मंगलवार, 26 जनवरी 2016

जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न





जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न

मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण



जालोर, 26 जनवरी - 67 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जालोर स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर हरीराम चैधरी के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी, जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य निःशक्तजन आयोग के नव संस्तुतित आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग व भगराज चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह मे¬ मार्च पास्ट मंे पुलिस के प्रथम दल का नेतृत्व प्रेमाराम, द्वितीय पुलिस दल का श्रीमती निरमा विश्नोई, होमगार्ड दल का लालाराम सैन कर रहे थे वही एन.सी.सी.सीनियर का विक्रम कुमार, एन.सी.सी. जूनियर का विक्रम कुमार, पुलिस केडेट का बालकेश्वर, स्काउट दल का युवराज, गाईड का सरिता राणावत, राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय का सुश्री मनिता पंवार, कौशल्स विक्टोरिया पब्लिक स्कूल का नागर, सुबोध सीनियर विधालय का सुरेश चैहान एवं मेघवाल समाज छात्रावास के दल का सुरेश मेघवाल तथा पुलिस बेंड का खंगाराराम नेतृत्व कर रहे थे। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।

मुख्य समारोह मे जालोर नगर की 14 राजकीय व गैर राजकीय विधालयांे के छात्रा छात्राआंे ने सामूहिक व्यायाम के साथ ही डम्बल्स पर आकर्षक प्रस्तुती दी तत्पश्चात रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय की बालिकाआंे ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक सामूहिक घूमर नृत्य कर समारोह का सम्मा बांधा वही महावीर मूक बधिर विधालय के छात्रो ने कन्या भ्रूण हत्या, आंतकवाद, कुपोषण एवं गौमाता की रक्षा के लिए गीत व नृत्य एवं जवाहर नवोदय विधालय जसवन्तपुरा की छात्राओं ने असम के पारम्परिक गीत पर आकर्षक सामूहिक प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।

समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के आयाम प्राप्त किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के आगाज से आने वाले समय में ग्रामों में जल संचय के क्षेत्रा में कीर्तिमान प्राप्त किए जायेगें। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।

समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 60 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांडण ग्राम के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने अपने साथ लाये ऊॅटों द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सर्वाधिक दाद दी। समारोह म¬े ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सर्वशिक्षा, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, रसद, पशुपालन विभाग, भारत गैस सर्विस, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, वीएस महावीर स्कूल, जालोर नगर परिषद सहकारी हाॅलसेल भण्डार व वन विभाग सहित 18 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।

मुख्य समारोह मंे मार्च पास्ट के लिए एन.सी.सी. सीनियर ने प्रथम व मेघवाल समाज छात्रावास के दल ने द्वितीय तथा व्यायाम प्रदर्शन मंे राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय प्रताप चैक ने प्रथम एवं इम्मानुएल विधालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि झांकियो म¬ें ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा गोदन ग्राम के खुले में शौच से मुक्त होने की झांकी ने प्रथम एवं रसद विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे मुख्य अतिथि ने रनिंग शील्ड प्रदान की।

समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, श्रीमती नीतू आर्य, शंकरलाल गुप्ता एवं पूनाराम गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथगर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, होमगार्ड के अमृत दहिया एवं जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा ने किया ।

मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखण्ड ने, एवं बार एसोसियेशन भवन पर उपाध्यक्ष केशव व्यास ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये। गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर दोपहर म¬ें वाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच के आयोजन भी किए गये ।

----000---

रंगोली से सजायें गये चैराहें




जालोर 26 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न चैराहों एवं जालोर स्टेडियम में नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों द्वारा आकर्षक रंगोलियाॅं बनाई गई जिसें नगरवासियों ने सराहा।

----000---



चारण/दवे/260116

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें