जैसलमेर. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजनजैसलमेर. देश में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत में मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के नेतृत्व में सबसे पहले जैसलमेर राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों का फलों का वितरण किया गया है इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्ण नगर मण्डल अध्यक्ष भगवानदास गोपा, मंच के विशेष आमंत्रित सदस्य रावतमल सांवल, पूर्व प्रधान चुतराराम प्रजापत, नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, मंच के प्रदेश अध्यक्ष कंवराजसिंह चौहान, जैसलमेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, मंच के संगठन मंत्री मुकुल रामदेव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और फलों का वितरण किया।मंच के मीडिया प्रभारी सूर्यवीरसिंह तंवर ने बताया कि भाजपा कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें पंडित जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि पंडित जी ने पूरे विश्व को एकात्म मानवाद के रूप में एक नया नजरिया प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पण्डित जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है ताकि हम युवाओं की ताकत के साथ एक बार फिर से विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ने भी पंडित जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मंच की स्थापना की गई है उसे पूरा करने में मंच के सभी जिला पदाधिकारी जी जान से लगे ह ुए हैं वहीं मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर जिले के प्रत्येक गांव ढांणी तक पंडित जी के जीवन दर्शन को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर हडवतंसिंह पिथला, आमसिंह, शम्भूराम मेघवाल, मीत भाटिया, देवीराम, जुगतसिंह रावतरी, सवाईसिंह गोगली, अरूण पुरोहित, प्रेम चौधरी, मनजीत व्यास, आशीष व्यास, राकेश आचार्य, रिंकू, रमेश प्रजापत, मनीष, दलपतसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारितबाडमेर, 11 फरवरी। 13 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 में परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान सादे कपडे पहनकर आवें। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आवे। परीक्षार्थी शर्ट तथा जर्सी, स्वेटर बिना जेब वाली (जिसमें बडे बटन नहीं लगे हो) पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहन कर नहीं आवे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म का हेयरपिन लगा कर आवें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर, जूते मौजे उतार कर तलाशी देनी होगी। उन्होने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उक्त ड्रेस कोड अनुसार अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।-0-बीस सूत्री समीक्षा बैठक 15 कोबाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए
बाड़मेर, केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री आज केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगेबाड़मेर, 11 फरवरी। केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक विमानन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.महेश शर्मा शुक्रवार 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2015-16 एवं माह जनवरी, 16 तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे तथा 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
बाडमेर,पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा विशेष जांच दल गठितबाडमेर, 11 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर 13 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। आदेशानुसार विशेष जांच दलों में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को जिला मुख्यालय बाडमेर तथा विकास अधिकारी पाटोदी गोारधनसिंह एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति बालोतरा अशोक शर्मा को उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा के लिए लगाया गया है। उक्त जांच जल अनुचित साधनों व अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा तिथि को जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।फोटो स्टेट मशीने रहेगी प्रतिबंधित कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु सार्वजनिक हित को मध्यनजर रखते हुए जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट व फैक्स की दुकानों एवं साईबर कैफे पर 13 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक फोटो स्टेट, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए है। आदेश की अवहेलना करने पर विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।केवल छात्र- छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित जिला कलक्टर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा हेतु जिन राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, वहां पर परीक्षा संबंधी कार्य को ध्यान में रखते हुए 12फरवरी एवं 13 फरवरी को केवल छात्र, छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित किया गया है।परीक्षार्थियों को साढे दस बजे तक उपस्थित होने के निर्देश सचिव राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयुपर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थियों को उनकी तलाशी एवं पहचान सुनिश्चित हो जाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। तलाशी में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस (13 फरवरी, 2016) को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10.30 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि उनकी तलाशी का कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।-0-
बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन परिवेदनाओं के शीध्र निस्तारण के निर्देशबाड़मेर, 11 फरवरी। गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने आम जन की समस्याओं के समाधान के साथ कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर परिवादियों को राहत दिलाने तथा आवेदन में दर्ज शिकायतों की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आम जन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि प्रत्येक सब सेन्टर पर एक ए.एन.एम. आवश्यक रूप से लगाई जाये। विधायक जैन ने नगर परिषद में स्थाई भामाशाह शिविर लगाने की बात कही। इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात् औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बाडमेर में दुकान के हस्तान्तरण के संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको द्वारा मांग पत्र के अनुसार राशि जमा कराने के पश्चात् हस्तानान्तरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ग्राम नथोणियों का वास ग्राम पंचायत कुडला में स्वीकृत स्थल पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाने तथा गांधी नगर नाला संबंधित मामले में स्थाई समाधान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा नाले की नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मालपुरा निवासी बालाराम चैधरी द्वारा चार रास्तो पर गति अवरोधक लगाने, निम्बासर निवासी मगाराम द्वारा एन.एच. 15 सडक विस्तार के उपयोग में ली जा रही काश्तकारी भूमि का अवाप्ति भुगतान दिलाने, जुडिया निवासी देवीसिंह द्वारा कटाण रास्ते से अतिक्रमण हटाने, जोगीयों की दडी निवासी श्रीमती गवरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने, बलदेव नगर निवासी रामाराम प्रजापत द्वारा कृषि उपज मण्डी से अवैध अतिक्रमण हटाने, हुडो की ढाणी निवासी हीराराम द्वारा मजदूरी का भुगतान दिलाने, अकली ग्रामवासियों द्वारा टयुंबवेल से होदी तक पानी का कनेक्शन कराने, अकली निवासी आदूराम द्वारा अकली से हमीराणी विद्युत लाईन के ढीले तार व पोल दुरस्त कराने,असाडी की बेरी निवासी दमाराम द्वारा बाधिक जलापूर्ति सही कराने, पूर्व वार्ड पंच ढाढीसर पताराम द्वारा सार्वजनिक होदी में पानी की नियमित सप्लाई कराने, कूडी निवासी बादर राम द्वारा आवंटित भूमि का कब्जा दिलाने, ग्राम वासी मौखाब कला द्वारा मीठे पानी की सप्लाई कराने, निम्बला निवासी उदाराम द्वारा बंधा बनवाने, ढोक निवासी बेरीसालसिंह द्वारा राउमावि ढोक के खेल मैदान में अवैध कब्जा हटाने व ग्राम रामतला (ढोक) में अवैध खनन रोकने, बीदासर निवासी श्रीमती ढेली द्वारा बीपीएल में चयनित कराने, फूसड निवासी कुम्पाराम द्वारा पालनहार योजना की सहायता राशि दिलाने, बाडमेर निवासी चम्पालाल द्वारा बीपीएल सूची में चयन कराने, बाडमेर निवासी श्रीमती मरूआ देवी द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने व खाद्यान्न दिलाने, ग्राम वासी बुरहान का तला द्वारा अन्य ए.एन.एम. लगाने, वार्डवासी वार्ड संख्या 33 बाडमेर द्वारा नाली निर्माण कार्य की समस्या का समाधान कराने, सरनू पनजी निवासी भूराराम द्वारा अवैध खनन रूकवाने, जय चितोड गाडिया लौहार सुधार समिति द्वारा गाडोलिया लौहारों की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटा कर कब्जे दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे आवेदन प्रस्तुत किए गए जिन पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।-2-
बाड़मेर,गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्माबाड़मेर,11 फरवरी। जिला प्रशासन गौरव सेनानियांे एवं उनके परिजनांे की समस्याआंे के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। बाड़मेर जिले मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को इसके लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है कि गौरव सेनानियांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को गौरव सेनानी रैली के दौरान गौरव सेनानियांे से यह बात कही। इस दौरान गौरव सेनानियांे ने जिला कलक्टर को समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। गौरव सेनानियांे को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकांे को पुनः नियोजित करने के लिए भी बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियांे की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा अटल सेवा केन्द्रांे पर भी चैकीदार के रूप मंे सेवानिवृत सैनिकांे को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। गौरव सैनानी रैली मंे भी उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। ताकि गौरव सेनानियांे को पुनःनियोजित करवाने की दिशा मंे पहल की जा सके। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलांे मंे भी गौरव सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उससे लाभांवित करने की कोशिश की गई है। गौरव सेनानी अपनी समस्याआंे को लेकर कभी भी जिला प्रशासन के पास आ सकते है।
बाड़मेर गौरव सेनानियांे का योगदान अविस्मरणीय: तिवारी
बाड़मेर,11 फरवरी। गौरव सेनानियांे एवं देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। गौरव सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे का लाभ मिल सके। साथ ही हम उनके दुःख-दर्द को कम कर सके। इसके लिए गौरव सैनानी रैली जैसे आयोजन किए जाते है। बिग्रेडियर मनोज तिवारी ने गुरूवार को जालीपा सैन्य छावनी मंे गौरव सैनानी रैली के दौरान यह बात कही।
बिग्रेडियर तिवारी ने कहा कि रैली के जरिए गौरव सेनानियांे को उनके अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाता है। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानियांे को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वह किसी भी समय आ सकते है। गौरव सेनानी अपने को अकेला महसूस नहीं करें, उनके हितांे की रक्षा के लिए सैन्य अधिकारियांे के साथ जिला प्रशासन की ओर से भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानी एक-दूसरे की मदद करने के साथ संगठित रहे। उन्हांेने तथाकथित अफवाहांे से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातांे के जरिए कमजोर करने की साजिश रची जा सकती है। लेकिन इसका करारा जबाव देते हुए देश और फौजी धर्म निभाना है। उन्हांेने कहा कि पश्चिमी सीमा पर रहने के वाले गौरव सेनानियांे से विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने कहा कि जिला सैनिक कार्यालय की ओर से गौरव सेनानियांे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाआंे से लाभांवित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानी समस्याआंे से अवगत कराए ताकि उनका समाधान करवाया जा सके। उन्हांेने सैनिक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौरव सेनानी समय पर जीवित प्रमाण पत्र बनवाएं। इसके लिए जालीपा सैन्य स्टेशन के साथ सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि 25 वर्ष से छोटे बच्चांे एवं अविवाहित बेटी को भी पेंशन देने का प्रावधान है। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि पूर्व सैनिक देश के लिए सदैव तैयार है। वे अमन चाहते है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो सेना के साथ मागदर्शन के अनुरूप भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने गौरव सेनानियांे को मुरब्बे आवंटित करवाने तथा राजस्व संबंधित समस्याआंे के लिए जिला प्रशासन से सहयोग करने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स संबंधित समस्याआंे के समाधान के साथ सैनिक कालोनी की मांग काफी समय से की जा रही है। उन्हांेने गौरव सेनानी रैली के आयोजन के लिए सैन्य अधिकारियांे का आभार जताया।
इस अवसर पर कर्नल जे.एस.हाडा ने पूर्व सैनिकांे को मिलने वाली सुविधाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि गौरव सेनानी रजिस्ट्रेशन के लिए डाक के जरिए भी आवेदन भिजवा सकते है। इसके अलावा टो फ्री नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि पीपीओ नंबर अथवा आधार कार्ड से संबंधित कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। गौरव सेनानी रैली मंे बैंकर्स, विद्युत, राजस्व, परिवहन, पशुपालन, जिला उद्योग केन्द्र समेत विभिन्न सरकारी विभागांे की ओर से स्टाल लगाकर गौरव सेनानियांे को सरकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई। इससे पहले वीरांगनाआंे एवं युद्व शहीदांे के परिजनांे का बिग्रेडियर मनोज तिवारी एवं अन्य सैन्य अधिकारियांे ने सम्मान किया। इस दौरान गौरव सेनानियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा
बाड़मेर,11 फरवरी। जिला प्रशासन गौरव सेनानियांे एवं उनके परिजनांे की समस्याआंे के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। बाड़मेर जिले मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को इसके लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है कि गौरव सेनानियांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को गौरव सेनानी रैली के दौरान गौरव सेनानियांे से यह बात कही। इस दौरान गौरव सेनानियांे ने जिला कलक्टर को समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
गौरव सेनानियांे को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकांे को पुनः नियोजित करने के लिए भी बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियांे की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा अटल सेवा केन्द्रांे पर भी चैकीदार के रूप मंे सेवानिवृत सैनिकांे को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। गौरव सैनानी रैली मंे भी उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। ताकि गौरव सेनानियांे को पुनःनियोजित करवाने की दिशा मंे पहल की जा सके। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलांे मंे भी गौरव सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उससे लाभांवित करने की कोशिश की गई है। गौरव सेनानी अपनी समस्याआंे को लेकर कभी भी जिला प्रशासन के पास आ सकते है।
जोधपुर में सेना भर्ती रैल 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016
जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालौर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक षिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर ;राजस्थानद्ध में 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016 तक होगी।
सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क / एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिसटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदो ंके लिए होगी। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर 01 मार्च 2016 से उपलब्ध होगा।
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आयें। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है।
सभी उम्मीदवारों को ूूूwww.joinindianarmy.nic.in में आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन से प्राप्त किया हुआ प्रवेष पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आऐं।
रैली के लिए आॅनलाईन प्रवेष दिनांक 14 जनवरी 2016 से 25 फरवरी 2016 तक होगा।
11वीं कक्षा के यथांश कुलश्रेष्ठ बने गूगल चैलेंज के विजेताजयपुर के रहने वाले यथांश ने सिर्फ 49 दिनों में गूगल के 40 टास्क को पूरा किया। गूगल की ओर से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता पर 12वीं कक्षा तक के विधार्थियों ने भाग लिया था। 11वीं कक्षा के छात्र यथांश कुलश्रेष्ठ ने गूगल के चैलेंज को स्वीकारते हुए दुनिया के तमाम टैलेंट को पीछे छोड़ Google Code-in contest जीत लिया है। जून 2016 में उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित गूगल के हेडक्वॉटर्स में अपना पुरस्कार लेने के लिए निमंत्रण दिया गया गया है। यह सात दिसंबर से 25 जनवरी के बीच हुई थी। इसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया। इसमें 2700 कंप्यूटर साइंस के बच्चों ने पूरी दुनिया से हिस्सा लिया था। 98 देशों से छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे। इस प्रतियोगिता का मकसद ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में वैल्यू एड करना है। इस कॉन्टेस्ट में समस्या का विश्लेषण करना और सही समाधान के बारे में सुझाव देना शामिल होता है।