बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर, गौशालाआंे मंे पशुआंे के संरक्षण के लिए स्वीकृतियां जारी

बाड़मेर, गौशालाआंे मंे पशुआंे के संरक्षण के लिए स्वीकृतियां जारी


बाड़मेर, 27 अप्रेल। बाड़मेर जिले मंे अभाव संवत 2072 मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित गांवांे मंे पंजीकृत गौशालाआंे द्वारा संधारित बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृतियां जारी की गई है। गौशाला राहत सहायता के लिए 30 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की श्री गोपाल कृष्ण गौ सेवा समिति, सैला मंे 248 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पंउ के लिए 124 ,श्री जीवदया गो सेवा संघ सिवाना के लिए 624, श्री रामकृष्ण गौशाला संस्था पादरू 449 पशु, श्री मंछ गौशाला सेवा समिति अभयधाम शाखा भीमगोड़ा मंे 664 पशु, श्री महावीर जीवदया सेवा संघ मोकलसर मंे 145 पशु, भगवान पाश्र्वनाथ जीव दया सेवा संस्थान मोकलसर मंे 584, श्री कृष्ण गोवर्धन गौशाला समिति मेली मंे 207 , चैहटन पंचायत समिति की श्री महावीर गौशाला चैहटन के लिए 286 पशु, बालोतरा पंचायत समिति की श्री हरिओम गौधाम सेवा समिति कितपाला 357, श्री अन्नपूर्णा गौशाला सेवा समिति बालोतरा शहर मंे 327,मां आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा मंे 348, श्री गौ सेवा समिति टापरा मंे 202, पचपदरा गौशाला पचपदरा नगर मंे 266, श्री गोविन्द गौशाला संस्थान बालोतरा शहर 85, श्री चारभुजा गौशाला मांजीवाला मननावास मंे 170 पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।




जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की श्री हनुमान बगीची सेवा समिति गौशाला आसोतरा मंे 205, श्री गुरूकृपा गौशाला सराना मंे 722, श्री खेतेश्वर गौशाला समिति आसोतरा मंे 840, श्री अनाथ गौ सेवा सदन असाड़ा मंे 260, भगवान महावीर गोवर्धन अनुसंधान समिति बालोतरा मंे 108, श्री मामडियाई राष्ट्रीय समिति शाखा आकड़ली मंे 646, श्री रामदेव गौशाला सेवा संस्थान बालोतरा मंे 376, पाटोदी पंचायत समिति मंे श्री हरिओम गौशाला भाखरसर मंे 219, समदड़ी पंचायत समिति मंे नागदेव सेवा समिति सिलोर मंे 295, श्री महावीर जैन जीव दया सेवा समिति खंडप मंे 188, श्री कुनथुनाथ गौ सेवा समिति मंे 298, लालेसर महादेव संस्थान फूलण मंे 141, श्री ललेची माता गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 491, मां जगदम्बा गौशाला मंे 234, बालोतरा पंचायत समिति की श्री गौशाला जसोल मंे 495, श्री गोपाल गोशाला पारलू मंे 158, श्री धोरीनाथ गौ सेवा समिति नाकोड़ा रोड़ जसोल 202, सिणधरी पंचायत समिति मंे महादेव गौशाला संस्थान डंडाली 560, सिणधरी चारणान मंे श्री कामधेनू गौ धाम सेवा संस्थान सिणधरी 1255, मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गौशाला गंगासरा 678, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी 353, गिड़ा पंचायत समिति मंे श्री गुलाब भारती गौशाला परेउ 305, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे श्री आलम गौशाला 336,श्री गोकुल गौशाला सेवा समिति खारवा मंे 404, बाड़मेर पंचायत समिति मंे मोहन गौशाला दांता मंे 694, बिदासर मंे सुमेर गौशाला 773, सेजुआंे की ढाणी मंे श्री वांकल गौशाला 324, गोपाल गौशाला गेहूं रोड़ 1114, बालोतरा पंचायत समिति मंे श्री पारसधाम गौशाला नाकोड़ा रोड़ मेवानगर 126, श्री नाकोड़ा पारसनाथ तीर्थ गौशाला मेवानगर 1245, सिवाना पंचायत समिति मंे श्री कृष्ण गौशाला समिति धारणा 340, श्री मंछ गौशाला सेवा समिति अभयधाम शाखा सिवाना मंे 287 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि गौशालाआंे को प्रशासनिक स्वीकृति की दिनांक से राहत सहायता का भुगतान किया जाएगा। स्वीकृत गौशालाआंे मंे आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग तथा जिला कलक्टर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। आकस्मिक निरीक्षण मंे अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था अथवा कर्मचारी के खिलाफ कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही की जाएगी।




रजिस्टर संधारित करने होंगेः गौशाला के लेखे जोखे सही एवं भली प्रकार से संधारित करने के निर्देश दिए गए है। गौशालाआंे मंे खरीद एवं स्टाक रजिस्टर, पशुआंे का रजिस्टर, दैनिक खर्च रजिस्टर एवं दैनिक खर्च का हिसाब रजिस्टर संधारित करने होंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें