शनिवार, 1 अक्तूबर 2011

यूसुफ की हिरासत में मौत, मुश्किल में उमर

यूसुफ की हिरासत में मौत, मुश्किल में उमर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह के करीबी यूसुफ शाह की शुक्रवार को न्यायिक हिरासत हुई मौत ने प्रदेश की राजनीति में हड़कम्प मचा दिया है। एमएलसी बनवाने के नाम पर यूसुफ पर दो लोगों से पैसे (84 व 24 लाख रूपए) लेने के आरोप थे। पुलिस हिरासत में मौत की इस घटना के बाद प्रदेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि विपक्ष के धावे के बाद सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

उधर, यूसुफ के बेटे सय्यद तालिब ने बताया कि गृहमंत्री नासिर असलम वानी ने गुरूवार लगभग दोपहर 3 बजे फोन कर अपने निवास पर बुलाया था। उन्होंने एक तवेरा कार भेजी और उसी वक्त यूसुफ उनके निवास चले गए। तालिब के अनुसार दोपहर बाद जब उन्होंने अपने पिता से सम्पर्क करने की कोशिश की तो वह करीब 5 बजे तक गृहमंत्री के निवास पर ही थे।

मुश्कील में उमर अब्दुल्लाह

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के बेहद करीबी लोगों में शुमार करने वाले यूसुफ की मौत ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विपक्षी पीडीपी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

मौत नहीं राजनैतिक हत्या !
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यूसुफ शाह की मौत मुख्यमंत्री निवास पर हुई है और यह राजनैतिक हत्या है। लोगों से पैसे लेकर मुख्यमंत्री से काम करवाने वाले युसूफ शाह को पोल खुलने के डर से मरवाया गया है।

खंडहर में तब्दील हो रहा हर्षा देवल

खंडहर में तब्दील हो रहा हर्षा देवल
बिलाड़ा  हर्ष गांव में सदियों पूर्व बना ऐतिहासिक हर्षा देवल मंदिर देखरेख के अभाव में खंडहर हो रहा है। पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर का अधिग्रहण तो कर लिया ,लेकिन इसके जीर्णोद्धार के नाम पर दो दशक में एक कौड़ी भी खर्च नहीं की। ऐसे में यह दिनों दिन जर्जर होता जा रहा है।

शिल्प व स्थापत्य की बेजोड़ मिसाल हर्षा देवल की ओर पुरातत्व विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस मंदिर को देखते के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं। यहां की बारीक कारीगरी दर्शनीय है। अपने समय में वैभवशाली रहा मंदिर वर्षों से रखरखाव नहीं होने की वजह से खंडहर में तब्दील हो रहा है। कस्बेवासियों व जागरूक लोगों ने कई बार पुरातत्व विभाग से मंदिर के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई, मगर विभाग की आंख नहीं खुली।

हर्षवर्धन की बहन हर्षा ने बनाया था

यह प्रसिद्ध मंदिर राजा हर्षवर्धन की बहन हर्षा ने बनवाया था। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा अर्चना करने आज भी देश भर से श्रद्धालु आते हैं। यहां लगे शिलालेख के अनुसार हर्षा ने विक्रम संवत 1335 में इस मंदिर का निर्माण करवाया था । देवल के पास सुंदर बावड़ी है। इसके एक किनारे पर महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा है । देवी का यह स्थान एक बार ढह गया था, जिसे स्थानीय व्यापारियों ने ठीक करवाया । यहां की बावड़ी भी काफी गहरी है, यह अब रेत से भर गई है। यहां खड़े खंभों पर सुंदर प्रतिमाएं उकेरी गई है। पुरातत्व विभाग इस ऐतिहासिक धरोहर की सार-संभाल नहीं कर पाया है। यहां के पुजारी ने बताया कि वर्ष में दो- तीन बार पुरातत्व विभाग के अधिकारी या कर्मचारी आते हैं, लेकिन वे इसके जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे।

भंवरी देवी अपहरण कांड : एक और आरोपी बलदेव गिरफ्तार, शहाबुद्दीन व सहीराम पकड़ में नहीं आए

30 दिन बीते, अब भी अंधेरे में तीर चला रही है पुलिस

जोधपुर एएनएम भंवरी देवी अपहरण कांड में पुलिस 30 दिन से हाथ-पैर मार रही है, लेकिन भंवरी का कहीं सुराग नहीं लगा है। पुलिस को 15 दिन तक जांच की सही दिशा ही नहीं मिली, वह झांसी व ओराई में भंवरी को तलाशती रही। बाद में दूसरी दिशा मिली तब तक मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन और साजिश में शामिल पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई फरार हो गया।

भंवरी जिंदा है अथवा उसकी हत्या कर दी गई, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। भंवरी के पति अमरचंद नट ने कथित सीडी को लेकर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा पर अपहरण के आरोप लगाए, अनुसंधान में इन कडिय़ों को जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने 23 दिन पहले पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को शहाबुद्दीन के साथी बलदेव को भी गिरफ्तार किया है, मगर अब तक भंवरी का पता नहीं चला है।


ग्रामीणों ने किए पुलिस पर हमले :

जोधपुर सहित पूरे प्रदेश और यूपी, हरियाणा तक हाथ-पैर मार चुकी पुलिस को पंद्रह दिनों तक नाकामी ही हाथ लगी। सीकर, चूरू व कापरड़ा से कुछ लोगों को पकड़ा, वे बेकसूर निकले। सोहनलाल का पोलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत कोर्ट ने नहीं दी। चार दिन पहले आरोपी बलदेव को पकडऩे कापरड़ा गए तो ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर व एसआई के हाथ-पैर तोड़ दिए। दो सिपाही भी जख्मी हो गए। दूसरे दिन फिर दबिश देने गए तब भी ग्रामीणों के पत्थर खाने पड़े।

इनाम की घोषणा बेअसर

शहाबुद्दीन को पुलिस ने 15 सितंबर को अपहरण का मुख्य सूत्रधार माना, उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। फिर पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम को 21 सितंबर को साजिश रचने वाला बताया गया। उस पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। भंवरी की सूचना देने वाले के लिए पहले से इनाम घोषित था। फोटो जारी होने तथा इनाम की घोषणाओं के बावजूद पुलिस को पास भंवरी अथवा आरोपियों, किसी की कोई सूचना नहीं मिली।

दो गिरफ्तार, रहस्य बरकरार

अब तक सोहनलाल और बलदेव, महज दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। सोहनलाल ने भंवरी को बिलाड़ा बुलाया था, बलदेव मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन का साथी है। शहाबुद्दीन की गाड़ी में भंवरी को बैठे देखा गया था, बाद में उसे किसके हाथों में सौंपा, यह पता नहीं चला है। भंवरी के साथ क्या हुआ, यह शहाबुद्दीन बता सकता है मगर वह फरार है। अपहरण की वजह सहीराम जानता है, मगर वह भी फरार है। शुक्रवार को कापरड़ा में खेतों से बलदेव को गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूरी कहानी जानने का प्रयास किया जा रहा है।

दबाव में पुलिस का अनुसंधान

दलितों का जिले भर में प्रदर्शन, केबिनेट मंत्री का नाम उछलने, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में हाईकोर्ट की फटकार और बेकसूरों को पकडऩे में हुई सरकार की फजीहत, अब मुख्य आरोपियों की फरारी, हर तरह के दबाव में हो रहा है पुलिस का अनुसंधान। इसी दबाव के कारण ग्रामीण एसपी पूरे मामले में मौन हैं, जांच अधिकारी एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक के मुंह खोलने पर रोक है, रेंज आईजी उमेश मिश्रा भी संभल कर संक्षिप्त बात ही कर रहे हैं।


शहाबुद्दीन या सहीराम से पता चलेगी कहानी

॥पंद्रह दिनों से फरार अपहरण के आरोपी बलदेव उर्फ बालिया को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भी 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था। शहाबुद्दीन व सहीराम की तलाश जारी है। इन दोनों की गिरफ्तारी से ही पूरी कहानी पता चलेगी।



उमेश मिश्रा, आईजी, जोधपुर रेंज।




भरतपुर........योजना क्रियान्वयन में तेजी लाएं’

‘योजना क्रियान्वयन में तेजी लाएं’

भरतपुर  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा है कि संबंधित विभागों के अधिकारी योजना क्रियान्वयन में तेजी लाएं और स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा निर्धारित कर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वे शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक के दौरान उन्होंने शहर में चंबल से आने वाले पेयजल वितरण हेतु डाली जाने वाली वितरण लाइन एवं राइजिंग पाइप लाइन के कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंबल परियोजनांतर्गत आगामी फरवरी माह तक फिल्टर प्लांट एवं मलाह व कंपनी बाग में पंपिग स्टेशन निर्माण कार्य भी आवश्यक रुप से फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि शहर में भी शीघ्र चंबल जल आपूर्ति हो सके।

गोयल ने नगर सुधार न्यास की 7 कच्ची बस्तियों में गत 15 अगस्त 2009 तक के कब्जे वाले परिवारों को पट्टे जारी करने की तैयारी पूर्ण करने एवं नगर परिषद क्षेत्र की कच्ची बस्तियों का सर्वे भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।उन्होंने शहर की सड़कों के मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गोयल ने जिले के 13 शहीदों के आश्रितों को नौकरी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराएं। उन्होंने गांधी जयंती से जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क दवा वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने प्रसव के 48 घंटे बाद तक प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी नहीं देने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम के तय लक्ष्यों की पूर्ति के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने न्यास के स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि आडिटोरियम का निर्माण भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में जिला कलेक्टर ने सिंचाई, शिक्षा, कृषि, संपूर्ण स्वच्छता अभियान के साथ ही अन्य प्रमुख प्रमुख विभागों की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक को आजीवन कारावास
भरतपुर अदालत ने बहुचर्चित प्रशांत लवानिया हत्याकांड के आरोपी व्यानिया मोहल्ला के दीपक गुप्ता को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा मिली है। यह आदेश न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश फास्ट ट्रैक संख्या 1 के न्यायाधीश ओंकार त्यागी ने आरोपी दीपक गुप्ता को धारा 302 भादंसं का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 5 हजार रुपए अर्थदंड दिया है।

क्या था मामला: अपर लोक अभियोजक विजय गोयल के अनुसार लवानिया मोहल्ला निवासी दीपक लवानिया ने कोतवाली थाना में 21 जुलाई 07 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई प्रशांत लवानिया उर्फ कुक्कू 27 जून 07 की शाम को अपने दोस्त दीपक गुप्ता के घर जाने की कहकर गया था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया तो उसे काफी तलाश किया गया और उसका कोई पता नहीं लगा। 30 जून 07 को प्रशांत की लाश मंशा मंदिर के पास सुजान गंगा नहर में मिली। तभी से दीपक बिना बताए गायब हो गया और फिर उसने कोई संपर्क नहीं किया। दीपक एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जिसने उसके भाई प्रशांत की हत्या की है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने दही वाली गली व्यानिया मोहल्ला निवासी दीपक गुप्ता पुत्र लोकमन के खिलाफ न्यायालय में धारा 302 भादंसं के तहत चालान पेश किया।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ..उपखंड कार्यालय का घेराव


उपखंड कार्यालय का घेराव 



भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने कस्बे में निकाली रैली, आंदोलन की दी चेतावनी

सेलवाड़ा बांध के बर्बाद हुए पानी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की थी मुख्य मांग
रेवदर भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय का दो घंटे तक घेराव किया। किसानों की मुख्य मांग सेलवाड़ा बांध के गेट खोलने से बर्बाद हुए पानी को लेकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग थी।किसानों ने चेतावनी दी कि मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की सूरत में 11 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान किसानों ने उपखंड अधिकारी इंदा राम मेघवंशी के अवकाश पर होने से कार्यवाहक उपखंड अधिकारी व तहसीलदार गोविंद सिंह को ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया तथा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. यासीन पठान ने वहां पहुंचकर किसानों का 125 सूत्री मांगों का ज्ञापन लिया तथा किसानों से समझाइश की।उन्होंने किसानों की मांगों को राज्य सरकार को भेजने व जिला स्तर पर होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। रेवदर पुलिस उपअधीक्षक भंवरसिंह भाटी पूरे दिन पुलिस जाब्ते के साथ उपखंड मुख्यालय पर तैनात रहे।

बाबा बुखारी की दरगाह पर चढ़ाई फूलों की चादर






मंडार हजरत सैयद याकूब अली बाबा बुखारी की दरगाह पर उर्स को लेकर शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ फूलों की चादर पेश की। दरगाह में सामूहिक रूप से बाबा की मजार पर संदल चढ़ाया गया। इस मौके पर अकीदतमंदों ने खुशहाली की दुआएं मांगी। दरगाह में संदल के बाद फातेहा पढ़ी गई। इस मौके पर मो. असरफ खां, हमीद कुरैशी, अनवर शेख, सुल्तान भाई मेवाती, हाजी मीर बक्श कुरैशी, इनायत अली भाटी, जाकिर कुरैशी, जाकिर खां, निसार मोहम्मद, मुन्ना भाई पठान, असरफ भाटी, फिरोज भाटी, रमजान खां बापू सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।