मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार


धौलपुर। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे के नायला गांव के पास एक खेत में नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर राजाखेड़ा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद उपाधीक्षक मनिया सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

unknown-murderer-thrown-dead-body-of-innocent-girl-after-misdemeanor-in-dholpur-23897

जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर को राजाखेड़ा निवासी एक बालिका अपने परिजनों को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी। तभी अज्ञात लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी ह्त्या कर दी तथा शव को खेत में फैंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद राजाखेड़ा थाना पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस बलात्कार के बाद ह्त्या का मामला मान रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें