मंगलवार, 31 जनवरी 2012

माइग्रेन के दर्द से यूं पा सकते हैं निजात

माइग्रेन सिरदर्द का ऐसा प्रकार है, जिसमें पीड़ित को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। यह दर्द केवल सिर को ही नहीं, बल्कि माथे, जबड़ों और साइनस को भी अपनी चपेट में ले लेता है। आइए जानते हैं इसे नियंत्रित करने के कुछ आसान तरीके.. 
हर्बल टी: इसका सेवन माइग्रेन के लिए बहुत लाभकारी है। इसमें मौजूद नैचुरल तत्व जैसे अदरक, तुलसी, कैमोमाइल और पुदीना चिंता से निजात दिलाने और मांसपेशियों को तनावरहित करने में कारगर है। वहीं, ध्यान रहे कि कैफीन से परहेज करना जरूरी है, क्योंकि इससे रक्तचाप और माइग्रेन की पीड़ा और भी बढ़ सकती है।

कुनकुने पानी से स्नान: माइग्रेन का मुख्य कारण अधिक चिंता या तनाव करना है। ऐसे में पीड़ित को जब भी तेज दर्द होता है, तो उसे कुनकुने पानी से स्नान कर लेना चाहिए। इससे शरीर की सभी इंद्रियों की सक्रियता बढ़ जाती है, वहीं आप तरोताजा महसूस करेंगे और दर्द में भी राहत मिलेगी।

ब्रीदिंग: माइग्रेन की पीड़ा नियंत्रित करने के लिए पीड़ित को शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर मजबूत होना जरूरी है। विशेषज्ञ कहते हैं कि पीड़ित की आंख, गर्दन और कंधों की मांसपेशियां स्ट्रेस्ड होती हैं, इसलिए गर्दन व कंधे की स्ट्रेचिंग करना जरूरी है। वहीं, कम्प्यूटर पर काम करते समय बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना जरूरी है। दो-तीन घंटों के अंतर से १५ मिनट गहरी सांस लें, ताकि आप रिलैक्स हो सकें।

बर्फ: दर्द होने की स्थिति में बर्फ के कुछ टुकड़े टॉवल में रखकर सिकाई करने से भी पीड़ित को आराम मिलता है। ध्यान रखें कि सिकाई उतनी ही करें, जितनी ठंडक बर्दाश्त की जा सके।

भंवरी मामला: इंद्रा के लिए मलखान के परिवार पर बनाया प्रेशर!



जोधपुर.सीबीआई ने लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के परिवार पर एक बार फिर दबाव बढ़ा दिया है। मलखान की बहन इंद्रा की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने तथा जांच में आई नई बातों को वेरिफाई करने के लिए मलखान के भाई परसराम की पत्नी और बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई से पहले बिलाड़ा में पूछताछ की गई, फिर महिला सिपाही के साथ उसे सर्किट हाउस लाकर इंटेरोगेशन किया गया।

 

इस दौरान मलखान सिंह के बेटे महेंद्र, चचेरे भाई छोगाराम और ममेरे भाई बाबूलाल के साथ साढू मांगीलाल लेगा से भी दिन भर पूछताछ का दौर चला। इसके अलावा परसराम के करीबी और सोहनलाल को शरण देने वाले गोपसिंह बरना से भी पूछताछ की गई।



उधर सीबीआई की दूसरी टीम रिमांड पर चल रहे सोहनलाल के बेटे पुखराज को उसके घर तिलवासनी ले गई, जहां पैसों की बरामदगी के लिए तलाशी ली और कुछ जगहों पर मौका तस्दीक कराई गई।



आमने-सामने पूछताछ कर वेरीफाई कर रही सीबीआई



भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में लिप्त पुखराज, दिनेश और रेशमाराम को सीबीआई ने सोमवार सुबह अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर 4 फरवरी तक और रिमांड पर लिया है। अपहरण के मुख्य आरोपी सोहनलाल के बेटे पुखराज व भतीजे दिनेश ने 25 जनवरी को समर्पण किया था।



फिर 27 जनवरी को इंद्रा के सहयोगी रेशमाराम ने भी समर्पण कर दिया था। तब से ये तीनों सीबीआई की रिमांड पर चल रहे हैं। पुखराज व दिनेश इस मामले में हुई डील में सहयोगी रहे हैं, इसलिए उन्हें शनिवार-रविवार को जेल में बंद सोहनलाल, शहाबुद्दीन, अमरचंद व सहीराम से रूबरू कराया गया था।



जांच में कुछ अलग तथ्य आने पर सीबीआई इन दोनों से पूछताछ जारी रख कर हर बात का वेरिफिकेशन करना चाहती है, मगर दोनों का रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था। इसलिए उन्हें अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उनकी रिमांड अवधि 4 फरवरी तक बढ़ा दी।



रेशमाराम इंद्रा के घर हुई साजिश का राजदार है तथा इंद्रा के साथ ही फरार हुआ था, इसलिए उसे भी कोर्ट में पेश कर 5 दिन और रिमांड पर लिया है।



हिरासत अवधि पर फैसला आज



लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई, भंवरी के पति अमरचंद, पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम, गैंगस्टर विशनाराम, उसके साथी ओमप्रकाश, कैलाश जाखड़, अशोक और उमेशाराम की न्यायिक हिरासत अवधि 30 जनवरी तक बढ़ाई थी, इसलिए उन्हें भी सोमवार को कोर्ट में पेश करना था।



राजस्थान और आसाम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस चांदमल लोढ़ा के निधन के कारण सोमवार को अदालतों में अवकाश था। अब मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाई जा सकती है।

खाजूवाला बॉर्डर की जीरो लाइन पर पाक नागरिक को दबोचा

बीकानेर.सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खाजूवाला बॉर्डर स्थित जीरों लाइन पर पहुंचे पाक नागरिक को दबोच लिया। गुप्तचर एजेंसियां उससे संयुक्त पूछताछ करेंगी।

पाकिस्तान में भावलपुर जिले की फतेहशाह तहसील में चक 493 निवासी गोशा पीर (45) पुत्र अब्दुल गफूर रविवार को दिन में करीब 12.30 बजे खाजूवाला बॉर्डर पर जीरो लाइन में घुस गया। बीएसएफ की हिमगिरि पोस्ट के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया और घड़साना स्थित डी कंपनी 56वीं बटालियन के हैडक्वार्टर को इसकी सूचना दी।

वहां से इंस्पेक्टर मजीद खां मौके पर पहुंचे और पाक नागरिक को कब्जे में लिया। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद रात को करीब 11 बजे उसे खाजूवाला थाना पुलिस को सौंप दिया। पाक नागरिक से एक रुपए, दो रुपए और पांच रुपए के कुल तीन पाकिस्तानी सिक्के बरामद हुए हैं।

उसने दाढ़ी बढ़ा रखी है और केवल अपना नाम-पता ही बता रहा है। एसएचओ जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि एसपी राकेश सक्सेना ने पाक नागरिक गोशा पीर को गुप्तचर एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के लिए जेआईसी करने के आदेश दिए हैं।

सावधान! हनुमान जी का फोटो घर में लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

अगर आप घर में हनुमान जी का फोटो या तस्वीर घर में लगाना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें। इससे आपके घर पर कोई बुरा साया नहीं पड़ेगा साथ ही घर में सकारात्मक शक्ति बढऩे लगेगी। 
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में देवी-देवताओं के चित्रों को लगाने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। घर का वातावरण सुकून देने वाला और पवित्र बना रहता है। बाहर से आने वाले लोगों पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। घर में सभी सदस्यों के बीच परस्पर प्रेम सदा बढ़ता रहता है। हनुमानजी के चित्र का महत्व ध्यान में रखते हुए वास्तु में कई नियम बताए गए हैं।

- वास्तु के अनुसार हनुमानजी की फोटो हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखती हुई लगानी चाहिए।

- इसी तरह उत्तर दिशा में हनुमान जी का फोटो लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत को हनुमान जी रोक देते हैं।

- इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ेगी।

- हनुमान जी फोटो में उड़ते हुए दिखाइ देना चाहिए।

- शक्ति प्रदर्शन की मुुद्रा में हनुमान जी का फोटो लगाने पर घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती।

दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी फोटो इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। इस दिशा में ही लंका भी है और सीता की खोज, लंका दहन और राम-रावण का युद्ध भी हुआ है। दक्षिण दिशा में हनुमानजी विशेष बलशाली हैं।

सोमवार, 30 जनवरी 2012

गांधी के वेश में 485 बच्चे,बना विश्व रिकॉर्ड

कोलकाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मृत्यु के 64 साल बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। यह रिकॉर्ड उस समय बना जब वंचित तबके के 485 बच्चों ने बापू की पोशाक में एक शांति मार्च निकाला।  

खादी से बने कपड़े पहने 10 से 16 साल तक के बच्चों ने बापू की तरह ही चश्मा लगा रखा था। हाथ में लाठी थामे बच्चों ने एक बार फिर ऎतिहासिक दांडी यात्रा की याद को ताजा कर दिया।
बच्चों का यह मार्च मध्य कोलकाता के मेयो रोड से शुरू हुआ।


इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता के मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सत्य,न्याय और अहिंसा का संदेश दिया। आयोजन का मूल्यांकन और निरीक्षण करने के बाद गिनीज बुक के प्रतिनिधियों ने ब्रिटिश आयोजकों टैक्स ट्रेनिंग रिसोर्स एंड केयर फॉर किड्स को प्रमाणपत्र दिए।

पाली,सिरोही ...रानीवाड़ा.. ताज़ा खबर....सोमवार. ३० जनवरी, २०१२




दो ने घर छोड़ा, युवती को भगाया 
पाली सोजतसिटी के अटबड़ा गांव से एक युवती तथा सिरियारी के धनला गांव की एक विवाहिता बिना बताए घर से निकल गई, जिनकी तलाश के बाद भी पता नहीं लगने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। रोहट के वायद गांव की युवती को शादी की नीयत से एक युवक भगा कर ले गया। पुलिस ने तीनों मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार अटबड़ा निवासी जयराम मेघवाल ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पुत्री गीता गत 27 जनवरी को दिन में बिना बताए घर से निकल गई।


राजाराम की बरसी पर भरा मेला एकता और शिक्षा पर दिया जोर 

रानीवाड़ा



कस्बे के आंजणा छात्रावास में रविवार को चौधरी समाज के मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। मेले में लोगों ने धर्मगुरू राजाराम महाराज की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाकर पूजन किया। इस मौके शिकारपुरा के महंत रूगनाथ महाराज भी मौजूद थे। उन्होंने सभी से संगठित होने का आह्वान किया। मेले का आयोजन हर साल राजाराम महाराज की बरसी पर होता है। इस अवसर पर जगाराम चौधरी, सोमाराम, बाबुलाल सरपंच, परखाराम, गोदाराम, मकनाराम, सोनाराम, पुरेश पटेल सहित कई जने उपस्थित थे।

मेले को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी ने कहा कि विकास के लिए समाज को एकजुट होना होगा। शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र में भी राजाराम बालिका छात्रावास एवं विद्यालय शुरू करना चाहिए। जिससे बालिकाएं शिक्षित होंगी एवं ज्यादा से ज्यादा सरकारी रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगी। पूर्व प्रधान प्रेमाराम चौधरी ने समाज के लोगों से नशा त्यागने की बात कही। उन्होंने कहा नशे के कारण शरीर और बुद्धि दोनों का नाश होता है।

डॉक्टर के अनुसार जख्मी जरख नर है, उसके गले पर मिले दांतों के निशान

सिरोही कलदरी गांव से सटी पहाडिय़ों में रविवार अलसुबह दो जरख आपस में भिड़ गए। इनमें से एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी जख्मी जरख को इलाज के लिए सिरोही के पशु अस्पताल लेकर आए। मंडल वन अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि कलदरी गांव की पहाडिय़ों में दो जरख आपस में भिड़ गए। गंभीर रूप से जख्मी एक जरख किसी तरह घिसटते हुए गांव के स्कूल के पीछे स्थित नाले तक पहुंच गया। सुबह पशु चराने पहुंचे शंकर देवासी और खंगारा देवासी ने जख्मी जरख को देख सहायक वनपाल बलवंत सिंह को सूचना दी। उन्होंने वनरक्षक विजेंद्र सिंह और पशुरक्षक नयन सिंह को मौके पर बुलवाया। वहां से वे जरख को ट्रक में लेकर सिरोही के पशु अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर राजेंद्र कुमार विजयवर्गीय ने जरख का इलाज किया। इलाज के बाद उसे होश में आने पर पीएफए संस्था में रखा गया। डाक्टर ने बताया कि जरख नर है तथा उसके गले में दांतों के गहरे निशान मिले। सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर उमड़ पड़े।


हादसे में दो भाइयों की मौत

मंडार निकटवर्ती वरमाण गांव के पास कांडला हाइवे पर रविवार शाम मोटरसाइकिल के सामने बकरी आने से बाइक फिसल गई, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक चचेरे भाई थे और अंबाजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार मंडार निवासी रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल पंचाल और संदीप कुमार पुत्र मुल्ला राम पंचाल अंबाजी दर्शन कर बाइक पर वापस लौट रहे थे। वरमाण स्कूल के पास सड़क पर दौड़ती बकरी आने से बाइक उससे टकरा कर फिसल गई।

हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने दानों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर जांच शुरू की। दोनों भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। एकबारगी तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए। उधर परिजनों के करुण क्रंदन से गांव की गलियों में वीरानी सी छा गई। मृतकों के माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। उन्हें चुप कराने वाला उनकी रुलाई देख खुद ही रो उठता। भाइयों की मौत का समाचार मिलते ही कई लोग अस्पताल दौड़ पड़े। तो कई लोग उनके घर पहुंच कर ढांढस बंधाते रहे।

युवाओं ने किया रक्तदान
राजपूत युवा संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

माउंट आबू राजपूत युवा संगठन की ओर से शक्ति माता मंदिर प्रांगण में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से युवाओं पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके पर शक्ति माता मंदिर के दामोदर दास गुजराती महाराज ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में महादान है। इससे किसी को जीवन दान दे सकते हैं।

जीवन बहुत अमूल्य है, ऐसे में युवाओं की ओर से दिए गए रक्त से सैकड़ों लोगों को जीवनदान मिलेगा। कार्यक्रम में आयोजनकर्ता जयदेवसिंह वाघेला आदिपुर, हरपाल सिंह जामनगर, मालमसिंह सोढ़ा बाड़मेर, जय राजसिंह जामनगर ने शिविर में सहयोग दिया। इस मौके पर ग्लोबल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम सदस्य एवं स्थानीय युवा देवेंद्रसिंह व तेजसिंह, गणपतसिंह सहित युवाओं ने व्यवस्थाएं संभाली।





बाड़मेर 30 जनवरी २०१२ ...आज की ताजा खबर.


हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रुकमणाराम हत्याकांड, बहन के घर से पकड़कर लाई पुलिस

बाड़मेर/गुड़ामालानी त्न गुड़ामालानी क्षेत्र के बांड गांव में 18 जनवरी को दिन-दहाड़े एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को उसकी बहन के घर से पकड़कर लाई है।

देर रात तक आरोपी से पूछताछ की जा रही थी। डीएसपी नाजिम अली खान ने बताया कि 18 जनवरी को कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल पर बांड जा रहे रुकमणाराम (38) पुत्र धीमाराम जाट निवासी खडियाली नाडी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। लाठियों और सरियों से हुए इस हमले में रुकमणाराम की मौत हो गई थी। मामले के आरोपी जगमाल पुत्र कालूराम जाट निवासी खडियाली नाडी को प्रशिक्षु आरपीएस अमृत जीनगर के नेतृत्व में टीम ने रविवार सुबह उसकी बहन के होडू स्थित घर से गिरफ्तार किया। जहां से उसे गुड़ामालानी थाने लाया गया। गौरतलब है कि मामले में मृतक के भाई खूमाराम को पहले है गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि केहराराम पुत्र पूनमाराम, घमंडाराम पुत्र खूमाराम, अचला राम पुत्र जगमाल, खंगाराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी बांड व भैराराम दुदवाल गोलिया जैतमाल सहित तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।



पढ़ेंगीं तभी बनेंगी कलेक्टर: प्रधान
 
राखी बाड़मेर कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि परिजन बालिका शिक्षा पर पूरा ध्यान दें, बच्चियों की ललक देखकर दिखता है आगे तक पढ़ेंगीं तो राखी की बच्चियां कलेक्टर बनेंगी। डॉ. प्रधान राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खंडप के स्वर्ण जयंती महोत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह में ग्रामीणों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने कहा कि मैं यह जानकर हैरान नहीं हूं कि इतने छोटे कस्बे के विद्यार्थी आज उच्च पदों पर आसीन हैं, यहां के लोगों में शिक्षा के प्रति ललक नजर आती है। सेवाली में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति किए जाने को लेकर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल पंजाबी से जानकारी मांगी। सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने क्षेत्र की समस्याएं कलेक्टर को बताईं। समारोह के संरक्षक राखी मूल के मुंबई में इनकम टैक्स कमिश्नर राजेंद्र एन राजपुरोहित ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह गुरुजनों का सम्मान समारोह है क्योंकि गुरुजनों की मेहनत से ही इस स्कूल के विद्यार्थियों ने मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत शिक्षकों व छात्रों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

इनका हुआ सम्मान त्न खंडप स्कूल के पूर्व शिक्षक डीएसपी एसीबी सिरोही जोगाराम, प्राचार्य हुकमाराम सोलंकी, पूर्व प्रधानाचार्य अनंत राम शर्मा, शिक्षक नारायण प्रसाद व्यास, एबीईओ मनोहर सिंह सोढ़ा, डीओ भीखालाल व्यास, जेठनाथ गोस्वामी, एबीईओ हीरालाल खत्री, एबीईओ नारायण प्रसाद, डीईओ जोधपुर कैलाश चंद्र, थानाधिकारी अशोक आंजणा का समिति की ओर से सम्मान किया गया। इसके अलावा पूर्व छात्र इनकम टैक्स कमिश्नर मुंबई राजेंद्र एन राजपुरोहित, एडीएम फलौदी मानाराम पटेल, एसीपी प्रतापगढ़ मोरध्वज सिंह खंडप, डीईओ पृथ्वीराज दवे, एसपी मंगलाराम चौधरी, हिंगलाज दान चारण, सेवानिवृत सेशन जज एसआर मेघवंशी, सीएमएचओ जालोर डीसी पुसल, सीएमएचओ जालोर डॉ. कन्हैयालाल राजपुरोहित, अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर पीसी व्यास, बीईईओ इंद्रमल घांची, रघुनाथ राम चौधरी, सीडीपीओ आहोर गौरीशंकर, बीडीओ पाली रघुवीरसिंह, तहसीलदार जबरसिंह नरावत, प्रधानाचार्य छगनलाल व्यास को सम्मानित किया। इसके अलावा इस स्कूल के कई विद्यार्थी चिकित्सक, सीए, वकील, उद्योगपति, आर्मी, वन विभाग, इंजीनियरिंग में अव्वल रहकर अच्छे मुकाम पर है। उनका भी समारोह समिति की ओर से सम्मान किया गया।

'धीर' को राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार

बाड़मेर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के 29वें स्थापना दिवस पर वयोवृद्ध साहित्यकार स्वामी खुशालनाथ 'धीर' को राजस्थानी भाषा साहित्यकार सम्मान-2012 अलंकरण से सम्मानित किया गया। राजस्थानी की छह तथा हिंदी की 31 पुस्तकों के लेखक स्वामी खुशालनाथ धीर का संक्षिप्त साहित्यिक परिचय देते हुए अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि धीर गत 42 वर्षों से साहित्य लेखन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। समारोह का संयोजन राजस्थानी व हिंदी के युवा कवि लेखक रवि पुरोहित बीकानेर ने कुशलता से वहन किया। राज्य के पश्चिमी जिलों में बाड़मेर से स्वामी खुशालनाथ धीर, जैसलमेर से नंदकिशोर शर्मा व जालोर से रामपाल सिंह राजपुरोहित को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

स्नेह मिलन में गांव-गांव से आए लोग

सफेद आकड़ा धाम में दिनभर रहा मेले सा माहौल

बाड़मेर महाबार रोड स्थित सफेद आकड़ा धाम में नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह को लेकर सुबह से ही गांव-गांव से ग्रामीणों के आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर विधायक मेवाराम जैन को नव वर्ष की शुभकामना दी। समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां, जिला प्रमुख मदन कौर, चौहटन विधायक पदमाराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, उप प्रमुख अब्दुल गफूर, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, पालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह, पूर्व सरपंच उम्मेदाराम गहलोत सहित पार्षद, कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्नेह मिलन समारोह को लेकर सफेद आकड़ा में मेले सा माहौल रहा। विधायक मेवाराम जैन आने वाले आगंतुक से रुबरू होकर उनसे कुशलक्षेम पूछी।




मनरेगा में बोडवा व कौशलू में लाखों का घपला


जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अधिशासी अभियंता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपी जांच रिपोर्ट, गैर पंजीकृत फर्मों से बीएसआर दरों से अधिक दरों पर खरीदी निर्माण सामग्री


बाड़मेर पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत बोड़वा व कौशलू में मनरेगा योजना से स्वीकृत कार्यों में लाखों रुपए का घपला उजागर हुआ है। संबंधित पंचायतों के जिम्मेदारों ने कायदे ताक पर रखते हुए चहेतों की फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए आनन फानन में लाखों रुपए का भुगतान कर दिया। जबकि ये फर्में पंजीकृत तक नहीं थी। पिछले दो वर्षों के दौरान दोनों पंचायतों में करीब पांच लाख रुपए के घपले का खुलासा हुआ है। इसकी जांच रिपोर्ट मनरेगा के अधिशाषी अभियंता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाड़मेर को सौंपी है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत बोड़वा व कौशलू में स्वीकृत ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण कार्यों में घपला सामने आया है। ग्राम पंचायत कौशलू में वित्तीय वर्ष 2008-09 में स्वीकृत कार्यों के लिए निर्माण सामग्री में अनियमितताएं बरती गईं। इस दौरान गैर पंजीकृत फर्मों से सामग्री क्रय की गई। एक ही फर्म से अलग-अलग दरों से सामग्री क्रय कर करीब दो लाख रुपए की अनियमितताएं बरती गईं। इसी तरह ग्राम पंचायत बोड़वा में वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2009-2010 में स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए सामग्री बीएसआर दरों से अधिक दर पर खरीदी गई। इतना ही नहीं सरपंच व ग्राम सेवक ने संबंधित फर्मों को भुगतान भी कर दिया। पंचायत ने बिना टेंडर जारी किए गैर पंजीकृत फर्मों से सामग्री क्रय कर करीब दो लाख रुपए का घपला किया। दोनों पंचायतों ने नियमों को ताक पर रखते हुए मनरेगा योजना से स्वीकृत कार्यों में अनियमितताएं बरती। जांच रिपोर्ट में ग्राम पंचायत कौशलू में मनरेगा से स्वीकृत कार्यों के लिए अलग अलग छह अपंजीकृत फर्मों से करीब 40 लाख रुपए की सामग्री खरीद की गई। ताज्जुब की बात है कि ग्राम पंचायत ने बिना निविदाएं आमंत्रित किए चहेतों की फर्मों से बीएसआर दरों से अधिक राशि दर्शाते हुए भुगतान कर दिया।

जैसलमेर ....न्यूज़ इनबॉक्स .. 30 जनवरी, 2012


ग्रेनाइट चोरी करते ट्रैक्टर पलटा

चालक व अन्य व्यक्ति घायल होते बाल-बाल बचे

सांकड़ा ग्राम पंचायत चौक के राजस्व गांव सनावड़ा में स्थित ग्रेनाइट की खदानों पर अवैध रूप से पत्थर भरने वाला ट्रैक्टर रविवार की शाम को अनियंत्रित होकर पलट गया। सनावड़ा स्थित राजलक्ष्मी मिनरल्स ग्रेनाइट की खदान पर रविवार को अवैध रूप से पत्थर भर कर जल्दी निकलने के चक्कर में जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर ट्रोली पलटने के साथ ही चालक जानू खां तथा अन्य सवार ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाकर भाग गए। सूचना मिलने पर खान मालिक लखसिंह भाटी मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी से ट्रैक्टर को सीधा करवाया। साथ ही ट्रैक्टर चालक का पता लगाकर उसे दुबारा इस प्रकार की हरकत नहीं करने की हिदायत दी। खान मालिक भाटी ने बताया कि इन ट्रैक्टर चालकों द्वारा आए दिन ग्रेनाइट की खदानों पर पत्थरों को चोरी की जाती है। खानमालिकों द्वारा मना करने के बाद भी ट्रैक्टर चालक जबरदस्ती व चोरी छुपे ट्रेक्टरों में पत्थर डालकर ले जाते हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे : गे्रनाइट की खदानों पर खदान मालिकों के रोकने के बावजूद भी ट्रैक्टर चालकों द्वारा मनमानी करते हुए पत्थरों की चोरी की जाती है। पूर्व में भी महादेव ग्रेनाइट की खदान पर पत्थरों को चोरी कर रहे ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।


एक रात में तीन ट्रांसफार्मर चोरी

ढाणियों में रात्रि में 2 बजे के बाद से बिजली व्यवस्था बाधित

सांकड़ा ग्राम पंचायत सांकड़ा के अंतर्गत आने वाली तीन ढाणियों में लगे ट्रांसफार्मर पर शनिवार की रात्रि को चोरों ने हाथ साफ किया। जिसके चलते रात्रि में 2 बजे के बाद से ढाणियों में बिजली व्यवस्था बाधित पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि को 2 बजे के आस-पास चोरों ने ढाणियों के पास लगे दो ट्रांसफार्मर को चुरा कर ले गए। ढाणिवासियों ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर पदमसिंह की ढाणी, भोजराजसिंह की ढाणी, नकाराम की ढाणी के पास लगे हुए थे। डिस्कॉम के लाइनमैन पदमाराम ने पुलिस थाना सांकड़ा को सूचना देकर ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना दी।



मौन जुलूस निकाल किया विरोध

रामगढ़। गणतंत्र दिवस की रात्रि नवोदय विद्यालय में दलित वर्ग के छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध मे रविवार को गांव के दलित समाज के ग्रामीणों ने मौन जुलूस निकाला।

इस दौरान उन्होने कलक्टर के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होने आरोपी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय से निष्कासित करने, विद्यालय के स्टाफ को बदलने व नवोदय विद्यालय की वार्षिक परीक्षा जैसलमेर मे करवाने की मांग की। मेघवाल समाज की ओर से तनोट चौराहा, गांव के मुख्य मोहल्लों से होकर पुलिस थाना तक मौन जुलूस निकाल कर घटना की निंदा की गई।

सोनार दुर्ग को बचाने के प्रयास तेज


सोनार दुर्ग को बचाने के प्रयास तेज

3 व 4 फरवरी को देश विदेश के विशेषज्ञ जुटेंगे जैसलमेर में


जैसलमे सोनार दुर्ग के संरक्षण व उसे बचाने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों दुर्ग की पहाड़ी के डाटा की लंदन में हुई जांच में सामने आया था कि तीन स्थानों पर भूकंप फॉल्ट जोन है और एक तरफ से पहाड़ी में मूवमेंट हो रहा है। उसके बाद जयपुर में हुए मंथन में सोनार दुर्ग के लिए प्राधिकरण बनाने का भी निर्णय लिया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार 3 व 4 फरवरी को सोनार दुर्ग की पहाड़ी में हो रही हलचल के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक जैसलमेर में होगी। इस बैठक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक गौतम सैन गुप्ता, वल्र्ड वॉच मोन्यूमेंट न्यूयार्क से मार्क बेबर, कनाडा से सीनियर जीयोटेकनिकल कंसलटेंट डॉ. जॉन ह्यूज, सीनियर आर्चिटेक्चर समीर, शिखा जैन, बोम्बे कोलबेटरी अर्बन डिजायन एवं कंजरवेशन के डायरेक्टर जियोटेक्निकल वक्र्स एस.सी. देशपांडे, वल्र्ड वॉच मोन्यूमेंट की भारत में प्रतिनिधि अमिता बेग, एएसआई की डायरेक्टर कंजरवेशन जाहनवी शर्मा, नेशनल कल्चर फंड की यामिनी मोबाय, आईआईटी मद्रास व आईआईटी हैदराबाद के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आरयूएसआईडीपी के कई उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे।

एक फरवरी से चौथे चरण की जांच

सोनार दुर्ग की पहाड़ी में हो रही हलचल की अंतिम चौथे चरण की जांच 1 फरवरी से शुरू होगी। पहाड़ में कई स्थानों पर बोरवेल कर इनहोलेटर से प्राप्त डाटा स्टडी के लिए लंदन भिजवाए जाएंगे। किले के स्टेबलाइजेशन का कार्य देखने वाली बोम्बे कोलबेटरी अर्बन डिजायन एंड कंजरवेशन के अधिकारी बताते हैं कि 1 फरवरी से शुरू हो रहे कार्य के दौरान 7-8 स्थानों पर बोरवेल कर इनहोलेटर नामक एक आधुनिक मशीन लगाकर हलचल की रीडिंग ली जाएगी।