रविवार, 17 अप्रैल 2016

बालोतरा.पेड़ से लटकी मिली मां-बाप की 'उम्मीद'



बालोतरा.पेड़ से लटकी मिली मां-बाप की 'उम्मीद'


क्षेत्र के पचपदरा साल्ट में रविवार को नमक की खदान के पास एक पेड़ से युवक की लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक पचपदरा कस्बे की होटल पर काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रारंभिक जांच शुरु की।

जानकारी के मुताबिक पचपदरा कस्बे से करीब 12 किलोमीटर दूर साल्ट गांव के समीप सूनसान जगह एक नमक की खदान के पास पेड़ से लटकते युवक को देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक का शव तो करीब दो-तीन दिन पुराना होना प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आसपास के क्षेत्र में गहनता से तथ्य जाने। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में प्रथमदृष्टया से आत्महत्या का मामला बता रही है।

मृतक बाड़मेर के दरुड़ा का निवासी

मृतक स्वरूप पुत्र मांगाराम देवासी बाड़मेर जिले के दरुड़ा गांव का निवासी है। मृतक परिवार की आर्थिक तंगी के चलते पचपदरा मजदूरी के लिए होटल में काम करता था।

होटल से हुआ गायब, तीन दिन बाद मिला शव

मृतक स्वरूप शुक्रवार को होटल से गायब हो गया था, जिसके बाद होटल संचालक ने मामला भी दर्ज करवाया था, फिर भी उसे पुलिस ढूंढ नहीं पाई। आखिर उसका शव लोगों ने लटकता देख पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। देवासी समाज के लोगों की उपस्थिति में शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मां-बाप ने खोया कमाऊ बेटा

मां-बाप ने पालन-पोषण कर बेटे को बड़ा किया कि बेटा बड़ा होकर परिवार की आर्थिक तंगी दूर करेगा। लेकिन बेटा तो दुनिया छोड़ कर चला गया। मृतक के पिता कुछ वर्ष पहले के्रसर पर काम करते समय हादसे में घायल हो गए थे। जिसके चलते पिता मजदूरी नही कर पा रहे थे। इसलिए परिवार का पालण पोषण स्वरूप पर निर्भर था।

ये क्या हुआ, इसने क्या बिगड़ा है भगवान

कुछ वर्ष पहले जब इसके पिता के के्रसर पर हादसा हुआ तो पिता कई वर्षों तक चारपाई पर सोते रहे, परिवार का पालन पोषण मां ने किया। जैसे ही बेटे को बड़ा कर मजदूरी के लिए भेजा। लेकिन जब रविवार को आत्महत्या की सूचना मिली तो मां-बाप के पैरो तले जमीन खिसक गई। बोले-अरे क्या हो गया है भगवान मैंने क्या बिगाड़ा है तेरा...। गांव में हर कोई यही बात करता हुआ नजर आया कि सीधा सा लड़का ऐसा क्यों करेगा।

रो-रो कर बिलख पड़ा परिवार

जब बेटे के बारे आत्महत्या का सुना तो परिवार के हालात और बिगड़ गए परिवार रो-रो कर बिलख पड़ता हुआ नजर आया। हर कोई यही सोच रहा था, इसका क्या कसूर है बार-बार दु:खों के पहाड़ का सामने करना पड़ रहा है।

जोधपुर डेढ़ा तृतीय गांव में मिसाल बना नशामुक्त शादी समारोह



जोधपुर डेढ़ा तृतीय गांव में मिसाल बना नशामुक्त शादी समारोह
डेढ़ा तृतीय गांव में मिसाल बना नशामुक्त शादी समारोह

उपखण्ड क्षेत्र के डेढ़ा तृतीय गांव में एक अनूठा शादी समारोह देखने को मिला। इसमें दूल्हे सहित परिवार व बारातियों ने संकल्प लेकर समूचे समाज व गांव में एक मिसाल कायम कर नशा प्रवृति त्यागने का संदेश दिया।

बालेसर सहित जिले भर में शादियों की धूम है। गांव-गांव में शादी समारोह हो रहे हैं। इसी दौरान बालेसर उपखण्ड क्षेत्र के डेढ़ा चक तृतीय गांव में पूर्व सैनिक स्वरूपसिंह देवराज के पुत्र राहुलसिंह की भी शादी हुई। लेकिन यह शादी समारोह आम शादियों की तरह नहीं बल्कि समाज व गांव में नशा प्रवृति के खिलाफ एक मिसाल बन गया।

शनिवार को स्वरूपसिंह देवराज के पुत्र राहुलसिंह की शादी में उनके परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वे सभी नशा मुक्त शादी समारोह में शामिल होकर काफी उत्साहित थे।

दूल्हे ने संकल्प लिया

दूल्हे के पिता स्वरूपसिंह ने बताया कि शादी तय करने के साथ ही नशा मुक्ति का संकल्प लिया था। समाज व गांव में नशे के खिलाफ पहल करने के लिए शादी के कार्ड में भी नशा मुक्त समारोह लिखा था, साथ ही सभी मेहमानों व बारातियों को भी नशा नहीं करने की स्पष्ट हिदायत दी।

शनिवार को बारात रवाना होने से पूर्व घर आंगन में सभी बारातियों के साथ दूल्हे राहुलसिंह ने भी समारोह को नशा मुक्त बनाने के लिए हाथ जोड़कर संकल्प लिया व अन्य को भी दिलाया। यही नहीं राहुलसिंह की बारात रावलगढ़ गांव स्वरूपसिंह पुत्र किशोरसिंह के यहां गई। वहां भी नशा छोडऩे का संदेश दिया।


मुंबई।'भाभी जी घर पर है' में दस्तक देने आ रहीं हैं नई अंगूरी भाभी



मुंबई।'भाभी जी घर पर है' में दस्तक देने आ रहीं हैं नई अंगूरी भाभी
'भाभी जी घर पर है' में दस्तक देने आ रहीं हैं नई अंगूरी भाभी

लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है!' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब नहीं करेंगी इस शो में काम। जी हां अभी तक जिन खबरों पर अटकलें लगाई जा रहीं थी अब वह सच हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी अत्रे को चुन लिया गया है।

-पाबंदी पर बोली अंगूरी भाभी, मैँ किसी से डरने वाली नहीं

शुभांगी अत्रे इससे पहले 'कसौटी जिंदगी की', 'कस्तूरी' और 'चिड़िया घर' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। इस शो के निर्माता बनइफर कोहली के अनुसार, शुभांगी मासूमियत और आकर्षण का एक आदर्श मिश्रण हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री हैं जो आसानी से असाधारण अंगूरी भाभी के किरदार से सभी का दिल जीत लेंगी।

-'अंगूरी भाभी' का नया लुक बना देगा दीवाना

आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे निर्माता के साथ कुछ निजी समस्याओं के चलते वह कुछ समय के लिए शो के सेट पर नहीं पहुंचीं, जिसके चलते इस सप्ताह की शुरुआत में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) और भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल (सीआईएनटीएए) ने उनके खिलाफ असहयोग करने से संबंधित एक नोटिस जारी किया था।

इसका मतलब है कि किसी भी प्रसारक या निर्माता को शिल्पा के साथ फिर काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले 'भाभी जी घर पर है!' में आसिफ शेख, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ जैसे सितारे हैं।

बांसवाड़ा.युवक को साली से मुस्कुराना पड़ गया भारी, बारात में हो गई पत्थरबाजी



बांसवाड़ा.युवक को साली से मुस्कुराना पड़ गया भारी, बारात में हो गई पत्थरबाजी
युवक को साली से मुस्कुराना पड़ गया भारी, बारात में हो गई पत्थरबाजी

दानपुर थाना क्षेत्र के पातीनगरा गांव में रविवार सुबह विवाह समारोह के दौरान मामूली बात पर बाराती और घराती आमने-सामने हो गए। इससे दोनों पक्षों के बीच दो बार पथराव भी हुआ। इसमें एक युवक भी घायल हुआ। वहीं कुछ युवकों के हाथों में लाठी लेकर आने से थोड़े समय के लिए गांव में तनाव की स्थिति पैदा होने से रंग में भंग पड़ गया। बाद में समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से की गई समझाइश से मामला शांत हुआ। फिर भी बात थाने तक पहुंच गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

श्यामपुरा निवासी कालू पुत्र नाथू मईड़ा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को काका की लड़की के ससुराल पातीनगरा आया था। वहां सुबह छह बजे कोटड़ा से बारात आई थी। तभी बारातियों में से तीन-चार युवक आए और उन्होंने इस बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी, क्योंकि कालू अपनी साली से बात कर रहा था। वहीं दूसरी ओर कोटड़ा निवासी श्याम लाल पुत्र नगा ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह छह बजे पातीनगरा गांव में रतन लाल की लड़की की शादी में आया था। वहां रतन लाल के मेहमान आए श्यामपुरा निवासी बांसवाड़ा के तीन-चार युवक विकास से मारपीट कर रहे थे। तभी वह उनको बचाने के लिए गया तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट कर दी।

सादुलपुर.कांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजा



सादुलपुर.कांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजाकांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजा


सिधमुख थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात्रि को घणाऊ गांव में हैड कांस्टेबल का अपहरण कर जीप में डालकर ले जाने एवं लोहे के सरियों व लाठियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के प्रयास में हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने वाले आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया।

सिधमुख थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह मय पुलिस दल के साथ शनिवार शाम को गश्त के लिए रवाना हुए थे। 12.30 बजे रात्रि को घणाऊ गांव पहुंचे तो गांव में स्थित शराब ठेके के सामने एक जीप खड़ी होने एवं चार-पांच अन्य लोग इक्कठे होने पर पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू की। आरोपितों ने हैड कांस्टेबल पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। मौके पर कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं शंकरलाल ने बीच-बचाव भी किया। लेकिन आरोपित हैड कांस्टेबल को जीप में डालकर ले गए। जीप में मारपीट कर चनाणा गांव की रोही के पास फेंक गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी मय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह थी रंजिश

सिधमुख थाना क्षेत्र के गांव चनाणा छोटा निवासी स्थाई वारंटी विनोद एवं भादर को गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह ने अनेक बार उनके घरों में दबिश दी। जिसके चलते आरोपित हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने लगे। बीती रात्रि को जब आरोपितों से पूछताछ की तो आरोपितों ने नाराजगी जताते हुए हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर डाली।

यह है आरोपित

चनाणा छोटा निवासी विनोद कुमार, भादरराम, ददरेवा निवासी धर्मपाल, खेमाणा निवासी सतीश, लाखलाण निवासी सुनील व एक अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर अपहरण कर ले जाने तथा लाठियों से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है

पूरी रात दौड़ी पुलिस

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की। गांव चनाणा छोटा, ददरेवा, खेमाणा, सादुलपुर, लाखलाण आदि संभावित जगहों पर दबिश दी। दो आरोपित चनाणा छोटा निवासी भादर एवं ददरेवा निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबाद।महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद



अहमदाबाद।महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद
महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद

गुजरात के महेसाणा में रविवार को सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल समेत उनके संगठन की ओर से आयोजित जेल भरो आंदोलन के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के विरोध में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने सोमवार को गुजरात बंद का आहवान किया है।

उधर, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के उग्र समर्थकों ने सूरत के वराछा विस्तार में जमकर हंगामा किया जबकि महेसाणा में उन्होंने स्थानीय उद्योग केंद्र में तथा कई वाहनों में आग लगा दी। महेसाणा जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया। जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद एसपीजी की ओर से वहां एक सभा के आयोजन के बाद रैली निकाली गई।

जब यह रैली मोढेरा चौक की तरफ बढ़ रही थी तभी वहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी पानी की बौछार कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड की अगवानी कर रहे पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह सिर पर चोट लगने से घायल हो गए थे। उनके सिर से खून बह रहा था।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें तेज पथराव के चलते चोट लगी या वह पुलिस के लाठी चार्ज में घायल हुए। पुलिस ने 50 से अधिक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

गौरतलब है कि मामलदार विपुल ठक्कर ने इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। इस बीच, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के जेल में बंद नेता हार्दिक पटेल तथा अन्य की रिहाई और उनके खिलाफ मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ को राधनपुर रोड स्थित जेल तक पहुंचने से रोकने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।

इसमें एसआरपी की की दो कपंनिया तथा करीब 40 पुलिस इंस्पेक्टर और चार डीएसपी भी तैनात थे। पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक स्वयं भी वहां मौजूद थे।

उधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री नीतिन पटेल ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि सोमवार को उनके अध्यक्षता वाली मंत्री समिति सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेगी। महेसाणा की घटना के मद्देनजर अहमदाबाद और सूरत समेत कई अन्य स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

सीकर.प्रदेश में आठवीं तक का कोर्स बदलेगा, अब यह पढ़ाया जाएगा



सीकर.प्रदेश में आठवीं तक का कोर्स बदलेगा, अब यह पढ़ाया जाएगा
प्रदेश में आठवीं तक का कोर्स बदलेगा, अब यह पढ़ाया जाएगा

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा जगत मेंं बड़े बदलावों का संकेत दिया है। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ तक पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। कक्षा 5 तक के बच्चे 75त्न राजस्थान तथा 25त्न देश से जुड़े विषय पढ़ेंगे। 6 से आठ तक के पाठ्यक्रम में देश व प्रदेश का हिस्सा 50-50त्न हिस्सा रहेगा।

पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप, वीर सांवरकर, अशफाक उल्ला, आर्य भट्ट व सीवी रमण सरीखे महापुरुषों के पाठ भी होंगे। 5वीं व 8वीं कक्षा में बच्चों को फेल भी किया जाएगा। मंत्री ने 2012 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण जैसे सवालों पर गोलमाल जवाब दिए।

शिक्षक टटोलें मन

देवनानी ने शिक्षकों को मन टटोलने की बात भी कही। बोले, शिक्षकों को विचार करना चाहिए कि जितना वे वेतन पा रहे हैं, उतना वे कक्षा में दे पा रहे हैं या नहीं। कहा- दो दिवसीय अधिवेशन की सार्थकता तभी रहेगी, जब कक्षा व उसके बाहर समाज के विकास में सहयोग करेंगे।

जैसलमेर श्री गजटेड हनुमान जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर श्री गजटेड हनुमान जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजित


विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे


जैसलमेर 17 अप्रैल 2016। शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में आगामी 22 अप्रैल 2016 शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाने के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।




श्री हनुमान जयंती महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि मंदिर के पुजारी किषनलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे गये जो इस प्रकार से है:-

शोभा यात्रा संयोजन समिति- हीरालाल साधवानी, नाथूसिंह तंवर तथा अमृतलाल भूतड़ा। मंगल कलष संयोजन समिति- लवकुष विद्यालय, आदर्ष विद्या मंदिर, मान्टेसरी बाल निकेतन, गायत्री परिवार, महिला मण्डल। झांकी व्यवस्था- आदर्ष विद्या मंदिर विद्यालय तथा विष्व हिन्दू परिषद, निजी विद्यालय। सुचारू शोभायात्रा नियंत्रण समिति- मयंक भाटिया अनोपसिंह रावलोत। अल्पाहार व्यवस्था- हीरालाल साधवानी, दशरथ केला तथा गुरूदत हर्ष, गिरीष जोषी और भरत व्यास । जल व्यवस्था- भवानीसिंह सिसोदिया, मांगीलाल जैन, प्रयागसिंह पंवार, नरेन्द्रसिंह चैहान। झांकियों के लिए टैक्सी व्यवस्था- ताराचंद जोशी। डीजे व्यवस्था- अशोक माराज, लाईट व्यवस्था- महेष गर्ग। टेण्ट व्यवस्था- हनुमान टेण्ट हाउस, महाप्रसादी वितरण व्यवस्था- भगवतदान रतनू एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक। प्रसादी बनाने की व्यवस्था- शिवजी शर्मा। शोभा यात्रा के लिए बैण्ड, घोड़े तथा ऊंठ एवं पुष्प व्यवस्था- ग्वालदास गोयदानी। प्रचार-प्रसार व्यवस्था- आशाराम सिंधी, भवानीसिंह सिसोदिया, नवीन वाधवानी, लोकेष साधवानी, अमित रंगा, मदनलाल आचार्य देवेन्द्र परिहार । सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या- शांतिलाल शर्मा की देखरेख में स्थानीय सुंदरकाण्ड मण्डली एवं स्थानीय भजन गायक। सुचारू दर्षन व्यवस्था- अनोपसिंह रावलोत तथा ताराचंद जोशी। मंदिर परिसर व्यवस्था समिति- जीतसिंह भाटी, कल्याणसिंह, तुलछाराम। मंदिर परिसर सफाई व्यवस्था समिति- सवाईसिंह उज्जवल एवं मघन सैन।




बैठक में महिला मण्डल की श्रीमती अरूणा महेचा, प्रेमलता भाटिया, जसोदा जसरानी, गीता देवी खत्री, कान्ता भाटिया, जुगना स्वामी, मीना भाटी सहित महिला मण्डल की सदस्य एवं श्री गजटेड हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।



बाड़मेर सायबर क्राइम और डौनलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस में दो टीम बनाई।

बाड़मेर सायबर क्राइम और डौनलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस में दो टीम बनाई।

बाड़मेर ज़िला पुलिस अधीक्षक बारमेर परिस देशमुख द्वारा साइबर क्राइम एवं अवैध downloading के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाल बुद्धा राम बिश्नोई द्वारा कोतवाली पुलिस की दो टीमें बनाकर पालिका बाज़ार में चल रहे इस अवैध धंधे पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये..
टीम एक : 
१: ओम् प्रकाश एस॰आई॰
२: मंद रूप सिंह
३: रूपा राम
४: गेना राम

टीम दो :
१: सुरा राम एस॰आई॰
२: मगन खान ए॰एस॰आई॰
३: जसवंत बाना

प्रथम टीम ने बायोसा म्यूज़िक सेंटर से खेता राम / विरमा राम निवासी महावीरनगर बाड़मेर तथा 
दूसरी टीम ने अरबुदा म्यूज़िक सेंटर से सुरेश पुत्र मिश्रा राम माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर को मय कम्प्यूटर के गिरफ़्तार किया व दो कम्प्यूटर, मेमरी कार्ड्ज़ व कॉर्ड रीडर ज़ब्त (बरामद) किये।
कल दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।