सोमवार, 30 जनवरी 2012

गांधी के वेश में 485 बच्चे,बना विश्व रिकॉर्ड

कोलकाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मृत्यु के 64 साल बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। यह रिकॉर्ड उस समय बना जब वंचित तबके के 485 बच्चों ने बापू की पोशाक में एक शांति मार्च निकाला।  

खादी से बने कपड़े पहने 10 से 16 साल तक के बच्चों ने बापू की तरह ही चश्मा लगा रखा था। हाथ में लाठी थामे बच्चों ने एक बार फिर ऎतिहासिक दांडी यात्रा की याद को ताजा कर दिया।
बच्चों का यह मार्च मध्य कोलकाता के मेयो रोड से शुरू हुआ।


इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता के मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सत्य,न्याय और अहिंसा का संदेश दिया। आयोजन का मूल्यांकन और निरीक्षण करने के बाद गिनीज बुक के प्रतिनिधियों ने ब्रिटिश आयोजकों टैक्स ट्रेनिंग रिसोर्स एंड केयर फॉर किड्स को प्रमाणपत्र दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें