बुधवार, 13 अप्रैल 2016

राजस्थान के 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट पर मदद को तैयार केंद्र, विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा दिलाने में करेगा मदद

राजस्थान के 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट पर मदद को तैयार केंद्र, विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा दिलाने में करेगा मदद


— पानी पर राजस्थान को विशेष पैकेज के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का जवाब
— कहा, पानी की परियोजनाओं के लिए राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ मांगे हैं
— केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से राजस्थान को पैसा दिलाएगी
— हमने राजस्थान को एक्सटर्नल फण्डिंग कराने का भरोसा दिया है
— चौधरी बीरेंद्र ने की राजस्थान की जल स्वावलंबन योजना की तारीफ
— कहा, जल स्वावलंबन अभियान अच्छी योजना है
— इस योजना से पुराने जल स्रोतों को जीवित करने में मदद मिलेगी
— प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का जिक्र
— कहा, पीएमजीएसवाई में सबसे कम लागत राजस्थान में आती है
— वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत




जयपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान को पेयजल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है। बड़े क्षेत्रफल के कारण ज्यादा लागत आने के चलते पानी पर राजस्थान को स्पेशल पैकेज देने के फर्स्ट इंडिया के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बड़े क्षेत्रफल के बावजूद भी राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लागत सबसे कम आती है।


चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट बनाए हैं, केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से इसके लिए पैसा दिलाने में मदद करेगी। सतही पेयजल प्रोजेक्ट की योजनाएं हैं।


center-prepare-to-help-on-rd-30-thousand-crore-drinking-water-project-of-rajasthan-65414

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान की जल स्ववलंबन अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जल स्वावलंबन अभियान शुरु किया है। इससे सतही जल के स्रोत जिंदा होंगे। पुराने कुए बावड़ियों को इससे खोजकर ठीक किया जा रहा है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देने के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत कर रहे थे।




13 राज्यों मे सूखे के हालात :
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 13 राज्यों में सूखे के हालात हैं, 10 राज्यों ने सूखाग्रस्त घोषित किया है। केंद्र ने सूखाग्रस्त राज्यों की मदद के लिए 823 करोड़ जारी किए हैं। राज्यों के पास 1700 करोड़ बिना खर्च किए पड़ा है, उसमें से 10 फीसदी पैसा किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।




हर गांव में दिलाई जाएगी सहिष्णुता की शपथ :
केंद्र सरकार 14 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाएगी। यह अभियान तीन फेज में चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से अभियान की शुरुआत होगी और 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस को इसका समापन होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 10 दिन के अभियान के बारे में जानकारी दी।




चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को सभी पंचायतों में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दिन हर गांव में सौहार्द और सहिष्णुता की शपथ दिलाई जाएगी। दूसरे फेज में कृषि की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में कृषि पर सुझाव लिए जाएंगे।




तीसरे फेज में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। 24 अप्रैल को 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया जाएगा। 24 अप्रैल को पीएम मोदी का एक साथ इतनी ग्राम सभाओं को संबोधित करने और एक साथ इतनी ग्राम सभाएं होने का एक रिकॉर्ड बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें