यातायात नियमों की पालना सख्ती से की जायें- डूडी
जालोर 12 जनवरी - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवायें तथा सडक सुरक्षा अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यथेष्ट जनजागृति का कार्य भी करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला यातायात प्रबंधन समिति एवं 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के आयोजनार्थ बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में कहा कि सडक सुरक्षा जीवन से जुडा हुआ मामला है इसलिए सडक सुरक्षा के नियमों की अधिकाधिक जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाने के साथ ही नो पार्किग जोन, अवैद्य वाहनों के संचालन पर रोक तथा ओवर लोर्डिग वाहनो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाये ताकि परिवहन व्यवस्था अधिक सुविधाजनक होने के साथ ही सडक दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकें।
उन्होनें बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों व गलियों में सडक मार्ग को व्यवस्थित रखें ताकि आमजन को परेशानी नही हों वही आमजन एवं व्यापारियों से भी समझाईश कर फुटपाथ पर रखे जाने वाले सामानों को हटवायें। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों एवं अवैद्य वाहन संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरती जानी चाहिए। उन्होनें जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय के पास बढ रहे ध्वनि प्रदूषण को भी रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि जिले में अवैद्य वाहनों की रोकथाम के लिए गत वर्ष में 577 चालान बनाये जाकर 55 लाख रूपयों की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई तथा 92 लाईसेन्स तीन माह की अवधि के लिए निलम्बित किए गए। उन्होनें 18 से 24 जनवरी तक चलने वाले 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन जिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जबकि भीनमाल के परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने भीनमाल में आॅटो रिक्शा के लिए निर्धारित किए गये पार्किग स्थलों के सम्बन्ध में बताया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, यातायात प्रभारी पूनमसिंह, उद्यमी मदनराज बोहरा व कालूराज मेहता ने भी सुझाव दिए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न निकायों एवं रोडवेज के अधिकारी तथा जीप टेक्सी यूनियन, ट्रक आॅपरेटर यूनियन, बस यूनियन, आॅटों रिक्शा संघ के प्रतिनिधि तथा समिति के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थें।
----000---
तृतीय परख परीक्षा की तिथि में परिवर्तन
जालोर 12 जनवरी - शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विभिन्न कक्षाओं के लिए अब संशोधित कार्यक्रम अनुसार तृतीय परख परीक्षाएॅ 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित की जायेगी।
----000---
दवे/120116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें