बुधवार, 30 नवंबर 2011

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली । अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में नरमी के चलते तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 78 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। पेट्रोल की घटी कीमतें बुधवार की आधी रात से लागू होंगे।

उल्लेखनीय है कि महंगाई की मार झेल रही आम जनता को पेट्रोल की कीमतों में गिरावट से इसी महीने यह दूसरी राहत मिली है। इससे पूर्व 16 नवम्बर को पेट्रोल कंपनियों ने 2.22 रूपए प्रति लीटर के दाम घटाए थे।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती का यह फैसला पेट्रोल कीमतों की समीक्षा के बाद किया। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम औसतन 107 डॉलर प्रति बैरल रहे, जो पहले पखवाड़े में 115.85 डॉलर प्रति बैरल थे। कमजोर होते रूपए ने गिरावट का असर काफी हद तक कम कर दिया।

कर्ज चुकाने के लिए नंगे हो गए पति-पत्नी!

बीजिंग। चीन में कर्ज में डूबा एक परिवार अस्पताल में अपने बच्चे का बिल चुकाने में लोगों से मदद मांगने के लिए सड़कों पर बिना कपड़ों के ही निकल पड़ा। चीन में समाचारपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के मंगलवार संस्करण के मुताबिक यह घटना गुआंदोंग प्रांत के दियानबाई जिले की है।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक अपना उपनाम झांग बताने वाला दम्पत्ति दियानबाई जिले से तीन महीने पहले जहाज कबाड़ में काम करने के लिए हेनान प्रांत से आया था।

कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अपने दो माह के बच्चे को 'दियानबाई मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल' में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन पिछले शनिवार को उनको पता चला कि बच्चे को ले जाने के पहले उन्हें अस्पताल में करीब 240 डॉलर जमा करना पड़ेगा।

अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होने पर दम्पत्ति सड़कों पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस उम्मीद में निर्वस्त्र निकल पड़ा कि राहगीर शायद उनको इस बुरी मुसीबत से बाहर निकलने में मदद करेंगे।

इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने इलाज के खर्च को माफ कर दिया।

SUDARSHAN SHAKTI ENTERS PENULTIMATE PHASE


SUDARSHAN SHAKTI ENTERS PENULTIMATE PHASE





Sudarshan Shakti, a joint exercise of the Southern Army & South Western Air command(SWAC) entered a crucial phase as it gradually stepped up the deployment structured to build on from the smallest unit upwards to entire Southern Army in a stimulated environment.



Sudarshan Chakra Corps with the blend of trained manpower, various force multipliers such as attack helicopters, state of the art battle tanks and long range Artillery and Networking ability has now entered the penultimate phase of its exercise.



The exercise will unfold into an integrated Theatre and Air Land Battle in which joint plans and joint execution enabled by integrated networks would be the high points.

कन्नड़ अभिनेत्री सौम्या गौड़ा पर पूर्व प्रेमी ने किए चाकू से 13 वार



बेंगलुरु. कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सौम्या गौड़ा को उनके पूर्व प्रेमी राहुल उर्फ अनिल ने बीते मंगलवार को उनके ही घर में चाकू के 13 वार से लहूलुहान कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद सौम्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे के बाहर बताया है। अस्पताल के डॉक्टर नवीन थॉमस का कहना सौम्या को अभी तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। उनके घाव अब भी गंभीर हैं। डॉक्टर का कहना है कि सौम्या को अगर समय से अस्पताल नहीं लाया जाता तो उनकी मौत भी हो सकती थी। सौम्या और अनिल 2009 से एक-दूसरे के करीब थे। दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की, जो बाद में मोहब्बत के रिश्ते में तब्दील हो गई।

बेंगलुरु के डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) रविकांत गौड़ा का कहना है कि अनिल पहले डिस्ट्रिक आर्म्ड रिजर्व्ड में सिपाही था। लेकिन उसे बर्खास्त कर दिया गया था। अनिल की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं। लेकिन अनिल ने सौम्या के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया और सौम्या के साथ रहने लगा। सौम्या को अनिल के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

हाल ही में सौम्या ने अनिल से पूछा था कि क्या उसका रिश्ता किसी और महिला से है? इस मुद्दे पर दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए। इसी बीच, अनिल की पत्नी को अपने पति और सौम्या के रिश्ते के बारे में पता चला। अनिल की पत्नी ने बेंगलुरु में आकर सौम्या को अनिल से रिश्ता तोड़ लेने को कहा। इसके बात सौम्या ने अनिल से कई हफ्तों तक मुलाकात नहीं की और रिश्ता तोड़ लिया। हालांकि, अनिल ने सौम्या को फोन किया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

अनिल ने सौम्या को धमकी दी कि वह दोनों के रिश्ते को सार्वजनिक कर देगा। मंगलवार को सौम्या और उसका ठेकेदार दोस्त नवीन सुलह करने के लिए अनिल से मिले। लेकिन अनिल आग बबूला हो गया और उसने सौम्या पर चाकू से 13 बार वार कर दिया। अनिल ने नवीन पर भी हमला किया, जिसकी वजह से नवीन को भी चोट लगी है। सौम्या 'हूडूगा हुडुगी', 'इनैंथिया' और 'पूर्वा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

'जूठे पत्तलों पर दलितों के लोटने की प्रथा बंद करो'

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में आस्था के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों के जूठे पत्तलों पर लोटने की प्रथा को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रथा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।  Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati
मायावती ने एक बयान में कहा कि चर्म रोगों के इलाज के नाम पर इस प्रथा का जारी रहना तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को इस गलत प्रथा पर तुरंत बैन लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में जारी इस प्रथा को भारतीय संविधान के समानता के अधिकारों के खिलाफ बताया और कहा कि इलाज के बहाने 'जातिवादी' लोग अनुसूचित जाति के लोगों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे दुखद यह है कि मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग समेत देश के किसी भी आयोग ने अभी तक इस प्रथा के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हिन्दी चैनल पर पिछले साल जब इस प्रथा से जुड़ी खबर आई थी तो उन्होंने ही देश में सबसे पहले इस प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी।

'कोलावेरी' ने मचा दी देश में खलबली मगर इसके सिंगर को खबर ही नहीं



भाषागत बंधनों को तोड़ते हुए ‘टैंग्लिश’ गीत ‘कोलावेरी’ रातोंरात बंपर हिट हो चुका है। गायक व एक्टर वेंकटेश प्रभु कस्थूरी राजा जो धनुष के नाम से फेमस हैं, का दर्द कुछ अलग ही है। दरअसल धनुष अभी तक समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उनका गीत इतना बड़ा हिट हो चुका है।



वे कहते हैं ‘मैं फिलहाल शूटिंग पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मुझे यह सत्य घटना नहीं लगती है इसलिए मैं कोलावेरी की सक्सेस को बहुत ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहा हूं।’



राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके धनुष के बारे में आम धारणा है कि सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद होना ही बड़ी पहचान है। जबकि धनुष खुद को एक्टर के रूप में स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। कोलावेरी के हिट होने से उन्हें कोई बड़ी पहचान नहीं मिली है। धनुष कहते हैं ‘मेरी इंडस्ट्री में किसी ने मुझसे इस गीत के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा है। मैं ट्रेंडी सिंगर नहीं हूं, केवल बाथरूम सिंगर की तरह गुनगुनाता रहता हूं। गायक से पहले मैं एक एक्टर हूं।’



गौरतलब है कि हिट गीत कोलावेरी को लगभग 90 लाख ऑनलाइन हिट्स मिली हैं। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी गीत छाया हुआ है। इसके वीडियो में एक जापानी महिला नृत्य करती हुई दिखाई देती है। इस गीत को ‘यूथ एंथम’ कहा जा रहा है। धनुष जहां भी जाते हैं वहां उनसे यह गीत गाने की फरमाइश की जा रही है। यही नहीं कई लोगों ने तो गीत को अपनी तरह से ढाल कर भी ऑनलाइन कर दिया है।



यह गीत तमिल फिल्म ‘3’ का है जिसे धनुष की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष बना रही हैं। धनुष फुरसत के पलों में कोलावेरी जैसे गीत लिखते हैं और गुनगुनाते भी हैं। जल्द ही वे बॉलीवुड में निर्देशन की पारी भी शुरू करना चाहते हैं। वे कहते हैं ‘मैं हिंदी ज्यादा नहीं समझता हूं लेकिन मेरे पास पटकथा तैयार है। मैं फिलहाल होमवर्क कर रहा हूं अगले साल तक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूंगा।’

पाकिस्तान में बीबीसी न्यूज चैनल बंद

पाकिस्तान में बीबीसी न्यूज चैनल बंद

कराची। पाकिस्तान में केबल ऑपरेटरों ने बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल बीबीसी वल्र्ड न्यूज को बंद करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के अधिकतम शहरों में बीबीसी के प्रसारण पकर रोक लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि यह कदम बीबीसी की टीवी डॉक्यूमेंटरी "सीक्रेट पाकिस्तान "को प्रसारित किए जाने के बाद उठाया गया है।

ऑल पाकिस्तान केबल ऑपरेटर्स एसोसियशन ने मंगलवार को घोषणा की है कि बुधवार से जो भी विदेशी चैनल पाकिस्तान विरोधी कार्यक्रम दिखाएंगे। उनको दिखाना बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि केबल ऑपरेटरों की संस्था ने पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से कहा कि यदि विदेशी चैनल देश के लिए नुकसानदायक जानकारी प्रसारित करते पाए जाते है तो उनके लैडिंग राइट्स यानि प्रसारण के अधिकार रद्द कर दिए जाए।

उल्लेखनीय है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी सीक्रेट पाकिस्तान में पाकिस्तान की तालिबान के चरमपंथ से लड़ने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए गए है। इसमे बताया जा रहा है कि अमरीकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से इसमें पाकिस्तान के कुछ लोग पर आरोप लगाए गए है कि एक ओर वे सार्वजनिक तौर पर अमरीका के सहयोगी होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ वे खुफिया तरीके से अफगानिस्तान के तालिबान के हथियार और प्रशिक्षण देेते है।

गौरतलब है कि हाल ही में नाटो सैनिकों के हमले में मारे गए 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान इलैक्ट्रानिक मीडिया
ने बीबीसी न्यूज वल्र्ड को बंद करने का फैसला किया है।

बाडमेर....आज की ताजा खबर ....30 नवम्बर

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े


बाड़मेर, 30 नवंबर। पाकिस्तान जाने की फिराक मेंबाड़मेर जिले के गडरारोड़ कस्बे में सीआईडी की टीम ने दो बगलादेशी नागरिकों को गिरप्तार किया। इनको पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलाल लाया था। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक गडरारोड़ रेलवे स्टोन पर बुधवार को सुबह 9 बजे सीआईडी की टीम ने अब्दुल सुभान पुत्र अबुल बारीक निवासी उफतरीपार उम्र 42 साल एवं समीन पुत्र मुतीब रहमान निवासी जीतपुर उम्र 22 साल जिला सुमानगंज को पकड़ा। इनको गडरारोड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनको एक दलाल पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए का रोजगार दिलाने का झांसा दिया था। इसके एवज में दलाल ने उनसे 30 हजार रूपए लिए थे। यह बांग्लादोी नागरिक पचिमी बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद दिल्ली, अजमेर,फालना, जोधपुर,बाड़मेर होते हुए गडरारोड़ पहुंचे थे। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को इन दोनों से पुरे दिन कई विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ने पूछताछ कि और यह जानने की कोशशि कि इनका इरादा क्या था और इनको यह रास्ता किसने बताया इनके पास से 231 रूपए की भारतीय मुद्रा और कुछ पहने के कपडे मिले है पूछताछ में इस बात का खुलाश हुआ है कि यह दोनों ही मुनाबाव के रस्ते पाकिस्तान जाने कि फ़िराक में थे गोरतलब है कि पिछले सप्ताह ही जैसलमेर जिले में भी पाक जाने कि फ़िराक में 5 बगलादेशी नागरिको को बोर्डर पर गिरफ्तार किया गया था बुधवार को दो बगलादेशी पकडे जाने के बाद बोर्डर पर सीमा सुरक्षा बल , सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने अपनी ग्रस्त और बढ़ा दी है
इससे पहले भी इस बोर्डर पर कई बगलादेशी पाक जाने कि फ़िराक में पकडे गए है इन सब कि एक ही कहानी होती है कि इनको कोई दलाल पेसे लेकर यह कहता है कि अवेध रूप से पाक जाने का सबसे सरल रास्ता बाड़मेर में पाक से लगती भारतीय सीमा पर सख्ती कम होती है और आसानी से बोर्डर पार किया जा सकता है दलाल के चक्र में आकर बगलादेशी बाड़मेर बोर्डर पर पकडे जाते है दलाल इनके साथ बाड़मेर या जोधपुर तक आते है फिर इनसे पेसे लेकर गायब हो जाते है

2 ........... सेना का चिकारा शिकार मामला :अब होगा न्यालय में प्राथना पत्र दाखिल


बाड़मेर 30 नवंबर।बुधवार को सेना केम्प में चिकारा के शव मिलने का मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है अब वन विभाग के जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक जो हमने दूसरा समन भेजा तो झांसी स्थित सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट ने बाड़मेर के निम्बला गांव से बाड़मेर में ही कई और जगह पर चले गए है और जब हमारे जाच अधिकारी उनसे मोबाइल पर बात कि और उनकी बताई जगह पर गए तो भी कोई नहीं मिला फिर सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट के अधिकारियो ने यह जबाब दिया कि हमारा अभ्यास चल रहा है इसलिए हम नहीं उपस्थित हो पाएगे
गुरुवार को जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक हम आज या कल में न्यालय में प्राथना पत्र पेश करेगे यह प्राथना पत्र सिविल न्याधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडपीठ बाड़मेर अपना प्राथना पत्र पेश करेगे वही इस मामले में रक्षा प्रवक्ता एस .डी गोस्वामी के अनुसार हमारी युनिटे अभ्यास के दोहरान अपनी जगह बदलती रहती है इस मामले हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी जिला वन अधिकारी बयान न होने के चलते रुकी हुई है और कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में एक सिविल गवाह के बयान होने बाकि है जिसका तीन दिन से कोई पता नहीं लग पा रहा है जिसके चलते हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आगे नहीं बढ़ पा रही है
गोरतलब है कि सैन्य कैंप में चिंकारा के कटे सिर व मांस और जिप्सी में मिले खून के निशान महत्वपूर्ण सबूत थे वन विभाग के अधिकारियो का आरोप है कि सेना अभी तक उनका जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं जबकि अनुसंधान में भी चिंकारों का शिकार होना पाया गया था । बाड़मेर में सेना के द्वारा चिंकारा शिकार मामला अब समन और नोटिस में उलझ कर रह गया हैं अब सेना ने भी दो बार नोटिस दे कर वन विभाग के जिला वन अधिकारी , और जाँच अधिकारी को तलब किया हैं जबकि वन विभाग के अधिकारियो ने नोटिस के जवाब में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में आने से इनकार कर दिया था


3 ........ 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस


बाड़मेर, 30 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को प्रिशक्षण में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का दो दिवसीय प्रिशक्षण जिला परिषद में 16 से 17 नवंबर तथा 22 एवं 23 नवंबर को रखा गया था। इस प्रिशक्षण में धोरीमन्ना पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक सतीश कुमार, मंदीप कुमार, मनोज कुमार, सिवाना के दिनेश नोगिया, भरतसिंह, सिणधरी के धर्मसिंह, मंदीप कुमार, ओमप्रकाश, अजय शर्मा, बलदेव चौधरी, बालोतरा के नाथूराम, बाड़मेर के बांकाराम, गोपेश भाटी, मनराज मीणा, लक्ष्मणसिंह, मनोज गहलोत, भूपेश वासू, चौहटन के अरूण मिश्रा, रामावतार मीणा, दाताराम मीणा, बायतू के मुकेश मीणा, शिव के हेमंत खत्री, मुकेश मीणा, गोविन्द प्रसाद मीणा, गणेश सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनको प्रिशक्षण में अनुपस्थित रहने का कारण संबंधित स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ अनुबंध की शर्तो के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


. 4 ......... जूनामीठा खेडा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल


बाडमेर, 30 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के जूनामीठा खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 2 दिसम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 5 दिसम्बर को रामसर तहसील के खारची, 16 दिसम्बर को िव तहसील के आरंग, 23 दिसम्बर को सिवाना तहसील के अजीत तथा 30 दिसम्बर को चौहटन तहसील के सेडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
        5 ......... मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 30 नवम्बर। मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को दोपहर तीन बजे कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने संसद में हो रहे लगातार हंगामे के बाद टिप्पणी की है। वरूण ने कहा कि संसद में काम नहीं होने की सूरत में सभी सांसदों का वेतन बंद हो जाना चाहिए। वरूण ने कहा कि इस सत्र में 1985 के बाद से सब से कम काम हुआ।

वरूण ने कहा कि कम काम होने से समय आ गया है कि अब एक नियम बना दिया जाए। इस नियम के तहत जो सांसद जितने काम करेंगे उन्हें उतने ही वेतन दिया जाएगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी टि्वटर पर लिखा था कि सांसद अगर संसद में काम नहीं करते हैं। तो उन्हें भत्ता नहीं दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले सात दिन से एफडीआई मुद्दे पर संसद नहीं चल रही है।