मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा



अजमेर। अजमेर जिले में एक अधेड़ की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में अधेड़ को ब्यावर से रेफर कर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां अधेड़ का उपचार किया जा रहा है। अधेड़ पर हुए हमले से पूरा परिवार सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अधेड़ अब्दुल सत्तार की बेटी का विवाद उसके पति और सुसराल वालों से चल रहा था। मामला थाने और कचहरी तक पहुंच गया था।

old-man-brutally-beaten-in-beawar-ajmer-52587

अब्दुल सत्तार के परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उन्हें थाने से मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उनका आरोप है कि अब्दुल सत्तार को आज बातचीत के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने बुलाया था। उसके बाद दोनों पक्ष ने एक चाय की थड़ी पर चाय पी। इस दौरान ही नासिर, सोन, दामाद असलम और नासिर की पत्नी ने अब्दुल सत्तार को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत ब्यावर पुलिस से भी की। मगर शांति भंग में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिली भगत का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें