शुक्रवार, 4 मार्च 2016

जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण



जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण


जैसलमेर, 04 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा ने शुक्रवार को जैसलमेर नगर स्थित गफुर भटठा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहां उपलब्ध मुख्यमंत्री निःषुल्क वितरण व्यवस्था को जांचा।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रीय शहर स्वास्थ्य मिषन के जिला परियोजना अधिकारी श्री विजय सिह ने उन्हें अवगत कराया कि मिषन के अन्तर्गत नये स्वास्थ्य भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन हो गई है एवं निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायों को बेहतर ठंग से संचालित करने के निर्देष प्रदान किये। वक्त निरीक्षण हरप्रीत सिह, कनिष्ठ लिपिक साथ में थे।

जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक संयुक्त जांच की कार्यवाही करें - जिला कलक्टर आवंटित खानों की सूची पेष करने के दिये निर्देष



जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक संयुक्त जांच की कार्यवाही करें - जिला कलक्टर

आवंटित खानों की सूची पेष करने के दिये निर्देष



जैसलमेर 04 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अवैध खनन के संवेदनषील एवं संभावित क्षेत्र में जिला प्रषासन, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से संयुक्त जांच अभियान की कार्यवाही की जानी है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में अवैध खनन रोकथाम के लिए संयुक्त जांच टीम द्वारा औचक जांच की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने अवैध खनन की संवेदनषील क्षेत्रों में प्रतिमाह 3 - 4 बार संयुक्त जांच की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। उन्हांेने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे जांच के लिए गठित टीम को गोपनीय रुप से जांच के लिए भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि इस अभियान की सार्थकता सिद्ध हो।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, उपवन सरंक्षक डाॅ ख्याति माथुर, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, खनिज अभियंता एस.एल.रैगर, नायब तहसीलदार उपनिवेषन ओमप्रकाष सोनी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे जिले में आवंटित की गई खानों एवं हाल ही में निरस्त की गई खानों की सूची जिला प्रषासन, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देष दियें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जब संयुक्त जांच दल को निरीक्षण पर भेजे तो उसकी सूचना पूर्व में जारी न हो बल्कि तत्काल ही उनको अवैध खनन की कार्यवाही के लिए भेजा जाये। उन्होंने राज्य सरकार की मनसा के अनुरुप संयुक्त जांच दल को अवैध खनन रोकथाम के लिए प्र्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने संयुक्त जांच दल में जो सदस्य विभिन्न विभागों के है वे इस औचक निरीक्षण में साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिले में अवैध खनन न हों इस पर पूरी नजर रखनी है।

उन्होंने खनन अभियंता को यह भी निर्देष दिये कि जिन आवंटित खानों पर खान धारक द्वारा पीलर नहीं लगाये गये हैं उनके वहां पीलर लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने आवंटित खानों का राजस्व रिकार्ड में अमल - दरामद कराने के निर्देष दियें।

---000---

स्थानीय पूनम स्टेडियम में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च मंगलवार को

अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया आह्वान


जैसलमेर,04 मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान ने जिले की समस्त महिलाओं,जनप्रतिनिधियों, बाल विकास की समस्त कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ ही आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होवें व इसे सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।

--स्वच्छ भारत मिषन के तहत सफाई अभियान का आयोजन शनिवार को

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीगण को स्टाफ सहित उपस्थित होने के लिए दिये निर्देष




जैसलमेर 04 मार्च/जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की दृष्टि से स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत 5 मार्च शनिवार को गडसीसर (पुष्करणा बेरा के आगे) पर प्रातः 7ः30 बजे से 9ः30 बजे तक सफाई अभियान का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ को आवष्यक निर्देष दिये गये है कि वे इस स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ सहित यथासमय सफाई अभियान कार्यक्रम स्थल पर अवष्य ही उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

जैसलमेर, संभागीय आयुक्त लाहोटी ने भेलाणी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में नाडी खुदाई का निरीक्षण किया



जैसलमेर, संभागीय आयुक्त लाहोटी ने भेलाणी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में नाडी खुदाई का निरीक्षण किया


जैसलमेर, 04 मार्च/संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सांगड के भेलाणी गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत संचालित किये जा रहे ढडी नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नाडी खुदाई कार्य को तीव्र गति से खुदाई कार्य कराने के निर्देष प्रदान किये।

इस दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार भी साथ में थे एवं उन्होंनें नाडी खुदाई कार्य का अवलोकन किया।

संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जिला कलक्टर से जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत कार्यो, चालू कार्यो की भी विस्तार से जानकारी ली एवं जल संरक्षण के इन कार्यो को आगामी 30 जून तक आवष्यक रुप से पूर्ण कराने को कहा ताकि बरसाती जल सगं्रहण किया जा सके और वह पानी वर्ष पर्यन्त गांव में पीने के काम आ सके। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी दी।

अधीक्षण अभियंता जलग्रहण भागीरथ विष्नोई ने बताया कि यह नाडी खुदाई कार्य जल ग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है।

---000---

भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सभी व्यवस्थाए चाक - चैबंद हो -



भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सभी व्यवस्थाए चाक - चैबंद हो -

-ः सभागीय आयुक्त जोधपुर श्री लाहोटी

आयरन फीस्ट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में की गई विस्तार से चर्चा

स्वर्ण नगरी जैसलमेर को एक दम स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 04 मार्च/भारतीय वायु सेना द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें एवं सभी व्यवस्थाएं चाक - चैंबद हों। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सौंपे गये कार्यो को अब अंतिम रुप प्रदान करने की विषेष हिदायत दी। बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता खत्री,अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा , ग्रुप कैप्टन, जी.एन.वी आनंद, के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त लाहोटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में आयरन फीस्ट 2016 के संबंध में की जाने वाली आवष्यक प्रषासनिक व्यवस्थाआंे तथा तैयारियों के बारे मे विस्तार से जानकारी ली एवं उन्होंने इस वीआईपी यात्रा के लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के कडे निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में इस यात्रा सें संबंधित आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की । उन्होंनेे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक को चैडी करवाकर उसका लेवलिंग सही रुप से शीध्र ही कराने, फिल्ड फायरिंग रेंज तक एयरफोर्स अधिकारियों की मांग के अनुरुप बेरिकंटिग की समूचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं भोजका व चांधन नलकूप पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से भ्रमण कर जैसलमेर से चांधन तक कहां- कहां बैरीकेटिंग लगाई जानी है उन स्थलों को चयनित करने एवं समय पर मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने चांधन से एयरफोर्स स्टेषन तक अस्थायी विद्युत कनेक्षन रोड लाईट के लिए देने के निर्देष दिये। उन्हांेने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं जनरेटर की व्यवस्था करके रोड लाईट की उचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे। उन्होंने एयरफोर्स द्वारा जिन बारह गांव को सूची दी है उसमें भी ग्राम सेवक एवं पटवारियों के माध्यम से इस दौरान कचरा बाहर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करे एवं सरपंचों के सहयोग से दो गडढे खुदवाकर उसमें ही कचरा डलवाने की व्यवस्था करें ताकि पक्षियांे का उड़ाव कम हो। उन्हांेने 15 से 18 मार्च तक पषुओं का विचरण बाहर नहीं करे इसके लिए भी ग्रामीणों को बतादें।

संभागीय आयुक्त ने जैसलमेर नगर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कडे निर्देष दिय कि वे 11 मार्च तक एयरफोर्स गेट से रेल्वे स्टेषन तक सडक के डामरीकरण का कार्य कराने, पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी लगाकर पूरे शहर को साफ - सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेंगा। उन्हांेने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे आवारा पषुओं व सुअरों की भी धर - पकड करके उनकों गौषाला एवं अन्य स्थानों पर रखवाने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवावें। उन्होंने विषेषज्ञ मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ ही खाद्य निरीक्षक की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने आयरन फिस्ट के संबंध मे अब तक की गई व्यव्स्थाओं की जानकारी दी एवं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करें। यह यात्रा जैसलमेर के लिए ऐतिहासिक हो उसी अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए।

---000---

बाड़मेर बाल विवाह रोकने में कानून की मदद करें-मीणा



बाड़मेर बाल विवाह रोकने में कानून की मदद करें-मीणा



बाड़मेर यह बात महिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट शेर सिंह मीणा ने बताई । आपने आगे बताया भ्रूण हत्या, लिंग जाँच करवाना कानूनी अपराध है । आज देश में बालकों की तुलना में बालिकोंओं का अनुपात बहुत कम है । इसका मुख्य कारण लिंग जाँच है । इसके विरूद्ध सरकार ने पीसीपीएनडीटी एक्ट बना रखा है । इसकी जानकारी सभी को होना अनिवार्य है । आप को लोगों में इसकी जानकारी देनी है । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालकों के पालन पोषण की बड़ी अच्छी जानकारियाँ जन समुदाय को प्रदान की जा रही हैं । जिसमें 6 माह तक केवल माता का दूध पिलाने की बात कही जा रही है जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है । 6 से 14 वर्ष तक शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है । इसकी जानकारी एवं लाभ सब तक पहुँचे । आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे आ रही है । आर जे एस के नये बैच में 105 में से 74 महिलाएँ सफल हुई हैं । जो महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है । आगे अक्षय तृतीया का पर्व आ रहा है । किंतु इस अवसर पर बाल विवाह अत्यधिक मात्रा में होते हैं । बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें भाग लेने वाला हर व्यक्ति-पंडित, नाई, हलवाई, बैंडबाजे वाला, बराती, लड़के-लड़की के माता पिता आदि सभी समान रूप से अपराधी हैं । ऐसे किसी अपराध की अवस्था में अपने नजदीकी लोकल मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना देकर इन अपराधों को रोकने में सरकार की सहायता करें ।




न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराधा दाधीच ने बताया महिलाओं की सुरक्षा हेतु विधि के अंतर्गत व्यापक न्याय व्यवस्था है इसका सदुपयोग जरूर करें किंतु इसका दुरुपयोग नहीं करें । कानून को ढाल के रूप में प्रयोग करें हथियार के रूप में प्रयोग कर महिलाओं एवं कानून की छवि खराब नहीं करें ।




प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया महिलाओं के हितों के अधिकाँश कानून सशक्त महिला नेताओं ने ही बनाये हैं । अतः महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में आगे आकर अपने को सशक्त बनाना चाहिये ।




इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवदान भी उपस्थित रहे । महिला एवं बाल विकास विभाग की ंउप निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं, सहयोगिनियाँ, पर्यवेक्षक श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, बाविपअ बाड़मेर श्री नरपत सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी श्री देवदत शर्मा, श्री पवन चैधरी, श्री गंगा राम चैधरी, श्रीमती बसंती शर्मा, श्री गिरधारी लाल खत्री, श्री अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे ।

2012 के शिक्षक , 8 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव :-



2012 के शिक्षक , 8 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव :-
बाडमेर शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल

सुखाङिया एंव कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियो ने बताया कि तृतीय श्रेणी

शिक्षक भर्ती 2012 मे नियुक्त शिक्षको का परीवीक्षा काल सितम्बर और नवम्बर

2014 में पुरा हो चुका है ।

RSR के अनुसार राज्य के कार्मिको का 2 वर्ष का सेवा काल पुर्ण

होने के बाद नियमित वेतनमान दिये जाने का प्रावधान है ।

लेकिन राज्य सरकार 2012 नियुक्त शिक्षको का न तो वेतन

नियमितिकरण कर रही है , और न ही स्थाईकरण कर रही है । जिससे ये शिक्षक आर्थीक

व मानसिक रुप से पीङित व परेशान है ।

ये सरकार से कईं बार अपने हक मांग कर चुके है लेकिन सरकार हमेशा

आश्वाशन देती है , और बादमे वादा खिलाफी कर देती है ।

इसलिए ये राज्य भर के 40, हजार शिक्षक वेतननियमितीकरण एवं

स्थाईकरण की मांग को लेकर 8 मार्च को जयपुर में महाधरना

बाड़मेर,सिक्युरिटी गार्ड के पद पर चयन हेतु परीक्षा केम्प 7 से



बाड़मेर,सिक्युरिटी गार्ड के पद पर चयन हेतु परीक्षा केम्प 7 से
बाड़मेर, 04 मार्च। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व एस.आई.एस. एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नवयुवकोें को सिक्युरिटी गार्ड एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु भर्ती परीक्षा केम्प का आयोजन पंचायत समिति स्तर पर 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा।

एस.एस.सी.आई.एर्स.आइ.एस. भर्ती अधिकारी महीपालसिंह ने बताया कि 7 मार्च को पंचायत समिति बालोतरा परिसर, 8 को गुडामालानी, 9 को बायतु, 10 को चैहटन, 11 को शिव, 12 को सिवाना तथा 13 मार्च को बाडमेर पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10.00 से सायं 3.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदक 10वीं पास, शारीरिक फीट, आयु 18 से 35 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. एससीएसटी के लिए 168 से.मी. मापदण्ड पूरा करता हो। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी एवं भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतबमीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सिकरी, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।

-0-

नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाडमेर, 04 मार्च। 14 वीं राजस्थान विधानसभा के षष्टम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के प्रतिउत्तर निर्धारित समय पर भिजवाने तथा सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के आॅल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982-220007, निवास 02982-220008 तथा मोबाईल नम्बर 9828533551 है।

-0-

महिला सम्मेलन का आयोजन 8 मार्च को
बाडमेर, 04 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल द्वारा दी गई।

-0-

बायतु में नशा मुक्ति शिविर 8 मार्च से
बाडमेर, 04 मार्च। डोडा पोस्त के व्यसनियों को नशा मुक्ति हेतु सीएचसी बायतु में 8 दिवसीय आवासीय डी एडीक्शन केम्प का आयोजन 8 मार्च से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सीएचसी बायतु में अब 8 से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च तक डी एडीक्शन केम्प का आयोजन किया जाएगा।

-0-

जालोर अभियन्ता एमजेएस के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करवायें- डूडी



अभियन्ता एमजेएस के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करवायें- डूडी

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 4 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन सहयोग से प्रारभ्भ किए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही प्रारभ्भ करें तथा अभियान के दौरान अभियन्ता अपने उच्च अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए निर्धारित समय में कार्यो को शत प्रतिशत रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर शुक्रवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक में जिले की सभी पंचायत समितियों के कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले में जन सहयोग से चिन्हित किए गये 14 कार्यो को 8 मार्च से प्रारभ्भ किया जाना सुनिश्चित करें तथा शेष कार्यो की तकनीकी रिपोर्ट से लेकर उनके पूर्ण होने तक अभियन्ता सजग व सक्रियता से होकर इन कार्यो को पूर्ण करवाये क्योकि अभियन्ता भी एक दृष्टि से निर्माण कार्य के देवता है इसलिए वे अपने देवत्व को जाग्रत रखें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अभियन्ता टीम भावना के साथ जिम्मेदारी पूर्वक अपने-अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें तथा जिन जिन कार्यो की अभी तक डीपीआर नही बनी है उसे शीघ्र ही बनाई जाकर स्वीकृतियों के लिए सम्बन्धित विभागों को भिजवायें। उन्होनें एमजी नरेगा के तहत लिए नाडी व तालाब खुदाई के कार्यो की भी समीक्षा की।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि जन सहयोग प्रारभ्भ किए जाने वाले 14 कार्यो को अभियन्ता शीघ्र ही प्रारभ्भ करवायें। उन्होने बताया कि इन कार्यो में जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के सांकरणा व ऊण ग्राम में 2-2 कार्य करवाये जायेग वही सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में लियादरा, बिजरोल खेडा व बिजरोल गोलिया में एक-एक कार्य, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में भोरडा व भाद्राजून में एक-एक कार्य तथा सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में रेवतडा, भीनमाल में भागलसेफटा, रानीवाडा में दांतवाडा, चितलवाना में निम्बाऊ एवं जसवन्तपुरा में मोदरा ग्राम के चिन्हित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर प्रारभ्भ करवाया जायेगा।

बैठक में जिला परिषद के एमजी नरेगा के अधीक्षण अभियन्ता हरीकृष्ण एवं आईडब्ल्यूएमपी की अंकिता जोशी व विनीता शर्मा ने भी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में जिले की आठों पंचायत समितियों के अभियन्ता उपस्थित थें।

----000---

बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए 753.6 मै.टन चीनी का आवंटन

जालोर 4 मार्च -खाद्य विभाग द्वारा जिले में बीपीएल एवं अन्त्योंदय परिवारों को दिसम्बर से फरवरी तक की चीनी वितरण करने के लिए थोक विक्रेताओं को 753.6 मै.टन चीनी का उप आवंटन किया गया हैं।

जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर के निर्देशानुसार जिले में बीपीएल एवं अन्त्योंदय परिवारों को दिसम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक की चीनी वितरण के लिए 753.6 मै.टन चीनी का उप आवंटन किया गया हैं जिसका वितरण मार्च माह में उपभोक्ता पखवाडा के दौरान करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवंटन के तहत जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता भण्डार जालोर को 59.1 मै.टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर को.मा.सो.लि. जालोर 84.6 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए आहोर को.मा.सो. लि. आहोर को 57.6 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका एवं भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए भीनमाल को.मा.सो.लि. भीनमाल को 163.2 मै.टन, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रानीवाडा को.मा.सो.लि. रानीवाडा को 90 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका एवं सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्र.वि.स.स.लि. सांचैर को 299.1 मै.टन चीनी का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त बीपीएल व अन्त्योंदय चयनित परिवारों को माह दिसम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक अवधि की राशनकार्डो में दर्ज प्रति युनिट 1.500 किलो से वितरण किया जायेगा। चीनी 13.50 रूपये प्रति किलो की दर से वितरित की जायेगी तथा स्टेट बीपीएल परिवारों को चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे थोक विक्रेताओं से आवंटित मात्रा के अनुसार निर्धारित तिथि से पूर्व चीनी उठाकर मार्च माह में उपभोक्ता पखवाडा 10 से 24 तारीख तक लाभार्थी परिवारों को वितरण करना सुनिश्चित करें।

---000----

2 कार्यो के लिए स्वीकृति जारी
जालोर 4 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य वित्त आयोग पंचम (जिला परिषद मद) के तहत सायला व आहोर पंचायत समिति में 2 कार्यो के लिए प्रथम किश्त की राशि की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य वित्त आयोग (जिला परिषद मद) में प्राप्त होने वाली राशि से करवाये जाने वाले कार्यो के पंचायत समितियों के सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जारी तकनीमे मय तकनीकी स्वीकृतियां प्राप्त होने के फलस्वरूप सायला व आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 कार्यो के लिए प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की हैं।

उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के ओटवाला ग्राम में आशाराम माली के बाडे से हडमानाराम के घर की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं जिसमें श्रम पर 69 हजार व सामग्री पर 4 लाख 31 हजार व्यय किये जायेंगे। इसी प्रकार आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के आईपुरा ग्राम की विभिन्न गलियों में पाईप लाईन लगाने के कार्य के लिए 8 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं जिसमें श्रम पर 1 लाख 62 हजार रूपये व सामग्री पर 6 लाख 38 हजार रूपयों की राशि व्यय की जायेगी। स्वीकृति के तहत प्रथम किश्त के रूप में ओटवाला ग्राम में कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये तथा आईपुरा ग्राम में कार्य के लिए 4 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

टोल कर्मचारियों को निर्धारित मजदूरी का समय पर भूगतान किया जायें..सांसद देवजी पटेल



टोल कर्मचारियों को निर्धारित मजदूरी का समय पर भूगतान किया जायें..सांसद देवजी पटेल
नईदिल्ली, 04 मार्च 2016 शुक्रवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा में टोल कर्मचारियों के मजदूरी का मुद्दा उठाया। सांसद पटेल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री राधाकृष्णन से सवाल करते हुए कहा कि देश में राजमार्गो पर पथकर संग्रहण केन्द्रों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में शामिल किया हैं। पथकर संग्रहण ठेकेदारों द्वारा नियोजित विभिन्न श्रेणी के पथकर कर्मचारियों के निर्धारित मजदूरी दर एवं कार्य का समय संबंधित ब्यौरा क्या हैं। राजस्थान एवं गुजरात में एनएचएआई के कितने पथकर संग्रहण केंद्र हैं।

सांसद पटेल के सवाल का जबाब देते हुए राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सार्वजनिक वित्तपोषित शुल्क प्लाजाओं के लिए प्रयोक्त शुल्क संग्रहण संविदा के अनुसार ठेकेदारों को न्यूनतम वेतन अधिनियम, 1948 के तहत शुल्क प्लाजाओं पर तैनात अपने सभी कार्मिकों को वेतन देना होता हैं। ठेकेदार लागू कानून के अंतर्गत कर्मचारियों से संबंधित सभी सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए बाध्य होता हैं। देश में 31.12.2015 की स्थिति के अनुसार 357 टोल प्लाजाऐं हैं। गुजरात एवं राजस्थान क्रमशः 30 एवं 29 नेशनल हाईवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शुल्क संग्रहीत करता हैं।