मंगलवार, 26 जनवरी 2016

जयपुररीट परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कड़ा फैसला

जयपुररीट परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कड़ा फैसला

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक हो जाने की घटना से सबक लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 7 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में सभी 2067 परीक्षा केन्द्रों पर पूरी चौकसी बरतेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा से जुड़ी समस्त गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। केन्द्रों पर सीसीटीवी और जेमर भी लगाए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एल चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक में परीक्षा में किसी तरह की चूक से बचने के लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने बताया कि रीट के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थी की जांच की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जेमर भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक चार परीक्षा केन्द्रों पर न्यूनतम एक उडन दस्ता गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 फीसदी या अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
75 फीसदी या अधिक विकलांगता, दिखने में असक्षम तथा अधिगम अक्षमता वाले विशेष योग्यजन को श्रृतिलेखक दिया जाएगा। श्रृतिलेखक की स्थिति में भी 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी सिर्फ अपना प्रवेश पत्र, काला अथवा नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं उसकी स्व प्रमाणित फ ोटोप्रति ही ले जा सकेंगे। रीट के लिए कुल 8,75,772 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें से द्वितीय स्तर की परीक्षा में कुल 7,36,538 और प्रथम स्तर की परीक्षा में 1,39,234 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्ल्यूटुथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही घड़ी, चैन, अंगुठी, मंगलसूत्र, कान के टॉप, लॉकेट नहीं ले जाने पर रोक रहेगी। पर्स, हेण्ड बैग अथवा डायरी के साथ ही किसी तरह का मादक द्रव्य, बिड़ी, सिगरेट, गुटखा भी नहीं ले जा सकेंगे।

नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में



नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में    

गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झांकी ने भी सभी को अभिभूत किया। राजपथ पर जैसे ही राजस्थान की झांकी गुज़री सभी ने तालियां बजाकर इसकी सराहना की। राजस्थान की झांकी में इस बार जयपुर के सुप्रसिद्ध हवामहल को बखूबी अंदाज़ से दर्शाया गया। इस झांकी का डिज़ायन जयपुर की कलाकार मीनाक्षी कासलीवाल ने किया है।











राज्यवर्धन-गायत्री ने खड़े होकर जताई खशी
राजपथ से राजस्थान की झांकी गुजरने के दौरान वीवीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठे केंद्रीय मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री ने खड़े होकर ख़ुशी जताई।










प्रधानमंत्री ने पहना जोधपुरी सूट
गणतंत्र दिवस पर हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा पर भी नज़र आई। प्रधानमंत्री ने भूरे रंग का जोधपुरी सूट पहनकर समारोह में शिरकत की।यही नहीं मोदी ने सर पर राजस्थान लुक देता पीले रंग का साफा भी पहन रखा था।












धरती धोरा री ने बांधा समां
राजस्थान की गौरवमई संस्कृति और लोक कला को राजपथ में नृत्य के ज़रिये भी साकार किया गया। कलाकारों ने 'धरती धोरा री' गीत पर राजस्थान की संस्कृति को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे


अहमदाबाद : पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के समीप करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया। सभी जब्त नौकाओं का पंजीकरण पोरंदर में हुआ था।

कराची बंदरगाह ले जाएंगे

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने बताया, 'पाकिस्तान एमएसए ने सोमवार शाम अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के पास गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के नजदीक करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया और उनकी नौ नौकाएं भी जब्त कर लीं। देर शाम तक एमएसए ने उनकी नौकाओं को समुद्र में ही रखा था और उन्हें कराची बंदरगाह ले जाया जाना है।'

नोएडा: मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में ध्वज फहराने और मॉडर्न एजुकेशन का विरोध

नोएडा: मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में ध्वज फहराने और मॉडर्न एजुकेशन का विरोध

सिम्बाॅलिक इमेज।
ग्रेटर नोएडा. सोमवार को जब स्कूल में मंगलवार को रिपब्लिक डे प्रोग्राम के लिए ध्वज फहराने के लिए तैयारियां की जा रही थीं तो कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।

मॉडर्न एजुकेशन से भी परहेज...

- घटना दानकौर इलाके के सैय्यद भूरेशाह गर्ल्स स्कूल की है। मंगलवार को रिपब्लिक डे के मौके पर यहां ध्वज फहराने की के लिए तैयारियां की जा रहीं थीं।

- इसी दौरान कुछ कट्टरपंथी वहां पहुंचे और तैयारियों में लगे लोगों को वहां से भगा दिया।

- जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस का भी विरोध

- इस स्कूल का रजिस्ट्रेशन यूपी के माइनोरिटी वेलफेयर डिपार्टमेन्ट में है।

- पुलिस ने जब ध्वज फहराने का विरोध कर रहे लोगों से बात की तो उन्होंने पुलिस का ही विरोध किया।

- इन लोगों ने पुलिस से कहा कि इस स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी नहीं पढ़ाई जानी चाहिए। मंगलवार को ध्वज भी नहीं फहराने दिया जाएगा।

- पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। पुलिस ने इन कट्टरपंथियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर मंगलवार को ध्वज फहराने में दखलंदाजी की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- इलाके के पुलिस अफसर चक्रपाणि शर्मा ने कहा, “हमने सीनियर्स को मामले की जानकारी दी है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”




क्या कहा स्कूल के स्टाफ ने?

- इस स्कूल को चलाने वाली सोसायटी के सेक्रेटरी आदिर खान जयसवाल ने कहा, “हम स्कूल में मॉडर्न एजुकेशन देना चाहते हैं। लेकिन कुछ कट्टरपंथी परेशानी पैदा कर रहे हैं। अब हालात काबू से बाहर हो गए हैं।”



- आदिर के मुताबिक, “टीचर्स डरे हुए हैं। उन्होंने स्कूल आना छोड़ दिया है। हमने यूपी सरकार से इसकी शिकायत की है। लेकिन हम पर दबाव कम नहीं हो रहा है।”

जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति उत्तम जीवन रक्क्षा पदक

जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक 

बाड़मेर जालोर के जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को राष्ट्रपति पदक मिलेगा ,यह घोषणा जालोर में आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने की ,जालोर में आई बाढ़ के दौरान डॉ सोनी ने आठ बच्चो सहित सेकड़ो लोगो की जान बचाई था। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें उत्तम  जीवन रक्क्षा पदक देने की घोषणा की ,

दुनिया देख रही भारत की ताकत, राजपथ पर पहली बार फ्रेंच आर्मी

 दुनिया देख रही भारत की ताकत, राजपथ पर पहली बार फ्रेंच आर्मी
नई दिल्ली. मंगलवार को 67th रिपब्लिक डे सेरेमनी में चीफ गेस्ट फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद होंगे। इस बार राजपथ पर परेड को लेकर सिक्युरिटी एजेंसियां मैक्जिमम अलर्ट पर हैं। हर बीस मीटर पर जवान खड़े हैं। इसकी तीन वजहें हैं। पहली- पेरिस में बीते नवंबर आईएसआईएस का हमला हुआ था। ओलांद आईएस के टारगेट पर हैं। दूसरी- फ्रेंच आर्मी के रूप में पहली बार कोई विदेशी फौज परेड में हिस्सा ले रही है। तीसरी- पिछले दिनों देशभर में आईएस के कई सस्पेक्ट अरेस्ट हुए हैं। ये रिपब्लिक डे पर हमले की फिराक में थे।

लाइव अपडेट्स...

10:20 AM : कोर ऑफ सिग्नल्स का दस्ता सलामी मंच से गुजरते हुए। सालों बाद परेड में शामिल किया गया है।

10:19 AM : पैराशूट रेजिमेंट सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:17 AM : इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस सिस्टम सलामी मंच से गुजरते हुए। कैप्टन अर्चना सिंह कर रही हैं लीड।

10:15 AM : स्मर्च लॉन्चर व्हीकल्स सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:15 AM : आकाश मिशाइल सलामी मंच के गुजरते हुए। कैप्टन नेहा सिंह कर रही है लीड।

10:13 AM : टैंक टी-90 भीष्म सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:11 AM : 1950 के बाद पहली बार फ्रांस की टुकड़ी राजपथ पर। टुकड़ी में महिला सैनिक भी शामिल हैं।

10:10 AM : परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र यादव, कैप्टन बाना सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:09 AM : शुरू हुई परेड।

10:03 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने ग्रहण किया अशोक चक्र।

10:03 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने दो आतंकियों को खुद मारा। गोली लगने के बाद भी दो को मारने में अहम भूमिका निभाई। शहीद होने से पहले अपने साथियों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया।

10:00 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने सितंबर 2015 में कुपवाड़ा में चार अंतिकयों को मार गिराया था।

10:00 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी को मरणोपरान्त दिया गया अशोक चक्र।

10:00 AM : राजपथ पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा।

9:58 AM : राजपथ पर पहुंचे ओलांद, तीनों सेनाओं के चीफ से की मुलाकात।

9:58 AM : राजपथ पर पहुंचे ओलांद, नरेंद्र मोदी ने किया वेलकम

9:42 AM : राजपथ पर पहुंचे नरेंद्र मोदी।

9:42 AM : अमर जवान ज्योति पर मोदी ने दी शहीदों को सलामी।

9:40 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे नरेंद्र मोदी।

9:39 AM : राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए निकले फ्रांस्वा ओलांद और प्रणब मुखर्जी।

9:35 AM : राष्ट्रपति भवन में ओलांद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

9:35 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर।

9:34 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह।

09:12 AM : राजनाथ सिंह ने अपने घर पर फहराया तिरंगा।

09:05 AM : शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में फहराया तिरंगा।

08:29 AM : नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को दी बधाई।

08:20 AM : ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैलकम टर्नबुल ने भारत के लोगों को दी रिपब्लिक डे की बधाई।

08:15 AM : मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर में फहराया तिरंगा।

08:07 AM : अमित शाह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में फहराया तिरंगा।

08:00 AM: दिल्ली में भारी सिक्युरिटी के बीच जश्न की तैयारी। सुबह 09:25 से शुरू होगा रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन।

राजपथ पर कब क्या होगा

- 9:50 पर राजपथ पहुंचेंगे मोदी।

- 9:55 पर फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ राजपथ पहुंचेंगे प्रणब मुखर्जी।

- 9:56 पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे प्रणब मुखर्जी।

- 10 बजे शुरू होगी राजपथ पर परेड, सबसे पहले फ्रांस की टुकड़ी निकलेगी।

-11:20 पर परेड खत्म होगी, उसके बाद 15 मिनट का फ्लाई पास्ट होगा।

- 11:36 तक राजपथ पर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन चलेगा।

परेड में इस बार क्या होगा खास...

1. पहली बार फ्रेंच आर्मी

- 1950 से राजपथ पर परेड हो रही है। लेकिन 66 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब यहां फॉरेन आर्मी होगी।

- फ्रांस के प्रेसिडेंट और नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में फ्रेंच आर्मी की 35th इन्फ्रेंट्री रेजीमेंट के 130 जवान परेड में हिस्सा लेंगे। उनका बैंड भी हिस्सा लेगा।

- दरअसल, फ्रांस ने 2009 में भारत को सम्मान देते हुए अपनी परेड में इंडियन आर्मी की मराठा लाइट इन्फ्रेंट्री को मौका दिया था। इसलिए भारत ने भी इस बार फ्रांस को न्योता दिया है।

2. पहली बार डॉग स्क्वॉड

- आर्मी की डॉग स्क्वॉड पहली बार रिपब्लिक डे परेड में शामिल होगी। इस स्क्वॉड में 1200 डॉग्स हैं। इनमें लेब्राडोर, बेल्जियन शेफर्ड्स, जर्मन शेफर्ड्स जैसी नस्ल शामिल हैं।

- इन डॉग्स को एक्स्पलोसिव्स, नारकोटिक्स, माइन्स डिटेक्ट करने जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

- रिपब्लिक डे परेड के लिए 36 डॉग्स सिलेक्ट किए गए हैं।

3. महिला डेयरविल्स की टुकड़ी दिखाएगी स्टंट

- पहली बार 120 महिला डेयरडेविल्स की टुकड़ी परेड में शामिल होगी।

- इन्हें सीआरपीएफ और आरएएफ की तीन बटालियन से चुना गया है।

4. ओबामा से ज्यादा सिक्युरिटी ओलांद-मोदी के लिए

- पिछले साल ओबामा अपने साथ 440 एजेंट और 1600 अमेरिकी जवान लेकर आए थे।

- इस बार ओलांद की पर्सनल सिक्युरिटी फोर्स ओबामा जितनी नहीं है लेकिन भारत ने उन्हें ओबामा से ज्यादा सिक्युरिटी दी है।

- ऐसा इसलिए क्योंकि ओलांद आईएसआईएस के टारगेट पर हैं। उनकी सिक्युरिटी के लिए दिल्ली में 100 कंपनियां तैनात की गई।

- पिछले साल रिपब्लिक डे पर ओबामा के लिए 95 कंपनियां तैनात हुई थीं।

- इस बार 50 हजार जवान रिपब्लिक डे की सिक्युरिटी में रहेंगे। दिल्ली में राजपथ के आसपास की 71 हाई राइज बिल्डिंग्स को बंद कर दिया जाएगा।

- 400 और बिल्डिंग्स पर नजर रखी जाएगी।

5. सीआरपीएफ और आईटीबीपी की कोई टुकड़ी नजर नहीं आएगी

- सीआरपीएफ, आईटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी परेड में हिस्सा नहीं लेंगी।

- परेड का वक्त कम रखने के लिए ऐसा फैसला किया गया है।

6. मोटोराइज्ड ग्लास रूफ

- पिछली बार रिपब्लिक डे परेड पर यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा चीफ गेस्ट थे।

- तब बारिश की वजह से एसपीजी ने ओबामा और मोदी को छाते से कवर किया था।

- इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए इस बार मोटोराइज्ड ग्लास रूफ बनाया गया है।

- फ्लाई पास्ट के वक्त यह ग्लास रूफ हट जाएगा।

7. कम वक्त में खत्म होगी परेड

- हर बार परेड आमतौर पर 115 मिनट की होती है।

- इस बार यह 90 मिनट की ही होगी।

- इससे पहले 2005 में सेरेमनी का वक्त 145 मिनट से घटाकर 115 मिनट किया गया था।

8. पहली बार इलेक्शन कमीशन की झांकी

- परेड में 23 झाकियां होंगी। इनमें 16 राज्यों और 7 केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट्स और मिनिस्ट्री की होगी।

- पहली बार इलेक्शन कमीशन की भी झांकी नजर आएगी।

26 जनवरी को क्या है ओलांद का प्रोग्राम

- 26 जनवरी को ओलांद 9.30 बजे प्रेसिडेंट हाउस जाएंगे।

- वहां से प्रणब मुखर्जी के साथ राजपथ पर रिपब्लिक डे के मेन फंक्शन में आएंगे।

- दिन में ढाई बजे वह भारत में रहने वाले फ्रांसीसी कम्युनिटी के लोगों से मिलेंगे।

- शाम 5.20 बजे वो फिर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और उसके बाद वह फ्रांस लौट जाएंगे।

पुलिस पर हमला: एसआई व कांस्टेबल को पेड़ से बांधा, थानाधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमला: एसआई व कांस्टेबल को पेड़ से बांधा, थानाधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल


सीकर. सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव के पास ढाणी में रविवार रात दस बजे गोली चलानेे के आरोपितों को पकडऩे गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने सदर थाने के एक एसआई और एक कांस्टेबल को पेड़ से बांध दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने एसआई की पिस्टल भी छीन ली। इन्हें छुड़ाने गए सदर थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा व पुलिस जाप्ते से भी लाठी-जेळी से मारपीट की गई। हमले में थानाधिकारी व एसआई समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए यहां कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के बाद देर रात पुलिस ने श्यामपुरा गांव को घेर लिया, लेकिन हमलावर मौके से भाग चुके थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने गांव से आठ जनों को हिरासत में लिया है

आत्महत्या के बाद मौताणे पर बवाल

आत्महत्या के बाद मौताणे पर बवाल


उदयपुर. गोवद्र्धनविलास थानाक्षेत्र के खजूरी गांव में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने मौताणे को लेकर हंगामा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं होने पर शव अभी एमबी. चिकित्सालय के मुर्दाघर में पड़ा है। पुलिस ने बताया कि खजूरी निवासी सरदारीबाई (45) पत्नी अमरलाल मीणा ने शनिवार को तनाव के चलते फांसी लगा ली थी। पुलिस ने शव को मुर्र्दाघर में रखवाया। रविवार को पीहर पक्ष अस्पताल पहुंचा, लेकिन मौताणे को लेकर लौट गया। दिनभर गांव में दोनों पक्षों के बीच वार्ता चलती रही। अभी सहमति नहीं होने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। गिरफ्तार : पेड़ गिरने पर हुए नुकसान के विवाद पर दोनों पक्षों के लोगों के आमने-सामने होने पर प्रतापनगर थानापुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कन्हैयालाल नागदा, उसके पुत्र प्रकाश, दीपक व दूसरे पक्ष के बंशी गमेती, गोपाल व भरत को गिरफ्तार किया है।

ओडिशा।ओडिशा में सड़क दुर्घटना में नौ मरे



ओडिशा।ओडिशा में सड़क दुर्घटना में नौ मरे


ओडिशा में अंगुल जिले के चैनपाल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 149 पर एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि घटना उस समय घटी जब तलचर की ओर से आ रही कोयले से भरी ट्रक एक वाहन से टकरा गई। इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें कटक के स्थानांतरित कर दिया गया।

जिला पुलिस अधिक्षक राजेश पंडित ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। दुर्घटना में वाहन के चालक की भी मौत हो गई है।

दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पीटाई कर दी। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।