बाड़मेर फिर आसमान से हुआ धमाका, गिरी बमनुमा वस्तुंए
ओम प्रकाश सोनी
पचपदरा थाना ईलाके के गुगड़ी जवाहरपुरा की घटना
बालोतरा। बालोतरा वृत के पचपदरा थाना ईलाके के गुगडी गांव मे आज सुबह
आकाश से धमाके के साथ बमनुमा वस्तुए गिरने से अफरा तफरी मच गई। घटना
गुगडी के जवाहरपुरा में किषोर सिंह की ढाणी की है। तेज धमाके से आस पास
स्थित घरो में दरारे भी आ गई। हादसे में किसी प्रकार की जन हानी नही होने
से ग्रमाीणो ने राहत की सांस ली। धमाके से लोग अपने अपने घरो से बाहर
निकल आये। ग्रामीणो ने बताया कि धमाका होने से पहले आसमान में हवाई जहान
के उड़ने की भी आवाज सुनाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा
सहित पचपदरा पुलिस मोके पर पहुची ओर आसमान से गिरी वस्तुओ के अवशेषो को
कब्जे में लिया। अभी तक धमाके के होने के कारणो का खुलासा नही हुआ है।
पुर्व में एक महिने पहले भी पास ही के गांव सिणली में भी आसमान से इसी
प्रकार के टुकड़े गिरे थे, उस घटना का भी खुलासा नही हुआ है।
बालोतरा। बालोतरा वृत के पचपदरा थाना ईलाके के गुगडी गांव मे आज सुबह
आकाश से धमाके के साथ बमनुमा वस्तुए गिरने से अफरा तफरी मच गई। घटना
गुगडी के जवाहरपुरा में किषोर सिंह की ढाणी की है। तेज धमाके से आस पास
स्थित घरो में दरारे भी आ गई। हादसे में किसी प्रकार की जन हानी नही होने
से ग्रमाीणो ने राहत की सांस ली। धमाके से लोग अपने अपने घरो से बाहर
निकल आये। ग्रामीणो ने बताया कि धमाका होने से पहले आसमान में हवाई जहान
के उड़ने की भी आवाज सुनाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा
सहित पचपदरा पुलिस मोके पर पहुची ओर आसमान से गिरी वस्तुओ के अवशेषो को
कब्जे में लिया। अभी तक धमाके के होने के कारणो का खुलासा नही हुआ है।
पुर्व में एक महिने पहले भी पास ही के गांव सिणली में भी आसमान से इसी
प्रकार के टुकड़े गिरे थे, उस घटना का भी खुलासा नही हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें