सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

नई दिल्ली।अब ट्रेन यात्रियों का गुलाब से स्वागत करेंगी होस्टेस



नई दिल्ली।अब ट्रेन यात्रियों का गुलाब से स्वागत करेंगी होस्टेस


कल्पना कीजिए कि आप किसी ऐसी ट्रेन में सफर कर रहे हों, जहां धीमे संगीत के बीच कोई होस्टेस आपको गुलाब का फूल दे। यह कल्पना अब सच्चाई में बदलने जा रही है, क्योंकि रेलवे ने जल्द शुरू की जाने वाली दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 25 फरवरी को रेल बजट पेश करने के दौरान अगले माह चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे।

विमान जैसी सुविधाएं

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हम विमान की तरह अच्छी सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। विमान की तरह गतिमान में ट्रेन होस्टेस होंगी और इसमें कैटरिंग सर्विस भी एयरलाइंस की तरह होगी।

105 मिनट में दिल्ली से आगरा

गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा 105 मिनट में पहुंचेगी। इसमें 5400 एचपी इेलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ 12 कोच होंगे। इस समय की सबसे तेज टे्रन शताब्दी एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली की 200 किमी की दूरी तय करने में 120 मिनट का समय लेती है।

नौ और रूट पर चलाने की योजना

रेलवे की 9 और रूट पर गतिमान एक्सप्रेस की चलाने की योजना है। इन रूटों में कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल है।

हाईटेक सुविधाओं से लैस

रेलवे के सूत्रों के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस में हाई-पावर इमरजेंसी ब्रेक, ऑटोमैटिक फायर अलार्म, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और कोच में स्लाइडिंग दरवाजे जैसी सुविधाएं होंगी। इंफोटेनमेंट के लिए ट्रेन में लाइव टीवी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

शताब्दी से 25 फीसदी ज्यादा किराया

गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 फीसदी अधिक होगा। गतिमान एक्सप्रेस के चेयर कार एसी का किराया 690 रुपए होगा, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास के लिए प्रति यात्री 1365 रुपए का खर्च आएगा। जबकि दिल्ली-आगरा शताब्दी की चेयर कार का किराया 540 रुपए और एग्जीक्युटिव क्लास का 1040 रुपए है।

भारतीय और महाद्वीपीय व्यंजन मिलेंगे

गतिमान एक्सप्रेस में भारतीय और महाद्वीपीय व्यंजन मिलेंगे। इसके मेन्यू में गेहूं का उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, फ्रेश फ्रूट्स, स्विस रोल के साथ आलू कुलचा, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स और चिकान रोल सर्व किया जाएगा। चिकेन सॉस के साथ स्पेनिश एग ऑमलेट और अखरोट स्लाइस केक बोन चाइना क्रॉकरी में सर्व किए जाएंगे।

भरतपुर.स्कूली छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म



भरतपुर.स्कूली छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म


थाना क्षेत्र में कक्षा नवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। प्रकरण में रविवार को पीडि़ता के पिता ने चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। उधर, घटना के बाद से आरोपित युवक फरार हैं।

थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गांव पालतू निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव थून के तुलसी राजकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नवीं में पढ़ती है। वह गत 19 फरवरी को स्कूल पढऩे गई थी लेकिन उसके बाद वह शाम करीब छह बजे तक घर वापस नहीं लौटी।

इस पर परिजनों ने उसकी आसपास व रिश्तेदारी में तलाश की पर कोई जानकारी नहीं हुई। परिजन उसके स्कूल गए, जहां जानकारी मिली कि दो बाइक पर तीन-चार युवक आए और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। इस पर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रिपोर्ट में बताया कि दूसरे दिन 20 फरवरी की शाम करीब छह बजे आरोपित खूबी का घर पर फोन आया कि उसकी पुत्री नगर पुलिस थाने पर है।

उधर, पुलिस ने छात्रा को देर शाम डीग कस्बा से दस्तयाब कर नगर थाने ले आई। रिपोर्ट में अनिल पुत्र प्रधान, राहुल पुत्र बाबूदयाल, खूबी पुत्र भोखला एवं जितेन्द्र पुत्र प्रधान निवासी पालतू को नामजद किया है।

आरोपितों पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर स्कूल से ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। उधर, पुलिस ने पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएगी।

जयपुर चोरी करके भाग रहे थे, रास्ते में नर्स से दुष्कर्म



जयपुर चोरी करके भाग रहे थे, रास्ते में नर्स से दुष्कर्म


गांधीनगर पुलिस ने पारंपरिक पुलिसिंग से 25 दिन की छानबीन के बाद एक नर्स अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित दबोच लिए। आरोपित नकबजन हैं, जबकि उनके तीन साथियों की तलाश है। पुलिस ने बताया कि नकबजनों ने शिवदासपुरा क्षेत्र में दुकानों से चोरी करके भाग रहे थे। रामबाग सर्किल पर अकेली नर्स दिखी तो बाइक रोककर जबरन उसको बैठा लिया और एसएमएस स्टेडियम के पास सामूहिक दुष्कर्म किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बस्सी निवासी हीरालाल उर्फ कलरा बावरिया, बीरबल उर्फ जगदीश और कानोता निवासी रामस्वरूप उर्फ रामू बावरिया हैं। आरोपितों की शिनाख्त परेड़ कराई जाएगी। एसीपी गांधीनगर मोहेश चौधरी ने बताया कि 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने 20 दिन की छानबीन में दुष्कर्म के साथ नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है। छानबीन में सीसीटीवी से सुराग लगे तो प्रतापनगर से रामबाग सर्किल तक करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली।

यह था मामला

प्रतापनगर क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय नर्स 26 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे मिनी बस से रामबाग चौराहा पर उतर कर अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसे जबरन बाइक पर खींचने लगे। विरोध करने पर दो युवक ने पेड़ से डंडे तोड़े और मारपीट कर बाइक से एसएमएस स्टेडियम की ओर ले जाकर झाडि़यों में दुष्कर्म किया।

रायपुर गरीबों के लिए बनेंगे पांच करोड़ घर : प्रधानमंत्री



रायपुर गरीबों के लिए बनेंगे पांच करोड़ घर : प्रधानमंत्री



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्ंिरग क्लस्टर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा, देश की आजादी के इतने वर्ष बाद पांच करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके लिए आवास निर्माण आवश्यक है।

इनमें से लगभग दो करोड़ लोग शहरों में हैं तथा तीन करोड़ लोग गांवों में हैं। ये ऐसे गरीब लोग हैं जिनके लिए अपने संसाधनों से मकान बना पाना संभव नहीं है।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने सपना देखा है कि आजादी के 75 साल होने पर हिंदुस्तान के गरीब से गरीब को भी अपना घर मिले। 2022 तक पांच करोड़ घर बनाने हैं।

काम बहुत बड़ा है लेकिन इससे रोजगार भी बढ़ेगा तथा देश की आर्थिक प्रगति होगी। मोदी ने कहा कि इसके लिए देश की सभी राज्य सरकारें आगे आएं। जितना जल्द हो सके अपने यहां जगह तय करें।

अजमेर प्रेम विवाह प्रकरण: अब प्रेमी के घर में तोडफ़ोड़



अजमेर प्रेम विवाह प्रकरण: अब प्रेमी के घर में तोडफ़ोड़


घर से भाग कर प्रेम विवाह करने को लेकर दो समाजों के बीच उपजे विवाद में युवती के परिजन ने शनिवार देर रात युवक के घर में तोडफ़ोड़ कर दी। युवक की मां ने रविवार शाम घर में तोडफ़ोड़ व लूटपाट की शिकायत दी। रामगंज थाना पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रामगंज कंजर बस्ती स्थित हेमन्त अटारिया के यहीं की रहने वाली सोनिया से प्रेम विवाह को लेकर शनिवार को विवाद ने उग्र रूप ले लिया था। इस दौरान युवती के समाज के लोगों ने रामगंज पुलिस चौकी के बाहर पथराव कर दिया था।

हेमन्त की मां नर्बदा देवी ने बताया कि देर रात आए सोनिया के रिश्तेदारों ने उनके घर में घुस कर टीवी, रेफ्रिजरेटर के साथ घरेलू सामान में तोड़-फोड़ की। उसने व उसके छोटे बेटे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर अपने रिश्तेदार के घर में पनाह ले रखी है। नर्बदादेवी ने रामगंज थानाप्रभारी को शिकायत देकर जानोमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उसने बताया कि आरोपितों से उसे और उसके छोटे बेटे को खतरा है।

युवती बालिग!

एएसआई हीरालाल सुबह कड़ी सुरक्षा में सोनिया को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां फोरेंसिक मेडिसन विभाग में सोनिया का मेडिकल बोर्ड से उम्र का मेडिकल किया। सोनिया ने पुलिस व मेडिकल बोर्ड के समक्ष आधार कार्ड, राशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट पेश किए जिसमें उसकी उम्र 21 वर्ष होना सामने आया। वहीं फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की प्रारंभिक जांच में सोनिया को बालिग होना पाया गया है। हालांकि विभागीय रिपोर्ट सोमवार तक आएगी। फिलहाल सोनिया और हेमन्त को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले रखा है।

युवती का मेडिकल बोर्ड से उम्र का मुआयना कराया है। घर में तोडफ़ोड़ की नर्बदा देवी ने शिकायत दी है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



भूपेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी रामगंज

रविवार, 21 फ़रवरी 2016

जैसलमेर, सूफी और फ्यूजन के रस में भीगी मरू महोत्सव की शाम






जैसलमेर, सूफी और फ्यूजन के रस में भीगी मरू महोत्सव की शाम



जैसलमेर, 21 फरवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या को देष विदेष के फनकारों ने फ्यूजन सूफी संगीत के सुरों से नहला दिया। देषी और विदेषी कलाकारों ने पर्यटकों के सामने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सुरों में सरोबार कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में ड्यूंस आॅफ राजस्थान, विख्यात दिल्ली के एका बैण्ड तथा रूस व युक्रेन के ट्रायो बैण्ड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। ड्यूंस आॅफ राजस्थान के कलाकारों नें ‘पिया के रंग रंग दीनी ओढ़नी...‘ जैसे सूफी गानों की प्रस्तुतियां दी। बैण्ड में इंडियाज गाॅट टैलेंट के सेमी फाइनिस्ट रहे सुमित, जाकिर हुसैन, भरत व अषोक ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

वहीं ट्रायो बैण्ड की विदेषी कलाकारों ने सैक्सोफोन एवं वायलिन पर वेस्टर्न व बाॅलीवुड गानों की जुगलबंदी पेष की। ट्रायो बैण्ड ने बाॅलीवुड के विभिन्न नए पुराने गानों की धुने अपने कस्टमाइज्ड वाद्य यंत्रों पर बजा कर फ्यूजन प्रस्तुत कर यह साबित कर दिया कि संगीत सीमाओं से परे है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के आतिथ्य में सांस्कृतिक शाम में उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही जिला व पुलिस प्रषासन के विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, सेना के अधिकारी, देषी विदेषी सैलानी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिको सहित बड़ी तादात में संगीतप्रेमी देर तक मौजूद रहे।

एका बैण्ड के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बेंजामिन पिंटो ने अपने सुरों को रिक्की की गिटार, लोकेज के बेस गिटार, व जैक रिवेला के ड्रम पर साधा। आॅस्ट्रिया से आए कलाकार क्रिस्टियन ने अपने मुंह से विभिन्न प्रकार की आवाजें निकाल पर बीट बाॅक्सिंग बैण्ड पर प्रस्तुति देकर दर्षकों को बांधे रखा। जैसलमेर के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार तगाराम भील ने अलगोजा वादन कर राजस्थानी गीतों की धुनें पेेष कर राजस्थानी संगीत की धरोहर को स्टेज पर साकार किया।

.............................

सम के लहरदार रेतीले धोरों पर तीन दिवसीय मरु महोत्सव का आतिषबाजी के साथ होगा समापन

पतंगबाजी, ऊंट दौड़ व सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन




जैसलमेर, 21 फरवरी। तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव का समापन सोमवार को जैसलमेर से 40 किलोमीटर दूर सम के लहरदार रेतीले धरों पर होगा। सोमवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक पतंगबाजी का आयोजन होगा। वहीं सायं चार बजे तक एडवेंचर गतिविधियां होंगी। इसके अलावा ऊंट दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। मरु महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में अंतिम और भव्य सांस्कृतिक संध्या सम के धोरों में सवा छह बजे से आयोजित होगी जिसमें ख्यातनाम कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मेले का समापन भव्य और रंगीन आतिषबाजी के साथ होगा।

.............................

जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच



मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच

पणिहारी दौड व रस्साकषी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में

देशी-विदेशी सेलानियों ने लिया भाग



जैसलमेर, 21 फरवरी/जग विख्यात मरु महोत्सव - 2016 के कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन सोमवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पास स्थित डेडानसर मैदान में सीमा सूरक्षा बल के जवानों की प्रस्तुतियों ने देषी विदेषी सैलानियों को रोमांचित कर दिया। वहीं बल के ऊंटों के हैरतंगेज कारनामें दिखा कर आगुंतकों को अचरज में डाल दिया। वहीं ऊंट सजावट, शाने-मरुधर, पणिहारी दौड़, कबड्डी, रस्साकषी व कैमल पोलो जैसी प्रतियोगिताओं सहित एयरोमाॅडल शो व भारतीय वायुसेना के जवानों की एयर वाॅरियर ड्रिल ने देषी विदेषी मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में राज्य मानव आयोग के अध्यक्ष एच.आर.कुडी, पुलिस महानिदेषक गृहरक्षा नवदीपसिंह, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार मौजूद थे।

पलों में जीती पणिहारियांः-

महोत्सव के दूसरे दिन पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता में देशी-विदेशी महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहले तीनों ही स्थानों पर भारतीय प्रतिभागी रही। इन प्रतिभागियों ने दस मीटर पर रखी ईढ़ाणी को अपने सिर पर रखने से लेकर 50 मीटर की मटका दौड़ को कुछ ही पलों में पूरा कर लिया। विदेषी युवतियों व महिलाओं ने भी प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया। पणिहारी मटका रेस में स्थानीय प्रतिभागी प्रेम चैधरी पहले, कान्ता कुमारी दूसरे और मुन्नी देवी तीसरे स्थान पर रही।

रस्साकषी में जीते विदेशी मेहमानः-

डेडानसर मैदान में आयोजित भारतीय एवं विदेशी पुरुषों तथा महिलाओं की रस्साकषी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया वहीं दर्षकों ने भी प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। सभी श्रेणी की प्रतियोगिताओं में 11-11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रस्साकषी की दो प्रतियोगिताओं में विदेषी मेहमानों ने बाजी मारी तो एक मुकाबले में सीमा सुरक्षा बल के दल ने जीत दर्ज की। सैलानियों की महिला श्रेणी की रस्साकषी प्रतियोगिता में विदेषी दल ने पहले दो राउंड जीत कर प्रतियोगिता अपने नाम की। इसी प्रकार सैलानियों की पुरुष श्रेणी में भी विदेषी सैलानियों का दल दो राउंड से बाजी मार ले गया परन्तु विदेषी सैलानियों के साथ हुए एक अन्य मुकाबले में सीमा सुरक्षा बल के दल ने बाजी पलट दी। बीएसएफ ने पहले दो राउंड अपने नाम कर यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया।



कबड्डी में बालिकाओं ने दिखाया दमः-

पारम्परिक खेल कबड्डी की प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने भी मैदान में दम खम दिखाया। महिला श्रेणी का मैच समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों की बालिकाओं की टीम और जैसलमेर बी.एड. काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें समाज कल्याण विभाग की टीम विजेता रही। इसी प्रकार पुरुष श्रेणी में ग्रामीण अंचल टीम हमीरा ने जैसलमेर स्पोट्र्स क्लब की टीम पर जीत दर्ज की।

सज-धज कर आए ऊंटः-

मरु महोत्सव में रविवार को ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में सजे धजे ऊंटों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे। इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऊंटों को मोरी, गोरबन्ध, कन्ठमाल, लूम, परची, पिलाण, तंग, मोड़, पायल, घूघरा, पूंछ बंधनी इत्यादि से श्रृंगारित किया गया।

ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के निर्णायकों ने श्रृंगारित ऊंटों को बारीकी से जांचा परखा। इस प्रतियोगिता में के. सी. मिश्रा प्रथम, बीएसएफ के कंवर सिंह द्वितीय और बीएसएफ के ही दुर्गाराम तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच. आर. कुड़ी, डीजीपी गृहरक्षा नवदीप सिंह तथा पी. एस. राजावत ने पुरस्कृत किया।

ऊंट की मंथर चाल से दर्शक हुए अभिभूत

ऊंटों की तेज चाल की प्रतियोगिता शान-ए-मरूधरा में भी प्रतियोगिता भी ऊंटों ने दर्षकों को खासा रिझाया। इसमें सात प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रति प्रतियोगी को मात्र कच्छी-बनियान धारण किए हुए उन्हें निर्धारित 100 मीटर की दूरी तय करनी थी। ऊंट सवार ने निर्धारित दूरी पर रखे जूते पहने अपना टेवटा बांधा तथा कुर्ता पहना एवं उसके बाद साफा बांध कर ऊंट पर गद्दी एवं पिलाणा जमा कर उसे तंग से बांध कर मंथर चाल से पहुॅंचा। यह नजारा मनोहारी व हास्यप्रद तथा दर्षकों को खूब हंसाया। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागी बंषीलाल पहले, रतनलाल दूसरे तथा गोरधन लाल तीसरे स्थान पर रहे।



कैमल पोलो मैच में ऊंटों ने निभाया पूरा साथ, कैमल पोलो संघ की टीम रही विजेता

कैमल पोलो की प्रतियोगिता में सवारों और ऊंटों का आपसी सामंजस्य ने दर्षकों ने खूब सराहा। कैमल पोलो का मैच कैमल पोलो एसोसिएषन आॅफ इंडिया और सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच हुआ। खेल की शुरूआत में ही कैमल पोलो एसोसिएषन की टीम ने एक गोल दाग कर बढ़त बना ली। बढ़त बरकरार रखते हुए कैमल पोलो एसोसिएषन ने एक और गोल दागकर 2-0 से जीत दर्ज की।

वायुसेना के जांबाजो की एयर वाॅरियर ड्रिल ने खड़े किए रोंगटेः-

डेडानसर मैदान में भारतीय वायु सेना के जांबाजो ने रोमांचक एवं रोंगटे खडे करने वाली ‘एयर वाॅरियर ड्रिल’ की शानदार प्रस्तुति दी। वाॅरियर ड्रिल में राइफल करतबों को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया गया। कदम से कदम मिलाते हुए इन वायु सेना के जाबाजो ने इनक्लाइंग रूपरेखा, 4 चैकोर समूह, जिग जैग रूपरेखा एवं अपने हाथों से राइफल को उछाल कर पुनः प्राप्त करना, राइफल को चलाते हुए बीच में से निकलने जैसे करतबों को पेष कर दर्षको के रौंगटे खडे करा दिए। वहीं एयरोमाॅडल शो के लड़ाकू विमानों के दो माॅडलों ने आकाष में हैरतंगेज करतब दिखाए। करतब इतने रोमांचक थे कि डेडानसर मैदान में बैठे हर मेहमान की नजर आसमान से नहीं हटी।

सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान के जहाज ने

डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किये गये ऊटों के विभिन्न हैरतअंगेज करतबों वाले ‘‘कैमल टैटू शो‘‘ ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया। सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चैधरी के नेतृत्व में उंटो पर सजे धजे सीमा प्रहरियों ने गौरवपूर्व प्रदर्षन किया। टैटू शो के दौरान सीमा चैकसी के दौरान उपजने वाली परिस्थितियों को प्रदर्षित किया गया। प्रषिक्षित ऊंटो ने दुनिया का आठवां अजूबा माने जाने वाले दुनिया के एक मात्र कैमल-माउंटेड बैण्ड की लोक गीतों की धुनो पर नृत्य भी पेष किया। बैण्ड ने फूलाराम राणा की अगुआई में मधुर धुने प्रस्तुत की। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ऊंटों के साथ एक्रोबेट तथा पीटी का प्रदर्षन भी किया। सीमा प्रहरियों ने प्रषिक्षित ऊंटों पर सवार होकर क्राॅसिंग, त्रिकोणीय संरचना, शक्करपारा संरचना, चक्रव्यूह लहरिया, चैराहा तथा पीपल के पत्ते की संरचना बना कर दर्षकों को अचम्भित कर दिया। डेडानसर मैदान में कार्यक्रम के अंत में सीमा सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल लतीफ खां लंगा एवं उनके साथियों ने बल के कैम्पों में पायी जाने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुओं से बैण्ड की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘‘हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे‘‘ गाना प्रस्तुत कर देष भक्ति की भावना प्रस्तुत की।

मातृभाषा दिवस: बोली फूटती है, तब भाषा जन्म लेती है

मातृभाषा दिवस: बोली फूटती है, तब भाषा जन्म लेती है


कोटा बारह कोसा बोली पलटे, बनफल पलटे पाकां बरस छत्तीस जोबन पलटे, लखण न पलटे लाखां....
तात्पर्य है 12 कोस चलने पर बोली बदल जाती है और वन फल पकने पर बदलते हैं। यौवन 36 बरस में पलटता है, लेकिन आदतें जीवनभर नहीं बदलती। आज मातृभाषा दिवस है और बदलती बोली के फूटते बोल ही भाषा के जनक होते हैं। यही कारण है कि साहित्य, धर्म, व्यवसाय समेत हर बात को फैलाने के लिए बोलियों का उपयोग किया गया।

राजस्थानी भाषा की आधा दर्जन बोलियों में हाड़ौती भी शामिल है। हाड़ौती यानी हाड़ा राजाओं की बोली, जो हाड़ौती अंचल में बोली जाती रही है। कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ और आस-पास के क्षेत्रों में हाड़ौती के बोल ज्यादा सुनाई देते हैं।

15वीं शताब्दी में लिखा युद्ध काव्य

हाड़ौती बोली की शुरुआत का स्पष्ट कोई प्रमाण मौजूद नहीं है। हाड़ौती से जुड़े साहित्यकारों की मानें तो 15वीं शताब्दी में गागरौन के शिवदास गाडण ने अचलदास खींची की वचनिका लिखी। यह एक युद्ध काव्य था, जो कि गद्य और पद्य दोनों में लिखा गया।

शिवदास के ही वंशज के तौर पर पहचाने गए गागरौन के संत पीपाजी के भी कई पद हाड़ौती में मिलते हैं। संत पीपाजी रामानंद के प्रमुख शिष्यों में एक थे। इसके बाद बड़ा नाम सन् 1857 में अपनी कलम से विदेशी दासता के खिलाफ अलख जगाने वाले बूंदी के कवि पं.सूर्यमल्ल मिश्रण का है, जो राजस्थानी की आन बान के वाहक बने।

सूर्यमल्ल मिश्रण ने भरी ऊर्जा, जगाई जनचेतना

बूंदी के राजकवि पं.सूर्यमल्ल मिश्रण ने राजस्थानी कविता को नई चेतना और ऊर्जा दी। इसके बाद भैरवलाल काला बादल का गीत 'अब तो बरसा दे बळती आग काला बादळ रेÓ उनकी पहचान ही बन गया। काला बादल के गीत लोगों में अव्यवस्था के खिलाफ विद्रोह जगाते थे।

तू हाल सभा में चाल म्हारा ढोला जी, तू खाग्यो रे घर को माल म्हारा ढोला जी..., गोली सूँ डरो तो घूँघट लो, थां की पागां म्हॉने दो, लो हाथां में चुड़लो घाल म्हारा ढोला जी। गीत का उपयोग लांबाखोह की महिलाओं ने बरड़ के किसान आंदोलन में अपने पतियों को ले जाने के लिए किया था।

आज की हाड़ौती

आजादी के बाद भी हाड़ौती में कवि सम्मेलनों के माध्यम से कवियों ने गांव-गांव में अलख जगाई। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हाड़ौती के कवि सम्मेलन हो रहे हैं। कवि सम्मेलनों के सबसे लोकप्रिय कवियों में एक जगदीश सोलंकी ने भी अपनी काव्ययात्रा की शुरुआत में राजस्थानी गीत लिखे और उनके राजस्थानी गीतों का एक लघु संकलन प्रकाशित हुआ।

अतुल कनक ने काव्ययात्रा का शुरुआत तो हिन्दी कविताओं से की, बाद में राजस्थानी की ओर रुख किया। राजस्थानी उपन्यास जूण जातरा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया। अंचल में प्रेमजी प्रेम, डॉ. शांति भारद्वाज राकेश, अंबिका दत्त साहित्य अकादमी पुरस्कार और डॉ.ओम नागर को साहित्य अकादमी का ही युवा पुरस्कार मिला है।

इनका रहा योगदान

डॉ. कन्हैयालाल शर्मा ने हाड़ौती बोली के भाषाई विवेचन के लिए बहुत काम किया। उन्होंने हाड़ौती बोली और साहित्य शीर्षक से पुस्तक लिखी। उन्होंने युद्ध काव्य पृथ्वीराज का कड़ा, लोककथा का संपादन करते हुए रंज्या हीर और तेजाजी का प्रकाशन किया। डॉ.नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी ने 2011 में हाड़ौती अंचल की हिन्दी काव्य परम्परा और विकास पुस्तक लिखी।

हाड़ौती के लोक गीतों पर आधारित कमला कमलेश की पुस्तक हाड़ौती लोक काव्य सम्पदा भी महत्वपूर्ण है। अतुल कनक व ओम नागर ने संयुक्त रूप से 2010 में राजस्थानी भाषा की पत्रिका राजस्थानी गंगा के हाड़ौती विशेषांक का संपादन किया। हाड़ौती में तेजाजी गायन को शब्दों में पिरोने का काम चित्रकार मदन मीणा ने किया।

बाइबिल का अनुवाद

हाड़ौती में बाइबिल का अनुवाद भी किया गया। इसका एक पृष्ठ इंटरनेट पर मौजूद भी है। इस पृष्ठ में हाड़ौती में उपयोग लिए जाने वाले शब्दों की मौजूदगी है। इस पृष्ठ में दिया गया संदेश...ईश्वर के सान्निध्य से आदमी अंधकार से उजास की ओर आता है। हम सब उसी की संतानें हैं।

होने लगा नया लेखन

समय के साथ हाड़ौती लेखन में भी बदलाव आया। नई कविता लेखन के साथ-साथ अनुवाद भी होने लगा। अनुवाद में डॉ.शांति भारद्वाज राकेश, अतुल कनक, ओम नागर और अम्बिका दत्त के साथ ही रामेश्वर शर्मा रामू भैया जुटे हैं।

विभिन्न भाषाओं से हाड़ौती में अनुवाद के साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा आधा दर्जन पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं। अंता से हाड़ौती भाषा की मासिक पत्रिका कूंपळ निकालने के लिए क्षेत्र के साहित्यकारों द्वारा गोष्ठियां की जा चुकी है। जल्द ही इस मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू होगा।







साभार प्रमोद मेवाड़ा.

बाड़मेर २८ फरवरी रविवार को राजकीय अस्पताल में श्रमदान करेगा ग्रुप फॉर पीपुल्स

बाड़मेर २८ फरवरी रविवार को राजकीय अस्पताल में श्रमदान करेगा ग्रुप फॉर पीपुल्स 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार के तहत आगे आई ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता आगामी रविवार को राजकीय अस्पताल में श्रमदान करेंगे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स की रविवार को डकल बंगलो में आयोजित बैठक में सर सम्मति से यह निर्णय लिया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा आगामी अट्ठाईस फरवरी रविवार को राजकीय अस्पताल में श्रमदान कार्यक्रम रखा गया हैं ,जिसमे समस्त कार्यकर्ता अस्पताल में स्वछता अभियान के तहत पूर्ण सफाई करेंगे ,उन्होंने बताया की ग्रुप के अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,अनिल सुखानी ,नरेश देव सारण ,रमेश कड़वासरा ,इंद्र प्रकाश पुरोहित , बाबू भाई शेख ,जय श्री खत्री ,रविन्द्र चौधरी  ,दिलीप सिंह गोगादेव ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,स्वरुप सिंह भाटी ,नरेंद्र खत्री ,छोटू सिंह पंवार ,मगाराम माली ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,सर्व सम्मति से निर्णय लिया की राजकीय अस्पताल को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया जाए