गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

राजे का आगमन परिवर्तन की भाुरूआत : बृजवाल


राजे का आगमन परिवर्तन की भाुरूआत : बृजवाल 
23 फरवरी सणाउ 
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे सिंधिया अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आधार पर जैसे ही राजे का काफिला सणाउ पहूंचा तो सारा माहौल राजे के जयजयकारों से गुंज उठा़! इस अवसर पर भाजपा नेत्री विमलो बृजवाल ने हजारों ग्रामीणों के साथ राजे का भव्य स्वागत किया! बृजवाल नें इस अवसर पर राजे को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए चुनरी ओाई और राजे को भावी मुख्यमत्री बनकर राज्य के बिगड.े हालात को सुधारकर प्रदो की आवाम को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया! बृजवाल की जनहित से जुडी भावनाओं को देखते हुए हसते हुए कहा कि यह तो प्रदो की आवाम चाहेगी तो जरूर होगा! इसी अवसर पर राजे से मिलने आई ग्रामीण महिलाओं ने भी राजे से कहा कि आप मुख्यमंत्री बनकर आओ और हमारी विमलो को एमएलए बना दो हमारे सारे कश्ट हसते हसते कट जाएगें! सणाउ पहूंचते ही राजे की एक झलक देखने के लिए पहले से राजे का बेसब्री से इंतजार कर रही महिलाओं ने राजे को देखते ही घूंघट उठाकर राजे को निहारने लगी! 
राजे के इस स्वागत के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा ! इस अवसर पर विमलो बृजवाल के साथ तनसिंह सणाउ, डॉ मोहन डोसी, हिंगोलसिंह, आमीरखां गोलियार, कमरूदीन, उमर खान, सरपंच हिन्दुसिंह राठोड, बलवंतसिंह, सवाईसिंह सहित भाजपा के कई प्रतिनिधी व सैकड.ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें