मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

पाली। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य

पाली। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य

पाली।कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो समस्यों को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों पर राजस्थान व गुजरात के कई क्षेत्रों के थानों में वाहन चोरी, पुलिस पर फायरिंग व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं।कोतवाली थाना प्रभारी देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को जालोर के जिलादरा क्षेत्र के ढाव गांव निवासी रघुनाथ पुत्र भीयाराम विश्नोई व बाड़मेर के धोरीमना क्षेत्र के माणकी गांव निवासी हनुमान पुत्र राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।कोतवाली पुलिस के एएसआई रामकुमार, कांस्टेबल हरकेश, रामनिवास व जयप्रकाश ने आरोपितों को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बाड़मेर से गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से नया गांव क्षेत्र से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस अब इस गिरोह के जालोर के धोरीमना निवासी कमलेश व जोधपुर के धवा गांव निवासी मनोहर की तलाश कर रही है।


कई वारदातों में लिप्त
गिरोह ने गुजरात व राजस्थान में एक दर्जन से अधिक वाहन चुराए हैं। आरोपितों के खिलाफ बाड़मेर क्षेत्र में नहर के किनारे सिंचाई के लिए लगी मोटर चुराने एवं मादक पदार्थों की तश्करी के कई मामले दर्ज हैं। जनवरी माह में गिरोह ने पाली व धोरीमना से एक बोलेरो व बालोतरा से एक पिकअप चुराई थी।



दीपावली पर ही छूटा था रघुनाथपुलिस ने बताया कि आरोपित रघुनाथ के खिलाफ राजस्थान व गुजरात में वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। वह दीपावली पर जमानत पर छूटा था। आरोपित हनुमान के खिलाफ भी बाड़मेर में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के फरार दो आरोपितों में से धोरीमरा के कमलेश के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। धवागांव का मनोहर वाहन चोरी के मामले में पुलिस हिरासत से फरार चल रहा है।

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओं के आतंक और बार-बार हो रहे हादसों को देखते हुए शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा। दोपहर 2 बजे तक शहर में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। शिव सैनिकों ने रैली निकाल प्रतिष्ठानों को बंद करवाया। बंद के मध्य नजर बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है। नगर परिषद के पास आवारा पशुओं से शहर को निजात दिलाने के लिए कोई प्लानिंग नहीं है। आवारा पशुओं के आतंक से राहगीर, वाहन चालक सब परेशान है। शहर में सड़कों पर हर जगह आवारा पशुओं के झुंड नजर आते है। कई बार हुए हादसों में लोग जान तक गवां चुके है। इतना ही नहीं बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। शिव सेना ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नगर परिषद को ज्ञापन देकर शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी थी। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी के कारण शिव सैनिकों ने सोमवार को बाड़मेर बंद करवाया और मांग की है कि शहर आवारा पशुओं से मुक्त किया जाए। आवारा पशुओं संरक्षण देने के लिए नगर परिषद व्यवस्था करें, ताकि शहर में आमजन सुरक्षित सफर कर सके। बंद के दौरान कुछ जगह व्यापारियों और शिव सैनिकों में बहस हुई। खुले प्रतिष्ठान देख शिव सैनिकों ने विरोध किया तो व्यापारी भी उनसे उलझ गए। इस दौरान काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए आम जनता को परेशान करना कहां उचित है, इसके लिए प्रशासन के साथ बातचीत के जरिए भी समाधान हो सकता है।



भारी पुलिस जाब्ता तैनात
बंद के मध्य नजर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। अहिंसा चौराहा, गांधी चौक, चौहटन चौराहा, सिणधरी चौराहा, किसान बोर्डिंग, विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट सहित शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं मोबाइल पार्टियां ने भी शहर का भ्रमण किया।


जयपुर। पंचायतों में महिलाओं को दोबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का प्रावधान होगा, लॉटरी सिस्टम बदलेगा

जयपुर। पंचायतों में महिलाओं को दोबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का प्रावधान होगा, लॉटरी सिस्टम बदलेगा


— केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने की घोषणा
— महिला दुबारा उसी सीट से लड़ सकेगी, बजट सत्र में संशोधन बिल लाया जा रहा
— हर पंचायत का वार्षिक प्लान बनेगा
— 28 फरवरी को केरल से लॉन्च होगा रर्बन योजना
— रर्बन योजना में 25 से 50 हजार की आबादी के 20 गांवों के कलस्टर बनेंगे
— रर्बन कलस्टर के गावों में शहरों के समान सुविधाएं विकसित की जाएंगी
— तीन साल में 300 कलस्टर बनेंगे, इस साल 100 कलस्टर
— नरेगा को पहले राष्ट्रीय शर्म और अब राष्ट्रीय गौरव बताने के फर्स्ट इंडिया के सवाल पर कहा
— एनडीए सरकार ने नरेगा की कमियों को दूर किया, 60 फीसदी किसानों का काम करने का प्रावधान किया
— राजस्थान सरकार को ग्रामीण पेयजल योजनाओं में पूरा सहयोग करेगा केंद्र



जयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को अब दुबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए लॉटरी व्यवस्था के प्रावधान में बदलाव होगा। केंद्र सरकार बजट सत्र में पंचायतीराज काननू में संशोधन का बिल लेकर आ रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एडीटर्स कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। चौधरी वीरेंद्र ने कहा कि हर पचांयत का वार्षिक प्लान बनेगा। 28 फरवरी से केरल से रर्बन योजना लॉन्च होगी, इस योजना के तहत 25 से 50 हजार की आबादी वाले 20 गावों को मिलाकर एक कलस्टर बनाया जाएगा। कलस्टर में शामिल गांवों में शहरोंं के समान सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के साधन विकसित किए जाएंगे।

union-rural-development-minister-choudhary-virendra-singh-announced-rrbn-scheme-in-editors-conference-23569

पीएम मोदी ने राज में आते ही जिस नरेगा को यूपीए सरकार की राष्ट्रीय शर्म करार दिया आज वही सरकार इसे राष्ट्रीय गौरव बता रही है। फर्स्ट इंडिया संवाददाता ने चौधरी वीरेंद्र से नरेगा के प्रति सरकार के रुख में बदलाव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने नरेगा के खड्डों को भरने का काम किया है। नरेगा की जो कमियां थीं उनमें सुधार किया है। नरेगा में किसानों के काम हो सकने का प्रावधान किया है। नरेगा में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए डाइरेक्ट फंड ट्रासफर का प्रावधान किया है।

जयपुर। अवाप्त भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने के आदेश

जयपुर।  अवाप्त भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने के आदेश

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने रिंग रोड भूमि अवाप्ति प्रकरण में 24 याचिकाकर्ता को आंशिक राहत देते हुए शेष 62 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि इन 24 याचिकाकर्ताओं को जमीन का कब्जा लेने की तारीख के दिन प्रचलित बाजार दर से मुआवजा दिया जाए। अदालत ने कहा कि प्रभावित यदि 27 अक्टूबर 2005 के परिपत्र के अनुसार 25 फीसदी विकसित भूमि लेना चाहते हैं तो पन्द्रह दिन में इसका विकल्प पेश कर दें। न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी की एकलपीठ ने यह आदेश वीरेन्द्रसिंह कटेवा व 85 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए। 24 याचिकाकर्ता उस श्रेणी में हैं जिनका अवार्ड 1 जनवरी 2009 से पहले जारी हो गया था, लेकिन भूमि का कब्जा नए भूमि अवाप्ति कानून के बाद लिया गया।

rajasthan-high-court-on-land-accession-case-in-ring-road-project-jaipur-23569

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार प्राजेक्ट को पूरा करने के लिए करोडों रुपए के कॉन्ट्रेक्ट कर चुकी है और भूमि का कब्जा लेकर मुआवजा भी जारी हो चुका है। रिंग रोड प्रोजेक्ट का उद्देश्य जनहितकारी है। ऐसे में अवाप्ति प्रक्रिया को समाप्त करना उचित नहीं है।
प्रकरण के अनुसार अदालत में पूर्व में 34 याचिकाएं दायर हुई थी। जिस पर एकलपीठ ने 24 सितंबर 2014 को राहत देने से इंकार कर दिया था। वहीं 29 अक्टूबर 2014 को खंडपीठ ने प्रकरण में यथा स्थिति बनाए रखते हुए मामला एकलपीठ में भेजा था। इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय से एसएलपी भी खारिज हो गई थी।



गौरतलब है कि रिंग रोड के लिए 15 जुलाई 2005 को भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी हुई थी। आगरा रोड से अजमेर रोड तक इस योजना में 47 गांवों की 1578.95 हैक्टेयर भूमि आ रही है। याचिकाओं में कहा गया था कि रिंग रोड के लिए 90 मीटर चौडी सड़क प्रस्तावित है, लेकिन किसानों से 360 मीटर चौडाई में भूमि अवाप्त की जा रही है। वहीं नए भूमि अवाप्ति कानून के तहत यदि पांच साल पूर्व अवार्ड होने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई तो अवाप्ति अवैध हो जाती है।

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज



चूरू। चूरू जिले के सरदार शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ है। मामले में नाबालिग पड़ोसी खेत पर अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी जब वह कमरे में गई तो मौके पर मौजूद दो युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद करवाकर इस गुनाह को अंजाम दिया। नाबालिग ने सरदारशहर थाने में एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

minor-girl-gang-raped-in-sardarshahar-churu-23567

पुलिस के अनुसार चूरू जिले के सरदारशहर में पाबूसर गांव की रहने वाली एक नाबालिक जो हाल रूपलीसर की रोही में अपने खेत पर रहती है। तीन दिन पहले अपने पड़ोसी के खेत पर मोबाईल चार्ज करने के लिए गई थी। पड़ोसी के खेत पर रहने वाली औरत ने उसे कहा कि मोबाईल कमरें में चार्ज लगाओ। जब वह कमरें में गई तो पीछे से दो जने जो वहां पर पहले से मौजूद थे। अन्दर आ गए और जो महिला बाहर थी उसने कमरें को बाहर से लाॅक कर दिया। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया उसके शोर मचाने पर महिला ने बाहर से कमरा खोला और उसको बाहर निकाल कर धमकी दी की अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। लड़की ने तीन दिन तक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया। लड़की के पिता ने जब पूछा तो लड़की ने सारी बात बताई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और लड़की के पिता ने थाना जाकर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज



जैसलमेर। जैसलमेर देश में विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद जवानों के मनोरंजन तथा नए हथियारों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा जिले के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 11 सीमांत मुख्यालयों के करीब 700 फ्रंटियर भाग ले रहे है।

battalion-support-weapon-competition-in-jaisalmer-10116

46वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिघंला ने कार्यक्रम के शुभांरभ की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो जवानों को सभी ने नम आंखो से श्रद्धांजली दी।मुख्य अतिथि सिघंला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास करते दो जवान शहीद व दो को गंभीर चोटे आई है। यह अत्यधिक दुखद है लेकिन प्रतियोगिता भी जरुरी है। सभी जवान अपने साथ काम करने वाले उन दो आत्माओं को याद कर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग ले।



प्रतियोगिता में जम्मू, कश्मीर, पंजाब, गुजरात, गुवाहाटी, बंगाल, दक्षिण बंगाल, शिलॉन्ग, मणिपुर कच्छार, त्रिपुरा व राजस्थान के सीमांत मुख्यालयों से करीब 700 फ्रंटीयर हिस्सा ले रहे है। बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता में 81 एमएम मोर्टार व 7.62 एमएम एमएमजी गनों से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में इन दो बंदुकों का ही अभ्यास व प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 81 एमएम मोर्टार की मारक क्षमता 5200 मीटर है तथा यह गन पूरे कैंप को बरबार करने की क्षमता रखती है। वहीं 7.62 एमए एमएमजी की 1800 मीटर मारक क्षमता है। एमएमजी फायर गन अत्यधिक तेजी से फायर करती है। यह बंदुक 360 डिग्री पर घुमकर 1 मिनट में 220 से ज्यादा फायर करती है। जिससे दुश्मन की टुकड़ी को जल्दी ही नेस्तनाबूत करने में सक्षम है।प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को दोनों हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों द्वारा दोनो हथियारों से विभिन्न निशाने साधकर उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया।

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म



करौली। हिण्डौन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में ढाई वर्षीय मासूम से एक युवक द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी ईनुस खान पुत्र युसुफ खान निवासी खन्ना काॅलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय परीक्षण कराया।

now-two-and-half-years-innocent-is-victim-of-sexual-relations-23567

एएसआई के अनुसार एक पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि करीब ढाई बजे वह निजी विद्यालय में अध्यापन करा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी पास ही एक चिकित्सक से दवा लेने गई और ढाई वर्षीय पुत्र को पड़ोसी के घर छोड़ कई थी। वापस आने पर बालक के कपड़ों पर रक्त लगा हुआ मिला। आरोप लगाया कि पडोसी युवक ईनुस बच्चे को छत पर ले गया और उससे कुकर्म किया। सूचना पर पिता विद्यालय से घर पहुंचा और बच्चे को चिकित्सालय लाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर अन्य लोग चिकित्सालय में एकत्र हो गए। इधर मेडिकल ज्यूरिस्ट डाॅ डी सी कोली ने बताया कि अभी उस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है। नमूनों की एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा



अजमेर। अजमेर जिले में एक अधेड़ की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में अधेड़ को ब्यावर से रेफर कर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां अधेड़ का उपचार किया जा रहा है। अधेड़ पर हुए हमले से पूरा परिवार सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अधेड़ अब्दुल सत्तार की बेटी का विवाद उसके पति और सुसराल वालों से चल रहा था। मामला थाने और कचहरी तक पहुंच गया था।

old-man-brutally-beaten-in-beawar-ajmer-52587

अब्दुल सत्तार के परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उन्हें थाने से मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उनका आरोप है कि अब्दुल सत्तार को आज बातचीत के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने बुलाया था। उसके बाद दोनों पक्ष ने एक चाय की थड़ी पर चाय पी। इस दौरान ही नासिर, सोन, दामाद असलम और नासिर की पत्नी ने अब्दुल सत्तार को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत ब्यावर पुलिस से भी की। मगर शांति भंग में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिली भगत का आरोप लगाया है।

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार


धौलपुर। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे के नायला गांव के पास एक खेत में नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर राजाखेड़ा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद उपाधीक्षक मनिया सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

unknown-murderer-thrown-dead-body-of-innocent-girl-after-misdemeanor-in-dholpur-23897

जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर को राजाखेड़ा निवासी एक बालिका अपने परिजनों को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी। तभी अज्ञात लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी ह्त्या कर दी तथा शव को खेत में फैंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद राजाखेड़ा थाना पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस बलात्कार के बाद ह्त्या का मामला मान रही है।