मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

22 साल के इस बदमाश पर था 25 हजार का इनाम, इन जिलों में किए थे ये अपराध

22 साल के इस बदमाश पर था 25 हजार का इनाम, इन जिलों में किए थे ये अपराध

चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार रात को एक ऐसे बदमाश को पकड़ा, जिसकी चूरू ही नहीं बल्कि बीकानेर, झुंझुनूं, जयपुर और हरियाणा पुलिस को हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग व शराब तस्करी आदि मामलों में तलाश ली थी। गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार (22) चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव फोगा का रहने वाला है।एसपी राहुल बारहठ ने बताया सुजानगढ़ थाना इलाके के गांव गोपालपुरा स्थित शराब के ठेके पर रात करीब ढाई बजे एक बोलेरो कैम्पर में तीन-चार हथियारबंद बदमाश सवार होकर आए। वे ठेके से जबरन शराब लूटकर ले जाने लगे तब ठेकेदार व सेल्समैन पृथ्वीराज जग गया। उसने पुलिस को फोन करने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और ईंट-पत्थरों से बदमाशों को पुलिस के पहुंचने तक उलझाए रखा। इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की।उधर, रात को मय जाब्ता के नाकाबंदी कर सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवती सिंह इत्तला मिलते ही मौके पर पहुंचे और आरोपित दिलीप को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। उसके साथी डूंगरगढ़ निवासी भानीनाथ, किकासर निवासी पूर्णाराम सिद्ध व बीकमसरा निवासी भंवरराम सिद्ध मौके से भाग गए। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। दिलीप से एक पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।रात को बदमाशों के भागने की सूचना पर पूरी रेंज में नाकाबंदी करवाई गई थी। चूरू जिले में नाकाबंदी कड़ी थी। जिला मुख्यालय पर राम नगर तिराहा व रतननगर कस्बे में हाइवे पर पुलिस ने रात भर वाहनों की सघन जांच की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हथियारबंद जवान भी तैनात रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें