चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज



चूरू। चूरू जिले के सरदार शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ है। मामले में नाबालिग पड़ोसी खेत पर अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी जब वह कमरे में गई तो मौके पर मौजूद दो युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद करवाकर इस गुनाह को अंजाम दिया। नाबालिग ने सरदारशहर थाने में एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

minor-girl-gang-raped-in-sardarshahar-churu-23567

पुलिस के अनुसार चूरू जिले के सरदारशहर में पाबूसर गांव की रहने वाली एक नाबालिक जो हाल रूपलीसर की रोही में अपने खेत पर रहती है। तीन दिन पहले अपने पड़ोसी के खेत पर मोबाईल चार्ज करने के लिए गई थी। पड़ोसी के खेत पर रहने वाली औरत ने उसे कहा कि मोबाईल कमरें में चार्ज लगाओ। जब वह कमरें में गई तो पीछे से दो जने जो वहां पर पहले से मौजूद थे। अन्दर आ गए और जो महिला बाहर थी उसने कमरें को बाहर से लाॅक कर दिया। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया उसके शोर मचाने पर महिला ने बाहर से कमरा खोला और उसको बाहर निकाल कर धमकी दी की अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। लड़की ने तीन दिन तक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया। लड़की के पिता ने जब पूछा तो लड़की ने सारी बात बताई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और लड़की के पिता ने थाना जाकर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ