मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओं के आतंक और बार-बार हो रहे हादसों को देखते हुए शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा। दोपहर 2 बजे तक शहर में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। शिव सैनिकों ने रैली निकाल प्रतिष्ठानों को बंद करवाया। बंद के मध्य नजर बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है। नगर परिषद के पास आवारा पशुओं से शहर को निजात दिलाने के लिए कोई प्लानिंग नहीं है। आवारा पशुओं के आतंक से राहगीर, वाहन चालक सब परेशान है। शहर में सड़कों पर हर जगह आवारा पशुओं के झुंड नजर आते है। कई बार हुए हादसों में लोग जान तक गवां चुके है। इतना ही नहीं बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। शिव सेना ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नगर परिषद को ज्ञापन देकर शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी थी। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी के कारण शिव सैनिकों ने सोमवार को बाड़मेर बंद करवाया और मांग की है कि शहर आवारा पशुओं से मुक्त किया जाए। आवारा पशुओं संरक्षण देने के लिए नगर परिषद व्यवस्था करें, ताकि शहर में आमजन सुरक्षित सफर कर सके। बंद के दौरान कुछ जगह व्यापारियों और शिव सैनिकों में बहस हुई। खुले प्रतिष्ठान देख शिव सैनिकों ने विरोध किया तो व्यापारी भी उनसे उलझ गए। इस दौरान काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए आम जनता को परेशान करना कहां उचित है, इसके लिए प्रशासन के साथ बातचीत के जरिए भी समाधान हो सकता है।



भारी पुलिस जाब्ता तैनात
बंद के मध्य नजर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। अहिंसा चौराहा, गांधी चौक, चौहटन चौराहा, सिणधरी चौराहा, किसान बोर्डिंग, विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट सहित शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं मोबाइल पार्टियां ने भी शहर का भ्रमण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें