अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें
अजमेर लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने किया श्री शर्मा का अभिनन्दन
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर के विभिन्न लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर के नव पदस्थापित प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा का अभिनन्दन किया। इन समाचार पत्रों के सम्पादकों ने कहा कि श्री शर्मा के पदस्थापन से विभाग को और मजबूती मिलेगी तथा विभाग नई उंचाईयां छुएगा। इस अवसर पर श्री आर.डी.कुवेरा, श्री एन.के.जैन, डाॅ. रशिका महर्षि, श्री विजय पाराशर, श्री दिनेश गर्ग, श्री शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री विक्रम बेदी, श्री अनुराग जैन एवं श्री दिलीप महर्षि आदि उपस्थित थे।
उप चुनाव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
अजमेर 12 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव के दिन संबंधित निर्वाचित क्षेत्रा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्रीनगर पंचायत समिति की सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली,हाथीखेड़ा तथा पीसांगन पंचायत समिति की तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार 22 जनवरी को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में सरपंच, मसूदा के पीपलाज में वार्ड संख्या दो, जालिया द्वितीय में वार्ड संख्या 5 तथा खरवा में वार्ड संख्या 9, भिनाय के नांदसी में वार्ड संख्या 9, अरांई के सांदोलिया में वार्ड संख्या 11 तथा गोठियान में वार्ड संख्या एक, केकड़ी के सांवर में वार्ड संख्या एक,श्रीनगर के गेगल में वार्ड संख्या 4 एवं जवाजा के टाॅटगढ़ में वार्ड संख्या 11, बराखन में वार्ड संख्या 6 तथा नाईकलां में वार्ड संख्या 2 के लिए भी मतदान प्रस्तावित है। मतदान दिवस के दिन तथा पुर्नमतदान की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
मतदान दलों प्रशिक्षण 14 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले में सम्पन्न होने वाले पंचायत आम चुनाव 2016 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 जनवरी को दोपहर पश्चात 3 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के आॅडिटोरियम में रखा गया है। यह जानकारी अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों को बुधवार 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) ने बताया कि बैठक में आपदा प्रबंधन, अनुदान, राजस्व, लेखा, भू-अभिलेख, संस्थापन, सम्पर्क समाधान, विकास तथा न्याय जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मेडिकल काॅलेज में विवेकानन्द जयन्ती पर 3 दिवसीय ध्यान की कार्यशाला आरम्भ
अजमेर 12 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के नशा मुक्ति केन्द्र मनोचिकित्सा विभाग में विवंकानन्द जयन्ती के अवसर पर 3 दिवसीय हार्टफुलनेस मेडिटेशन की कार्यशाला का आरम्भ मंगलवार को युवा दिवस मनाने के साथ किया गया। महाविद्यालय में मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस पद्धति के द्वारा ध्यान करने से चिन्ता, तनाव तथा अवसाद जैसे मानसिक रोगों से छूटकारा पाया जा सकता है। हार्टफुलनेस मेडिटेशन अर्थात हृदय से जीवन जीने का अभ्यास 13 तथा 14 जनवरी को भी प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक करवाया जाएगा। कार्यशाला के प्रथम दिवस मस्तिष्क को रिलेक्स करने वाली ध्यान तकनीक का लाईव प्रदर्शन तथा व्याख्यान आयोजित किए गए।
उन्होंने कहा कि मानव अपने हृदय से जुड़कर स्थिरता तथा शक्ति प्राप्त कर सकता है। इससे विकसित होने वाली आन्तरिक समझ हमें जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित करती है। जीवन में आने वाली चुनौतिया हृदयानुभूति के पश्चात सहज ही स्वीकार हो जाती है। यह अभ्यास हमें वह बनाता है जो हमें वास्तव बनना चाहिए। कार्यशाला में शिथिलीकरण तथा ध्यान की प्रक्रिया बतलाकर अनुभूति करवाई जाएगी। शिथिलीकरण से शरीर तथा ध्यान से मन और आत्मा तनाव से मुक्त हो जाते हैं। कार्यशाला का संचालन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅॅ. विकास सक्सेना, श्रीमती नेहा गहलोत तथा अमिन्दर मैक कर रहे है। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य रेजीडेन्ट डाक्टर्स, चिकित्सक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
बर्ड फ्लू पर कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 12 जनवरी। मुर्गियों के संक्रामक रोग एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियंत्राण रोकथाम एवं बचाव के उद्ेश्य से अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और कूचामन सिटी के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों का दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई। अजमेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्रा) पशुपालन विभाग, डाॅ. जी.एल.मीना नेे बताया कि एवियन इन्फ्लूएन्जा एवं अन्य विदेशी और अप्रत्याशित रोंगो की तैयारी, नियंत्राण एवं रोकथाम में वैटस एवं पैरावैटस की भूमिका विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस वैट्स एवं द्वितीय दिवस पैरावैट्स हेतु कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11.01.16 व 12.01.2016 को टोड़रमल लेन स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी विद्या भवन, अजमेर में किया गया था।
पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर (राजस्थान) के डाॅ. सुनील मेहरचन्दानी बर्ड फ्लू के रोग एवं उसके विषाणु एच5एन1 के विषय के बारे में जानकारी दी तथा डाॅ. आलोक खरे ने बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी की गई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की साथ ही विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बर्ड फ्लू के आॅपरेशन में भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, उत्तराखण्ड़ के प्रोफेसर डाॅ. तनुज अम्बवानी ने ने बर्ड फ्लू के अतिरिक्त अन्य विदेशी व अप्रत्याशित रूप से उभरने वाले रोग जो कि मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं के लिए खतरा सिद्ध हो रहे हैं, के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ. अशोक अरोड़ा ने बर्ड फ्लू जैसे रोग से बचाव के लिए मुर्गीपालन में जैविक सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार डाॅ. भावना दहिया ने बर्ड फ्लू रोग निदान हेतु रक्त व बीट के नमूने एकत्रा करने के बारे में बताया साथ ही पर्सनल पोटेªक्टिव इक्यूपमैन्ट को पहनना तथा बर्ड फ्लू आॅपरेशन में मुर्गियों को मारने की विधि का प्रदर्शन किया।
अजमेर लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने किया श्री शर्मा का अभिनन्दन
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर के विभिन्न लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर के नव पदस्थापित प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा का अभिनन्दन किया। इन समाचार पत्रों के सम्पादकों ने कहा कि श्री शर्मा के पदस्थापन से विभाग को और मजबूती मिलेगी तथा विभाग नई उंचाईयां छुएगा। इस अवसर पर श्री आर.डी.कुवेरा, श्री एन.के.जैन, डाॅ. रशिका महर्षि, श्री विजय पाराशर, श्री दिनेश गर्ग, श्री शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री विक्रम बेदी, श्री अनुराग जैन एवं श्री दिलीप महर्षि आदि उपस्थित थे।
उप चुनाव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
अजमेर 12 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव के दिन संबंधित निर्वाचित क्षेत्रा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्रीनगर पंचायत समिति की सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली,हाथीखेड़ा तथा पीसांगन पंचायत समिति की तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार 22 जनवरी को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में सरपंच, मसूदा के पीपलाज में वार्ड संख्या दो, जालिया द्वितीय में वार्ड संख्या 5 तथा खरवा में वार्ड संख्या 9, भिनाय के नांदसी में वार्ड संख्या 9, अरांई के सांदोलिया में वार्ड संख्या 11 तथा गोठियान में वार्ड संख्या एक, केकड़ी के सांवर में वार्ड संख्या एक,श्रीनगर के गेगल में वार्ड संख्या 4 एवं जवाजा के टाॅटगढ़ में वार्ड संख्या 11, बराखन में वार्ड संख्या 6 तथा नाईकलां में वार्ड संख्या 2 के लिए भी मतदान प्रस्तावित है। मतदान दिवस के दिन तथा पुर्नमतदान की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
मतदान दलों प्रशिक्षण 14 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले में सम्पन्न होने वाले पंचायत आम चुनाव 2016 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 जनवरी को दोपहर पश्चात 3 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के आॅडिटोरियम में रखा गया है। यह जानकारी अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी को
अजमेर 12 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों को बुधवार 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) ने बताया कि बैठक में आपदा प्रबंधन, अनुदान, राजस्व, लेखा, भू-अभिलेख, संस्थापन, सम्पर्क समाधान, विकास तथा न्याय जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मेडिकल काॅलेज में विवेकानन्द जयन्ती पर 3 दिवसीय ध्यान की कार्यशाला आरम्भ
अजमेर 12 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के नशा मुक्ति केन्द्र मनोचिकित्सा विभाग में विवंकानन्द जयन्ती के अवसर पर 3 दिवसीय हार्टफुलनेस मेडिटेशन की कार्यशाला का आरम्भ मंगलवार को युवा दिवस मनाने के साथ किया गया। महाविद्यालय में मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस पद्धति के द्वारा ध्यान करने से चिन्ता, तनाव तथा अवसाद जैसे मानसिक रोगों से छूटकारा पाया जा सकता है। हार्टफुलनेस मेडिटेशन अर्थात हृदय से जीवन जीने का अभ्यास 13 तथा 14 जनवरी को भी प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक करवाया जाएगा। कार्यशाला के प्रथम दिवस मस्तिष्क को रिलेक्स करने वाली ध्यान तकनीक का लाईव प्रदर्शन तथा व्याख्यान आयोजित किए गए।
उन्होंने कहा कि मानव अपने हृदय से जुड़कर स्थिरता तथा शक्ति प्राप्त कर सकता है। इससे विकसित होने वाली आन्तरिक समझ हमें जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित करती है। जीवन में आने वाली चुनौतिया हृदयानुभूति के पश्चात सहज ही स्वीकार हो जाती है। यह अभ्यास हमें वह बनाता है जो हमें वास्तव बनना चाहिए। कार्यशाला में शिथिलीकरण तथा ध्यान की प्रक्रिया बतलाकर अनुभूति करवाई जाएगी। शिथिलीकरण से शरीर तथा ध्यान से मन और आत्मा तनाव से मुक्त हो जाते हैं। कार्यशाला का संचालन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅॅ. विकास सक्सेना, श्रीमती नेहा गहलोत तथा अमिन्दर मैक कर रहे है। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य रेजीडेन्ट डाक्टर्स, चिकित्सक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
बर्ड फ्लू पर कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 12 जनवरी। मुर्गियों के संक्रामक रोग एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियंत्राण रोकथाम एवं बचाव के उद्ेश्य से अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और कूचामन सिटी के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों का दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई। अजमेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्रा) पशुपालन विभाग, डाॅ. जी.एल.मीना नेे बताया कि एवियन इन्फ्लूएन्जा एवं अन्य विदेशी और अप्रत्याशित रोंगो की तैयारी, नियंत्राण एवं रोकथाम में वैटस एवं पैरावैटस की भूमिका विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस वैट्स एवं द्वितीय दिवस पैरावैट्स हेतु कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11.01.16 व 12.01.2016 को टोड़रमल लेन स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी विद्या भवन, अजमेर में किया गया था।
पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन सहायकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर (राजस्थान) के डाॅ. सुनील मेहरचन्दानी बर्ड फ्लू के रोग एवं उसके विषाणु एच5एन1 के विषय के बारे में जानकारी दी तथा डाॅ. आलोक खरे ने बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी की गई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की साथ ही विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बर्ड फ्लू के आॅपरेशन में भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, उत्तराखण्ड़ के प्रोफेसर डाॅ. तनुज अम्बवानी ने ने बर्ड फ्लू के अतिरिक्त अन्य विदेशी व अप्रत्याशित रूप से उभरने वाले रोग जो कि मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं के लिए खतरा सिद्ध हो रहे हैं, के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ. अशोक अरोड़ा ने बर्ड फ्लू जैसे रोग से बचाव के लिए मुर्गीपालन में जैविक सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार डाॅ. भावना दहिया ने बर्ड फ्लू रोग निदान हेतु रक्त व बीट के नमूने एकत्रा करने के बारे में बताया साथ ही पर्सनल पोटेªक्टिव इक्यूपमैन्ट को पहनना तथा बर्ड फ्लू आॅपरेशन में मुर्गियों को मारने की विधि का प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें