करेड़ा/मांडल।आठ मासूमों का बाल विवाह: परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज
करेड़ा क्षेत्र के गाजूणा गांव में आठ मासूम बच्चों का गुपचुप तरीके से बाल विवाह कराने की घटना की प्रशासनिक जांच में पुष्टि होने के बाद उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने करेड़ा पुलिस को आरोपित परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
इस पर करेड़ा पुलिस ने देर शाम आरोपित परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। करेड़ा पुलिस ने पांच दिन पूर्व गाजूणा में हुए बाल विवाह के साक्ष्यों की कड़ी को और मजबूत करने के लिए शनिवार को गाजूणा व भीम में बच्चों के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। दूसरी तरफ बाल कल्याण समिति ने बच्चों की देखभाल के लिए एक कार्यर्ता की नियुक्ति गाजुणा में की है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी गाजुणा में पहुंची।