बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर,मतदाता सूचियांे का शुद्विकरण,1 मई को विशेष अभियान

बाड़मेर,मतदाता सूचियांे का शुद्विकरण,1 मई को विशेष अभियान


बाड़मेर, 27 अप्रेल। मतदाता सूचियों के राष्ट्रीय अभियान 2016 के संदर्भ में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एक मई रविवार को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। एक मई को सभी बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन फार्म नं0 6, 7, 8 एवं 8 क आदि प्राप्त करेंगे तथा फोटो, पहचान पत्र भी उपलब्ध कराएंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय मंे मतदाता सूचियांे के शुद्विकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी सभी विधानसभा क्षेत्रांे की मतदाता सूचियांे के शुद्विकरण के लिए बीएलओ 15 मई तक घर-घर जाकर मतदाता सूचियांे की प्रविष्टियांे का सत्यापित करेंगे। मतदाता सूची मंे पाई जाने वाले ऋृटियांे का चिन्हिकरण किया जाकर शुद्व किया जाएगा। इस अभियान मंे बीएलओ को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची 2016 अपने पास रखने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष के आयु के वंचित रहे मतदाताआंे के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क मंे दावे एवं आपत्तियां लेने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त मतदाताआंे के संबंध मंे सूचनाएं यथा मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी भी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 01 मई को विशेष अभियान के दौरान बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। इस दौरान आम नागरिकांे को मतदाता सूची का अवलोकन भी कराया जाएगा। बीएलओ के सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए नियुक्त करने के लिए आवेदन पत्र संबंधित ईआरओ उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे प्रस्तुत किए जा सकते है।



ग्राम सभा में बीएलओ की उपस्थिति जरूरीः समस्त ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा में बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई, जिसमें मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, नाम हटाने या जोडने और संशोधन के बारे में पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी। साथ ही ग्रामसभा में मौके पर ही लोगों के मतदाता पहचान पत्र में नाम जोडने, हटाने व संशोधन की कार्रवाई की जाएगी।













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें