रविवार, 31 जनवरी 2016

नागौर। यहां निकाह की अनोखी शर्त, न खाना न दहेज सिर्फ दो कप चाय

नागौर। यहां निकाह की अनोखी शर्त, न खाना न दहेज सिर्फ दो कप चाय

नागौर। नागौर जिले में बासनी बेलीमा एक ऐसा गांव है जो पूरे देश के अल्पसंख्यकों के लिए प्रेरणादायक है.यहां न कोई दहेज लेता है और न देता. बड़ा भोज और दावत भी नहीं, सिर्फ दो कप चाय पिला कर निकाह की खुशियां मनाई जाती है.इस गांव की बैतूल माल सोसायटी द्वारा की गई इस पहल की आसपास के गांवों में प्रशंसा तो हो ही रही है साथ ही क्षेत्र के लोग भी इसे एक बड़ी पहल मान रहे हैं.गांव के मोहम्मद अनवर बताते हैं कि हमारे गांव में दहेज का लेना देना पूरी तरह बैन है. उनकी पोती सुमैया का निकाह भी कुछ समय पहले ही किया है. उन्होंने पौती को एक लोटा और कुरान शरीफ देकर विदा किया. साथ ही 200 बारातियों को दो-दो कप चाय 
पिलाई.

40 हजार आबादी का है गांव


40 हजार की शत प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी के इस पूरे गांव में यही परम्परा लागू होती है. गांव में चाहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह हो या फिर परिवार अपने स्तर पर निकाह करा रहा हो. सब पर यह नियम लागू है कि वे दहेज का लेनदेन नहीं करेंगे.

मृत्युभोज पर भी है बैन
कुरीतियों को दूर करने की इस पहल में एक प्रयास और भी है. गांव में किसी की मौत पर मृत्युभोज भी नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं गांव में गरीब और विधवा महिलाओं को भी गांव में विशेष महत्व देकर उनकी आजीविका का प्रबंध किया जाता है. विधवा महिलाओं को सोसायटी की तरफ से हर माह पेंशन दी जाती है. यहां तक की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए घर भी बनाकर दिए हैं.

गांव में डीजे भी बैन
गांव के सरपंच मोहम्मद सरदार बताते हैं कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कुरीतियों को दूर किया जा सके. हम इसमें सफलता भी रहे है. यहां दहेज लेना-देना तो दूर गांव में डीजे भी नहीं बजाया जाता है. यह सब नियम लागू करने के पीछे उनका मकसद फिजूल खर्ची से बचाना है. गांव के 10 प्रतिशत लोगों को भले की इसमें परेशानी नहीं हो लेकिन जो लोग गरीब हैं, उनके लिए शादी विवाद, मृत्युभोज का खर्च वहन करना असंभव है.

महिलाओं पर नहीं है पाबंदी
इस गांव में महिलाओं पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. गांव में अगर कोई अनजान जाए तो उसे महिलाएं बुर्के में नजर आएंगी तो अदांजा यही लगेगा कि यहां कुरीतियों की भरमार है, लेकिन सच यह है कि महिलाओं को यहां पूरे अधिकार हैं और उन पर कोई पाबंदी नहीं है. नई पीढ़ी की युवतियों के पास यहां एड्रॉइड मोबाइल देखे जाते हैं. शत प्रतशित अल्पसंख्यक आबादी वाला यह गांव पूरे देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रेरणादायक है.

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा 


अजमेर। राजस्थान की हृदय नगरी अजमेर को राज्य सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. अजमेर में एक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल बनेगा, जिस पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपए की लागत आएगी.जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है. उन्होंने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में बात की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अजमेर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल की सौगात जरूर मिलेगी. अजमेर को इस तरह के हॉस्पीटल की मांग लंबे समय से की जा रही थीं.



इसके अलावा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के मित्र नगर में लाखों रूपए के विकास कार्यों की नींव रखी. इस मौके पर मंत्री देवनानी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले दो सालों में 48 करोड़ रूपए के विकास कार्य हो चुके हैं.उन्होंने अजमेर के स्मार्ट सिटी की प्रथम सूची में नाम नहीं आने के मामले में कांग्रेस पर भी पलटवार किया. कांग्रेस ने इसे अजमेर के मंत्रियों की नाकामी बताया था.इस पर पलटवार करते हुए मंत्री देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति करने के बजाए यह बताएं कि उनके राज में अजमेर को क्या मिला.

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप



झुंझुनूं। हवस ने एक बार फिर रिश्तों को ना केवल ताक पर रखा बल्कि शर्मशार कर दिया है। एक लड़की के बुआ के लड़के ने ही अपनी ममेरी बहन को हवस का ना केवल शिकार बना लिया। बल्कि दो साल तक उसके साथ रेप भी करता रहा। मामला झुंझुनूं कोतवाली का है लेकिन उदयपुरवाटी और गुढ़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ हैं।

cousin-brother-raped-his-cousin-sister-in-jhunjhunu-30145

उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा निवासी एक 19 वर्षीया युवती झुंझुनूं के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। दो साल पहले उसे होस्टल में भर्ती कराने के लिए उसकी बुआ का लड़का धमोरा निवासी सुभाष उसे झुंझुनूं लेकर आया। उसी दिन उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले ब्लात्कार किया और फिर अश्लील क्लिपिंग बना ली। इसके बाद अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दो साल से देह शोषण करता रहा। अब जब लड़की के रिश्ते की बात होने लगी तो बात सामने आई।



पीड़िता के पिता विदेश में रहते है ऐसे में घर की सार संभाल का जिम्मा भी एक बेटे की तरह आरोपी के पास ही था। जिम्मे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होस्टल में संरक्षक के रूप में आरोपी युवक का ही नाम लिखा है। लेकिन परिवार वालों जब आरोपी युवक की हकीकत पता लगी तो होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का भी मेडिकल करा दिया गया हैं।

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!



दौसा। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने आज दौसा मे हाईवे पर रोडवेज की जांच कर परिचालक को खरी खोटी सुनाई। जयपुर-आगरा मार्ग पर दौसा से गुजरने वाली ज्यादातर रोडवेज बस बिना दौसा बस डिपो मे जाए बाईपास होकर निकल जाती है। बस के बाहर से निकल जाने के चलते दौसा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन मंत्री यूनुस खान आज जयपुर से मण्डावर एक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे तभी दौसा मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की शिकायत पर रोडवेज की जांच की।

transport-minister-of-rajasthan-quick-action-on-roadways-buses-30616

दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर मण्डावर जा रहे यूनुस खान का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। पत्रकारो ने जब रोडवेज बसों के बाईपास से गुज़र जाने की शिकायत की तो उसी समय गुजर रही भरतपुर डिपो की बस को मंत्री महोदय ने रूकवा लिया। मंत्री ने बाईपास गुजर रहे परिचालक को डपटते हुए उसे नियमो के तहत दौसा डिपो होकर गुजरने के निर्देश दिए। बस के चालक मंत्री के निर्देश पर बस को घुमाकर शहर के अन्दर बस डिपो ले गए।

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे



जयपुर। राजधानी की मुरलीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के तीन गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आनंदपाल सिंह के बेहद करीबी है और उसके व्यवसायों में पार्टनर है।

3-henchmen-from-anandpal-gang-arrested-by-jaipur-police-30516

गिरफ्तार आरोपियों में आनंदपाल सिंह का व्यवसायिक पार्टनर अनुराग चौधरी, सोनू पावटा और उनका सहयोगी जितेंद्र मंडल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से तीन हाई क्वालिटी की रायफल, एक देशी कट्टा और करीब 150 जिंदा कारतूस बरामद किए है। अनुराग चौधरी फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का बेहद करीबी बताया जा रहा है। वह आनंदपाल की सभी व्यवसायिक और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।



मुरलीपुरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले शेखावत कॉलोनी में दबिश दे सोनू पावटा का सामान बरामद किया था। सोनू पावटा को नागौर से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ में अनुराग चौधरी का नाम सामने आया। अनुराग चौधरी प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था और जयपुर में रह आनंदपाल का प्रॉपर्टी व्यवसाय संभालता था। ज़मीनो की खरीद फरोख्त से लेकर कब्ज़ा खाली कराने का काम किया करता था। अनुराग मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो कई सालो से आनंदपाल गिरोह के लिए काम करता था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से सोनू पावटा को दो दिन का रिमांड मिला है और अनुराग को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है और जीतेन्द्र मॉडल को जेल भेज दिया गया है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है।

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान

सवाईमाधोपुर। पैंथर ने ली महिला की जान


सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर जिला मुख्यालय के आबादी वाले सीमेंट फैक्ट्री इलाके के जी जी क्वॉर्टर क्षैत्र में पैंथर ने देर रात एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा घटना के बाद से इलाके में दहषत का माहौल है।

old-aged-woman-died-after-panther-attack-30116

पैंथर के हमले में करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला नारायणी देवी की मौत को लेकर स्थनीय लोगों का कहना है की देर रात महिला शौच के लिये अपने घर से बहार निकली थी तभी घर की छत पर घात लगाकर बैठे पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया जिससें महिला की मौके पर ही मौत हो गई पैंथर ने महिला के सिर सहित मुंह को बुरी तरह से नोच दिया घटना की सूचना मिलनें पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।



स्थनीय लोगों की माने तो पिछले दो महिनों से सीमेंट फैक्ट्री इलाके में पैंथर का मूवमेंट है और पहले भी पैंथर इलाके में कई बार पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है मगर स्थनीय लोगों द्वारा कई बार वन विभाग को सुचित करनें के बाद भी वनाधिकारीयों द्वारा इलाके के लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नही उठाया गया और वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आज एक महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा स्थनीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक महिला को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।



इधर वन विभाग ने कहा पैंथर ने नहीं बल्कि हायना ने ली महिला की जान

पैंथर के हमले में महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ओर मौके पर मौजुद स्थनीय लोगों के बीच तीखी नौंक झोंक हुई और लोगों ने महिला का शव नही उठाने दिया इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग के आला अधिकारीयों द्वारा मृतक महिला को उचित मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन देने व स्थनीय लोगों से समझाईश के बाद ही लोगों ने मौके से महिला का शव उठाने दिया मानटाउन थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने मृतक महिला का शव सामान्य चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया जहां पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा वहीं महिला की मौत के बाद भी वन विभाग के अधिकारीयों ने घटना से कोई सबक नही लिया और महिला की मौत पैंथर के बजाये हायना के हमले में होना बताया जा रहा है जबकी स्थनीय लोगों द्वारा रात को ही इलाके में पैंथर देखा गया था स्थनीय पार्षद सहित लोगों का कहना है की सीमेंट फैक्ट्री इलाके में हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा है कई बार नगर परिषद को शिकायत करनें के बाद भी इलाके में प्रयाप्त लाईट को व्यवस्था नही है वही इलाके में चारों ओर झाड़़ डिकट उगे हुए है जिससे आए दिन इलाके में जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है।



सवाई माधोपुर में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है और विभागीय उदासिनता का खामिंयांजा लोगों को कई बार अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है मगर उसके बावजूद वन विभाग आऐ दिन घटने वाली इस तरह की किसी भी घटना से कोई सबक नही लेता जिसे लेकर स्थनीय लोगों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

बाड़मेर। चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत


बाड़मेर। चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत

बाड़मेर। कृषि उपज मण्डी समिति बाड़मेर में कार्यरत निम्बाराम चौधरी सहायक सचिव पद से सेवानिवृत हुए। चौधरी ने अपनी 41 वर्ष 4 माह की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण की। कृषि उपज मण्डी समिति में शुक्रवार को चौधरी का सेवानिवृत समारोह आयोजित किया गया।मण्डी समिति द्वारा निम्बाराम का माला व साफा पहनाकर समिति से विदा किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मण्डी समिति सचिव जबरसिंह, सहायक सचिव पदमाराम, रूगाराम चैधरी, पूर्व सहायक सचिव कोसलाराम, कृषि मण्डी अध्यक्ष नेनू देवी, अनाज मण्डी अध्यक्ष वीरचंद वडेरा, फल मण्डी अध्यक्ष अध्यक्ष जीवतमल, अमराराम एवं कृषि मण्डी समिति के स्टाफ व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर रूप से हुई घायल ,उपचार जारी

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर रूप से हुई घायल ,उपचार जारी  

बाड़मेर। बाड़मेर से प्रातः7:30 बजे मुनाबाव जाने वाली साधारण गाड़ी के जसाई से आगे परो गांव की सरहद में एक महिला के अचानक आगे आ जाने से महिला के दोनों पैर चकनाचूर हो गए और गंभीर घायल हो गई।
घटना के बाद ट्रेन को रोककर महिला को उसी ट्रेन से भाचभर लाया गया जहाँ से 108 एम्बुलेंस गागरिया के ईएमटी रहीम खान और पायलट करीम खान ने घायल मेवु देवी पुत्री खुमानसिंह जाती-राजपुत उम्र-22 वर्ष निवासी-परो को बेहोशी की हालात में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया गया। महिला का एक पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की घर से किसी बात पर नोकझोक के बाद नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकली थी।
IMG-20160130-WA0004.jpg दिखाया जा रहा है

बाड़मेर । सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर । सिक्ल राजस्थान के तहत आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर । जिले में राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सयुक्त तत्वाधान मे रेगुलर स्किल टेनिग प्रोग्राम कौशल योजना के अन्र्तगत गरीब युवक/युवतियों को आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम के लिए बाडमेर क्षैत्र के गरीब युवाओं एवं युवतीयों के लिए सिलाई ब्युटी पार्लर मोबाईल रिपेरिग कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये गये है।आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी धन निरकार भवन के पास स्पेस शिक्षण समिति कौशल केन्द्र मे अपने पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे। प्रत्येक बैच मे 30 अभ्यर्थी लिए जायेगे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 5वी पास रखी गई है।प्रशिक्षण पूर्णयता निशुल्क है।