शनिवार, 31 मार्च 2012

पाक सुंदरी के जाल में फंसे कई अमेरिकी, गंवाई अपनी जमा-पूंजी

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान की पूर्व सुंदरी एक लोन घोटाले में कैलिफॉर्निया के कई लोगों को चूना लगा कर अमेरिका से चलती बनी। समन हसनैन नाम की यह महिला 2008 में 'मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड' बनी थी। समन और उसके पति जावेद ने एक लोन घोटाले में कैलिफॉर्निया में कई लोगों को चूना लगाया। समन और जावेद ने यह कारनामा 2008 से अक्टूबर 2010 के बीच किया।

अब अमेरिकी मीडिया समन को 'स्कैम आर्टिस्ट' कह रहा है जिसने अपनी खूबसूरती से प्रभावित कर मकान मालिकों को झांसा दिया। लोगों से ऐंठे गए पैसे से समन ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई और एक मसिर्डीज कार खरीदी। समन और जावेद दूसरे लोगों के लोन के बारे में बैंकों से बातचीत करने के लिए कम से कम 4,500 डॉलर और कई बार ज्यादा रकम भी लेते थे।

इस जोड़े के झांसे में आकर एक महिला कोरिना डियाज ने अपना मकान ही गंवा दिया। गिरवी रखे मकान का लोन कम कराने के लिए उसने समन और जावेद को 11,500 डॉलर दिए थे। कोरिना ने बताया 'वह सचमुच बहुत सुंदर थी। स्कर्ट, ऊंची एड़ी की सैंडल पहनकर वह सचमुच एक आकर्षक प्रफेशनल महिला लगती थी।'

हसनैन दंपती के वादे से डियाज और उसके पति इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने समन और जावेद की लोन स्विच स्कीम के बारे में बात करने के लिए अपने 30 दोस्तों को बुला लिया। कई लोगों ने समन और जावेद से करार किया और हजारों डॉलर की राशि या अपने मकानों से हाथ धो बैठे। इन्हीं में से एक डियाज भी है जिसने लोन की राशि फ्लोरिडा बैंक को देने के बजाय समन और जावेद को दे दी और बैंक ने उसका मकान कुर्क कर लिया। अब डियाज अपने पति और तीन बच्चों के साथ एक छोटे से मकान में किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं।

प्रॉसिक्यूटर विक्टर चेन ने पत्रकारों से कहा कि मनमोहक पर्सनैलिटी से समन ने लोगों को लुभाया और लोगों ने उस पर भरोसा कर अपनी जमा पूंजी गंवा दी। चेन का अनुमान है कि करीब 80 से 100 परिवारों को समन और जावेद ने चूना लगाया, लेकिन पकड़े जाने से पहले यह जोड़ा अपने 2 बेटों को लेकर लाहौर चला गया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अब मामले में कुछ होने की गुंजाइश कम ही है, क्योंकि अमेरिका के साथ पाकिस्तान का प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

कार्ड पर छापनी होगी वर-वधू की जन्मतिथि

कार्ड पर छापनी होगी वर-वधू की जन्मतिथि

भरतपुर। शादी में वर-वधू की उम्र छिपाना अब आसान नहीं होगा। शादी के कार्ड पर अब उनकी जन्मतिथि भी छपवानी होगी। कार्ड पर "बाल विवाह अपराध है" व "विवाह के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष अनिवार्य है" भी छपवाना होगा। ये आदेश गुरूवार को भरतपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने दिए। ये आदेश तत्काल प्रभाव से दो माह के लिए प्रभावी रहेगा।

आदेश का उल्लंघन किया तो प्रिंटिंग प्रेस पर कार्रवाई
जिले में प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रिंटिंग प्रेस मालिक को कार्ड पर वर-वधू की जन्म तिथि अंकित करनी होगी। इसके लिए उन्हें जन्मतिथि का प्रमाण भी लेना होगा। इसकी अवहेलना भा.द.सं. के तहत दण्डनीय अपराध है। इसके तहत गिरफ्तारी, छह माह की सजा, एक हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

आखातीज पर बाल विवाह रोकने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं।
गौरव गोयल, जिला कलक्टर, भरतपुर

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स....



सात साल कारावास

भीनमाल। अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश ओमकुमार व्यास ने शुक्रवार को हत्या के मामले में आरोपी भाटवास निवासी भूरदान पुत्र उकादान राव को सात साल के कारावास व पांच हजार रूपए के अर्थüदण्ड से दंडित किया। अदम अदायगी छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। न्यायाधीश ने भादंस की धारा 304 के पार्ट द्वितीय के तहत दोषी मानते हुए आरोपी को सजा सुनाई। मामले में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक हुकमसिंह गहलोत ने पैरवी की।




50 लाख से संवरेगी धरोहर

जालोर। स्वर्णगिरि दुर्ग की धरोहर को विकसित करने के लिए सरकार ने अब कदम बढ़ाया है। पुरा संरक्षण के नाम पर की जा रही औपचारिकताओं और पुरा विभाग की उदासीनता के कारण खत्म हो रही ऎतिहासिक धरोहर की करीब 50 लाख रूपए से सूरत संवरेगी। दुर्ग का विकास होने से यहां पर्यटन की संभावना बढ़ेगी। हालांकि यह दुर्ग पुरातात्विक विभाग की ओर से संरक्षित इमारत घोषित किया गया है। लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिए जाने से महल जर्जर हो रहा है।

पानी के लिए 58 करोड़
जालोर शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 58 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया है। नर्मदा नहर पेयजल परियोजना के तहत बजट आवंटित होने से शहरवासियों शीघ्र पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

इनका कहना है
स्वर्णगिरि दुर्ग के विकास के लिए सरकार की ओर से 50 लाख रूपए का बजट आवंटित किया गया है।
-रतन देवासी उप मुख्य सचेतक

जिलेवासियों को नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 58 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है।
-रामलाल मेघवाल विधायक जालोर

लाइन हाजिर कांस्टेबल ने लगाए एसपी पर आरोप

लाइन हाजिर कांस्टेबल ने लगाए एसपी पर आरोप

जालोर/चितलवाना। एक कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक जालोर पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए रेंज आईजी से शिकायत की है। कांस्टेबल रामप्रताप ने आरोप लगाया है कि तस्कर पुलिस को बंदी की राशि देकर अवैध कारोबार करते हैं। क्षेत्र से शराब व डोडा-पोस्त आदि की गुजरात में सप्लाई होती है। पुलिस अधिकारी कई बार लाखों रूपए लेकर तस्करों की गाड़ी व आरोपियों को छोड़ते हैं। जिसकी एसपी को सूचना दी गई है। एसपी के समक्ष पेश होकर लिखित में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इनका कहना है
सिपाही द्वारा जालोर एसपी पर लगाए गए आरोपों की कोई शिकायत मुझे नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो मामले को दिखवाऊंगा।
- उमेश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज

कांस्टेबल के खिलाफ सांचौर में टैक्सी चालकों से मारपीट व हफ्ता वसूली और ड्यूटी पर जाने से मना करने सरीखी शिकायतें थी। जिस पर एएसपी से जांच करवाई थी। उसी आधार पर उसे लाइन हाजिर किया गया था। सिपाही क्षेत्र के थानाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों पर गलत आरोप लगा रहा है।
- राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक, जालोर

तस्करों की गाड़ी पकड़ने पर मुझे एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसकी शिकायत मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को की है।
- रामप्रताप, कांस्टेबल

अज्ञात बीमारी से गोशाला में 35 गायों की मौत

अज्ञात बीमारी से गोशाला में 35 गायों की मौत

बालोतरा। नगर स्थित श्री गोपाल गोशाला में अज्ञात बीमारी से गायों के मरने का क्रम जारी है। शुक्रवार को तीन गाएं और मरी। गत दस दिनों में पैंतीस गाएं मौत का ग्रास बन चुकी है। इस पर गुरूवार को जोधपुर व बाड़मेर से पशु चिकित्सकों के दल ने गोशाला की मृत, बीमार व स्वस्थ गायों की जांच की लेकिन अभी तक बीमारी का पता नहीं चल पाया है।

नगर के वृंदावन बगेची के समीप पिछले कई वर्षाें से संचालित हो रही श्री गोपाल गोशाला में गत कुछ दिनों से अज्ञात बीमारी से मर रही गायों से गोशाला संचालकों की परेशानियां बढ़ गई है। जानकारी अनुसार कुछ गायों ने एक दो दिन बीमार रह कर तो कई गायों ने शरीर में हुई कंपन बाद जमीन पर गिर कर दम तोड़ा।

गोशाला के संचालक सतीशचन्द्र अग्रवाल के अनुसार अज्ञात बीमारी से गायों के मरने को लेकर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ.मदन गिरी गोस्वामी को सूचना देने व उनके द्वारा किए उपचार के बाद भी गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने पर गुरूवार को जोधपुर व बाड़मेर के पशु चिकित्सकों का दल गोशाला पहुंचा। दल में शामिल चिकित्सकों ने मरी, बीमार व स्वस्थ गायों की जांच की।

चिकित्सकों ने गोशाला का जायजा लेकर यहां रखे पुराने चारे को उपयोग में नहीं लेने की सलाह दी। जिस पर हाथों हाथ नया चारा खरीदकर इसे पशुओं को खाने को दिया गया। चिकित्सकों के निर्देश पर संचालकों ने गौशाला में पड़े गोबर व कचरा को हटाने के साथ साफ सफाई करवाकर लाल दवाई का छिड़काव किया। इसके बावजूद गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरू व शुक्रवार को चार चार मरी गायों के किए पोस्टमार्टम के बाद नगरपालिका ने खaे खुदवाकर इनके शवों को जमीन में दफनाया।

जानकारी अनुसार गत दस दिनों में अज्ञात बीमारी से गौशाला में 35 गाएं मर चुकी है। बीमारी का पता नहीं लगने के साथ गायों के मरने के जारी सिलसिले पर शुक्रवार को गौशाला संचालकों ने तीन बीमार गायों को उपचार के लिए दांतीवाड़ा भिजवाया। तीन गायें मरी- दूध डेयरी के पीछे स्थित कॉलोनी में राधाकृष्ण राजपुरोहित और उनके परिवार के अन्य लोगों के यहां तीन गायें अज्ञात बीमारी से मरी है। अभी तीन चार पशु बीमार है।

सर्तकता बरती जा रही है
अज्ञात बीमारी से गायों के मरने की जानकारी पर चिकित्सकों के दल को गोशाला भेजा था। एक चिकित्सक की वहां नियुक्ति करने के साथ दवाईयां उपलब्ध करवाई गई है।इस मामले में पूरी सर्तकता बरती जा रही है।
डॉ. बी.आर.जैदिया
उप निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर

सरकार से नाराज कर्मचारियों का अधिवेशन 6 को

सरकार से नाराज कर्मचारियों का अधिवेशन 6 को

बाड़मेर । जिला कलक्टर वीणा प्रधान ने शुक्रवार को यहांअखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से आयोजित मारवाड़ संभाग अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर में कहा गया है कि राज्यकर्मचारी तीन साल से लगातार राज्य सरकार को चुनावी वादे याद दिला रहे हैं।

धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद भी आश्वासन ही मिला। इससे कर्मचारियों में रोष है। अब कर्मचारी 6 मई को जोधपुर में होने वाले अधिवेशन में हक के लिए आवाज को बुलंद करेंगे। पोस्टर में कर्मचारियों के ग्यारहसूत्रीय मांगपत्र का भी उल्लेख किया गया है। इधर संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा, जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष भीखाराम चौधरी, ओमप्रकाश दवे, प्रबोधक संघ जिलाध्यक्ष हनीफखां लोलावा मौजूद थे। बाबूलाल संकलेचा व बालसिंह राठौड़ ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि 6 मई को होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने में एकजुटता दिखाएं।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के हीरसिंह, कलेक्ट्रेट के उमाकांत जोशी, सुमेरसिंह शेखावत, किशन सोनी, किशोर शर्मा, टीलसिंह महेचा, हस्तीमल, महेश शर्मा, ओमप्रकाश राठौड़, सांगसिंह चूली, मांगीलाल जैन, किरण माथुर, संजय जैन, झूमरलाल सोनी, भारत आचार्य, बंशीलाल, पूनमाराम, गिरधारीराम, गणेश, थानाराम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

‘सच का सामना: पिता व भाई ही करते थे छेड़छाड़

भरूच। गुजरात के शहर भरूच की सर्वोदय नगर सोसायटी में रहने वाली एक विवाहिता के सच बोलने के कारण अब उसके परिवार में बवाल मच गया है। युवती द्वारा टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में कही गई बात से उसके परिजन बेहद खफा हैं। युवती ने कार्यक्रम में अपने सगे पिता और भाई पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। 

शहर के नंदेलाव रोड के पास स्थित सर्वोदय नगर सोसायटी में रहने वाले उमेश और हेमलता जब मुंबई में थे, तब इनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए और इन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। हेमलता की शादी के बाद उसका परिवार भी अब मुंबई से भरूच शिफ्ट हो चुका था, जबकि हेमलता और उमेश मुंबई में ही रह रहे थे।


शादी के दो साल बाद हेमलता के परिवार ने उसे व उमेश को मदद देने का आश्वासन देकर भरूच बुला लिया था। लेकिन जब हेमलता और उमेश भरूच आ गए तो परिजनों नें हाथ खींच लिए। आर्थिक तंगी से जूझ रहे उमेश ने फ्रिज रिपेयरिंग का काम शुरू कर अपना जीवन-निर्वाह शुरू किया। इसी बीच हाल ही में हेमलता को टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘सच का सामना’ में भाग लेने का मौका मिला।


कार्यक्रम में एंकर द्वारा पूछे एक एक सवाल के जवाब में हेमलता ने अपने सगे पिता और भाई पर आरोप लगाया कि ये उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ किया करते थे। प्रोग्राम देख रहे परिजनों ने जैसे ही यह बात सुनी, उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस घटना के बाद अब परिजन हेमलता और उमेश से बहुत नाराज है। एपिसोड में विजेता घोषित हुई हेमलता को 10 लाख रुपए की रकम प्राप्त हुई है।

चंडीगढ़ की वन्या बनीं ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’



मुंबई. चंडीगढ़ की वन्या मिश्रा को शुक्रवार रात पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2012 चुन लिया गया। एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 49 वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की गई।
वहीं, मिस इंडिया अर्थ का ताज पुणे की 24 साल की प्राची मिश्रा के नाम रहा, जबकि चेन्नई की रोसैल मारिया राव को मिस इंडिया इंटरनेशल चुना गया।
इन तीनों का चुनाव 20 प्रतियोगियों के बीच किया गया। बीते साल की विजेता रह चुकीं कनिष्ठा धनकर, हसलीन कौर और अंकिता शौरी ने इन तीनों को ताज पहनाया। इस कार्यक्रम का संचालन आयुष्माण खुराना और मनीष पॉल ने किया था।

शुक्रवार, 30 मार्च 2012

विजयदान देथा,जगजीत सिंह सहित पांच को राजस्थान रत्न पुरस्कार



जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार की ओर से हर साल राजस्थान रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए राजस्थान रत्न पुरस्कारों की घोषणा की। इन पुरस्कारों के तहत एक लाख रुपए नकद, ताम्र पत्र, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
     

इन पांच विभूतियों को मिला राजस्थान रत्न :
गहलोत ने बताया कि दिवंगत कन्हैया लाल सेठिया, लोक कला मर्मज्ञ कोमल कोठारी, राजस्थानी साहित्यकार विजयदान देथा, मोहन वीणा के आविष्कारक पंडित विश्वमोहन भट्ट और गजल सम्राट के नाम से मशहूर गजल गायक दिवंगत जगजीत सिंह को इस साल का राजस्थान रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है। ये पुरस्कार अब हर साल दिए जाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों का एक कमेटी चयन करेगी।