बीजिंग। चीन में कर्ज में डूबा एक परिवार अस्पताल में अपने बच्चे का बिल चुकाने में लोगों से मदद मांगने के लिए सड़कों पर बिना कपड़ों के ही निकल पड़ा। चीन में समाचारपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के मंगलवार संस्करण के मुताबिक यह घटना गुआंदोंग प्रांत के दियानबाई जिले की है।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक अपना उपनाम झांग बताने वाला दम्पत्ति दियानबाई जिले से तीन महीने पहले जहाज कबाड़ में काम करने के लिए हेनान प्रांत से आया था।
कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अपने दो माह के बच्चे को 'दियानबाई मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल' में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन पिछले शनिवार को उनको पता चला कि बच्चे को ले जाने के पहले उन्हें अस्पताल में करीब 240 डॉलर जमा करना पड़ेगा।
अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होने पर दम्पत्ति सड़कों पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस उम्मीद में निर्वस्त्र निकल पड़ा कि राहगीर शायद उनको इस बुरी मुसीबत से बाहर निकलने में मदद करेंगे।
इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने इलाज के खर्च को माफ कर दिया।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक अपना उपनाम झांग बताने वाला दम्पत्ति दियानबाई जिले से तीन महीने पहले जहाज कबाड़ में काम करने के लिए हेनान प्रांत से आया था।
कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अपने दो माह के बच्चे को 'दियानबाई मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल' में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन पिछले शनिवार को उनको पता चला कि बच्चे को ले जाने के पहले उन्हें अस्पताल में करीब 240 डॉलर जमा करना पड़ेगा।
अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होने पर दम्पत्ति सड़कों पर अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस उम्मीद में निर्वस्त्र निकल पड़ा कि राहगीर शायद उनको इस बुरी मुसीबत से बाहर निकलने में मदद करेंगे।
इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने इलाज के खर्च को माफ कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें