बुधवार, 30 नवंबर 2011

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली । अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में नरमी के चलते तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 78 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। पेट्रोल की घटी कीमतें बुधवार की आधी रात से लागू होंगे।

उल्लेखनीय है कि महंगाई की मार झेल रही आम जनता को पेट्रोल की कीमतों में गिरावट से इसी महीने यह दूसरी राहत मिली है। इससे पूर्व 16 नवम्बर को पेट्रोल कंपनियों ने 2.22 रूपए प्रति लीटर के दाम घटाए थे।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती का यह फैसला पेट्रोल कीमतों की समीक्षा के बाद किया। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम औसतन 107 डॉलर प्रति बैरल रहे, जो पहले पखवाड़े में 115.85 डॉलर प्रति बैरल थे। कमजोर होते रूपए ने गिरावट का असर काफी हद तक कम कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें