अलवर। महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, कुएं पर ले जाकर किया दुष्कर्म
अलवर।अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना इलाके में एक महिला को लिफ्ट लेना महंगा पड़ा गया। अपनी बहन के घर मिलने आई महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक बाइक सवार द्वारा कुएं पर ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है| थाना प्रभारी सजन सिंह ने बताया कि, दिल्ली निवासी महिला के पति ने शाहजहाँपुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली से अपनी बहन के घर मिलने आई महिला बस के इंतजार में खड़ी थी कि तभी बस स्टैण्ड पर पहले से खड़े सुधीर को उसके जीजा ने महिला को घर छोड़ने के लिए कहा। सुधीर ने पीड़िता को बाइक पर बैठाया और खेत में ले गया। महिला के पूछने पर सुधीर ने कहा की पानी की मोटर चला कर आना है उसके बाद घर छोड़ दूंगा। बाद में सुधीर ने खेत में बने कमरे ले जा कर महिला से दुष्कर्म किया। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया। शाहजहांपुर पुलिस ने पीड़ित के बताए आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजमेर। पुष्कर सरोवर में डूबने से महिला पर्यटक की मौतअजमेर। पुष्कर सरोवर में डूबने से एक महिला पर्यटक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुष्कर सरोवर स्थित पालिका घाट के पास मंगलवार दोपहर को एक विदेशी महिला सरोवर में डूबती हुई नज़र आई जिसके बाद स्थानीय पुरोहितों ने सरोवर में कूदकर महिला को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद एक अन्य विदेशी महिला पर्यटक ने महिला को सीपीआर भी दिया जिससे कुछ देर के लिए महिला की सांसे भी चलने लगी लेकिन अजमेर के जेएलएन अस्पताल में महिला पर्यटक ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है की हर थोड़े अंतराल में अपनी मानसिक , आर्थिक परेशानियों के कारण कई लोग अपनी जीवन लीला यहां समाप्त कर चुके है पर फिर भी स्थानीय प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है । बहरहाल पुलिस ने शव को अजमेर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है साथ ही सोशल मीडिया और ट्यूरिस्ट सहायता पुलिस के माध्यम से विदेशी महिला की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।
राजस्थान के 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट पर मदद को तैयार केंद्र, विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा दिलाने में करेगा मदद
— पानी पर राजस्थान को विशेष पैकेज के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का जवाब
— कहा, पानी की परियोजनाओं के लिए राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ मांगे हैं
— केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से राजस्थान को पैसा दिलाएगी
— हमने राजस्थान को एक्सटर्नल फण्डिंग कराने का भरोसा दिया है
— चौधरी बीरेंद्र ने की राजस्थान की जल स्वावलंबन योजना की तारीफ
— कहा, जल स्वावलंबन अभियान अच्छी योजना है
— इस योजना से पुराने जल स्रोतों को जीवित करने में मदद मिलेगी
— प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का जिक्र
— कहा, पीएमजीएसवाई में सबसे कम लागत राजस्थान में आती है
— वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीतजयपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान को पेयजल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है। बड़े क्षेत्रफल के कारण ज्यादा लागत आने के चलते पानी पर राजस्थान को स्पेशल पैकेज देने के फर्स्ट इंडिया के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बड़े क्षेत्रफल के बावजूद भी राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लागत सबसे कम आती है।चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट बनाए हैं, केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से इसके लिए पैसा दिलाने में मदद करेगी। सतही पेयजल प्रोजेक्ट की योजनाएं हैं।चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान की जल स्ववलंबन अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जल स्वावलंबन अभियान शुरु किया है। इससे सतही जल के स्रोत जिंदा होंगे। पुराने कुए बावड़ियों को इससे खोजकर ठीक किया जा रहा है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देने के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत कर रहे थे।13 राज्यों मे सूखे के हालात :चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 13 राज्यों में सूखे के हालात हैं, 10 राज्यों ने सूखाग्रस्त घोषित किया है। केंद्र ने सूखाग्रस्त राज्यों की मदद के लिए 823 करोड़ जारी किए हैं। राज्यों के पास 1700 करोड़ बिना खर्च किए पड़ा है, उसमें से 10 फीसदी पैसा किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।हर गांव में दिलाई जाएगी सहिष्णुता की शपथ :केंद्र सरकार 14 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाएगी। यह अभियान तीन फेज में चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से अभियान की शुरुआत होगी और 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस को इसका समापन होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 10 दिन के अभियान के बारे में जानकारी दी।चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को सभी पंचायतों में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दिन हर गांव में सौहार्द और सहिष्णुता की शपथ दिलाई जाएगी। दूसरे फेज में कृषि की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में कृषि पर सुझाव लिए जाएंगे।तीसरे फेज में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। 24 अप्रैल को 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया जाएगा। 24 अप्रैल को पीएम मोदी का एक साथ इतनी ग्राम सभाओं को संबोधित करने और एक साथ इतनी ग्राम सभाएं होने का एक रिकॉर्ड बनेगा।
सेना की गोली से U -19 क्रिकेटर समेत तीन की मौतमंगलवार को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा शहर में इस बात पर जबरदस्त बवाल हुआ था कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है| मामले के बाद स्थानीय निवासियों ने सेना के बैंकर पर पथराव करना शुरू कर दिया| सेना के जवानों ने बिना सोचे ही ने फायरिंग की और गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई| प्रदर्शनकारी भीड़ पर सेना की गोलीबारी में मारे गए दो युवकों में से एक उदीयमान क्रिकेटर भी था। लेकिन अब लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था| मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवकों की हत्या में शामिल जवानों को कठोर सजा दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं जिनका राज्य सरकार के शांति लाने के प्रयासों पर नकारात्मक असर पड़ता है। सेना ने जांच का आदेश दे दिया है वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। गोलीबारी में मारा गया एक युवक नईम भट डिग्री कॉलेज का छात्र था। नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था। नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं जिनमें एक तस्वीर में उसे जम्मू कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। नईम के दोस्त वसीम ने बताया कि वह क्रिकेट को लेकर दीवाना था।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी खोया रुतबा हासिल करने के लिए राहुल को दलित कार्ड के जरिये ला रहे बाड़मेर।।डेल्टा प्रकरण में तरह तरह की जाँचे चल रही हे।डेल्टा दलित परिवार से थी।।डेल्टा की मौत को कांग्रेस ने जबरदस्त भुना दिया।।कानून अपना काम कर रहा हैं मगर कांग्रेसी दलित कार्ड खेलने से बाज़ नही आ रहे।जब प्रदेश अध्यक्ष सचिन आके गए तो राहुल को क्याजरुरत पड़ गयी।।बीजेपी के दलित नेता निष्क्रिय होने का पूराराजनितिक फायदा डेल्टा प्रकरण कालेने से चूकना नही चाहते ।पूर्व सांसद हरीश चौधरी अपने ही जिले में आधार तलाश रहे हे ।ऐसे में बुधवार को रामलीलामैदान जयपुर में होने वाले दलित सम्मेलन में दस हज़ार की भीड़ को संबोधित करने आ रहे राहुल का आकस्मिक बाड़मेर दौर हरीश चौधरी ने तय करा दिया राहुल के जरिये हरीश चौधरी दलित और मुस्लिम वोटरो में अपनी खोई पेठ पुनः जमाने का प्रयास करेंगे।डेल्टा को न्याय दिलाना ना तो स्थानीय नेताओ और ना ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ का मकसद हैं।डेल्टा प्रकरण को राजनीती भेंट चढ़ा देने के बाद इस प्रकरण में ख़ास नही बचा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज ही डेल्टा प्रकरण में विरोधाभासके बयान दिए।परनामी की माने तो डेल्टा ने आत्महत्या की।परनामी यह भी बोले की दोषियों को बक्शा नही जाएगा।।सचिन पायलट आके गए क्या तीर मार लिया।एक ढेले की मदद नही की।राहुल गांधी भी आके दो आंसू बहा जाये गए।मोदी राज को बुरा भला कहेंगे।मगर थार की बेटो को न्याय दिलाने का ज़ज़्बा किसी नेता में नही दिखा।।राहुल को जयपुर दलित सम्मेलन फेल लग रहा था इज़िलिये भी बाड़मेर दौरे को तय किया।जयपुर में फेल मगर बड़मेट में हिट।।डेल्टा प्रकरण राजनीती भेंट चढ़ जाए तो कोई आश्चर्य नही।।जब राहुल के सलाहकार भी उनके जेसे ही हे तो क्या उम्मीद की जा सकती हैं।।बीजेपी तो बाड़मेर में वेसे मरी पड़ी हैं।जितने नेता उतने गुट।।डेल्टा प्रकरण पर कुछ नही बोल रहे।इसी चुप्पी का फायदा कांग्रेस उठाना चाहती हैं। BNT#$@%
बाड़मेर चतुर्थ बार पैदल पहुच रहे जत्थे का नागणेची माता धाम नागाणा का समदड़ी में पहुँचने पर स्वागतरिपोर्टर : सुनील दवेबाड़मेर/समदड़ी । सिरोही से माता के दरबार नागाणा दर्शनात चतुर्थ बार पैदल पहुच रहे जत्थे का नागणेची माता धाम नागाणा का समदड़ी में पहुँचने पर स्वागत किया गया। समदड़ी घाची समाज की और से हर साल पालड़ी जिला सिरोही से पैदल यात्रियों का सघ नागाणा नागणेची धाम करीब 5 से 6 दिन का सफर तय करता हैं। इस संघ में माता के जयकारो के साथ सेकड़ो की संख्या में जातरू पहुचते हैं। पारसमल घाची ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी माता के भक्तो के संघ के समदड़ी पहुचने पर फूल मालाओ से स्वागत किया गया। फिर नागणेची माता की पूजा अर्चना की और फिर सभी के लिए प्रसाद रूपी भोजन करवाया उसके बाद कुछ समय संघ ने विश्राम किया और फिर माता नागणेची के दरबार के लिए नाचते गाते और जयकारो के साथ रवाना हुआ। यु तो नागाणा धाम माता नागणेची का दरबार नवरात्रा के समय गुजरात महाराष्ट् सहित देश विदेश से भारी संख्या में यात्री आते हैं और नागणेची माता मन्दिर में धोक लगाते हैं। और माता नागणेची की कृपा से अन्धो को आखे बाजियों को पुत्र प्राप्ती जेसे कई चमत्कार हो चुके हैं ।जिससे दिन ब दिन भक्तो का आना जाना लगा रहता हैं लेकिन नवरात्रो में मन्दिर परिसर में इतने श्रदालु पहुचते हैं की पैर रखने तक की जगह नही होती हैं। मन्दिर परिसर की और से श्रदालुओ के लिए पुख्ता व्यवस्था होती हैं।और जगह जगह मन्दिर परिसर के कर्मचारी यात्रियों को सुरक्षा के लिए 24 घण्टे तेनात रहते भोजन के लिए भोजनशाला ठहरने के लिए धर्मशाला ।मन्दिर में सर्व धर्म के जातरू पहुचते हैं।
बाड़मेर को स्परिट आपूर्ति करने वाला देवेन्द्र गिरफ्तार बाड़मेर परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आज दिनांक 12.04.2016 को श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर के नेतृत्व मंे श्री सुखाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने जोधपुर पहुंच प्रकरण संख्या 58/2016 पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में गणपतसिंह की अवैध शराब की फैक्ट्री मंे स्प्रीट सप्लाई करने वाले देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल निवासी सज्जन नगर माता का थान जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व फैक्ट्री से एक ड्रम (200लीटर) बरामद किया गया। इसी देवीलाल ने गणपतसिंह को दो बार स्प्रीट की आपूर्ति किया जाना पाया गया। अन्वेषण से गणपतसिंह द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री मंे इम्पेक्ट ब्रान्ड व्हिस्की के डिजाईन स्टीकर(लेबल) तैयार करने वाले मोहम्मद सरवर कम्प्यूटर आॅपेरटर इमेज पाॅईन्ट सरदारपुरा बी रोड़ जोधपुर को गिरफ्तार कर उसे उक्त डिजाईन बनाये गये कम्प्यूटर के सीपीयू को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध मंे गिरफ्तार अभियुक्तों एवं अन्य गवाह से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं। देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल ने पुछताछ मंे स्प्रीट कुंज बिहारी अरोड़ा , अरोड़ा केमिकल जोधपुर से लाना बताया है। जिससे अनुसंधान किया जाकर स्थिति स्पष्ट की जावेगी। कल दिनांक 11.04.2016 को राजूराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल उम्र 13 साल निवासी बन्धड़ा पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को अस्पताल मंे भर्ती हुआ था जिससे जांच की गई। जांच के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा संभावित स्थानो पर तलाष की गई कोई अवांछनीय वस्तु नही मिली तलाष सरगर्मी से जारी हैं। सर्च आॅपेरषन कल भी जारी रहेगा।
बाड़मेर.राहुल आज बाड़मेर आएंगेअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बाड़मेर आएंगे। वे नोखा प्रकरण में मृतक दलित छात्रा के परिजनों को सांत्वना देने त्रिमोही गांव जाएंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को विशेष विमान से उत्तरलाई पहुंचेंगे। यहां से वे सुबह 9:30 बजे गडरारोड पहुंचेंगे। इसके बाद वे त्रिमोही गांव जाएंगे, जहां दलित छात्रा के परिजनों से मिलेंगे तथा सांत्वना देंगे। इसके बाद उत्तरलाई पहुंच विमान से उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है।
22 साल के इस बदमाश पर था 25 हजार का इनाम, इन जिलों में किए थे ये अपराधचूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार रात को एक ऐसे बदमाश को पकड़ा, जिसकी चूरू ही नहीं बल्कि बीकानेर, झुंझुनूं, जयपुर और हरियाणा पुलिस को हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग व शराब तस्करी आदि मामलों में तलाश ली थी। गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार (22) चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव फोगा का रहने वाला है।एसपी राहुल बारहठ ने बताया सुजानगढ़ थाना इलाके के गांव गोपालपुरा स्थित शराब के ठेके पर रात करीब ढाई बजे एक बोलेरो कैम्पर में तीन-चार हथियारबंद बदमाश सवार होकर आए। वे ठेके से जबरन शराब लूटकर ले जाने लगे तब ठेकेदार व सेल्समैन पृथ्वीराज जग गया। उसने पुलिस को फोन करने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और ईंट-पत्थरों से बदमाशों को पुलिस के पहुंचने तक उलझाए रखा। इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की।उधर, रात को मय जाब्ता के नाकाबंदी कर सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवती सिंह इत्तला मिलते ही मौके पर पहुंचे और आरोपित दिलीप को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। उसके साथी डूंगरगढ़ निवासी भानीनाथ, किकासर निवासी पूर्णाराम सिद्ध व बीकमसरा निवासी भंवरराम सिद्ध मौके से भाग गए। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। दिलीप से एक पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।रात को बदमाशों के भागने की सूचना पर पूरी रेंज में नाकाबंदी करवाई गई थी। चूरू जिले में नाकाबंदी कड़ी थी। जिला मुख्यालय पर राम नगर तिराहा व रतननगर कस्बे में हाइवे पर पुलिस ने रात भर वाहनों की सघन जांच की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हथियारबंद जवान भी तैनात रहे।