शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

मनरेगा मजदूर अब कर सकेंगे खेती-किसानी के काम


मनरेगा मजदूर अब कर सकेंगे खेती-किसानी के काम

महात्मा गांधी नरेगा के तहत मजदूर अब खेती, बागवानी व पशु पालन के काम भी कर सकेंगे। सरकार ने संशोधित मनरेगा योजना में तीस नए कार्यों को शामिल किया है। इसमें 27 कार्य कृषि से जुड़े हुए हैं। साथ ही गरीबों के लिए इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) के तहत बनाए जाने वाले मकानों का निर्माण भी मनरेगा के जरिए किए जाने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। नक्सल प्रभावित जिलों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना को भी मनरेगा में शामिल किया गया है। इसे विशेष तौर पर चलाया जाएगा।

मनरेगा में संशोधन के लिए गठित शिशिर शाह की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशों के आधार पर संशोधित मनरेगा योजना को जारी कर बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इसे मनरेगा दो का नाम दिया। मनरेगा दो एक अप्रैल से प्रभावी होगी। इसमें जोड़े गए 90 फीसदी कार्य कृषि से संबंधित हैं। मनरेगा की नई सूची में 30 कार्यों को जोड़ा गया है। जिसमें 27 कार्य कृषि से जुड़े हुए हैं। इसमें पशु , मुर्गी व मछली पालन से जुड़े कार्य भी शामिल हैं। अन्य कार्यों में नक्सल प्रभावित 78 जिलों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण और इंदिरा आवास योजना का काम भी जोड़ा गया है। जयराम के मुताबिक मनरेगा से कृषि कार्य प्रभावित होने की दलील देते हुए कई राज्यों ने खरीफ सीजन के दो महीनों के लिए इसे स्थगित करने की मांग की थी। जिसे मनरेगा दो में पूरी तरह से नकार दिया गया है। साथ ही मनरेगा राशि का 60 फीसदी खर्च मजदूरी व 40 फीसदी सामग्री पर खर्च के कानून में परिवर्तन कर इसे 50-50 फीसदी करने की राज्यों की मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया गया है। नए कार्यों में शुद्ध पेयजल योजना को भी शामिल किया गया है। लेकिन मनरेगा के तहत शुद्ध पेयजल योजना सिर्फ निर्मल गांवों में ही क्रियान्वित की जाएगी।

वाईट पिरामिडों से निखरेगा बाडमेर का पर्यटन वाईट पिरामिडों से निखरेगा बाडमेर का पर्यटन


वाईट पिरामिडों से निखरेगा बाडमेर का पर्यटन 

बाडमेर, 24 फरवरी। जिले में पर्यटन की संभावना को तलाने के लिए भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदोक डॉ. ललित के पंवार ने भाुक्रवार को जिला प्रासन, पर्यटन विोशज्ञों तथा मीडिया के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होने जिले में हाईड्रोकार्बन तथा खनन गतिविधियों से पर्यटन को जोडने की संभावना भी तलाी। 
इस अवसर पर डॉ. पंवार ने बताया कि जैसलमेर में सर्वप्रथम पर्यटन की भाुरूआत वहां भूगर्भ में छिपे हाइड्रोकार्बन को तलाने के लिए आरम्भिक सर्वे के लिए आने वाले विदोी मेहमानों ने की थी, जिसकी बदोलत आज जैसलमेर पर्यटन के विव पटल पर छाया हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर मे भी अब व्यापक स्तर पर हाईड्रोकार्बन अथवा तेल का उत्पादन हो रहा है तथा इससे पर्यटन को जोडा जा सकता है। उन्होने बताया कि जिले के 12 वीं भाताब्दी के गौरवाली तथा राजस्थान के खजुराहो के रूप में प्रसिद्ध किराडू के मंदिरों को कैयर्न एनर्जी के द्वारा गोद लेकर इसका पर्यटन स्थल के रूप में विकास कराया जा सकता है। उन्होने जिले में तेल गतिविधियों को भी पर्यटन से जोडने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि कैयर्न के किसी एक तेल के कुए तथा रिंग एवं अन्वेशण कार्य की साईट को विजिट ऑफ हाईड्रोकार्बन के रूप में विकसित कर इसे पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है। उन्होने बताया कि स्थानीय सैलानियों का इन गतिविधियों में आकशर्ण भी होता है। 
उन्होने बताया कि इसी तरह पचपदरा के नमक उत्पादन स्थलों को द लैण्ड ऑफ वाईट पिरामिड के रूप में उभारा जा सकता है, जिससे कि पर्यटक इनकी तरफ आकिशर्त हो सकें। उन्होने इसी तरह जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विभिन्न पर्यटन दृश्टिकोणों के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के निर्दो दिए। 
डॉ. पंवार ने बाडमेर में आयोजित होने वाले थार महोत्सव की आगामी दस वशोर की तिथियां निर्धारित करने तथा इसे अन्य प्रसिद्ध महोत्सव से लिंक नहीं कर स्वतन्त्र रूप से थार के मौसम के अनुकूल समय यथा संभव दीपावली के आसपास लाभ पंचमी को आयोजित करवाने को कहा ताकि विदेशी पर्यटक इससे अधिक से अधिक रूप से जुड सकें। उन्होने बाडमेर में पर्यटन उद्योग के विभिन्न संगठनों यथा होटल, टूर एण्ड ट्रेवल्स, टूरिस्ट गाइड आदि को सकि्रय रूप से भागीदारी के लिए आमन्ति्रत करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि बाडमेर में पर्यटन की व्यापक संभावना है तथा यहां की कला एवं संस्कृति, ग्रामीण परिवो, संगीत एवं नृत्य, हस्तिल्प आदि अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर सराहे जा चुके है। उन्होने पर्यटन की विोशज्ञता के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित आरटीडीसी की होटल खडताल को स्किल सेन्टर के रूप में विकसित कर यहां युवाओं को पर्यटन का प्रिक्षण देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेशित करने के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी तथा थार महोत्सव एवं पर्यटन के विभिन्न तत्वों से अवगत कराया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी, पर्यटन व्यवसायी तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
0- 
-2- 
राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलम्बित 
बाडमेर, 24 फरवरी। उचित मूल्य दुकानदार राणासर खुर्द तहसील गुडामालानी के डीलर को जारी प्राधिकार पत्र अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। 
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि खुमाराम पुत्र धीमाराम उचित मूल्य दुकानदार राणासर खुर्द तहसील गुडामालानी के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज होने एवं उचित मूल्य दुकान माह जनवरी,12 से बन्द रखने की अनियमितता की गई है जो प्राधिकार पत्र की भार्तो की अवहेलना होने के कारण डीलर को जारी प्राधिकार पत्र अग्रिम आदो तक तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। 
उन्होने बताया कि उक्त उचित मूल्य दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था के लिए लिखमाराम पुत्र हरदानराम उचित मूल्य दुकानदार खडाली तहसील गुडामालानी को आगामी आदो तक अस्थाई रूप से डीलर अधिकृत किया गया है जो उक्त दुकान के अलग से स्टॉक व वितरण रजिस्टर संधारित करते हुए उपभोक्ताओं में नियमानुसार नियन्ति्रत वस्तुओं का वितरण करेंगे। 
0- 
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 
संचालन समिति की बैठक 28 को 
बाडमेर, 24 फरवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 28 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 

जैसलमेर पुलिस गिली लकडियॉ की आड में अवैध रूप से शराब ले जाता गिरफतार

गिली लकडियॉ की आड में अवैध रूप से शराब ले जाता गिरफतार
जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई जिला जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय हैड कानि0 जुगताराम एवं जाब्ता के दौराने हल्खा क्षैत्र एवं नाकाबंदी में एक पिकअप नम्बर आरजे 13 जीए 5615 को गिली लकडियॉ का परिवहन करने पर पकडने पर जब उसकी गाडी की तलाशी ली गई तो उक्त गाडी में कुबर की गिली व सुखी लकडियॉ के निचे 03 कार्टून बीयर, 01 कार्टून मेकडोल रम एवं 01 कार्टून बैगपाईपर शराब छुपा हुआ पाये जाने पर गाडी में सवार करिमखॉ पुत्र अलीखॉ मुसलमान एवं आईदानसिंह पुत्र किरतसिंह राजपुत दोनो निवासी रतेउ को सोहनपुरा फांटा पर अवैध रूप गिली लकडियॉ एवं शराब का परिवहन करने पर गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना पोकरण में गुबाखाई करते 01 गिरफतार

पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षेत्र में दौराने हल्खा गस्त मुखबिर ईतला मिलने पर श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ता द्वारा व्यास सर्किल पोकरण के पास आज दिनांक 24.02.2012 की दोपहर गोविन्दसिंह पुत्र नखतसिंह राणा राजपुत नि0 ऐको की प्रोल पोकरण को गुबाखाई करते गिरफतार किया गया।


पुलिस ने इस साल शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध कशी नकेल,

 इस लगभग 80 लाख की पकडी शराब ओर 01 लाख का पकडा अफीम, डोडा पोस्ट एवं स्मैक

जिला जैसलमेर में इस साल पुलिस द्वारा ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में कार्य करते हुए लोकल एवं स्पेशल एक्टो के तहत काफी अच्छी कामयाबियो को दिया अंजाम पुलिस द्वारा इस साल शराब तत्करो के विरूद्ध अभियान चलाते हुऐ अलगअलग थाना क्षैत्रों में 1600 कार्टून, 49 बोतल अंग्रेजी शराब, 187 पव्वे सादा देशी शराब, 16 लीटर हथकडी शराब एवं 18 बोतल बीयर बरामद कर लगभग 80 लाख की शराब जब्त की तथा इस सब का परिवहन करने वालो 02 ट्रक एवं 01 का जब्त की तथा 16 मूलजिमो को गिरफतार किया।

इस के साथ पुलिस ने मादक पर्दोथो की तस्करी करने वाले मुलAजिमो से लगभग 1 लाख रूपये का अफीम दूध, डोडा पोस्ट एवं स्मैक एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद कर 04 मुलजिमो को गिरफतार किया।

पुलिस द्वारा इस साल जुआरियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 जुआरियो का गिरफतार, तथा अवैध हथियार रखने वाले मुलजिमो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 मुलजित एवं अन्य एक्टो में 05 मुलजिमो को गिरफतार किया।

पुलिस इसी प्रकार आगे भी शराब तस्करो, मादक पदार्थो के तस्करो, जुआरियो अन्य मुलजिमो के विरूद्ध कार्यवाही करने में तत्पर है। इस प्रकार तस्करियो पर रोक लगाने का हरसम्भव प्रयास करती रहेगी।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

रूस में अपराधी को बना देंगे "नपुंसक"

रूस में अपराधी को बना देंगे "नपुंसक"

मास्को। रूस की संसद के ऊपरी सदन फेडेरल काउंसिल ने बच्चों के साथ यौन अपराध करने वाले अपराधियों को नपुंसक(बंध्याकरण) बना देने के प्रावधान वाले विधेयक पारित कर दिया है।


यह विधेयक निचले सदन डयूमा में पहले ही पारित किया जा चुका है। इस विधेयक में बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों के लिए बंध्याकरण और आजीवन कारावास जैसी सख्त सजा का प्रावधान किया गया है।


रूस में पहली बार बना ऎसा कानून

इस विधेयक के प्रस्ताव को अक्टूबर में मंजूरी दी गयी थी। उसके बाद से ही इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी चर्चा छिड़ गई थी। इसमें कई बदलाव किए गए। देश में इसतरह का कानून पहली बार बनाया गया है। इस अपराध के लिए सजा पाने वालों का रासायनिक बंध्याकरण किया जाएगा।


भारत में भी अदालत ने दी सलाह

बाल यौन दुराचारियों को सजा के लिए जो प्रावधान रूस में बनाए गए हैं, भारत में भी बनाए जाने पर बहस छिड़ चुकी है। इसी सप्ताह के शुरू में राजधानी की एक अदालत ने बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शुRवार को कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि बच्चों से यौन शोषण के दोषियों को नपुंसक बना देने से अधिक उपयुक्त सजा नहीं हो सकती।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) कामिनी लाउ ने एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शुRवार को दोषी को सजा सुनाते हुए कहा, बच्चों से यौन शोषण करने वालों का वंध्यकरण करना ही सबसे उपयुक्त सजा है लेकिन कोर्ट के हाथ बंधे हैं क्योंकि कानून इसकी इजाजत नहीं देता। उन्होंने विधायिका से इस पर विचार करने की अपील की।

एएसजे ने छह साल की अपनी रिश्तेदार से दुष्कर्म करने के दोषी एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पीडित बच्ची को दो लाख रूपए का मुआवजा देने का भी आदेश दिया। कोर्ट ने अपहरण, बलात्कार और अप्राकृतिक सैक्स का दोषी पाए जाने पर 30 वर्षीय नंदन को यह सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी को लाइव सैक्स बम बताते हुए कहा कि समाज लाइव सैक्स बमों को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो महिलाओं व बच्चों के लिए खतरा हैं।

उल्लेखनीय है कि नंदन गत वर्ष अप्रेल में अपनी छह साल की रिश्तेदार बच्ची को आईसRीम देने के बहाने अपने घर ले गया था। नंदन ने वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अभियोजन के अनुसार नंदन इससे पहले अपने परिवार की एक महिला के साथ भी ऎसी कोशिश कर चुका था लेकिन तब परिवार के सम्मान की खातिर इस मामले को दबा दिया गया। कोर्ट ने कहा कि बच्ची को दोषी के चंगुल से उसकी मां व आंटी ने छुड़ाया जो उसको ढ़ूढंते हुए वहां गई थीं। उन्होंने बच्ची को वहां रोते हुए पाया जबकि नंदन अपराध करने के बाद सो रहा था।

राजे का आगमन परिवर्तन की भाुरूआत : बृजवाल


राजे का आगमन परिवर्तन की भाुरूआत : बृजवाल 
23 फरवरी सणाउ 
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे सिंधिया अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आधार पर जैसे ही राजे का काफिला सणाउ पहूंचा तो सारा माहौल राजे के जयजयकारों से गुंज उठा़! इस अवसर पर भाजपा नेत्री विमलो बृजवाल ने हजारों ग्रामीणों के साथ राजे का भव्य स्वागत किया! बृजवाल नें इस अवसर पर राजे को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए चुनरी ओाई और राजे को भावी मुख्यमत्री बनकर राज्य के बिगड.े हालात को सुधारकर प्रदो की आवाम को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया! बृजवाल की जनहित से जुडी भावनाओं को देखते हुए हसते हुए कहा कि यह तो प्रदो की आवाम चाहेगी तो जरूर होगा! इसी अवसर पर राजे से मिलने आई ग्रामीण महिलाओं ने भी राजे से कहा कि आप मुख्यमंत्री बनकर आओ और हमारी विमलो को एमएलए बना दो हमारे सारे कश्ट हसते हसते कट जाएगें! सणाउ पहूंचते ही राजे की एक झलक देखने के लिए पहले से राजे का बेसब्री से इंतजार कर रही महिलाओं ने राजे को देखते ही घूंघट उठाकर राजे को निहारने लगी! 
राजे के इस स्वागत के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा ! इस अवसर पर विमलो बृजवाल के साथ तनसिंह सणाउ, डॉ मोहन डोसी, हिंगोलसिंह, आमीरखां गोलियार, कमरूदीन, उमर खान, सरपंच हिन्दुसिंह राठोड, बलवंतसिंह, सवाईसिंह सहित भाजपा के कई प्रतिनिधी व सैकड.ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे!