शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

बाड़मेर, 26 फरवरी।शिव विधायक ने सड़क दुर्घटना पर शोक जताया

बाड़मेर, 26 फरवरी।शिव विधायक ने सड़क दुर्घटना पर शोक जताया

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को बिसुकला के पास बस एवं ट्रक के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर शोक जताया है।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक ने शुक्रवार को बिसूकला मंे बस और ट्रक के बीच जो सड़क दुर्घटना हुई वह बहुत ही दुःखद है। सिंह ने इस पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनो को ढ़ाढ़स बंधाया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनो केा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात कर निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क हादसे में दो जनो की मृत्यु हो गई थी जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। इस दुःखद दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विधायक ने शोक जताते हुए मृतको की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

नई दिल्ली।लालू के विधायक को लड़की सप्लाई करने वाली करोड़पति महिला अरेस्ट



नई दिल्ली।लालू के विधायक को लड़की सप्लाई करने वाली करोड़पति महिला अरेस्ट


बिहार के आरजेडी विधायक राजबल्लभ द्वारा नाबालिग से रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया। इस महिला ने लड़की को 6 फरवरी की रात में आरोपी विधायक के पास भेजा था। सुलेखा देवी पर लड़की को 30 हजार रुपए लेकर विधायक के पास भेजने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुलेखा देवी के साथ उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी कुमारी, बहन तुलसी देवी और एक शख्स मोती राम को गिरफ्तार किया है। सुलेखा और उसके परिवार को हिल्सा थाना क्षेत्र के खाड्डी गांव से गिरफ्तार किया गया है।

सेक्स रैकेट चलाती थी महिला

जानकारी के मुताबिक सुलेखा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाती है। सुलेखा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर फंसाती थी। रसूखदारों से अच्छी कीमत लेकर उनके पास भेजती थी। पुलिस का दावा है कि सुलेखा ने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की है। सुलेखा के परिजन सेक्स रैकेट चलाने में उसकी मदद करते थे।

क्या है मामला?

यह घटना 6 फरवरी की है। नाबालिग पीड़ित छात्रा का आरोप है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि विधायक ने उसका रेप किया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपए का लालच भी दिया था।

फरार चल रहा है विधायक

रेप केस में फंसने के बाद नवादा से विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव को आरजेडी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपी विधायक अब तक फरार है। पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली।मैन पॉवर की कमीं से जूझ रही है सीबीआई, 1656 पद खाली



नई दिल्ली।मैन पॉवर की कमीं से जूझ रही है सीबीआई, 1656 पद खाली


केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो में विभिन्न स्तरों पर 1650 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अदालतें समय-समय पर विभिन्न मामलों की जांच सीबीआई को सौंपती रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में न्यायालयों को सूचित किया है कि वह कर्मियों की कमी के चलते जांच के और मामले लेने में असमर्थ है।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो फरवरी 2016 तक के आंक​ड़ों के मुताबिक सीबीआई में स्वीकृत कर्मियों की संख्या 7274 थी, जबकि 1656 पद रिक्त पड़े थे। एक अन्य प्रश्न के जवाब में जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी में मानव संसाधन की कमी या प्रतिबद्ध सेवा के अभाव के कारण जांच की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हुई है।

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीबीआई में कर्मियों की संख्या में कमीं के कारण परिणामजनक कार्रवाई में विलंब होता है। कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, 'सरकार के साथ-साथ सीबीआई का भी यह प्रयास है कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। हाल में व्यापमं घोटाले और चिट फंट घोटालों से जुडे मामलों की जांच के लिए केन्द्र सरकार ने सीबीआई के लिए 598 नए पद सृजित किए हैं।'

मुरथल।हरियाणा: जाट आंदोलनकारियों ने 10 महिलाओं से किया गैंगरेप? SIT करेगी जांच



मुरथल।हरियाणा: जाट आंदोलनकारियों ने 10 महिलाओं से किया गैंगरेप? SIT करेगी जांच

हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में कई महिलाओं के साथ बलात्कार मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वयं संज्ञान में लिया था। तीन सदस्यों वाली एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी डीआर राजश्री को सौंपा गया है। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 01302222903 भी जारी किए हैं जिन पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी दी जा सकती है। यह नंबर तीन महिला पुलिस अफसरों के पास रहेगा और तीनों महिलाएं सोनीपत में ही तैनात रहेंगी।



डीजीपी ने कहा है कि किसी भी तरह की सूचना हेल्पलाइन के जरिए दी जा सकती है। अगर किसी के पास कोई सबूत हों तो वह पुलिस तक पहुंचाए। हरियाणा के डीजीपी ने बयान दिया है कि अभी तक गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीडि़तों की शिकायत बंद लिफाफे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपने का आदेश दिया है।


महिला आयोग कर रही जांच
सोनीपत में मुरथल के पास लड़कियों से बलात्कार के आरोपों की पुष्टि के लिए कोई गवाह या चश्मदीद नहीं मिला है। जाट आरक्षण आंदोलन में सोनीपत के मुरथल में एनएच-1 पर आंदोलनकारियों ने करीब 10 महिलाओं से दुष्कर्म किया। फिलहाल मौके से मिले कपड़ों की जांच की जा रही है। हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद महिला आयोग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच करने मुरथल पहुंचीं। महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस, एसडीएम, होटल के मालिक से लेकर गांवों के प्रधान तक से पूछताछ हुई। मामले की अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।


क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में जिस दौरान आंदोलन चरम पर था तो हिंसक तत्वों ने ना केवल तोड़-फोड़ और आगजनी की बल्कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया। a

काछोला।हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म



काछोला।हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म
कोटा के तीन युवकों ने हरियाणा के रेवाड़ी की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोटा बुलाया फिर कोटा, बूंदी और काछोला के जंगलों पांच दिन तक दुष्कर्म करते रहे। किसी तरह युवती इन दरिंदों के चंगुल से छूटकर भाग निकली तथा यात्री बस में कंडक्टर को अपनी पीड़ा बताई। जिस पर कंडक्टर ने उसके काछोला थाना पहुंचा दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल से एक आरोपित को पकड़ लिया।







जानकारी के अनुसार कोटा के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली एक युवती को पहले तो कोटा बुलाया। जहां उसके बाद उसके खाने-पीने की चीजों में कुछ मिलाकर बून्दी की होटलो में दो दिन तक दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित उसे लेकर भीलवाडा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के जगलों में ले गए। जहां लगातार दो दिन तक ओर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया की वह उनके चंगुल से भागना भी चाहती थी लेकिन दो युवक भंवरलाल व कालूलाल ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे।




किसी तरह मौका पाकर युवती उनके चंगुल से भागकर काछोला कस्बे के जयपुर चित्तौडग़ढ़ सड़क मार्ग पर आ गई। उधर से गुजर रही एक यात्री बस को मदद के लिए आवाज दी। बस में सवार यात्रियों व कडक्टर ने लडकी की पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता द्वारा बताए गए घटना स्थल का मौका मुआयन किया। इस मामले में काछोला पुलिस ने जंगल से एक युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

फतेहपुर।पत्नी के हाथ पैर बांधे, फिर किया यह खौफनाक काम



फतेहपुर।पत्नी के हाथ पैर बांधे, फिर किया यह खौफनाक काम


उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्यौंटी गांव में नशे में धुत पति ने अपनी 30 साल की पत्नी का धारदार हथियार से पैर काटकर अलग कर दिया। यहीं नहीं वह पत्नी के कटे पैर को कहीं और फेंककर मौके से फरार हो गया। घायल की बहन ने थाने में अपने बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है।

पैर काटकर किया अलग

पुलिस के अनुसार, शिव प्रसाद शराब का लती है। वह बुधवार देर रात नशे में धुत्त होकर घर आया। पत्नी कल्लो देवी से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए और एक पैर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया। यही नहीं, उसने कटे पैर को हाथ में लेकर घर के बाहर निकला और कहीं फेंककर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी

उधर, खून से लथपथ महिला को हरदो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कल्लो की बहन संगीता ने अपने बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी है।

जोधपुर एयर शो से वायुसेना दिखाएगी ताकत, मोदी भी बनेंगे साक्षी



जोधपुर एयर शो से वायुसेना दिखाएगी ताकत, मोदी भी बनेंगे साक्षी


भारतीय वायुसेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जैसलमेर की चांधण फील्ड फाइरिंग रेंज में अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। वायुसेना चांधण में दक्षिण-पश्चिमी वायुसेना कमान के लड़ाकू व युद्धक विमानों एयर फायर पावर डिस्प्ले आयोजित करने जा रही है।

रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फायर पावर डिस्प्ले 18 मार्च 2016 को होने की सम्भावना जताई जा रही है। फायर पावर डिस्प्ले में कमान के जोधपुर वायुसेना स्टेशन समेत जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, भुज व फलोदी पर तैनात वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

रक्षा मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायर डिस्प्ले के लिए दक्षिण-पश्चिम वायुसेना कमान की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर समेत सेना के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार डिस्प्ले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

डे-नाइट फायरिंग में ये विमान करेंगे प्रदर्शन

एयर-शो की तैयारी के लिए जोधपुर, उत्तरलाई समेत कमान के अन्य वायुसेना स्टेशनों के लड़ाकू व युद्धक विमानों द्वारा चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में डे-नाइट फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है। फायर पावर डिस्प्ले के समय कमान के सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच भी डे-नाइफ फायरिंग का प्रदर्शन करेेंगे।

साथ ही पैरा ड्रॉपिंग टीम आकाश से छलांग लगाकर हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा युद्धक वाहनों, टैंकों आदि का परिवहन करने वाले एएन-32, आईएल-76 समेत कई अन्य विमान भी भाग लेंगे।

जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरेंगे सुखोई

पश्चिमी सीमा पर स्थापित दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे मजबूत एयरबेस जोधपुर से भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई विमान उड़ान भरेगा और चांधण में प्रधानमंत्री मोदी व अन्य के सामने अपनी प्रहारक व युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगा। साथ ही मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआई-17, एएलएच समेत जोधपुर एयरबेस से करीब 50 से अधिक विमान भाग लेंगे।

जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ेगा कांडला

जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ेगा कांडला
जैसलमेर. जैसलमेर से कांडला को जोडऩे का वर्षों से इंतजार कर रहे जिले के बाशिंदों को आखिर खुश खबर मिल गई है। जैसलमेर से भाभरा तक रेल लाइन स्वीकृत होने से अब कांडला तक का सफर आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से 17 फरवरी से बिछा दो विकास का ट्रेक शीर्षक से समाचार अभियान का सिलसिला शुरू किया गया था।

समाचारों के माध्यम से जैसलमेर-बाड़मेर को कांडला तक रेलमार्ग से जोडऩे की आवश्यकता बताते हुए व्यावसायिक क्षेत्र में जैसाणे के सिरमौर बनने की संभावनाओं पर बल दिया गया था। आय के साथ रोजगार के अवसर बढऩे, बाड़मेर को लाभ, गुजरात से पंजाब तक पश्चिमी राजस्थान के जुडऩे और पर्यटन को पंख लगने जैसी संभावनाओं को शामिल किया गया। जनता की आवाज को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया और रेल बजट में जैसलमेर-भाभर रेल लाइन के नए कार्य को प्रमुखता से लिया गया है।

सरहदी जिलों को मिलेगा फायदा

जैसलमेर से भाभरा के बीच 5 हजार करोड़ की लागत से नई रेल लाइन पूरी होने के बाद जैसलमेर से गुजरात की दूरी कम होने के साथ ही महाराष्ट्र वाया गुजरात-राजस्थान से पंजाब तक सीधा जुड़ाव होगा। इसका सीधा फायदा सरहदी जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के विकास को मिल सकेगा। गत 17 साल से जैसलमेर-बाड़मेर-भाभरा के बीच नई रेल लाइन की मांग इस बजट में नए ट्रेक की घोषणा के साथ पूरी हो गई। नए ट्रेक से जैसलमेर के पत्थर व्यवसाय को मजबूती मिलेगी, वहीं सीमेन्ट फैक्ट्रियां लगने की राह भी आसान होगी। बाड़मेर में रिफाइनरी की संभावनाओं को भी इस बजट से मजबूती मिलेगी।

कांडला-बाड़मेर-भाभर रेल लाइन से पंजाब-कांडला के साथ जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के औद्योगिक विकास को भी पंख लगेंगे। वर्तमान में जैसलमेर से निकलने वाले पत्थर की जोधपुर के रास्ते दुर्गापुरा, सूरत तक आपूर्ति की जाती है। इस ट्रेक से माल गाडिय़ों को आवागमन में सुविधा और समय की भी बचत हो सकेगी।

बढ़ेगी सैलानियों की संख्या

नई रेल लाइन शुरू होने पर जैसलमेर आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा। गुजरात व मुंबई भ्रमण के बाद समय की बचत कर विदेशी सैलानी सीधा जैसलमेर पहुंच सकेंगे।

पर्यटन में ऐसे बढ़ेगी आय

हर वर्ष गुजरात व महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन करने आते हैं। नई लाइन से सीधा जुड़ाव होने से यहां से आने वाले यात्रियों को बाबा के दर्शन के साथ जैसलमेर भ्रमण का भी मौका मिलेगा। वर्तमान में जोधपुर के रास्ते रामदेवरा पहुंचने के बाद 90 फीसदी श्रद्धालु रामदेवरा से ही लौट जाते हैं। ऐसे में भी जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय को करोड़ों की रुकी हुई है।

इस्पात उद्योग को फायदा

जैसलमेर में निकलने वाला लाइम स्टोन इस्पात बनाने के लिए सर्वाधिक उपयोगी है। नए ट्रेक से जैसलमेर से फैक्ट्री तक लाइम स्टोन पहुंचाने के लिए करीब 350 से 400 किलोमीटर तक का सफर कम हो जाएगा।

जैसलमेर के लिए सौगात

जैसलमेर व गुजरात के बीच नई रेल लाइन जैसलमेर व गुजरात के बीच पर्यटन व सैन्य लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी। केन्द्रीय रेल बजट में यह जैसलमेर को एक सौगात है।

-कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद

यह होगा फायदा-

लाइन स्टोन की ढुलाई होगी आसान

जैसलमेर से गुजरात-महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश तक सीधा जुड़ाव।

जोधपुर ट्रेक पर ट्रेफिक अधिक होने से जैसलमेर को ट्रेनों का नुकसान होगा कम।

जैसलमेर-गुजरात के बीच सवारी ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा।

जैसलमेर की खनिज संपदा का हो सकेगा बेहतर उपयोग।

पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख।

जैसलमेर-बाड़मेर व गुजरात की अन्तरराष्ट्रीय भारत-पाक सरहद होगी महफूज।

जरूरत पर बिना विलंब के सरहद तक पहुंच सकेगी मशीनरी।

जैसलमेर का कांडला से सीधा जुड़ाव।

यात्रियों को मिलेगी सीधी रेल सुविधा।

औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण आदोलन को लेकर 1 मार्च को बाड़मेर बंद का आह्वान

बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण आदोलन को लेकर 1 मार्च को बाड़मेर बंद का आह्वान



बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण को लागू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलिंगा होटल में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कृषक परमार आरक्षण संघर्ष समिति के जिला संयोजक प्रवीणसिंह आगोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंच ने राजपूत कृषक करसा परमार व अन्य सवर्ण पिछड़ी जातियों को मूल ओबीसी में शामिल करने के लिये 30 सितम्बर 2013 को अनुपालना में राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़े वर्ग के अधिकृत सूची में परमार कृषकों को शामिल किया गया था तथा 2013 में कुछ सर्टिफिकेट भी बनाये गये तथा उन सर्टिफिकेटों के आधार पर परमार व अन्य सवर्ण पिछड़ी जातियों के लोग सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व प्रधान भी बने लेकिन उसके बाद राजनैतिक द्वेषपूर्ण भावना से 2015 में यह कृषक परमारों को आरक्षण का लाभ मिलना बंद कर दिया गया हैं तथा प्रषासन के पास न ही कोई लिखित आदेष है और न ही कोई प्रमाण हैं जिसमें कृषक परमार ओबीसी के प्रमाण पत्र बंद करने का कहा गया हो। आगोर ने राज्य सरकार व जिला प्रषासन की घोर निंदा करते हुए कहा परमार राजपूत तो बिल्कुल ही भूमिहीन है इनमें से ये तो अधिकतर भारत पाक की लड़ाई 1947, 1949, 1965, 1971 भारत आये थे। परमार राजपूतों का एक मात्र राजघराना पाकिस्तान में अमरकोट में स्थित है हिन्दुस्तान में कोई इनका राजघराना नहीं हैं। परमारों ने राजपूत जाति में जन्म लेकर कोई गुनाह नहीं है राजपूत समाज हमेषा से अपना बलिदान करता आया और 36 कौम को साथ लेकर चलेगा हमारी लड़ाई तो राज्य सरकार से है आम जनता को कोई तकलीफ नहीं आने देगें। इस तरह सरकार व प्रषासन से हमारी मांग है कि कृषक परमारों को जो आरक्षण मिला हैं उसका उनकों लाभ मिले तथा उसको तुरन्त लागू करें अगर जिला प्रषासन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन किया जायेगा। कृषक परमार आरक्षण आंदोलन को लेकर 28 फरवरी रविवार को विषाल वाहन रैली निकाली जायेगी। 1 मार्च मंगलवार को बाड़मेर बंद का आह्वान किया और 7 मार्च को 3 बजे तक आंदोलन समिति की मांगे नहीं मानने पर प्रवीणसिंह आगोर द्वारा आत्मदाह किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं जिला प्रषासन की होगी। तनसिंह सणाउ, हिन्दूसिंह तामलोर, वकील नवलसिंह बलाई, बाबूसिंह महाबार, शोभसिंह बलाई, नारायणसिंह महाबार, वकील ईष्वरसिंह बलाई, मोहनसिंह उण्डखा, नरेन्द्रसिंह खारा, छैलसिंह लूणू, सुखसिंह दूदवा, हिरदान चारण, लोकेन्द्र सिंह ढीमा, कल्याणसिंह राणासर, अवतारसिह इन्द्रोई, हमीरसिह मगरा, रावलसिंह जाजवा, गुमानसिंह महाबार, हरदेव विष्नोई, मलसिंह मगरा, कैलाष सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

news के लिए चित्र परिणाम