बाड़मेर को स्परिट आपूर्ति करने वाला देवेन्द्र गिरफ्तार
बाड़मेर परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आज दिनांक 12.04.2016 को श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर के नेतृत्व मंे श्री सुखाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने जोधपुर पहुंच प्रकरण संख्या 58/2016 पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में गणपतसिंह की अवैध शराब की फैक्ट्री मंे स्प्रीट सप्लाई करने वाले देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल निवासी सज्जन नगर माता का थान जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व फैक्ट्री से एक ड्रम (200लीटर) बरामद किया गया। इसी देवीलाल ने गणपतसिंह को दो बार स्प्रीट की आपूर्ति किया जाना पाया गया।
अन्वेषण से गणपतसिंह द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री मंे इम्पेक्ट ब्रान्ड व्हिस्की के डिजाईन स्टीकर(लेबल) तैयार करने वाले मोहम्मद सरवर कम्प्यूटर आॅपेरटर इमेज पाॅईन्ट सरदारपुरा बी रोड़ जोधपुर को गिरफ्तार कर उसे उक्त डिजाईन बनाये गये कम्प्यूटर के सीपीयू को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध मंे गिरफ्तार अभियुक्तों एवं अन्य गवाह से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं। देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल ने पुछताछ मंे स्प्रीट कुंज बिहारी अरोड़ा , अरोड़ा केमिकल जोधपुर से लाना बताया है। जिससे अनुसंधान किया जाकर स्थिति स्पष्ट की जावेगी।
कल दिनांक 11.04.2016 को राजूराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल उम्र 13 साल निवासी बन्धड़ा पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को अस्पताल मंे भर्ती हुआ था जिससे जांच की गई। जांच के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा संभावित स्थानो पर तलाष की गई कोई अवांछनीय वस्तु नही मिली तलाष सरगर्मी से जारी हैं। सर्च आॅपेरषन कल भी जारी रहेगा।
बाड़मेर परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आज दिनांक 12.04.2016 को श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर के नेतृत्व मंे श्री सुखाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने जोधपुर पहुंच प्रकरण संख्या 58/2016 पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में गणपतसिंह की अवैध शराब की फैक्ट्री मंे स्प्रीट सप्लाई करने वाले देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल निवासी सज्जन नगर माता का थान जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व फैक्ट्री से एक ड्रम (200लीटर) बरामद किया गया। इसी देवीलाल ने गणपतसिंह को दो बार स्प्रीट की आपूर्ति किया जाना पाया गया।
अन्वेषण से गणपतसिंह द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री मंे इम्पेक्ट ब्रान्ड व्हिस्की के डिजाईन स्टीकर(लेबल) तैयार करने वाले मोहम्मद सरवर कम्प्यूटर आॅपेरटर इमेज पाॅईन्ट सरदारपुरा बी रोड़ जोधपुर को गिरफ्तार कर उसे उक्त डिजाईन बनाये गये कम्प्यूटर के सीपीयू को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध मंे गिरफ्तार अभियुक्तों एवं अन्य गवाह से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं। देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल ने पुछताछ मंे स्प्रीट कुंज बिहारी अरोड़ा , अरोड़ा केमिकल जोधपुर से लाना बताया है। जिससे अनुसंधान किया जाकर स्थिति स्पष्ट की जावेगी।
कल दिनांक 11.04.2016 को राजूराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल उम्र 13 साल निवासी बन्धड़ा पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को अस्पताल मंे भर्ती हुआ था जिससे जांच की गई। जांच के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा संभावित स्थानो पर तलाष की गई कोई अवांछनीय वस्तु नही मिली तलाष सरगर्मी से जारी हैं। सर्च आॅपेरषन कल भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें