बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

बीकानेर को अलविदा कह अपने 29वें जिले जैसलमेर की ओर बढ़ी जवाबदेही यात्रा

बीकानेर को अलविदा कह अपने 29वें जिले जैसलमेर की ओर बढ़ी जवाबदेही यात्रा

कोलायत, रामदेवरा, पोकरण, राजस्थान

आज सुबह श्री कोलायत के रेलवे स्टेशन के समीप बाज़ारों में एक रैली के रूप में जब ‘जवाबदेही यात्रा जवाब मांगे रे! थे बोलो क्यूँ नी रे!’ और ‘चोरीवाडो घणों हो गयो रे, कोई तो मुंडे बोलो’ जैसे गीतों के साथ जवाबदेही यात्रा की टीम निकली तो देखने वालों का ताँता लग गया. हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर किस जवाबदेही की बात की जा रही है? और कौनसे जवाब मांगे जा रहे हैं और किस से? ‘पेंशन वालो बाबू म्हाने फोड़ा घना घाले रे! दफ्तर में बैठोडो बाबू काम क्यूँ नी करे रे!’ जैसे बोलों को सुनकर राह चलते लोग भी ठिठक कर रुके जा रहे थे और कौतुहल से यात्रा के काफिले को देख रहे थे.




उल्लेखनीय है कि सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा 1 दिसंबर को जयपुर से शुरू की गई 100-दिवसीय राज्य-स्तरीय जवाबदेही यात्रा पिछले 85 दिन से राजस्थान के विभिन्न जिलों में जवाबदेही कानून की अलख जगाते कल देर शाम बीकानेर के कोलायत में पहुंची.




श्री कोलायत के अम्बेडकर सर्किल पर आज हुई सभा को संबोधित करते हुए सूचना रोज़गार अभियान के शंकर सिंह ने कहा कि सरकारें एक के बाद एक वेतन आयोग सरकारी कर्मचारिओं के लिए बनाती आयीं हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ केंद्र सरकार ही सातवें वेंतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए 1 लाख बीस हज़ार करोड़ रुपये सालाना खर्च करने वाली है तो फिर जब सभी राज्य सरकारें भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की तरह सरकारी कर्मचारिओं की तनख्वाहें बढ़ा देंगी तो सरकारी खजाने पर कितना भारी बोझ पड़ेगा. उनका कहना था कि इतनी बड़ी-बड़ी तनख्वाहें लेने वाले इन सरकारी अधिकारिओं और कर्मचारिओं की आखिर कोई तो जवाबदेही होनी चाहिए; अगर सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं और गरीब और वंचित लोगों तक उनका लाभ नहीं मिलता तो उसके लिए किसी की तो ज़िम्मेदारी तय करनी होगी और गरीब लोगों को उनका हक दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि इस सबके लिए ज़रूरी है कि एक पुख्ता जवाबदेही कानून लाया जाये जिसमें ये व्यवस्था हो कि रिश्वत मांगने वाले और भ्रष्टाचारी कर्मचारिओं को बर्खास्त कर जेल भेजने की व्यवस्था हो.




उल्लेखनीय है कि सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान द्वारा चलाई जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी मजबूत और जनोपयोगी जवाबदेही व्यवस्था के लिए मांग करना है जिसमें ठीक से काम न करने वाले सरकारी कर्मचारिओं पर पेनल्टी लगने, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हुए नागरिकों को उचित मुआवजा मिलने, और भ्रष्टाचार के आरोपी कर्मचारिओं पर कठोर कार्यवाही किये जाने के प्रावधान हों. इस कानून के मसौदे को अभियान द्वारा जनता के समक्ष रखा जा रहा है और उनसे इस पर समर्थन भी लिया जा रहा है.




रामदेवरा में भी जवाबदेही यात्रा द्वारा जवाबदेही कानून की मांग के लिए चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिला. यहाँ हुई सभा को संबोधित करते हुए सूचना रोज़गार अभियान के निखिल डे ने कहा कि आज़ादी के बाद देश को स्वतंत्रता तो मिली और साथ ही लोकतंत्र भी आया लेकिन आज भी देश के वंचित समुदायों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक खोखली व्यवस्था है जिसमें वे लोग जो जनता के सेवक होने चाहिए थे वे उनके हाकिम बने बैठे हैं. उन्होंने उपस्थित जनता का आव्हान करते हुए कहा कि अब सभी को मिलकर सरकारी तंत्र की जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी और इसके लिए अगर लम्बा संघर्ष भी करना पड़े तो उसके लिए सभी को तैयार होना होगा.




यात्रा से जुड़े रजत ने बताया कि यात्रा देर शाम पोकरण की ओर प्रस्थान कर जाएगी.




कल जैसलमेर में लगेगा जवाबदेही मेला

यात्रा से जुड़े कमल टांक ने बताया कि कल गुरूवार को जवाबदेही यात्रा द्वारा जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समीप प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक एक जवाबदेही मेला लगाया जायेगा. इस मेले में न सिर्फ लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागृत किया जायेगा बल्कि उनकी प्रशासन से सम्बंधित शिकायतों को रिकॉर्ड कर उन्हें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के शिशिर ने बताया कि यात्रा अब तक 8,000 से भी ज्यादा शिकायतें इस तरह दर्ज कर चुकी है जिनके उचित निस्तारण के लिए यात्रा दल ने एक हेल्पलाइन (8890406072) भी बनायीं है जिसपर शिकायत दर्ज करने वाले लोग अपनी शिकायत पर हो रही कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं साथ ही नागरिक 7676307090 नंबर पर मिस्ड कॉल कर इस अभियान से जुड़ भी सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जवाबदेही मेले के साथ-साथ यात्रा दल कल जिला कलक्टर तथा अन्य जिला-स्तरीय अधिकारिओं से मिलकर जिले की समस्याओं को उनके समक्ष भी रखेगा.

बयाना. भरतपुर.अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को ऐसे करता था परेशान, फिर मांगी माफी



बयाना. भरतपुर.अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को ऐसे करता था परेशान, फिर मांगी माफी


कस्बे में मोबाईल की दुकान करने वाले एक शादी शुदा युवक की ओर से बीते पन्द्रह दिनों से एक विवाहिता को मोबाईल पर फोन और वाट्सप पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर युवक की पत्नी ने कोतवाली थाने में लताड़ लगाई।

पीडि़त महिला के पति ने बताया कि 7 फरवरी को उसने दुकानदार से परीक्षा देने गई अपनी पत्नी के मोबाइल नम्बर पर बैलेंस डलवाया था।

युवक की ओर से बैलेंस डालने के साथ ही उस नम्बर पर कई बार फोन किए। विवाहिता की ओर से मना करने के बाद भी युवक लगातार फोन व व्हाट्सअप पर मैसेज करने का सिलसिला जारी रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपित युवक ने खुद को कोटा में काम करने वाला बताया तथा मिलने का दबाव भी बनाया। इसके बाद महिला ने प्रकरण की जानकारी अपने पति को दी।

उन्होंने बताया कि आरोपित युवक कुछ दिन पहले कोटा से आने वाली ट्रेन के निर्धारित समय पर महिला से मिलने उसकी गली में पहुंचकर उसके गेट पर बुलाया। इस दौरान पास में छिपे महिला के पति ने युवक को पहचान लिया। युवक की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

इसके बाद थाने पहुंचे युवक को सार्वजनिक तौर पर उसकी पत्नी खरी-खोटी सुनाई तथा लताड़ लगाई। युवक ने भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही।

थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला की ओर से मौखिक तौर पर घटना के बारे में जानकारी दी। युवक और उसके परिजन भी थाने आ गए। उसके बाद समझाइश के बाद मामला निपट गया।

जोधपुर बचाव में चाकू से कलाई जख्मी की, फिर भी नायक सूबेदार की पत्नी से दुष्कर्म



जोधपुर बचाव में चाकू से कलाई जख्मी की, फिर भी नायक सूबेदार की पत्नी से दुष्कर्म


तमिलनाडु के त्रिपुर में एक युवक ने सेना में नायक सूबेदार की पत्नी से डरा-धमका दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं आरोपी मोबाइल पर ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर रुपए भी मांगने लगा। धमकियों से परेशान महिला ने यहां बनाड़ थाने में बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसे जांच के लिए त्रिपुर भेजा गया है।

थानाधिकारी हनुमान सिंह के अनुसार मूलत: तमिलनाडू में जिला नीलगिरी हाल जोधपुर निवासी 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर त्रिपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शिवा मलियाली के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने का मामला दर्ज किया गया है। चूंकि वारदातस्थल त्रिपुर का है एेसे में प्राथमिकी को पुलिस उपायुक्त कार्यालय के मार्फत त्रिपुर भेज दी गई है।

आरोप है कि महिला का पति जोधपुर में सेना की यूनिट में नायक सूबेदार है। गत वर्ष उसकी पत्नी बच्चों सहित तमिलनाडु के उबदलाई में अपनी मां के घर रहती थी। गत वर्ष 20 सितम्बर की रात वह अलग कमरे में सो रही थी।

तब पहले से परिचित आरोपी प्रदीप कुमार उसके कमरे में आया और जबरदस्ती करने लगा। तब महिला ने पास रखे चाकू से कलाई को जख्मी कर एेसा नहीं करने को धमकाया, लेकिन आरोपी नहीं माना और दुष्कर्म किया। साथ ही अलमारी से 27 सौ रुपए भी ले गया। डर के मारे महिला ने घर में किसी को नहीं बताया।

कुछ दिन बाद आरोपी ने साधना नामक महिला के साथ मिलकर उसके मोबाइल पर फोन किए और ब्लैकमेलिंग की धमकी देते हुए रुपए मांगे। इन सबसे वह काफी घबरा गई। गत 20 दिसम्बर को उसका पति छुट्टी पर घर आया तो उसने प्रदीप के ब्लैकमेल करने की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को लेकर पति के साथ जोधपुर आ गई। इसके बावजूद आरोपी उसे फोन करके धमकियां देता रहा।

बदनामी के डर से खाईं नींद की गोलियां

पुलिस ने बताया कि बदनामी के डर व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने गत 21 फरवरी को यहां घर में ही नींद की गोलियां खा ली। तबीयत बिगडऩे पर पति ने उसे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया। तबीयत में कुछ सुधार होने पर उसने पति को प्रदीप द्वारा किए दुष्कर्म की जानकारी दी। साथ ही बनाड़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

जोधपुर महिला से बात की तो लातों-घूंसों से मारा, पांच दिन संघर्ष के बाद युवक की मौत



जोधपुर महिला से बात की तो लातों-घूंसों से मारा, पांच दिन संघर्ष के बाद युवक की मौत


मसूरिया नट बस्ती में पांच दिन पहले एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट को लेकर घायल युवक की बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पूर्व में दर्ज मारपीट की प्राथमिकी में हत्या की धारा जोडऩे के साथ ही पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।

उप निरीक्षक हरिसिंह के अनुसार मसूरिया नट बस्ती निवासी श्याम (38) पुत्र फौजाराम नट तथा उसी के परिवार से जुड़े बंटी नट के बीच गत 19 फरवरी को विवाद हो गया था। बंटी व उसके एक-दो साथियों ने मिलकर श्याम की लातों-घूंसों से जोरदार पिटाई कर दी थी। पेट में अंदरूनी चोट के चलते उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई।

मालन नट की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को बंटी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। श्याम का दम टूटने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि श्याम की बंटी के भाई की पत्नी से बातचीत होती थी। जिसका पता लगने पर महिला के परिवार वालों ने विरोध किया था।

नई दिल्ली।SC का ऐतिहासिक फैसला: आरक्षण के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से वसूला जाए पैसा



नई दिल्ली।SC का ऐतिहासिक फैसला: आरक्षण के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से वसूला जाए पैसा


आंदोलन के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन (पटेल आरक्षण आंदोलन) के नेता हार्दिक पटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा निर्देश दिया और कहा कि आंदोलन के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से इसकी भरपाई करवाई जाए।

गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के नाम पर भी हरियाणा में सरकारी संम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आरक्षण के नाम पर जो तोड़फोड़ हो रही है वो शर्मनाक है।

अटॉर्नी जनरल की इस बात को इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है और इस तरह के लोगों को छोड़ा नहीं जा सकता। लोग अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकारी संपत्ति का नकुसान नहीं कर सकते। जो लोग और राजनीतिक दल आंदोलन में तोड़फोड़ करते हैं उनसे इस तोडफ़ोड़ का मुआवजा भी लिया जाए।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फंदे से झूलकर कर ली Suicide

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फंदे से झूलकर कर ली Suicide


जयपुर राजधानी जयपुर के कानोता इलाके में एक युवक ने आए दिन के घरेलु विवाद के चलते अपने ससुराल में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त के पीडि़त ससुराल पक्ष के लोगों इसकी जानकारी मृतक के भाई और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाश। जहां से मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करौली नादौती निवासी जगदीश जागिड़ ने जानकारी दी कि उसका 35 वर्षिय भाई गिर्राज नायला में स्थित अपने ससुराल में रहता था। और कारपेन्ट का काम करता था।

बताया जा रहा है कि गिर्राज के काम पर नही जाने के कारण अधिकांश उसकी पत्नी से उसका झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी गिर्राज का अपनी पत्नी से देर रात झगड़ा हुआ था।

इस बात से नाराज होकर गिर्राज देर रात घर से निकल गया और ससुराल में ही घर के बारह लगे पेड़ से फंदा लगाकर उससे झुल गया। ससुराल पक्ष के लोगों की मामले की जानकारी मंगलवार सुबह चली। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता
सरदारशहर. चार मासूम संतानों की गला रेतकर हत्या कर भागा आरोपित पिता मंगलवार देर रात 81 दिन बाद बीकानेर के पब्लिक पाकज़् में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या का आरोपित गुलाब सिक्का (25) बीकानेर में देखा गया है। इस पर पुलिस टीम बीकानेर रवाना की। सावज़्जनिक स्थलों पर तलाशते हुए टीम रात 12.30 बजे पब्लिक पाकज़् पहुंची तो आरोपित गुलाब पाकज़् में घूम रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा तो टीम प्रभारी एएसआई विजेन्द्र शमाज़् एवं कांस्टेबल कुंदन ने उसे पकड़ लिया।


भटकता रहा पुलिस के भय से

वारदात को अंजाम देकर भागा गुलाब सिक्का पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जोधपुर, नागौर, बीकानेर में मजदूरी कर पेट पालता और भटकता रहा। कभी रैन बसेरों में तो कभी दरगाहों में रहकर रातें गुजारी। कुछ दिन पहले ही गुलाब बीकानेर आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार हत्या के आरोपित गुलाब सिक्का को पुलिस गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस पूछताछ में हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी।







पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि गुलाब सिक्का पर पांच हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर को पुलिस गोपनीय रखते हुए इनाम की राशि प्रदान करेगी।


यह था मामला

पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर वाडज़् 40 निवासी निवासी रेहड़ी चालक गुलाब सिक्का 6 दिसम्बर 2015 की तड़के नींद में सो रही मासूम संतान पुत्री शहनाज (8), आरिफ (6) व चीकू(4) व मासूम बेटा बाबू (2) की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर सुबह 7.30 बजे घर से भाग गया था। घटना की गंभीरता पर आईजी (बीकानेर रेंज) गिराज़्ज मीणा ने एसपी राहुल बारहट के साथ मौका निरीक्षण कर आरोपित गुलाब की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निदेज़्श दिए।


कलह का कारण तलाशेगी पुलिस

गुलाब सिक्का व पत्नी दौलत बानो के साथ विवाद के चलते घर में कलह रहती थी। वारदात से चार दिन पहले गुलाब ने दौलत बानो को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। रोज-रोज की कलह के कारण दौलत बानों चार मासूम संतान को पिता गुलाब के हवाले कर मायके जयपुर चली गई थी। गुलाब के माता-पिता बीकानेर गए हुए थे। पुलिस घर की कलह के कारणों की तलाश करेगी।

चंडीगढ़ हरियाणा शर्मसार! हाई-वे पर रोके वाहन, खेतों में किया रेप



चंडीगढ़ हरियाणा शर्मसार! हाई-वे पर रोके वाहन, खेतों में किया रेप


हरियाणा के मुरथल में महिलाओं के साथ हाई-वे पर छेड़छाड़ और रेप करने का मामला सामने आया है। सोमवार तड़के नेशनल हाई-वे नंबर-1 पर उन वाहनों को रोका गया, जिनमें महिलाएं सवार थीं। उसके बाद उन पर हमला करके महिलाओं को नजदीकी खेतों में ले जाकर उनके साथ रेप किया गया। अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि करीब 10 महिलाओं ऐसे हमले का शिकार हुई हैं।

नजदीकी खेतों में रेप

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि करीब तीस से ज्यादा बदमाशों ने सुबह तीन बजे इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर की तरफ जाने वाले वाहनों पर हमला कर दिया। उन वाहनों को आग लगाने की कोशिश की गई। वाहनों से नहीं भाग पाई महिलाओं को खींचकर नजदीकी खेतों में ले गए। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके साथ रेप किया गया। कुछ पीडि़ताएं उस वक्त तक खेतों में नग्न ही रही, जब तक उनके पुरुष साथियों ने उन्हें ढूंढ नहीं लिया। नजदीकी गांव हसनपुर और कुराद गांव के लोग पीडि़ताओं की मदद के लिए आगे आए। पीडि़ताओं के लिए कपड़े और कंबल लेकर आए। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों ने पीडि़ताओं और उनके परिवार वालों को इज्जत का हवाला देकर रिपोर्ट दर्ज ना करने की सलाह दी है।

पानी के टैंक में बचाई इज्जत

एक चश्मदीद ने बताया कि तीन महिलाओं को सुखदेव ढाबे पर ले जाया गया है। उनके साथ उनके परिवार और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। वहां पहुंचे जिला प्रशासन अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बजाय पीडि़ताओं को घर ले जाने का सलाह दी है। और कईयों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। सुखदेव ढाबे को भी उन गुड़ों ने निशाना बनाया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप की वजह से वे वहां से भाग गए। ढाबे पर हमले के बाद स्थानीय लोग रविवार से ही वहां पर रुके हुए हैं।

पुलिस ने बताया अफवाह

एक अन्य ढाबा मालिक का कहना है कि चार महिलाओं ने उनके ढाबे के पास के पानी टैंक में छुपकर अपने आपको बचाया है। वे सुबह होने तक घंटों उसी टैंक में रही। कई चश्मदीदों ने दावा किया है कि पीडि़ताओं को पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत न दर्ज करना के लिए कहा है। उनका कहना है कि अब तो जो होना था वह हो गया।

इलाहाबाद एडीएम कर रहे थे संगम किनारे पेशाब, जांच के आदेश



इलाहाबाद एडीएम कर रहे थे संगम किनारे पेशाब, जांच के आदेश


उप्र के इलाहाबाद में एडीएम ओपी श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एडीएम संगम (गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन स्थल, त्रिवेणी) के किनारे कथित तौर पर पेशाब करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर एडीएम की आलोचना की जा रही है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अफसर ने दी सफाई

एडीएम ओपी श्रीवास्तव त्रिवेणी महोत्सव से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए थे। यह घटना उसी समय की बताई जा रही है। हालांकि एडीएम ने कहा है कि वे पेशाब नहीं कर रहे थे, बल्कि हाथ धो रहे थे। एडीएम का कहना है कि उन्होंने वहां सिर्फ हाथ धोया था और पैंट ठीक करने के बाद वापस चले आए थे।