बुधवार, 13 जनवरी 2016

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके


काबुल। पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केन्द्र फेयजाबाद शहर से 62 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व था और इसकी गहराई भूतल से 242.9 किमी नीचे थी।

विभाग ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप की थरथराहट राजधानी काबुल समेत पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी महसूस की गई।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये विनाशकारी भूकंप में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

एक से ज्यादा पत्नी तो नहीं बन सकते उर्दू शिक्षक

एक से ज्यादा पत्नी तो नहीं बन सकते उर्दू शिक्षक

लखनऊ। अगर आप एक से ज्यादा पत्नी रखे हैं तो आप उप्र में उर्दू शिक्षक नहीं बन सकते। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार ने 3,500 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो नोटिस जारी किया है, उसमें तो यही कहा गया है।

जारी की गई सूचना में कहा गया है कि वे सभी जिनकी दो पत्नियां है, और दोनों जीवित हैं, इस पद के लिए अपात्र समझी जाएंगी। सूचना में यह भी कहा गया है कि महिला प्रत्याशी जिन्होंने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है जिसकी दो पत्नियां हैं और जीवित हैं, भी इस पद के लिए अपात्र समझी जाएंगी।

सरकार से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह सूचना इस भ्रांति से बचने के लिए हैं जिन्हें विधवा या विधुर पेंशन दी जाएगी। जबकि मुस्लिम पर्सनल ल़ बोर्ड का कहना है कि यह मुसलमानों के अधिकारों का उल्लंघन है।

शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्देश सिर्फ उर्दू शिक्षकों के लिए ही नहीं है बल्कि उन सभी के लिए है जो शिक्षक बनने में रुचि रखते हैं।

मुसलमानों ने सरकार के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि हमारे धर्म में चार विवाह को अनुमति है। इस आदेश का अर्थ यह है कि हमें इस नौकरी से वंचित रखा जाएगा।

हालांकि सरकार ने इस बात से इनकार किया कि कोई भेदभाव किया जा रहा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद कहते हैं कि सरकार ऐसी शर्ते लागू नहीं कर सकती। हमारे धर्म में चार विवाह की मान्यता है।

मंगलवार, 12 जनवरी 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सदस्यों ने सोन नाडी का किया अवलोकन ,सफाई अभियान की योजना में जुटे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सदस्यों ने सोन नाडी का किया अवलोकन ,सफाई अभियान की योजना में जुटे 



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार सतरह जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सोन तालाब में श्रमदान और सफाई अभियान को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने मंगलवार प्रातः सोन तालाब का अवलोकन कर सफाई और श्रमदान की कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सोन तालाब में सफाई अभियान से पूर्व पूर्ण योजना के साथ युवाओ के श्रमदान में हिस्सा लेने के उद्देश्य से अवलोकन किया तथा सफाई और श्रमदान की अलग अलग दल बनाकर स्थान चिन्हित किये ,तालाब परिसर में पनपी बाबुल झाड़ियो को कटाने ,आगोर की सफाई ,घाटो की सफाई के साथ भविष्य में पौधरोपण की योजना पर चर्चा की गयी ,अभियान में नगर परिषद ,जिला प्रशासन सहित कई संगठन भाग लेंगे ,श्रमदान अभियान को ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ता जुट गए ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,दिग्विजय सिंह चली ,​ स्वरुप सिंह भाटी  ​  ,ने तालाब का अवलोकन कर संसाधन की आवश्यकता की सूचि बनाई।  

लखनऊ।3 दिन तक भरी चौपाल में लगी लड़की की बोली, 50 हजार में हुई नीलाम



लखनऊ।3 दिन तक भरी चौपाल में लगी लड़की की बोली, 50 हजार में हुई नीलाम

महिलाओं की सुरक्षा और स्थिति को लेकर लंबे समय से बहस जारी है। हालांकि महिलाओं की हालत दिन पर दिन बद्दतर जरूर होती जा रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के संभल में जहां एक लड़की तीन दिन तक भरी सभा में नीलाम होती रही है और कोई उस बेचारी को बचाने आगे नहीं आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल की लड़की को रामपुर से किडनैप करके संभल लाया गया था। दो लड़के उसे किडनैप करके गांव लाए थे। इन लड़कों में से एक इसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक लड़की को गांव में लाने के बाद दोनों ने उसके लिए खरीददार ढूढने की तालाश शुरू कर दी। गांव में एक जगह पर ही सरेआम लड़की की बोली लगाई गई। बाद में एक शख्स ने 50 हजार बोली लगाकर लड़की को अपने पास रखने का ऐलान किया।

बताया जा रहा है कि पुलिस को मामले की सूचना देने पर भी वह मौके पर नहीं पहुंची। कुछ लोगों का कहना है कि इस बात की जानकारी हयातनगर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।

सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से, होंगे कई आयोजन सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम- सड़क सुरक्षा-अमल का समय



सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से, होंगे कई आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम- सड़क सुरक्षा-अमल का समय

बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे 27 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत जागरूकता रैली के साथ गांधी चैक से होगी। इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियांे को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे ने विचार-विमर्श किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि जिले मंे व्यापक तौर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रमांे के साथ विशेषकर ग्रामीण इलाकांे मंे भी ऐसे आयोजनांे को प्राथमिकता दी जाए। ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सड़क सुरक्षा संबंधित संदेश पहुंच सके।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन के दौरान परिवहन, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाआंे, सामाजिक तथा कोरपोरेट सेक्टर केयर्न इंडिया के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस दौरान प्रथम दिन 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे जागरूकता रैली गांधी चैक से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस रैली के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि अभियान के दौरान सिनेमा हाल मंे सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लीप के प्रदर्शन, रोड़ शो, नुक्कड़ नाटक, लीफलेट, पेम्पलेट, बा्रेशर

-3-

वितरण किया जाएगा। इसके अलावा यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दिन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय-सूचना केन्द्र मंे सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इसी तरह 19 एवं 20 जनवरी को विद्यालयांे एवं महाविद्यालयांे मंे व्याख्यानमाला एवं सेमीनार का आयोजन होगा। इसी दिन वाहन चालकांे की आंखांे की जांच कर चश्मे वितरण करने के साथ व्यवसायिक वाहन चालकांे को वाहन संचालन तथा प्राथमिक सहायता के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। हाइवे पर स्थित ढाबो, पेट्रोल पंपांे पर प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, रिफलेक्टिव टेप, रिफलेक्टर लगाने, विद्यालयांे एवं सार्वजनिक स्थानांे पर वाल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि 21 जनवरी को विद्यालयांे मंे निबंध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन,गीत, जिंगल लेखन प्रतियोगिता, रोड़ शो, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य गतिविधियांे का आयोजन होगा।

उन्हांेने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद इलाके मंे सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा। इस दौरान अधिकाधिक जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ सड़क सुरक्षा किट की सामग्री वितरण की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश के पठन के साथ सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियो एवं फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस कार्यक्रम मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अधिकाधिक विद्यार्थियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। परिवहन अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को भी सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 24 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ उपस्थित लोगांे को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई जाएगी।

-0-

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें 
अजमेर लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने किया श्री शर्मा का अभिनन्दन
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर के विभिन्न लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर के नव पदस्थापित प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा का अभिनन्दन किया। इन समाचार पत्रों के सम्पादकों ने कहा कि श्री शर्मा के पदस्थापन से विभाग को और मजबूती मिलेगी तथा विभाग नई उंचाईयां छुएगा। इस अवसर पर श्री आर.डी.कुवेरा, श्री एन.के.जैन, डाॅ. रशिका महर्षि, श्री विजय पाराशर, श्री दिनेश गर्ग, श्री शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री विक्रम बेदी, श्री अनुराग जैन एवं श्री दिलीप महर्षि आदि उपस्थित थे।


उप चुनाव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
अजमेर 12 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव के दिन संबंधित निर्वाचित क्षेत्रा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्रीनगर पंचायत समिति की सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली,हाथीखेड़ा तथा पीसांगन पंचायत समिति की तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार 22 जनवरी को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में सरपंच, मसूदा के पीपलाज में वार्ड संख्या दो, जालिया द्वितीय में वार्ड संख्या 5 तथा खरवा में वार्ड संख्या 9, भिनाय के नांदसी में वार्ड संख्या 9, अरांई के सांदोलिया में वार्ड संख्या 11 तथा गोठियान में वार्ड संख्या एक, केकड़ी के सांवर में वार्ड संख्या एक,श्रीनगर के गेगल में वार्ड संख्या 4 एवं जवाजा के टाॅटगढ़ में वार्ड संख्या 11, बराखन में वार्ड संख्या 6 तथा नाईकलां में वार्ड संख्या 2 के लिए भी मतदान प्रस्तावित है। मतदान दिवस के दिन तथा पुर्नमतदान की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।




मतदान दलों प्रशिक्षण 14 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले में सम्पन्न होने वाले पंचायत आम चुनाव 2016 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 जनवरी को दोपहर पश्चात 3 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के आॅडिटोरियम में रखा गया है। यह जानकारी अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।




राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों को बुधवार 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) ने बताया कि बैठक में आपदा प्रबंधन, अनुदान, राजस्व, लेखा, भू-अभिलेख, संस्थापन, सम्पर्क समाधान, विकास तथा न्याय जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।


मेडिकल काॅलेज में विवेकानन्द जयन्ती पर 3 दिवसीय ध्यान की कार्यशाला आरम्भ
अजमेर 12 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के नशा मुक्ति केन्द्र मनोचिकित्सा विभाग में विवंकानन्द जयन्ती के अवसर पर 3 दिवसीय हार्टफुलनेस मेडिटेशन की कार्यशाला का आरम्भ मंगलवार को युवा दिवस मनाने के साथ किया गया। महाविद्यालय में मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस पद्धति के द्वारा ध्यान करने से चिन्ता, तनाव तथा अवसाद जैसे मानसिक रोगों से छूटकारा पाया जा सकता है। हार्टफुलनेस मेडिटेशन अर्थात हृदय से जीवन जीने का अभ्यास 13 तथा 14 जनवरी को भी प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक करवाया जाएगा। कार्यशाला के प्रथम दिवस मस्तिष्क को रिलेक्स करने वाली ध्यान तकनीक का लाईव प्रदर्शन तथा व्याख्यान आयोजित किए गए।

उन्होंने कहा कि मानव अपने हृदय से जुड़कर स्थिरता तथा शक्ति प्राप्त कर सकता है। इससे विकसित होने वाली आन्तरिक समझ हमें जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित करती है। जीवन में आने वाली चुनौतिया हृदयानुभूति के पश्चात सहज ही स्वीकार हो जाती है। यह अभ्यास हमें वह बनाता है जो हमें वास्तव बनना चाहिए। कार्यशाला में शिथिलीकरण तथा ध्यान की प्रक्रिया बतलाकर अनुभूति करवाई जाएगी। शिथिलीकरण से शरीर तथा ध्यान से मन और आत्मा तनाव से मुक्त हो जाते हैं। कार्यशाला का संचालन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅॅ. विकास सक्सेना, श्रीमती नेहा गहलोत तथा अमिन्दर मैक कर रहे है। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य रेजीडेन्ट डाक्टर्स, चिकित्सक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

बर्ड फ्लू पर कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 12 जनवरी। मुर्गियों के संक्रामक रोग एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियंत्राण रोकथाम एवं बचाव के उद्ेश्य से अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और कूचामन सिटी के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों का दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई। अजमेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्रा) पशुपालन विभाग, डाॅ. जी.एल.मीना नेे बताया कि एवियन इन्फ्लूएन्जा एवं अन्य विदेशी और अप्रत्याशित रोंगो की तैयारी, नियंत्राण एवं रोकथाम में वैटस एवं पैरावैटस की भूमिका विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस वैट्स एवं द्वितीय दिवस पैरावैट्स हेतु कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11.01.16 व 12.01.2016 को टोड़रमल लेन स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी विद्या भवन, अजमेर में किया गया था।

पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर (राजस्थान) के डाॅ. सुनील मेहरचन्दानी बर्ड फ्लू के रोग एवं उसके विषाणु एच5एन1 के विषय के बारे में जानकारी दी तथा डाॅ. आलोक खरे ने बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी की गई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की साथ ही विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बर्ड फ्लू के आॅपरेशन में भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, उत्तराखण्ड़ के प्रोफेसर डाॅ. तनुज अम्बवानी ने ने बर्ड फ्लू के अतिरिक्त अन्य विदेशी व अप्रत्याशित रूप से उभरने वाले रोग जो कि मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं के लिए खतरा सिद्ध हो रहे हैं, के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ. अशोक अरोड़ा ने बर्ड फ्लू जैसे रोग से बचाव के लिए मुर्गीपालन में जैविक सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार डाॅ. भावना दहिया ने बर्ड फ्लू रोग निदान हेतु रक्त व बीट के नमूने एकत्रा करने के बारे में बताया साथ ही पर्सनल पोटेªक्टिव इक्यूपमैन्ट को पहनना तथा बर्ड फ्लू आॅपरेशन में मुर्गियों को मारने की विधि का प्रदर्शन किया।

अजमेर में होगी सेना की बड़ी भर्ती रैली, युवाओं के लिए बड़ा मौका



अजमेर में होगी सेना की बड़ी भर्ती रैली, युवाओं के लिए बड़ा मौका
प्रदेश के 8 जिलों के युवाओं के लिए भर्ती का अवसर, 4 फरवरी तक करना होगा आॅनलाईन आवेदन

पहली बार हो रहा है आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन

अजमेर 11 जनवरी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा आगामी 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में बड़ी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के आठ जिलों के लिए होने वाली सेना भर्ती के लिए पहली बार आॅनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है। सेना के विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आगामी 4 फरवरी तक आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। सेना एवं जिला प्रशासन द्वारा आज रैली की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा के कर्नल जी.एस. गोन्दारा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं श्री हरफूल सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सेना भर्ती रैली की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सेना में सैनिक सामान्य, क्लर्क/एसकेटी, तकनीकी और सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक टेªडमेन आदि पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट 19 से 28 फरवरी तक जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर होंगे।

बैठक में रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के आवागमन, विश्राम स्थली पर पानी, बिजली, सफाई, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसी महीने में अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को पूरा कर लें।

रैली के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई। पुलिस सुरक्षा के साथ ही अभ्यर्थियों के सुरक्षित आवागमन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी नजर रखेगी। रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बसे एवं ट्रेन चलाएं। जिला रसद विभाग द्वारा विश्राम स्थली के पास सस्ती दरों पर फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

भर्ती रैली का नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव को बनाया गया है। श्री यादव ने बताया कि रैली से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सांैपी जा रही है। आज अधिकारियों ने कायड़ विश्राम स्थली पर जाकर मौका मुआयना भी किया।

अजमेर के युवाओं के लिए बड़ा मौका

सेना की भर्ती रैली अजमेर के युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यह पहली बार है जब अजमेर में सेना की भर्ती रैली आयोजित हो रही है। अब तक प्रदेश के दूसरे जिलों में ही सेना की भर्ती रैली आयोजित होती आई है। यह रैली अजमेर, कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा,चितौड़गढ़ एवं राजसमंद जिले के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है।




पास करना होगा शारीरिक दक्षता टेस्ट

सेना में भर्ती के लिए युवाओं को फिटनेस साबित करनी होगी। उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़, 6-10 बीम, 9 फीट खड्डा एवं टेड़ा-मेड़ा बैलेन्स आदि शारीरिक दक्षता साबित करनी होगी। इस बार आवेदन आॅनलाईन ही लिए जा रहे है। अभ्यर्थी भारतीय सेना की वैबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर आवेदन कर सकते है।

यह रहेगी आयु सीमा

सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवा आवेदन के पात्रा है। शेष पदों के लिए 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष तक की आयु के युवा पात्रा होंगे।

यातायात नियमों की पालना सख्ती से की जायें- डूडी



यातायात नियमों की पालना सख्ती से की जायें- डूडी
जालोर 12 जनवरी - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवायें तथा सडक सुरक्षा अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यथेष्ट जनजागृति का कार्य भी करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला यातायात प्रबंधन समिति एवं 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के आयोजनार्थ बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में कहा कि सडक सुरक्षा जीवन से जुडा हुआ मामला है इसलिए सडक सुरक्षा के नियमों की अधिकाधिक जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाने के साथ ही नो पार्किग जोन, अवैद्य वाहनों के संचालन पर रोक तथा ओवर लोर्डिग वाहनो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाये ताकि परिवहन व्यवस्था अधिक सुविधाजनक होने के साथ ही सडक दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकें।

उन्होनें बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों व गलियों में सडक मार्ग को व्यवस्थित रखें ताकि आमजन को परेशानी नही हों वही आमजन एवं व्यापारियों से भी समझाईश कर फुटपाथ पर रखे जाने वाले सामानों को हटवायें। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों एवं अवैद्य वाहन संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरती जानी चाहिए। उन्होनें जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय के पास बढ रहे ध्वनि प्रदूषण को भी रोकने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि जिले में अवैद्य वाहनों की रोकथाम के लिए गत वर्ष में 577 चालान बनाये जाकर 55 लाख रूपयों की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई तथा 92 लाईसेन्स तीन माह की अवधि के लिए निलम्बित किए गए। उन्होनें 18 से 24 जनवरी तक चलने वाले 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन जिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जबकि भीनमाल के परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने भीनमाल में आॅटो रिक्शा के लिए निर्धारित किए गये पार्किग स्थलों के सम्बन्ध में बताया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, यातायात प्रभारी पूनमसिंह, उद्यमी मदनराज बोहरा व कालूराज मेहता ने भी सुझाव दिए।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न निकायों एवं रोडवेज के अधिकारी तथा जीप टेक्सी यूनियन, ट्रक आॅपरेटर यूनियन, बस यूनियन, आॅटों रिक्शा संघ के प्रतिनिधि तथा समिति के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थें।

----000---

तृतीय परख परीक्षा की तिथि में परिवर्तन

जालोर 12 जनवरी - शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विभिन्न कक्षाओं के लिए अब संशोधित कार्यक्रम अनुसार तृतीय परख परीक्षाएॅ 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित की जायेगी।

----000---

दवे/120116

जालोर 2 स्थानीय अवकाश घोषित



जालोर 2 स्थानीय अवकाश घोषित
जालोर 12 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार ने जालोेर जिले में¬ कलैण्डर वर्ष 2016 के लिए 2 स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कलैण्डर वर्ष 2016 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किये है जिसके तहत 15 फरवरी (सोमवार) को जालोर महोत्सव 2016 एवं 30 मार्च (बुधवार) को शीतला सप्तमी पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किये है जो कि सम्पूर्ण जिले म¬ें प्रभावी रहेग¬ें ।