बुधवार, 13 अप्रैल 2016

पूर्व सांसद हरीश चौधरी खोया रुतबा हासिल करने के लिए राहुल को दलित कार्ड के जरिये ला रहे बाड़मेर।।



पूर्व सांसद हरीश चौधरी खोया रुतबा हासिल करने के लिए राहुल को दलित कार्ड के जरिये ला रहे बाड़मेर।।



डेल्टा प्रकरण में तरह तरह की जाँचे चल रही हे।डेल्टा दलित परिवार से थी।।डेल्टा की मौत को कांग्रेस ने जबरदस्त भुना दिया।।कानून अपना काम कर रहा हैं मगर कांग्रेसी दलित कार्ड खेलने से बाज़ नही आ रहे।जब प्रदेश अध्यक्ष सचिन आके गए तो राहुल को क्याजरुरत पड़ गयी।।बीजेपी के दलित नेता निष्क्रिय होने का पूराराजनितिक फायदा डेल्टा प्रकरण कालेने से चूकना नही चाहते ।पूर्व सांसद हरीश चौधरी अपने ही जिले में आधार तलाश रहे हे ।ऐसे में बुधवार को रामलीलामैदान जयपुर में होने वाले दलित सम्मेलन में दस हज़ार की भीड़ को संबोधित करने आ रहे राहुल का आकस्मिक बाड़मेर दौर हरीश चौधरी ने तय करा दिया राहुल के जरिये हरीश चौधरी दलित और मुस्लिम वोटरो में अपनी खोई पेठ पुनः जमाने का प्रयास करेंगे।डेल्टा को न्याय दिलाना ना तो स्थानीय नेताओ और ना ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ का मकसद हैं।डेल्टा प्रकरण को राजनीती भेंट चढ़ा देने के बाद इस प्रकरण में ख़ास नही बचा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज ही डेल्टा प्रकरण में विरोधाभासके बयान दिए।परनामी की माने तो डेल्टा ने आत्महत्या की।परनामी यह भी बोले की दोषियों को बक्शा नही जाएगा।।सचिन पायलट आके गए क्या तीर मार लिया।एक ढेले की मदद नही की।राहुल गांधी भी आके दो आंसू बहा जाये गए।मोदी राज को बुरा भला कहेंगे।मगर थार की बेटो को न्याय दिलाने का ज़ज़्बा किसी नेता में नही दिखा।।राहुल को जयपुर दलित सम्मेलन फेल लग रहा था इज़िलिये भी बाड़मेर दौरे को तय किया।जयपुर में फेल मगर बड़मेट में हिट।।डेल्टा प्रकरण राजनीती भेंट चढ़ जाए तो कोई आश्चर्य नही।।जब राहुल के सलाहकार भी उनके जेसे ही हे तो क्या उम्मीद की जा सकती हैं।।बीजेपी तो बाड़मेर में वेसे मरी पड़ी हैं।जितने नेता उतने गुट।।डेल्टा प्रकरण पर कुछ नही बोल रहे।इसी चुप्पी का फायदा कांग्रेस उठाना चाहती हैं। BNT#$@%

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें