अजमेर में होगी सेना की बड़ी भर्ती रैली, युवाओं के लिए बड़ा मौका
प्रदेश के 8 जिलों के युवाओं के लिए भर्ती का अवसर, 4 फरवरी तक करना होगा आॅनलाईन आवेदन
पहली बार हो रहा है आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन
अजमेर 11 जनवरी। सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा आगामी 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में बड़ी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के आठ जिलों के लिए होने वाली सेना भर्ती के लिए पहली बार आॅनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है। सेना के विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आगामी 4 फरवरी तक आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। सेना एवं जिला प्रशासन द्वारा आज रैली की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के कर्नल जी.एस. गोन्दारा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं श्री हरफूल सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सेना भर्ती रैली की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सेना में सैनिक सामान्य, क्लर्क/एसकेटी, तकनीकी और सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक टेªडमेन आदि पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट 19 से 28 फरवरी तक जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर होंगे।
बैठक में रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के आवागमन, विश्राम स्थली पर पानी, बिजली, सफाई, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसी महीने में अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को पूरा कर लें।
रैली के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई। पुलिस सुरक्षा के साथ ही अभ्यर्थियों के सुरक्षित आवागमन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी नजर रखेगी। रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बसे एवं ट्रेन चलाएं। जिला रसद विभाग द्वारा विश्राम स्थली के पास सस्ती दरों पर फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
भर्ती रैली का नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव को बनाया गया है। श्री यादव ने बताया कि रैली से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सांैपी जा रही है। आज अधिकारियों ने कायड़ विश्राम स्थली पर जाकर मौका मुआयना भी किया।
अजमेर के युवाओं के लिए बड़ा मौका
सेना की भर्ती रैली अजमेर के युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यह पहली बार है जब अजमेर में सेना की भर्ती रैली आयोजित हो रही है। अब तक प्रदेश के दूसरे जिलों में ही सेना की भर्ती रैली आयोजित होती आई है। यह रैली अजमेर, कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा,चितौड़गढ़ एवं राजसमंद जिले के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है।
पास करना होगा शारीरिक दक्षता टेस्ट
सेना में भर्ती के लिए युवाओं को फिटनेस साबित करनी होगी। उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़, 6-10 बीम, 9 फीट खड्डा एवं टेड़ा-मेड़ा बैलेन्स आदि शारीरिक दक्षता साबित करनी होगी। इस बार आवेदन आॅनलाईन ही लिए जा रहे है। अभ्यर्थी भारतीय सेना की वैबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर आवेदन कर सकते है।
यह रहेगी आयु सीमा
सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवा आवेदन के पात्रा है। शेष पदों के लिए 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष तक की आयु के युवा पात्रा होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें