बुधवार, 27 अप्रैल 2016

जैसलमेर, पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक मंे विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा



जैसलमेर, पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक मंे विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराने में जलदाय विभाग के अधिकारी रहें चैकस - विधायक भाटी

अनुपालना रिपोर्ट समय पर भेजे, जनप्रतिनिधियो की समस्या का प्राथमिकता से करे निस्तारण - प्रधान फकीर



जैसलमेर, 27 अप्रेल/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक प्रधान अमरदीन फकीर की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपप्रधान श्रीमती रेखा कंवर के साथ ही विभागीय अधिकारी , पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचगण उपस्थित थे। जैसलमेर विधायक भाटी ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे इस गर्मी में आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो यही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सरंपचो से कहा कि वे भी इस पुनित कार्य में सहयोग करे एवं जलदाय विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर टैंकरो से पेयजल परिवहन कर लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे।

जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि इस गर्मी में आमजन के साथ ही पषुधन को पीने का पानी उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है इसलिए जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारी आपसी सामन्जसय बनाकर पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दे । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्कीम पर विद्युत आपूर्ति पर भी 12 घण्टे चालू रखने पर जोर दिया। उन्होंने पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे सरपंचो से पुछकर विद्युत लाईन का कार्य सही ढंग से करावें। उन्होंने बांकलसर सरपंच की मांग पर पंचायत भवन की भूमि पर लगाए गए विद्युत पोल को षिफ्ट करने के निर्देष दिये । इसके साथ ही मोहनगढ में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने एवं जिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेयजल आपूर्ति सही नहीं हो रही हो उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं हटाने के भी निर्देष दिये।

विधायक भाटी ने कीता की चार ढाणियों में शीध्र ही पाईप लाईन से पानी आपूर्ति कराने , मीटर रीडर को पाबंद कर सही बिजली बिलो की रिडिंग लेने , पारेवर में टंªासफार्मर लगाने, काठोडी में विद्युत वाॅल्टेज सुधार की स्कीम बनाने, अमरसागर आबादी के बाहर बसे लोगो को घरेलू विद्युत कनेक्षन देने, रुपसी में खनन कार्य के गहरे खडडों के चारों तरफ तारबंदी लगाने एवं पीलर लगाने के खनिज अभियंता को निर्देष दिये। उन्होंने रमसा में जो कार्य अधूरे पडे है उनको समय पर पूरा कराने एवं जिन विधालयों के भवन क्षतिग्रस्त है उनको गिराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने मूलाणा के ताराराम की ढाणी तथा सगरा में पानी की आपूर्ति सुचारु कराने के साथ ही जलदाय विभाग द्वारा चिन्हित ढाणियों की सूची उपलब्ध कराने की आवष्यकता जताई । उन्होंने खीयां से मंदा मीसिंग लिंक सडक का कार्य कराने की बात कही । उन्हांेने सरपंचो को महानरेगा के कार्यो को समय पर पूरा कराने एवं माॅडल तालाब को एक यादगार तालाब के रुप में विकसित करने पर भी जोर दिया।

प्रधान अमरदीन फकीर ने जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट नहीं भेजी है उनको गंभीरता से लिया एवं कहा कि भविष्य में अधिकारी पंचायत समिति की साधारण बैठक से 15 दिन पूर्व अनुपालना रिपोर्ट समिति में प्रस्तुत करें। उन्होंने रात्रि में 8 बजे बाद शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस का पुख्ता प्रबंध करने की सलाह दी। उन्हांेने यह भी कहा कि पुलिस केवल अपराधी को ही पकडे न कि उनके परिजनो को पकड कर परेषान करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने की भावना रखे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे कनिष्ठ अभियंताओं को फिल्ड में अधिक से अधिक भ्रमण के लिए पाबंद करके लोगो को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों की प्रोत्साहन राषि पंचायत समितियों को उपलब्ध करवा दी है। वे अपने स्तर पर समय पर भुगतान कराने की व्यवस्था करे। उन्होंने बताया कि महानरेगा में 60ः40 प्रतिषत के अनुपात में कार्य स्वीकृत किये है इसलिए सरपंच गण पक्के कार्याे को पूरी गुणवता के साथ करावे। उन्होंने सरपंचो से ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर विषेष कार्य करने एवं जिन घरों मंे शौचालय नहीं बने है उन लोगो को भी प्रेरित करके शौचालय का निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग प्रदान करने की आवष्यकता जताई।

बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य गेमरसिंह ने पारेवर में विद्युत वाल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर लगाने मोतीकिलो की ढाणी में टैंकरों से जलआपूर्ति कराने, खीवंसर में गहलोतो की ढाणी को विद्युत कनेक्षन से जोडने , पारेवर नलकूप को विद्युत कनेक्षन से जोडने की बात रखी। सरपंच पिथला हनुमंतसिंह ने राइको की ढाणी नलकूप को विद्युत कनेक्षन से जोडने व खुहडी रोड से सता पुरानी लाईन को बदलने , सरपंच खीवंसर ओंकाराम ओढ ने हरचंद राम की ढाणी को विद्युत कनेक्षन कराने , पानी की आपूर्ति ढाणियों में सुचारु रुप से कराने, सरपंच मोहनगढ दोस्तअली ने मोहनगढ व जलंधरी में पानी आपूर्ति सुचारु कराने, हमीनाडा नलकूप पर इंजन की जगह विद्युत कनेक्षन की व्यवस्था कराने, मोहनगढ सीएडी काॅलोनी में रह रहे लोगो का सत्यापन कराने, नोख सरपंच ने नोख में आर.ओ.प्लांट की जांच कराने, सरपंच अमरसागर लता माली ने अमरसागर गांव की सडको की मरम्मत कराने, बांकलसर सरपंच ने पंचायत घर की भूमि पर लगाए गए विद्युत पोल को षिफ्ट कराने की बात रखी इसके साथ ही अन्य पंचायत सदस्यो एवं सरपंचो ने भी अपने क्षेत्र की पानी , बिजली की समस्या से अवगत कराया।

विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने अनुपालना रिपोर्ट पेष की । उन्होंने सरपंचो से कहा कि वे महानरेगा में अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक लगाकर कार्यो को चालू करें। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

---000---



बाड़मेर,राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश



बाड़मेर,राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को राजस्थान सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय पर निस्तारण कर वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि अधिकारियांे को दर्ज शिकायत का समय पर समाधान कर उससे सम्बन्धित फोटो, दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार जिस मामले में नियमों में होने या बजट की कमी होने के कारण परिवादी को राहत नहीं दी जा सकती, ऐसे मामलांे मंे परिवादी से सम्पर्क कर उसे कारण बताकर सन्तुष्ट करने का प्रयास करे तथा पोर्टल पर भी इसे अपलोड करें।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को

बाड़मेर, 27 अप्रेल। राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे राजस्व अधिकारियांे को बैठक के एजेंडानुसार सूचना 29 अप्रेल तक भिजवाने तथा न्याय आपके द्वार अभियान की पूर्व तैयारी संबंधित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गर्मी एवं लू से पशुआंे को बचाने के लिए विशेष सावचेती बरतें

बाड़मेर, 27 अप्रेल। गर्मी एवं लू का प्रभाव तेज होने के कारण पशुओं में तापाघात, बुखार, डीहाईड्रेशन, दस्त एवं गर्भपात आदि तथा वातावरण के तापमान में उतार चढ़ाव के कारण पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने से विभिन्न संक्रामक रोग होने की आशंका है। प्राकृतिक परिवर्तनों के कुप्रभाव से पशुधन के बचाव स्वास्थ्य के रख-रखाव के लिए पशुपालक सावधानी बरतें।

पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक ने बताया कि पशुओं को प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक छायादार स्थान यथा वृक्षों के नीचे या पश ुबाडा में रखा जाए। पशु बाडों में हवा का पर्याप्त प्रवाह हो तथा विचरण के लिए पर्याप्त स्थान की उपलब्धता हो। उनके मुताबिक अत्यधिक गर्मी की स्थिति में विशेषकर संकर प्रजाति के एवं उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले पशुओं के बाडों के दरवाजों-खिडकियों पर पाल लगाकर दोपहर के समय पानी का छिडकाव करने से राहत मिलती है। भैंस वंशीय पशुओं को सांय के समय नहलाना तालाब में छोड़ना लाभादायक होता है। पशुओं को दिन में कम से कम दो बार ठण्डा, शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सूखे चारे के साथ कुछ मात्रा हरे चारे की भी दी जानी चाहिए ताकि पशुओं में कब्जी अथवा अन्य पाचन संबंधित व्याधियां उत्पन्न नहीं हो। भारवाहक पशुओं को यथा संभव प्रातः एवं सांय काल में काम में लिया जावे तथा दोपहर के समय इन्हें आराम दिलाया जाए।

उन्हांेने बताया कि पशुओं में तापघात की स्थिति होने पर तत्काल उन्हें छायादार स्थान पर ले जाकर पूरे शरीर पर पानी डाला जाए, सिर पर ठण्डे पानी से भीगा कपड़ा बारी-बारी से रखा जाए तथा यथा शीघ्र नजदीकी पशु चिकित्सक से उपचार कराना चाहिए। पशु चारा खाना बन्द करे अथवा सुस्त बीमार दिखाई देवे तो बिना देरी किए निकटतम पशु चिकित्सक से सम्पर्क कर परामर्श एवं पर्याप्त उपचार प्राप्त करें।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं 

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मंे शामिल करने संबंधित विभिन्न लोगांे की परिवेदनाएं सुनी।

जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई के साथ परिवादियांे की तादाद अधिक होने की स्थिति मंे अब बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नई पहल करते हुए अपने कक्ष के बाहर आमजन की समस्याएं सुनने की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम जुड़वाने के लिए इन दिनांे काफी लोग अपील लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंच रहे है। 




बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.5 लाख सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.5 लाख सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 27 अप्रेल। विभिन्न दुर्घटनाआंे मंे व्यक्तियांे की मौत होने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की ओर से पीडित परिवारांे के प्रति संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री सहायता 1.5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि डाबलीसरा निवासी तुलसाराम पुत्र मंगलाराम, उनरोड़ झणकली निवासी रफीकखान पुत्र हसनखान एवं मेली निवासी हराराम पुत्र पूनमाराम की सड़क हादसांे मंे मौत होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से क्रमशः 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।














बाड़मेर,अग्नि पीड़ितांे को साढे़ सात लाख की सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर,अग्नि पीड़ितांे को साढे़ सात लाख की सहायता राशि स्वीकृत


बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिले मंे उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा के आधार पर अग्नि पीड़ितांे को साढ़े सात लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि डाबड़ निवासी प्रवीण पुत्र सोनाराम की आगजनी मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 4 लाख 7 हजार 900 रूपए आर्थिक सहायता के रूप मंे भुगतान करने की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह आगजनी से हुए नुकसान के अन्य मामलांे मंे चेनाराम पुत्र चिमनाराम निवासी राइको की ढाणी को 12300, दानाराम पुत्र पूनमाराम निवासी मुरटाला गाला को 4100, श्रीमती हीरोदेवी पत्नी विशनाराम निवासी आदर्श चवा 8200, भगासर निवासी राणाराम पुत्र भगवानाराम को 16400, करनपुरा निवासी प्रेमाराम पुत्र नाथूराम को 16100,पांचाणियो की ढाणी बूठ जेतमाल निवासी अचलाराम पुत्र सोनाराम को 4100, केरलीनाडी निवासी पूनमाराम पुत्र मेघाराम को 8200, गिड़ा तहसील मंे सोहड़ा निवासी पनाराम पुत्र पुरखाराम, जगदीश सेन पुत्र उत्तमाराम निवासी सांकरी, राजपुरा निवासी भंवरसिंह पुत्र पहाड़सिंह प्रत्येक को 16100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि कोलू निवासी हीराराम पुत्र मूलाराम को 10 हजार, गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र मंे भेडाणा निवासी पांचाराम पुत्र हराराम को 10 हजार, तहसील क्षेत्र सिणधरी मंे खारिया खुर्द निवासी खेमीदेवी पत्नी पोकरराम को 14100, ऐवाडी मानजी निवासी ठाकराराम पुत्र लाधाराम को 7900, दांखा निवासी सुंदरदेवी पत्नी प्रतापाराम को 10 हजार, गडरारोड़ क्षेत्र मंे कुंभाराम पुत्र प्रेमाराम निवासी मोडरडी को 7900, राणासर निवासी राणसिंह पुत्र पुरखसिंह को 4100, जानसिंह की बेरी निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र कुशलसिंह को 8200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।




बाड़मेर,मतदाता सूचियांे का शुद्विकरण,1 मई को विशेष अभियान

बाड़मेर,मतदाता सूचियांे का शुद्विकरण,1 मई को विशेष अभियान


बाड़मेर, 27 अप्रेल। मतदाता सूचियों के राष्ट्रीय अभियान 2016 के संदर्भ में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एक मई रविवार को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। एक मई को सभी बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन फार्म नं0 6, 7, 8 एवं 8 क आदि प्राप्त करेंगे तथा फोटो, पहचान पत्र भी उपलब्ध कराएंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय मंे मतदाता सूचियांे के शुद्विकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी सभी विधानसभा क्षेत्रांे की मतदाता सूचियांे के शुद्विकरण के लिए बीएलओ 15 मई तक घर-घर जाकर मतदाता सूचियांे की प्रविष्टियांे का सत्यापित करेंगे। मतदाता सूची मंे पाई जाने वाले ऋृटियांे का चिन्हिकरण किया जाकर शुद्व किया जाएगा। इस अभियान मंे बीएलओ को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची 2016 अपने पास रखने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष के आयु के वंचित रहे मतदाताआंे के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क मंे दावे एवं आपत्तियां लेने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त मतदाताआंे के संबंध मंे सूचनाएं यथा मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी भी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 01 मई को विशेष अभियान के दौरान बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। इस दौरान आम नागरिकांे को मतदाता सूची का अवलोकन भी कराया जाएगा। बीएलओ के सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए नियुक्त करने के लिए आवेदन पत्र संबंधित ईआरओ उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे प्रस्तुत किए जा सकते है।



ग्राम सभा में बीएलओ की उपस्थिति जरूरीः समस्त ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा में बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई, जिसमें मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, नाम हटाने या जोडने और संशोधन के बारे में पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी। साथ ही ग्रामसभा में मौके पर ही लोगों के मतदाता पहचान पत्र में नाम जोडने, हटाने व संशोधन की कार्रवाई की जाएगी।













बाड़मेर, गौशालाआंे मंे पशुआंे के संरक्षण के लिए स्वीकृतियां जारी

बाड़मेर, गौशालाआंे मंे पशुआंे के संरक्षण के लिए स्वीकृतियां जारी


बाड़मेर, 27 अप्रेल। बाड़मेर जिले मंे अभाव संवत 2072 मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित गांवांे मंे पंजीकृत गौशालाआंे द्वारा संधारित बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृतियां जारी की गई है। गौशाला राहत सहायता के लिए 30 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की श्री गोपाल कृष्ण गौ सेवा समिति, सैला मंे 248 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पंउ के लिए 124 ,श्री जीवदया गो सेवा संघ सिवाना के लिए 624, श्री रामकृष्ण गौशाला संस्था पादरू 449 पशु, श्री मंछ गौशाला सेवा समिति अभयधाम शाखा भीमगोड़ा मंे 664 पशु, श्री महावीर जीवदया सेवा संघ मोकलसर मंे 145 पशु, भगवान पाश्र्वनाथ जीव दया सेवा संस्थान मोकलसर मंे 584, श्री कृष्ण गोवर्धन गौशाला समिति मेली मंे 207 , चैहटन पंचायत समिति की श्री महावीर गौशाला चैहटन के लिए 286 पशु, बालोतरा पंचायत समिति की श्री हरिओम गौधाम सेवा समिति कितपाला 357, श्री अन्नपूर्णा गौशाला सेवा समिति बालोतरा शहर मंे 327,मां आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा मंे 348, श्री गौ सेवा समिति टापरा मंे 202, पचपदरा गौशाला पचपदरा नगर मंे 266, श्री गोविन्द गौशाला संस्थान बालोतरा शहर 85, श्री चारभुजा गौशाला मांजीवाला मननावास मंे 170 पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।




जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की श्री हनुमान बगीची सेवा समिति गौशाला आसोतरा मंे 205, श्री गुरूकृपा गौशाला सराना मंे 722, श्री खेतेश्वर गौशाला समिति आसोतरा मंे 840, श्री अनाथ गौ सेवा सदन असाड़ा मंे 260, भगवान महावीर गोवर्धन अनुसंधान समिति बालोतरा मंे 108, श्री मामडियाई राष्ट्रीय समिति शाखा आकड़ली मंे 646, श्री रामदेव गौशाला सेवा संस्थान बालोतरा मंे 376, पाटोदी पंचायत समिति मंे श्री हरिओम गौशाला भाखरसर मंे 219, समदड़ी पंचायत समिति मंे नागदेव सेवा समिति सिलोर मंे 295, श्री महावीर जैन जीव दया सेवा समिति खंडप मंे 188, श्री कुनथुनाथ गौ सेवा समिति मंे 298, लालेसर महादेव संस्थान फूलण मंे 141, श्री ललेची माता गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 491, मां जगदम्बा गौशाला मंे 234, बालोतरा पंचायत समिति की श्री गौशाला जसोल मंे 495, श्री गोपाल गोशाला पारलू मंे 158, श्री धोरीनाथ गौ सेवा समिति नाकोड़ा रोड़ जसोल 202, सिणधरी पंचायत समिति मंे महादेव गौशाला संस्थान डंडाली 560, सिणधरी चारणान मंे श्री कामधेनू गौ धाम सेवा संस्थान सिणधरी 1255, मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गौशाला गंगासरा 678, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी 353, गिड़ा पंचायत समिति मंे श्री गुलाब भारती गौशाला परेउ 305, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे श्री आलम गौशाला 336,श्री गोकुल गौशाला सेवा समिति खारवा मंे 404, बाड़मेर पंचायत समिति मंे मोहन गौशाला दांता मंे 694, बिदासर मंे सुमेर गौशाला 773, सेजुआंे की ढाणी मंे श्री वांकल गौशाला 324, गोपाल गौशाला गेहूं रोड़ 1114, बालोतरा पंचायत समिति मंे श्री पारसधाम गौशाला नाकोड़ा रोड़ मेवानगर 126, श्री नाकोड़ा पारसनाथ तीर्थ गौशाला मेवानगर 1245, सिवाना पंचायत समिति मंे श्री कृष्ण गौशाला समिति धारणा 340, श्री मंछ गौशाला सेवा समिति अभयधाम शाखा सिवाना मंे 287 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि गौशालाआंे को प्रशासनिक स्वीकृति की दिनांक से राहत सहायता का भुगतान किया जाएगा। स्वीकृत गौशालाआंे मंे आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग तथा जिला कलक्टर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। आकस्मिक निरीक्षण मंे अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था अथवा कर्मचारी के खिलाफ कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही की जाएगी।




रजिस्टर संधारित करने होंगेः गौशाला के लेखे जोखे सही एवं भली प्रकार से संधारित करने के निर्देश दिए गए है। गौशालाआंे मंे खरीद एवं स्टाक रजिस्टर, पशुआंे का रजिस्टर, दैनिक खर्च रजिस्टर एवं दैनिक खर्च का हिसाब रजिस्टर संधारित करने होंगे।





बाड़मेर,नगर परिषद क्षेत्र मंे होगा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण



बाड़मेर,नगर परिषद क्षेत्र मंे होगा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण
बाड़मेर,27 अप्रेल। नगर परिषद क्षेत्र मंे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण होगा। इसके लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त को निविदा जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली-पानी से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को पापर्टी चेम्बर एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर घूम रहे आवारा पशुआंे की धरपकड़ कर कांजी हाउस मंे भिजवाने को कहा। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने शहर मंे अंडरग्राउंड केबल बिछाने के उपरांत उपभोक्ताआंे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए रोड़ कटिंग संबंधित मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि नगर परिषद के अधिकारियांे से विचार-विमर्श के उपरांत प्राथमिक तौर पर ऐसे उपभोक्ताआंे के कनेक्शन जोड़े, जिसमंे रोड़ कटिंग की जरूरत नहीं हो। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे की इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर नगर परिषद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने राज संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणांे का निस्तारण के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि एडोप्टर्स सभी प्रकरणांे को वेरीफाई भी करें। बैठक के दौरान आगामी माह मंे होने वाली कलक्टर-एसपी कांफ्रेस के मददेनजर विभिन्न मुददांे पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ट को आरोग्य राजस्थान के तहत आवेदनांे के आन लाइन प्रक्रिया मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक बैठक मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, श्मशान विकास समिति के भवानीसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उदयपुर.उदयपुर में बच्चा गैंग की धमाल, दो सदस्य पकड़े, मिले 70 तोला जेवर



उदयपुर.उदयपुर में बच्चा गैंग की धमाल, दो सदस्य पकड़े, मिले 70 तोला जेवरउदयपुर में बच्चा गैंग की धमाल, दो  सदस्य पकड़े, मिले 70 तोला जेवर


शोभागपुरा में सौ फीट रोड स्थित वृंदावन वाटिका में चल रहे वैवाहिक समारोह से मंगलवार रात बच्चा गैंग में शामिल दो अपचारी बालिका दुल्हन की मां के पास रखे जेवरातों से भरे दो बैग ले भागी।

बैग में दो दुल्हनों के लिए बनाए गए करीब 70 तोला सोने के जेवर रखे थे। हो-हल्ला मचते ही लोगों ने मौके पर दो अपचारी बालक व बालिका को पकड़ लिया, जबकि तीसरी बालिका 50 तोला जेवर से भरा बैग लेकर भाग गई।

पुलिस ने पकड़ में आए अपचारियों की मदद से फरार बालिका को पकडऩे के लिए देर रात तक उदियापोल व उसके आस-पास के डेरों में दबिश दी। हिरण मगरी सेक्टर-6 निवासी केशव बागड़ी की दो पुत्रियों रीना व माया का विवाह था।

बारात उदयपुर में ही पहाड़ा व प्रतापनगर से आई थी। समारोह में मेहमानों के आवागमन के बीच की खुशी का माहौल था। रात करीब 9 बजे भीड़ के बीच आठ साल की बालिकाएं अंदर घुस गईं। इधर-उधर घूमकर उन्होंने दुल्हनों की मां पुष्पा के पास मौजूद बैग का पता लगा लिया।

नाथद्वारा पालिका आयुक्त 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

मौका ताड़कर दोनों बैग लेकर फरार हो गई। शोर मचा तो समारोह में शामिल लोग बाहर निकले और भागते हुए एक बालिका व बालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पुलिस को उनके पास से एक बैग मिला, जिसमें 20 तोला सोना था।