रविवार, 31 जनवरी 2016

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा 


अजमेर। राजस्थान की हृदय नगरी अजमेर को राज्य सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. अजमेर में एक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल बनेगा, जिस पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपए की लागत आएगी.जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है. उन्होंने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में बात की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अजमेर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल की सौगात जरूर मिलेगी. अजमेर को इस तरह के हॉस्पीटल की मांग लंबे समय से की जा रही थीं.



इसके अलावा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के मित्र नगर में लाखों रूपए के विकास कार्यों की नींव रखी. इस मौके पर मंत्री देवनानी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले दो सालों में 48 करोड़ रूपए के विकास कार्य हो चुके हैं.उन्होंने अजमेर के स्मार्ट सिटी की प्रथम सूची में नाम नहीं आने के मामले में कांग्रेस पर भी पलटवार किया. कांग्रेस ने इसे अजमेर के मंत्रियों की नाकामी बताया था.इस पर पलटवार करते हुए मंत्री देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति करने के बजाए यह बताएं कि उनके राज में अजमेर को क्या मिला.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें