शनिवार, 23 अप्रैल 2016

श्रीमाधोपुर। पानी की संकट से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

श्रीमाधोपुर। पानी की संकट से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन


श्रीमाधोपुर। कस्बे के वार्ड नंबर आठ और 16 की महिलाएं पानी की संकट से जूझ रही हैं।महिलाओं ने सड़को पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का यह प्रदर्शन लगभग ढाई घंट तक चलता रहा लेकिन मौके पर जलदाय का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि हमें आश्वासन नहीं चाहिए हमें पानी चाहिए। श्रीमाधोपुर कस्बे के जीण माता मंदिर के सामने चौराहे पर लगभग ढाई घंटे से चल रहा था।

water-strapped-women-protest-on-the-road-21540

प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस प्रशासन ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस प्रशासन की एक न मानी। महिलाओं में जलदाय विभाग के अधिकारियों के विरोध में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। महिलाएं हाथ में पत्थर और चप्पले लेकर सड़कों पर उतर आईं हैं।

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार



जयपुर। शुक्रवार को दिनदहाड़े राजधानी की सड़कों पर आनंदपाल के गुर्गो और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। जिसमे एटीएस ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंदपाल के चार गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एटीएस के मुताबिक उनको सूचना मिली की आनंदपाल का करीबी विजय मांडिया जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में आया हुआ है। जिस पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार करने का जाल बिछाया जैसे ही उसकी गाड़ी की पहचान की गई एटीएस का एक जांबाज अधिकारी उसकी गाड़ी में दाखिल हो गया लेकिन शातिर बदमाशों ने गाड़ी चला दी। लगभग झोटवाड़ा से सिरसी रोड के पांच्यावाला तक बदमाशों की कार में एटीएस के अधिकारी की बदमाशों से खूब हाथापाई हुई और उनके पीछे एटीएस की टीम लगी रही,पांच्यावाला में एटीएस ने बदमाशों को पकड़ा।


clash-between-anandpal-gang-and-ats-in-jaipur-12563


गिरफ्तार आरोपियों में विजय मांडिया है जो नागौर के पास गुड़ा भगवानदास में आनंदपाल गैंग द्वारा पुलिस पर फायरिंग मामले में भी शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो नागौर में हुई फायरिंग में आनंदपाल खुद मौजूद था और उसके साथ 4 और साथी थे जिसमे से एक विजय मांडिया भी था,साथ ही तीन आरोपी इरफ़ान,इमरान और अर्जुन सिंह भी एटीएस के हत्थे चढ़े है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई राज सामने आ सकते है और कई संगीन मामले भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जयपुर सामने आई दाऊद की नई तस्वीर, खुली पाकिस्तान की पोल



जयपुर सामने आई दाऊद की नई तस्वीर, खुली पाकिस्तान की पोल


एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुली है। दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह काले कोट और पठानी सूट में है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद ये पहली ऐसी तस्वीर है, जिसमें वह पूरा नजर आ रहा है। इस तस्वीर से पुख्ता होता है कि जिस दाऊद को केंद्र सरकार ढूंढ रही है वो दाऊद पाकिस्तान के कराची में ही रह रहा है।

'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब करीब 60 वर्ष के हो चुके दाऊद इब्राहिम की इस तस्वीर में उसकी उम्र कम नजर आ रही है। वह काले रंग का कोट और सफेद पठानी सूट पहने हैं। तस्वीर में दाऊद क्लीन शेव में है। उसकी मूछें नहीं हैं। कुछ साल पहले कराची में एक भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने यह तस्वीर हासिल की थी।




इससे पहले, पिछले साल अगस्त में भी दाऊद की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दाऊद क्लीन शेव में नजर आया था। तस्वीर के साथ ही ये भी पता चला था कि दाऊद के पास 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट भी हैं जिनमें 1996 की दाऊद की तस्वीर साफ दिख रही थी और पासपोर्ट पर नाम लिखा है शेख दाऊद हसन शेख इब्राहीम। पासपोर्ट कराची से जारी हुआ।




ये दोनों तस्वीरें पाक के उन दावों को खारिज करती है जिनमें उन्होंने कहा था कि दाऊद पाक में नहीं है। इससे पहले भी भारतीय ख़ुफिया एजेंसियां ये कहती रही हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रह रहा है और डी कंपनी भारत में वसूली, नकली नोट और हिंदी फिल्मों की पायरेसी का काम धड़ल्ले से कर रही है।

जालोर : तत्कालीन आयुक्त व सभापति पर मामला दर्ज

जालोर : तत्कालीन आयुक्त व सभापति पर मामला दर्ज


जालोर. कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने के मामले में नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त महेश राजपुरोहित और सभापति भंवरलाल माली समेत 8 जनों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए शुक्रवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार सांफाड़ा निवासी लूकाराम (६५) पुत्र भदाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जालोर-सी में स्थित उसकी कृषि भूमि में से ३५६.६६ वर्गगज जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन कराने के लिए उसने नगरपरिषद में २८ सितंबर २०१५ को पत्रावली पेश की थी। इसके बाद उसने १७ नवम्बर पर मौके पर जाकर देखा तो हेड पोस्टऑफिस रोड निवासी सुरेश पुत्र वागाराम माली व इंद्रापुरी निवासी केसाराम पुत्र रतनाराम माली उसकी कब्जासुदा जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। जिस पर लूकाराम ने तत्कालीन आयुक्त राजपुरोहित, तहसीलदार व एडीएम को शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इस केसाराम व सुरेश माली के नाम से पट्टे भी जारी कर दिए। इसके बाद एसडीएम से जांच कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने सुरेश पुत्र वागाराम, केसाराम पुत्र रतनाराम, बंशीलाल पुत्र बाबूलाल, प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, रमेश पुत्र भंवरलाल, अशोक पुत्र वागाराम, महेश राजपुरोहित तत्कालीन आयुक्त जालोर व सभापति भंवरलाल पुत्र मंगलाराम माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

बाड़मेर.एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा



बाड़मेर.एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा
एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा

शहर से 10 किलोमीटर दूर आटी मालाणी गांव की पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित मेघवाल समाज के जयपाल गौत्र की कुलदेवी चामुंडा माता का मंदिर। यह मंदिर बेटियों की शादी के लिए जाना जाता है। जयपाल समाज की सदियों से परम्परा रही है कि बेटी का विवाह मंदिर परिसर में ही होता है। इस कारण उनके घर के आंगन आज भी कुंवारे हैं। कहा जाता है कि घर के आंगन में जब तक बेटी का विवाह नहीं होता, तब तक उसे कुंवारा ही माना जाता है। मंदिर में शादी की परम्परा के बारे में गांव के बुजुर्ग चेतनराम जयपाल की मानें तो लगभग 250 वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है।

एेसे हुई शुरुआत

लगभग 250 वर्ष पूर्व जैसलमेर के खुहड़ी गांव से जयपाल गौत्र के लोग आटी आकर बसे। तब वह खुहड़ी गांव से अपने साथ में लकड़ी के पालणे में माताजी की प्रतिमा लेकर आए। आटी गांव में तत्कालीन जागीरदार हमीरसिंह राठौड़ ने उन्हें यहां पर बसने के लिए स्थान दिया। उस स्थान पर बिरादरी के लोगों ने मंदिर बनाकर माताजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर दी। मंदिर को ही अपना घर मान लिया। उस समय विवाह योग्य बेटी की शादी मंदिर में ही हुई। फिर यह परम्परा बन गई, जो आज भी कायम है।

पाट बिठाई से विदाई तक सब मंदिर में

बेटी के विवाह का आयोजन पाट बिठाई से शुरू होता है। जयपाल समाज के लोग पाट बिठाई मंदिर से करते हैं। फिर फेरे, भोजन व विदाई तक का कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही होता है। इस दौरान आस-पास रहने वाले परिवार विवाह का सामान लेकर मंदिर में ही रुकते हैं। बारात को भी मंदिर में रुकवाते हैं। एक ही स्थान पर सम्पूर्ण कार्यक्रम होता है।

बेटे की बारात भी मंदिर से रवाना

मंदिर परिसर में बेटियों की शादी होती है। वहीं बेटे की शादी में पाट बिठाई की रस्म व बारात की रवानगी भी मंदिर से होती है। बारात के आगमन पर नववधु को भी मंदिर में रुकवाया जाता है। इस दौरान मंदिर में रात को जागरण व अगले दिन सुबह पूजा-पाठ करने के बाद ही नववधू गृह प्रवेश करती है।

सप्तमी पर भरता है मेला

मंदिर में भादवा व माघ सुदी सप्तमी को मेला भरता है। इस दौरान गौत्र सहित आस-पास के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं। नए दूल्हे व दुल्हन शादी की प्रथम चूनड़ी मंदिर में चढ़ाते हैं।

बलि प्रथा पर रोक

मंदिर कमेटी के मंत्री हीरालाल जयपाल बताते हैं कि लगभग 135 वर्ष पहले तक शादी के अवसर पर बलि प्रथा प्रचलित थी, लेकिन जयपाल गौत्र में जन्मे महंत प्रागनाथ महाराज ने इस प्रथा को बंद करवाया। तब से लेकर आज तक बलि प्रथा पर रोक कायम है।

मंदिर ही हमारा घर

सदियों से चली आ रही परम्परा को आज भी कायम रखा है। मंदिर को ही घर मानते हैं। बेटियों की शादी मंदिर में ही होती है।

मेताराम जयपाल, अध्यापक, राउप्रावि आटी

मंदिर में शादी शुभ

जयपाल गौत्र की कुलदेवी चामुंडा माता मंदिर में ही बेटियों की शादी होती है। मंदिर में शादी करना शुभ माना जाता है। परम्परा कायम है।

रणजीत जयपाल, सरपंच, ग्राम पंचायत आटी

बाड़मेर जिले के मैली गांव में एक अनोखी शादी हुई।



बाड़मेर जिले के मैली गांव में एक अनोखी शादी हुई।


 सुनील दवे। समदड़ी से 
यहां लोगों के अचरज का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने बैल गाड़ी, घोड़ा गाड़ी, ऊट गाड़ी पर बारात आती हुई देखी । दर असल लालाना गांव के रहने वाले बाबूसिंह उर्फ़ दिनेशपालसिंह की बारात नजदीक के गांव मेली में शुक्रवार को शाम 6:15 पर पहुंची । इस बारात में डी जे और बैंडबाजों की जगह राजपूती पारंपरिक वेशभूषा से सजी धजी बाराती नजर आए l

> खास बात यह थी कि दूल्हे की घोड़ा गाड़ी सबसे आगे थी जिसे विशेष तौर पर फूल मालाओं से सजाया गया था। वही पीछे अन्य बैलगाड़ी घोड़ागाड़ी, ऊटगाडी पर सवार थे । दुल्हा दिनेशपाल सिंह ने बताया कि वह अपने समाज की पुरानी परंपराओं को जीवित रखना चाहते हैं ।ऊंट गाड़ी, घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी पर बारात लेकर उनके ससुराल मेली गाँव में बारातियो के साथ सह परिवार सहित पहुची बारात का यह नजारा देखकर गांव लोग अचभित रह गए।

> यह पहला मौका था जब इस प्रकार की कोई शाही अंदाज में सजी धजी बारात पहली बार गांव में आई।

>

> दूल्हे दिनेश पाल सिंह ने अपने समाज को फिजूलखर्ची से रोकने और परंपराओं को निभाने का संदेश देना चाहते है और शाही बारात और उससें जुड़ी संस्कृति बची रहे इसी सोच के साथ उन्होंने इस प्रकार की पुरानी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल की हैं।

> यह राजपूत परिवार ठिकाणा रामसर अमरकोट पाकिस्तान हाल लालाना हैं जो राणा सा हमीरसिंह सोढ़ा ठिकाणा अमरकोट पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।

>

> इस गांव की शाही शादी में ,हुकुमसिंह ठि कुशिप, रामसिंह सोढ़ा ठि बिठूजा, रावल सा. विक्रम सिंह सिणधरी, ठाकुर नरेंद्रकरण किटनोद ,ठाकुर चैनसिंग होटलु, ठाकुर दलपत सिंह भाटी ताणु, ठाकुर देवेंद्रकरन ठिकाना कानाना, ठाकुर भूरसिंह जी मुंगड़ा सहित बाराती मौजूद थे।

फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे

फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे


राजधानी जयपुर में एटीएस और एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे गैंगस्टर आनंदपाल के 4 गुर्गे पुलिस की इस स्पेशल विंग के हत्थे चढ़े हैं।



फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे






एटीएस और एसओजी के बिछाए जाल में फंसे चार बदमाशों में से एक विजय मांड्या नाम का शख्स है जो आनंदपाल के बेहद नज़दीकी बताया जा रहा है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का घटनाक्रम फ़िल्मी अंदाज़ जैसा चला। इसमें एटीएस का एक अफसर घायल हुआ है।










ये बदमाश आये गिरफ्त में

एटीएस-एसओजी के हत्थे चढ़े बदमाशों में कुख्यात बदमाश विजय मांड्या के अलावा इरफ़ान, इमरान और अर्जुन नाम के बदमाश शामिल हैं। इरफ़ान और अर्जुन के खिलाफ चूरू में ह्त्या, धमकी देकर फिरौती मांगने सहित कई अपराध में मामले दर्ज़ है।







ये सब हुआ बरामद




पुलिस ने जिस आल्टो कार से बदमाशों को गिरफ्त में लिया है उसमे से एक लाख रूपए नकद, कुछ फ़र्ज़ी आईडी और दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।







फ़िल्मी स्टायल में चली मुठभेड़




दरअसल, एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि आनंदपाल या उसके गुर्गे जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक कार में मौजूद हैं। इसपर इस विशेष टीम ने पूरी प्लानिंग से इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कार में बैठे आंनदपाल के गुर्गे विजय मांड्या को पहचानते हुए जैसे ही एटीएस के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह कार के नज़दीक पहुंचे उसी वक्त मांड्या ने उन्हें कार के अंदर धकेल लिया।







कार में अफसर के साथ मारपीट




विजय मांड्या ने कार में एटीएस अफसर पुष्पेंद्र सिंह को दबोचकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान मांड्या का अन्य साथी इमरान कार को भगा ले गया।







आगे बदमाश पीछे पुलिस




एटीएस और एसओजी की टीम ने इरफ़ान और अर्जुन को पहले ही गिरफ्त में ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने कार से फरार हुए बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। एटीएस और एसओजी अधिकारियों के मुताबिक़ इमरान ने कार को करीब चार किलोमीटर तक सड़क की गलत दिशा में बेहद तेज़ रफ़्तार से चलाया। लेकिन आखिर में वो एटीएस और एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गए। झोटवाड़ा से शुरू हुआ यह खेल पांच्यावाला होते हुए कनकपुरा के भी आगे ख़त्म हुआ।






सामने आया है कि गिरफ्त में आये बदमाशों में से एक बदमाश नागौर में पुलिस पर फायरिंग करने वालों में शामिल था। हालाँकि अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी है।  

अजमेर बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा



अजमेर बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा
बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा

13 वर्षीय पुत्री से दुराचार के अभियुक्त पिता अर्जुनपुरा निवासी ओम प्रकाश रैगर को पॉक्सो मामलात की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार जैन ने उम्रकैद व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि पीडि़ता को बतौर मुआवजा दिलाने तथा पीडि़त प्रतिकर कानून के तहत भी मुआवजे का अधिकारी माना। प्रकरण का निपटारा मात्र साढ़े आठ माह में किया गया।

प्रकरण के तथ्य

मांगलियावास थाने में पीडि़ता की माता ने 11 जुलाई 2015 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी 13 वर्षीय बालिका कक्षा छह में अध्ययनरत है 10 जुलाई को उसकी पुत्री अपने पिता ओमप्रकाश के साथ पानी भरने के लिए गई एक घंटे बाद वह रोते हुए लौटी, पूछने पर उसने बताया कि उसका सिर दुख रहा है इस बीच उसका आदमी शराब पीये घर आया, मेरी पुत्री का पायजामा उल्टा पहने हुआ देख पूछा तो उसकी लड़की ने बताया कि मेरे पापा ने जबरन गलत काम किया है। इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 तथा भादस की धारा 376 के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया।

अभियोजन पक्ष की ओर से पीडि़ता व उसकी माता सहित 16 गवाह पेश किए गए। विशेष लोक अभियोजक अजय वर्मा तथा परिवादिया के वकील सत्यप्रकाश कुरडि़या अभियोजन के समर्थन में दस्तावेज पेश किए। अदालत ने आरोपित को उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत भी पीडि़ता को मुआवजा दिलाने की अनुशंसा की।

मामले का निस्तारण साढ़े आठ माह में किया गया

प्रकरण दर्ज होने के बाद अनुसंधान त्वरित गति से किया गया व गवाहों के बयान त्वरित किया गया। अदालत ने पोक्सो कानून के तहत दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का निस्तारण साढ़े आठ माह में कर दिया।

भरतपुर.टैंकर ने बाइक पर सवार तीन जनों को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम



भरतपुर.टैंकर ने बाइक पर सवार तीन जनों को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम


डीग-नगर मार्ग स्थित गांव बुर्जा के पास शुक्रवार शाम एक टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में दंपती और एक वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने यहां सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। जाम करीब आधा घंटे रहा।







इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मृतकों को नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त किया है।



थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि डीग की तरफ से एक डीजल टैंकर नगर आ रहा था। गांव बुर्जा के पास टैंकर ने आगे चल रही बाइक सवार दंपती में टक्कर मार दी। इसमें टैंकर सड़क पर गिरी दंपती को कुचल दिया



हादसे में बाइक सवार लक्ष्मण सिंह (28) पुत्र जवाहर सिंह सैन निवासी असकरपुर थाना मथुरा (यूपी), उसकी पत्नी नेमा (26) व झटका लगने पर उछल कर सड़क पर गिरी एक वर्षीय पुत्री चेष्ठा मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मामा के लड़के की शादी में गांव हुल्याना थाना कठूमर जा रहे थे।