मंगलवार, 26 जनवरी 2016

बाड़मेर।राजस्थान: बाड़मेर में दिखा संदिग्ध गुब्बारा, एयरफोर्स ने मिसाइल से मार गिराया



बाड़मेर।राजस्थान: बाड़मेर में दिखा संदिग्ध गुब्बारा, एयरफोर्स ने मिसाइल से मार गिराया


मंगलवार को जिस समय दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड चल रही थी ठीक उसी समय राजस्थान के बाड़मेर में सीमा के पास एक सदिग्ध उड़ती वस्तु दिखने की खबर सामने आई थी। इस पर वायुसेना का कहना है कि उनके सुखोई विमान ने चंद मिनटों में उसे मार गिराया।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तु को सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच वायुसेना के रडार पर देखा गया था। वह गुब्बारे के आकार की कोई चीज थी। प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध उड़ती वस्तु देखे जाने की खबर ऐसे समय आई जब दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड चल रही थी। उसमें फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

सुखोई ने गुब्बारे को किया नष्ट

ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया और फौरन सुखोई विमान को उस वस्तु के पीछे लगा दिया गया। चंद मिनटों में सुखोई ने उस वस्तु को खोज निकाला और मारकर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में जमीन पर किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

पता लगाया जा रहा है क्या थी संदिग्ध वस्तु?

मार गिराई गई संदिग्ध वस्तु असल में क्या थी इसका पता लगाया जा रहा है बाडमेर में स्थानीय लोगों का कहना है कि संदिग्ध वस्तु एक बड़े गुब्बारे जैसी थी उसे मार गिराने के लिए सुखोई की ओर से पांच मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों के कुछ टुकड़े नीचे गुगड़ी गांव में भी गिरे, जिससे वहां अफतरातफरी मच गई।

क्या था मामला?

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड के गुगड़ी गांव में लड़ाकू विमान से पांच 'बमों' के गिरने की खबरे आई थी। गिरने से तेज धमाके हुए, जिसकी आवाज दस किलोमीटर की दूरी तक सुनने को मिली। स्थानीय लोगों में इससे दहशत फैल गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसमान में उड़ रहे विमानों ने ऊपर से बम फेंके है, जिससे तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और चार घरों में दरारें आ गई। इसके साथ ही ये बम जमीन पर जहां भी गिरे हैं, वहां बड़े-बड़े गड्डे हो गए।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा कि पचपदरा थाना क्षेत्र के गुगड़ी गांव स्थित किशोरसिंह की ढाणी के पास आसमान से कुछ वस्तुएं गिरी, इससे तेज विस्फोट हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ छोटे आकार की कोणनुमा चीजें अपने कब्जे में ली है। पुलिस लगातार वायुसेना के अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस ने मौके से जब्त की उन कोणनुमा चीजों कों वायुसेना अधिकारियों को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती नजर में ये कोणनुमा चीजें बमनुमा नहीं लगती। यह धमाका कैसे हुआ व संदिग्ध चीजें क्या है? इसका वायुसेना के अधिकारी जांच के बाद बताएंगे।

बाड़मेर पहली बार हुआ सार्वजनिक झंडारोहण।ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा।सभापति ने की शिरकत।पुरोहित ने फहराया झंडा।




बाड़मेर पहली बार हुआ सार्वजनिक झंडारोहण।ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा।सभापति ने की शिरकत।पुरोहित ने फहराया झंडा।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गणतंत्र दिवस पर पहली मर्तबा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक झंडा रोहन किया गया।झंडा रोहन ग्रुप के वरिष्ट सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित द्वरा किया गया।इस अवसर पर स्टेशन बाज़ार के दुकानदार आम जन टेक्सी स्टेण्ड के चालक यातायात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम में सभापति लूणकरण बोथरा आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई उप सभापति प्रीतमदास जीनगर सहित कई पार्षद समाजसेवी भी उपस्थित थे।संयोजक चन्दन सिंह भाटी बाबू भाई शेख रमेश सिंह इंदा दिलीप सिंह गोगादेव किशन सिंह राठौड़ ,रमेश कड़वासरा ,डॉ हितेश चौधरी ,हितेश मूंदड़ा छगन सिंह चौहान छोटू सिंह पंवार स्वरुप सिंह भाटी दिग्विजय सिंह चूली श्रीमती जय श्री खत्री ,शाहिद हुसैन धीरज गोटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरित की ।पहली बार सार्वजनिक झंडारोहण पर आम जन ने ख़ुशी जाहिर की ।BNT@##$

अजमेर,आज के स्वयं सहायता समूह कल की कम्पनियां है- श्रीमती भदेल



अजमेर,आज के स्वयं सहायता समूह कल की कम्पनियां है- श्रीमती भदेल

भविष्य में जिला स्तर पर आयोजित होगी अमृता हाट

अजमेर, 26 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में स्वयं सहायता समूहों की अमृता हाट के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज के स्वय ंसहायता समूह अपने उत्पादित सामानों की गुणवत्ता के आधार पर भविष्य की कम्पनियों का रूप ले लेंगे।

श्रीमती भदेल ने कहा कि महात्मा गंाधी के सपनों को सच करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रा की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का विपणन आवश्यक है। अमृता हाट जो कि पहले राज्य स्तर पर जयपुर में और राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में ही आयोजित होते थे। इनका विस्तार करके संभाग मुख्यालयों पर लगाने से स्थानीय समूहों को आय प्राप्त करने का नया अवसर प्राप्त हो रहा है। भविष्य में जिला स्तर पर अमृता हाट का आयोजन किए जाने की विभाग की योजना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण से समाज और राष्ट्र विकास के नए स्तर प्राप्त कर लेता है। महिलाओं के हाथ का हुनर जो हथाई से आगे नहीं बढ़ पाता था। समूह बनाकर कार्य करने तथा राज्य सरकार के सहयोग से नए बाजार उपलब्ध हो रहे है। महिलाओं को रोजगार द्वारा आय प्राप्त होने से परिवार की क्रय शक्ति में इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि अमृता हाट में प्रतिदिन विशेष आकर्षक कार्यशालाओं तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 27 जनवरी को स्वच्छ भारत मिशन, 28 जनवरी को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, 29 जनवरी को भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा 30 जनवरी को बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 31 जनवरी को महेंदी प्रतियोगिता एक फरवरी को स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ विषय पर पोस्टर पेंटिंग तथा 2 फरवरी को संास्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

उन्होंने अमृता हाट में खरीददारी करने वाले आगन्तुकों के लिए दैनिक ड्राॅ एवं बम्पर ड्राॅ के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए। एक हजार रूपए से अधिक की खरीददारी करने वालों के लिए प्रतिदिन ड्राॅ निकाला जाएगा जिसमें प्रथम विजेता को 10 ग्राम चांदी का सिक्का, द्वितीय को रेमण्ड का सूट तथा तृतीय पुरस्कार विजेता को एक जोड़े के लिए अजमेर के प्रसिद्ध रेस्टोरेन्ट में डिनर प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार हाट के समापन समारोह में बम्पर पुरस्कार के लिए लक्की ड्राॅ निकाला जाएगा। इसमें 20 ईंच एलईडी टीवी प्रथम, मिक्सर ग्राईंण्डर द्वितीय तथा 10 ग्राम चांदी का सिक्का तृतीय पुरस्कार खरीदार जीत सकता है।

संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने महिलाओं के गृहणी से उद्यमी बनने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूरे राजस्थान से स्वयं सहायता समूह अपनी स्थानीय संस्कृति की झलक लेकर आए है। यह अजमेर वासियों के लिए उत्पादों की एक नवीन श्रृंखला है जिसको उच्च गुणवत्ता तथा किफायती दरों पर अमृता हाट बाजार में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृता हाट में बाड़मेर की पेचवर्क से निर्मित चद्दरें, चूरू की चूडि़या व मनिहारी, जयपुर के कांच व सुई का सामान, कुशन व सोफा कवर, टेबल कवर व चादरों,कुर्तिया, जरदोजी व हस्तकारी से निर्मित कुर्ते, लाख की चूडि़या, साउथ काॅटन साड़ी, झालावाड़ की बेग, दरी, कम्बल, खेस, अलवर की चमड़े की जूतियां, नागौरी मैथी, जैसलमेर के कसीदा वस्त्रा, टोंक के नमदे, चितौड़गढ़ की नेट की साडि़या, पाली सोजत की महेन्दी, कोटा डोरिया की साडि़या, बीकानेर के रसगुल्ले, सवाई माधोपुर के जर्मन केमिकल खिलौने व क्रिस्टल मालाएं, पूजा थाली, मार्बल मूर्तिया, जूट का सामान, हेण्डक्राफ्ट आइटम, मूंग-पापड़, मुगेडी, आम-पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशल ज्वैलरी, श्रृंगार का सामान, आचार-मुरब्बा, घर के साज-सजजा का सामान खरीदारों को उपलब्ध हैं।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि यहां महिलाओं का कौशल प्रदर्शित हुआ है जो मेक इन इण्डिया की शुरूआत है उन्होंने भावी महिला उद्यमियों को विनम्र, स्वाभीमानी तथा संस्कृति से जुड़े रहने की सलाह दी। श्री हेड़ा ने अजमेर शहर को स्मार्ट बनाने में उपस्थित नागरिकों का सहयोग मंागा और कहा कि आमजन के सहयोग से ही सरकार द्वारा किए गए कार्य एवं योजनाएं सफल होती है।

अजमेर नगर सुधार न्यास की पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन ने कहा कि वे आवश्यक वस्तुएं जिन्हें खरीदने के लिए हम लालायीत रहते है। वे यहां एक ही छत के नीचे कम दामों में सहज ही उपलब्ध हो रही है। पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत ने डाके की मलमल का उदाहरण देकर बताया कि उत्तम वस्तुओं को बाजार मिल रहा है। बी.पी.सारस्वत ने कहा कि लिज्जत पापड़ एक स्वयं सहायता समूह बनाता है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय प्रचार भी इसी प्रकार राजस्थान के स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद के लिए बड़ा नाम बने।

इस अवसर पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री जगदीशप्रसाद बुनकर, महिला अधिकारिता विभाग के श्री नितीश यादव, जिला उद्योग अधिकारी श्री सी.वी.नवल तथा कमल प्रकाश एवं ओमप्रकाश भडाना उपस्थित थे।

अजमेर गणतंत्रा दिवस समारोह गण की खुशहाली और तंत्रा की मजबूती से भारत बनेगा विकसित-प्रो. देवनानी



अजमेर गणतंत्रा दिवस समारोह गण की खुशहाली और तंत्रा की मजबूती से भारत बनेगा विकसित-प्रो. देवनानी

जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नही है से गूंजा पटेल स्टेडियम

अजमेर, 26 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत को अग्रणी पंक्ति में शुमार करवाने के लिए गण की खुशहाली और तंत्रा की मजबूती आवश्यक है । लोकतंत्रा शासन में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करता है। गणतंत्रा भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से फलीभूत रहा है। भारत में ढाई हजार वर्ष पूर्व वैशाली जैसा समृद्ध गणराज्य अस्तित्व में था। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी की सौगात अनन्त कुर्बानियों का प्रतिफल है । इसको अक्षुण्ण रखना वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है। आजादी के पश्चात भारत विश्व के सबसे बडे़ लोकतंत्रा के रूप में उभरा इससे नागरिकों को स्वतंत्राता, समता तथा न्याय सहज ही प्राप्त हो गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था ने देश को विकास की नई ऊचाईयां प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। जनता को अधिकार सम्पन्न बनाने से ही लोकतंत्रा सफल हो सकता है ।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए रिसर्जेंट राजस्थान जैसी योजना पर सरकार कार्य कर रही है। इससे राजस्थान में निवेश करने के लिए सकारात्मक वातावरण बना है और निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। नीमराणा स्थित जापानी औद्योगिक हब देश ही नही विदेशों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकांे को सुखी तथा सम्पन्न बनाने के लिए उन्हें पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। लगभग 54 हजार पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई है। साथ ही लगभग एक लाख नई भर्तियों के लिए राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थना भेजी गई है। इसके अलावा लगभग 3 लाख बेरोजगारों को कौशल विकास द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

प्रो. देवनानी ने नागरिकों को शिक्षित, जागरूक तथा विकसित बनाने के लिए शिक्षा की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बंसत पंचमी पर एक वेब पोर्टल लांच करने की घोषणा की। विद्यार्थियों में राष्ट्र पे्रम जागृत करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना सभा में वंदेमातरम् और योग जैसे कार्यक्रम शामिल किए गए हंै। कक्षा नौ वीं की छात्राओं को साईकिल अथवा ट्रासंफर वाउचर देकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने जल संचय के लिए राज्य सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जल स्वालम्बन अभियान को जन अभियान बनाने का आह्वान किया। पूर्वजों के द्वारा संचित जल का उपयोग वर्तमान पीढ़ी कर रही है। हम सब मिलकर जल का संचय करेगे तो आने वाली पीढि़यां हमारे पर नाज करेगी। जल स्वालम्बन अभियान का शुभारम्भ बुधवार 27 जनवरी को पूरे राज्य में एक साथ किया जाएगा।

समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री राधेश्याम मीणा ने किया।

इस अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त गेरा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उपमहापौर श्री सम्पत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद प्रो. रासा सिंह रावत, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्लग्गन, पार्षद श्री नीरज जैन सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वतंत्राता सैनानियों का अभिनन्दन

गणतंत्रा दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्री वासुदेव देवनानी ने जिले के स्वतंत्राता सैनानियों डाॅ. हरीश शर्मा, ईसर सिंह बेदी तथा शोभाराम गहरवार एवं सैनानियों के परिजनों जानकी टी. गोखलानी, शांति देवी तंवर, रामकली तथा नर्मदा देवी का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कौमी तरानों से हुआ समारोह रंगारंग

गणतंत्रा दिवस समारोह में एचकेएच विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं हैं ....... के द्वारा पटेल स्टेडियम को देश भक्ति के रोमांचकारी अनुभव से सराबोर कर दिया। संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देने वाले गीत ऐ भाई जरा साफ तो रखो की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही । शिक्षा विभाग की बालिकाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य का जबरदस्त समां बांधा।

परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

गणतंत्रा दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मार्च पास्ट की सलामी दी। मार्च पास्ट में सीआरपीएफ की टुकड़ी ने श्री सत्यवान सिंह, हाडी रानी बटालियन के दल ने प्लाटून कमांडर पूजा तंवर, राजस्थान पुलिस के दल ने दिनेश चैधरी, राजस्थान महिला पुलिस की टुकड़ी ने नीतू राठौड़, राजकीय रेलवे पुलिस ने नारायण सिंह, राजस्थान होमगार्ड के दल ने ओमप्रकाश गहलोत, राजस्थान महिला होमगार्ड के दल ने महमूह अली पठान, राजकीय पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय की एनसीसी के दल ने भवानी सिंह, 2-राज नेवल के दल ने भोजराज जांगिड, मिलिट्री स्कूल के दल ने मास्टर अभिषेक, राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने मिठूलाल, सोफिया स्कूल के दल ने सिमरन चिश्ती, सेंट स्टीफन के दल ने वर्षा लालवानी, सेंट पाॅल के दल ने हेमन्त तिवारी, गुरूकुल के दल ने विवेक तथा एच.के.एच. स्कूल ने मास्टर राजदीप के नेतृत्व में मार्च पास्ट की।

व्यायाम प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र

गणतंत्रा दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। योग व व्यायाम प्रशिक्षक श्री मोक्षराज के नेतृत्व में ब्लाॅसम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्शन किया। युवाओं के प्रदर्शन देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम की प्रस्तुति ने भी समां बांधा।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित

गणतंत्रा दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों, खिलाडि़यों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शिक्षा राज्यमंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) श्री वासुदेव देवनानी एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सम्मानित किया गया । किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार को सम्पूर्ण भिनाय पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशनगढ़ स्थित मदनेश गौशाला को सर्वश्रेष्ठ गौशाला चुने जाने पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ आशा सहयोगनी के लिए 5 हजार रूपये का पुरस्कार करकेड़ी की संजाना देवी प्रजापत को समारोह में दिया गया।

झांकियों ने मोहा सबका मन

जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में आठ राजकीय विभागों द्वारा झांकियों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। झांकियों में जिला परिषद की व्यक्तिगत शौचालय पर आधारित, झांकी प्रथम, नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी- सिटी आॅफ होप पर आधारित झांकी द्वितीय तथा परिवहन विभाग की सावधानी के साथ वाहन चलाने का संदेश देती झांकी तृतीय स्थान पर रही। समारोह में वन विभाग ने पुष्कर की घाटी और नाग पहाड के सौन्दर्य, 11 राज एनसीसी ने सेना के सिविल वर्क, साक्षरता एवं सत्त शिक्षा विभाग ने साक्षारता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्मार्ट सिटी की झांकियां प्रस्तुत की।

विभिन्न विभागों में हुआ ध्वजारोहण

अजमेर विद्युत वितरण निगम के काॅरपोरेट कार्यालय में प्रबन्धक श्री हेमन्त गैरा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने समारोह में 6 कार्मिकों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यवाहक संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीणा ने आज गणतंत्रा दिवस पर संभागीय आयुक्त निवास में ध्वजारोहण किया। सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अजमेर नगर निगम कार्यालय में तथा उप महापौर श्री संपत सांखला ने गांधी भवन में घ्वजारोहण किया।

बाड़मेर फिर आसमान से हुआ धमाका, गिरी बमनुमा वस्तुंए

बाड़मेर फिर आसमान से हुआ धमाका, गिरी बमनुमा वस्तुंए


ओम प्रकाश सोनी 
पचपदरा थाना ईलाके के गुगड़ी जवाहरपुरा की घटना
बालोतरा। बालोतरा वृत के पचपदरा थाना ईलाके के गुगडी गांव मे आज सुबह
आकाश से धमाके के साथ बमनुमा वस्तुए गिरने से अफरा तफरी मच गई। घटना
गुगडी के जवाहरपुरा में किषोर सिंह की ढाणी की है। तेज धमाके से आस पास
स्थित घरो में दरारे भी आ गई। हादसे में किसी प्रकार की जन हानी नही होने
से ग्रमाीणो ने राहत की सांस ली। धमाके से लोग अपने अपने घरो से बाहर
निकल आये। ग्रामीणो ने बताया कि धमाका होने से पहले आसमान में हवाई जहान
के उड़ने की भी आवाज सुनाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा
सहित पचपदरा पुलिस मोके पर पहुची ओर आसमान से गिरी वस्तुओ के अवशेषो को
कब्जे में लिया। अभी तक धमाके के होने के कारणो का खुलासा नही हुआ है।
पुर्व में एक महिने पहले भी पास ही के गांव सिणली में भी आसमान से इसी
प्रकार के टुकड़े गिरे थे, उस घटना का भी खुलासा नही हुआ है।

बाडमेर, जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित,राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित,राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज



बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैधरी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होने जिले के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होने भारतीय संविधान के रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को भी नमन करते हुए कहा कि उन्होने बेहद कम समय में भारत के सविधान की रचना की थी।

राजस्व मंत्री चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा के तहत विभिन्न वर्गो के विकास एवं कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने बाडमेर जिले में किए गए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक तबके के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसके तहत गांवों को बरसाती जल के माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने देश एवं विदेश में छायी आंतकवादी गतिविधियों के प्रति आम जन को सजग एवं सतर्क रहने की अपील की तथा कहा कि सभी वर्ग साम्प्रदायिक सदभाव बनाकर देश को मजबूती प्रदान करें।

गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. जयराम के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एसपीसी यानि स्टुडेट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, स्काउट, गाइड व रोवर दल ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कडी में सेना के पाइप बैण्ड द्वारा मनमोहक धुने प्रस्तुत की गई।

मुख्य समारोह में मदर टेरेसा स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नृत्य वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया गया। इसी कडी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद




-2-

साज और नृत्य की जुगलबंदी रावण हत्था की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में सिवाना, सनावडा, जसोल, कल्याणपुर तथा कमों का वाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार 14 झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री मुकेश पचैरी तथा सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।

मंगलवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर के मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई थी।

-0-

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 27 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र



जैसलमेर, 26 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 26 जनवरी 2016 को 67 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खड़े होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर नरपत दान के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, बोर्डर एवं अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. सीनियर, जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस. की टूकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 27 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंहदास, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह, उपसभापति रमेष जीनगर,, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास , पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ,128 प्रादेषिक पर्यावरण वाहिनी के समादेष्टा कर्नल एस.पी.एस.सन्धू , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत भी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर दी बधाई

जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।

राज्यपाल सन्देश का पठन

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बालिकाओं द्वारा कमल की पंखूड़ियों के बीच प्रकट हुई भारतमाता का दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए सजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी सजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं द्वारा राजस्थानी एवं देशभक्ति लोकगीतों की धून पर सांस्कृतिक समूह नृत्य पेश कया गया। लोक कलाकार कमरूदीन के संगीत निर्देशन में प्रस्तुत किये गये नृत्य का निर्देश्न श्रीमती माया व्यास, कृष्णा खत्री एवं अरूणा व्यास ने किया।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। इसके लिए नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने 11 हजार रुपए देने की घौषणा की।

---000---



उद्घौषकों ने गणतंत्र दिवस समारोह का समा बान्धा

जैसलमेर, 26 जनवरी /गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर महेचा, पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी तथा लेखाकार एवं साहित्यकार आनन्द जगाणी ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री की। वहीं अंग्रेजी में श्रीमती आरती मिश्रा ने उद्घौषणा कर कार्यक्रम को ओर अधिक रौचक बनाया एवं विदेषी मेहमानो को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।

-गणतंत्र दिवस समारोह - गणमान्य अतिथियों ने किया कार्यक्रमों का दृश्यावलोकन
जैसलमेर, 26 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने दृश्यावलोकन किया।

इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

समारोह में पूर्व नगरपरिषद सभापति अषोक तंवर, सुमारखां, समाज सेवी कवंराजसिंह चैहान, ओम सेवक, हिम्मताराम चैधरी ,अरुण पुरोहित , कमल ओझा , पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, श्रीमती ईष्वरी भाटिया, मोहन, नाथूराम भील के साथ ही समाजसेविका श्रीमती मनोरमा वैष्णव, श्रीमती सरस्वती छंगाणी एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा प्रेस प्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारौहण
जैसलमेर, 26 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना, जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षाधिकारी राजकुमार विष्नोई के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र दवे, शहर कोतवाल जेठाराम के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास ने जिला न्यायालय पर किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास ने जिला एवं सैंशन न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्टेªट श्याम कुमार व्यास के साथ ही अन्य न्यायालयों के कार्मिक एवं अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

जिला प्रमुख मेघवाल ने किया जिला परिषद पर ध्वजारोहण
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारौहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।

डाॅ जितेन्द्र सिंह ने किया न्यास कार्यालय पर ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष न्यास कार्यालय पर नवनियुक्त न्यास अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी। न्यास के सहायक अभियन्ता साहबराम जोषी के साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

-गणतंत्र दिवस पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही सांस्कृतिक झांकियाँ

झांकियों के माध्यम से विकास गाथा एवं योजनाओं का किया प्रदर्षन


जैसलमेर, 26 जनवरी/ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में विभिन्न विभागों एवं षिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गई सांस्कृतिक झांकियाँ आकर्षण का बिन्दु रहीं वहीं इन झांकियों के माध्यम से विकास योजनाओं के साथ ही बालिका षिक्षा को बढावा, स्वच्छ धरा खेत हरा, स्वच्छ भारत अभियान ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्कील इण्डिया , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,उजलो जैसाणो ,टीब्बा स्थिरीकरण, आदर्ष आंगनबाडी, साक्षरता से संबंधित जीवन्त प्रदर्षन सचित्रित किया गया।

मुख्य समारोह में प्रस्तुत की गयी सैंटपाॅल विद्यालय की झांकी ’’ स्वच्छ ,सषक्त एवं उन्नत भारत ’’ , मेक इन इण्डिया की शानदार प्रस्तुती रही जिसमें भारत को स्वच्छ रखने के संदेष आमजन को दिया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा स्वच्छ धरा व खेत हरा की थीम पर मृदा की स्वास्थ्य जांच कराने व मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने से संबंधित झांकी दिग्दर्षित की गयी वहीं महिला एवं बाल विकास द्वारा आदर्ष आंगनवाड़ी में स्वस्थ पौषण को किस प्रकार दिया जाता हैं उसको अंगित करते हुए अच्छी प्रस्तुती दी गई। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से ओतप्रोत ,वन विभाग द्वारा टीब्बों के स्थिरीकरण के लिए किस प्रकार से पौधरोपण किया जाता हैं, राजस्थान आजीविका मिषन द्वारा कौषल रोजगार से बैरोजगारों को प्रषिक्षण की पद्वति से अवगत कराया गया। इसके साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान अवष्य करें एवं ईवीएम प्रणाली से मतदान करने की प्रक्रिया , षिक्षण संस्थाओं द्वारा बाल विवाह रोकथाम , बालिका शिक्षा को बढावा देने, साक्षरता एवं सतत् षिक्षा द्वारा बुनियादी षिक्षा हासिल करने व माध्यमिक षिक्षा द्वारा रमसा की गतिविधियों से ओत प्रोत झांकियो की प्रस्तुति की गई।

निर्णायक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री व उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार सेंटपोल माध्यमिक विद्यालय की स्वच्छ भारत की झांकी प्रथम स्थान पर रही। महिला एवं बाल विकास की आदर्ष आंगनवाडी केन्द्र की झांकी द्वितीय तथा आरएसएलडीसी की कौषल विकास की झांकी तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक झांकियों में कुल 16 झांकिया प्रस्तुत की गई।



जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न





जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न

मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण



जालोर, 26 जनवरी - 67 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जालोर स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर हरीराम चैधरी के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी, जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य निःशक्तजन आयोग के नव संस्तुतित आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग व भगराज चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह मे¬ मार्च पास्ट मंे पुलिस के प्रथम दल का नेतृत्व प्रेमाराम, द्वितीय पुलिस दल का श्रीमती निरमा विश्नोई, होमगार्ड दल का लालाराम सैन कर रहे थे वही एन.सी.सी.सीनियर का विक्रम कुमार, एन.सी.सी. जूनियर का विक्रम कुमार, पुलिस केडेट का बालकेश्वर, स्काउट दल का युवराज, गाईड का सरिता राणावत, राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय का सुश्री मनिता पंवार, कौशल्स विक्टोरिया पब्लिक स्कूल का नागर, सुबोध सीनियर विधालय का सुरेश चैहान एवं मेघवाल समाज छात्रावास के दल का सुरेश मेघवाल तथा पुलिस बेंड का खंगाराराम नेतृत्व कर रहे थे। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।

मुख्य समारोह मे जालोर नगर की 14 राजकीय व गैर राजकीय विधालयांे के छात्रा छात्राआंे ने सामूहिक व्यायाम के साथ ही डम्बल्स पर आकर्षक प्रस्तुती दी तत्पश्चात रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय की बालिकाआंे ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक सामूहिक घूमर नृत्य कर समारोह का सम्मा बांधा वही महावीर मूक बधिर विधालय के छात्रो ने कन्या भ्रूण हत्या, आंतकवाद, कुपोषण एवं गौमाता की रक्षा के लिए गीत व नृत्य एवं जवाहर नवोदय विधालय जसवन्तपुरा की छात्राओं ने असम के पारम्परिक गीत पर आकर्षक सामूहिक प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।

समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के आयाम प्राप्त किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के आगाज से आने वाले समय में ग्रामों में जल संचय के क्षेत्रा में कीर्तिमान प्राप्त किए जायेगें। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।

समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 60 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांडण ग्राम के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने अपने साथ लाये ऊॅटों द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सर्वाधिक दाद दी। समारोह म¬े ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सर्वशिक्षा, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, रसद, पशुपालन विभाग, भारत गैस सर्विस, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, वीएस महावीर स्कूल, जालोर नगर परिषद सहकारी हाॅलसेल भण्डार व वन विभाग सहित 18 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।

मुख्य समारोह मंे मार्च पास्ट के लिए एन.सी.सी. सीनियर ने प्रथम व मेघवाल समाज छात्रावास के दल ने द्वितीय तथा व्यायाम प्रदर्शन मंे राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय प्रताप चैक ने प्रथम एवं इम्मानुएल विधालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि झांकियो म¬ें ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा गोदन ग्राम के खुले में शौच से मुक्त होने की झांकी ने प्रथम एवं रसद विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे मुख्य अतिथि ने रनिंग शील्ड प्रदान की।

समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, श्रीमती नीतू आर्य, शंकरलाल गुप्ता एवं पूनाराम गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथगर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, होमगार्ड के अमृत दहिया एवं जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा ने किया ।

मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखण्ड ने, एवं बार एसोसियेशन भवन पर उपाध्यक्ष केशव व्यास ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये। गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर दोपहर म¬ें वाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच के आयोजन भी किए गये ।

----000---

रंगोली से सजायें गये चैराहें




जालोर 26 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न चैराहों एवं जालोर स्टेडियम में नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों द्वारा आकर्षक रंगोलियाॅं बनाई गई जिसें नगरवासियों ने सराहा।

----000---



चारण/दवे/260116

बीकानेर।बीकानेर: करतब दिखाने के दौरान टकराई मोटर साइकिलें



बीकानेर।बीकानेर: करतब दिखाने के दौरान टकराई मोटर साइकिलें


राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मोटर साईकिलों पर करतब दिखाते हुए दो जांबाजों की मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई। हालांकि गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में दोनों जवानों को मामूली चोटें लाइ, लेकिन कुछ देर के लिए समारोह में मौजूद सभी की सांसे थम गई और कार्यक्रम में कुछ देर के लिए खलल पड़ा।

इस हादसे के बाद मोटर साईकिल सवारों द्वारा दिखाए जाने वाले करतबों को स्थगित कर दिया गया। यह दोनों जवान राजस्थान पुलिस के दया सिंह एवं चैनाराम है। ये दोनों समूह में मोटर साइकिलों से क्रॉसिंग के करतब दिखा रहे थे।

डा़ करणी सिंह स्टेडियम पर चल रहे इस समारोह में पहले मोटर साइकिल सवारों द्वारा कारों की क्रॉसिंग के करतब दिखायें गए। इसके बाद मोटर साइकिलों के पहले दौर के करतब पूरे होने के बाद दूसरे दौर में यह हादसा हुआ। समारोह में मोटर साइकिल से आगे के करतबों के रोमांच से दर्शक वंचित रह गए।