शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

जैसलमेर पुलिस गिली लकडियॉ की आड में अवैध रूप से शराब ले जाता गिरफतार

गिली लकडियॉ की आड में अवैध रूप से शराब ले जाता गिरफतार
जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई जिला जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय हैड कानि0 जुगताराम एवं जाब्ता के दौराने हल्खा क्षैत्र एवं नाकाबंदी में एक पिकअप नम्बर आरजे 13 जीए 5615 को गिली लकडियॉ का परिवहन करने पर पकडने पर जब उसकी गाडी की तलाशी ली गई तो उक्त गाडी में कुबर की गिली व सुखी लकडियॉ के निचे 03 कार्टून बीयर, 01 कार्टून मेकडोल रम एवं 01 कार्टून बैगपाईपर शराब छुपा हुआ पाये जाने पर गाडी में सवार करिमखॉ पुत्र अलीखॉ मुसलमान एवं आईदानसिंह पुत्र किरतसिंह राजपुत दोनो निवासी रतेउ को सोहनपुरा फांटा पर अवैध रूप गिली लकडियॉ एवं शराब का परिवहन करने पर गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना पोकरण में गुबाखाई करते 01 गिरफतार

पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षेत्र में दौराने हल्खा गस्त मुखबिर ईतला मिलने पर श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ता द्वारा व्यास सर्किल पोकरण के पास आज दिनांक 24.02.2012 की दोपहर गोविन्दसिंह पुत्र नखतसिंह राणा राजपुत नि0 ऐको की प्रोल पोकरण को गुबाखाई करते गिरफतार किया गया।


पुलिस ने इस साल शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध कशी नकेल,

 इस लगभग 80 लाख की पकडी शराब ओर 01 लाख का पकडा अफीम, डोडा पोस्ट एवं स्मैक

जिला जैसलमेर में इस साल पुलिस द्वारा ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में कार्य करते हुए लोकल एवं स्पेशल एक्टो के तहत काफी अच्छी कामयाबियो को दिया अंजाम पुलिस द्वारा इस साल शराब तत्करो के विरूद्ध अभियान चलाते हुऐ अलगअलग थाना क्षैत्रों में 1600 कार्टून, 49 बोतल अंग्रेजी शराब, 187 पव्वे सादा देशी शराब, 16 लीटर हथकडी शराब एवं 18 बोतल बीयर बरामद कर लगभग 80 लाख की शराब जब्त की तथा इस सब का परिवहन करने वालो 02 ट्रक एवं 01 का जब्त की तथा 16 मूलजिमो को गिरफतार किया।

इस के साथ पुलिस ने मादक पर्दोथो की तस्करी करने वाले मुलAजिमो से लगभग 1 लाख रूपये का अफीम दूध, डोडा पोस्ट एवं स्मैक एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद कर 04 मुलजिमो को गिरफतार किया।

पुलिस द्वारा इस साल जुआरियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 जुआरियो का गिरफतार, तथा अवैध हथियार रखने वाले मुलजिमो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 मुलजित एवं अन्य एक्टो में 05 मुलजिमो को गिरफतार किया।

पुलिस इसी प्रकार आगे भी शराब तस्करो, मादक पदार्थो के तस्करो, जुआरियो अन्य मुलजिमो के विरूद्ध कार्यवाही करने में तत्पर है। इस प्रकार तस्करियो पर रोक लगाने का हरसम्भव प्रयास करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें