बीकानेर.सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खाजूवाला बॉर्डर स्थित जीरों लाइन पर पहुंचे पाक नागरिक को दबोच लिया। गुप्तचर एजेंसियां उससे संयुक्त पूछताछ करेंगी।
पाकिस्तान में भावलपुर जिले की फतेहशाह तहसील में चक 493 निवासी गोशा पीर (45) पुत्र अब्दुल गफूर रविवार को दिन में करीब 12.30 बजे खाजूवाला बॉर्डर पर जीरो लाइन में घुस गया। बीएसएफ की हिमगिरि पोस्ट के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया और घड़साना स्थित डी कंपनी 56वीं बटालियन के हैडक्वार्टर को इसकी सूचना दी।
वहां से इंस्पेक्टर मजीद खां मौके पर पहुंचे और पाक नागरिक को कब्जे में लिया। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद रात को करीब 11 बजे उसे खाजूवाला थाना पुलिस को सौंप दिया। पाक नागरिक से एक रुपए, दो रुपए और पांच रुपए के कुल तीन पाकिस्तानी सिक्के बरामद हुए हैं।
उसने दाढ़ी बढ़ा रखी है और केवल अपना नाम-पता ही बता रहा है। एसएचओ जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि एसपी राकेश सक्सेना ने पाक नागरिक गोशा पीर को गुप्तचर एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के लिए जेआईसी करने के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान में भावलपुर जिले की फतेहशाह तहसील में चक 493 निवासी गोशा पीर (45) पुत्र अब्दुल गफूर रविवार को दिन में करीब 12.30 बजे खाजूवाला बॉर्डर पर जीरो लाइन में घुस गया। बीएसएफ की हिमगिरि पोस्ट के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया और घड़साना स्थित डी कंपनी 56वीं बटालियन के हैडक्वार्टर को इसकी सूचना दी।
वहां से इंस्पेक्टर मजीद खां मौके पर पहुंचे और पाक नागरिक को कब्जे में लिया। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद रात को करीब 11 बजे उसे खाजूवाला थाना पुलिस को सौंप दिया। पाक नागरिक से एक रुपए, दो रुपए और पांच रुपए के कुल तीन पाकिस्तानी सिक्के बरामद हुए हैं।
उसने दाढ़ी बढ़ा रखी है और केवल अपना नाम-पता ही बता रहा है। एसएचओ जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि एसपी राकेश सक्सेना ने पाक नागरिक गोशा पीर को गुप्तचर एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के लिए जेआईसी करने के आदेश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें