बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सदस्यों ने सोन नाडी का किया अवलोकन ,सफाई अभियान की योजना में जुटे
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार सतरह जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सोन तालाब में श्रमदान और सफाई अभियान को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने मंगलवार प्रातः सोन तालाब का अवलोकन कर सफाई और श्रमदान की कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सोन तालाब में सफाई अभियान से पूर्व पूर्ण योजना के साथ युवाओ के श्रमदान में हिस्सा लेने के उद्देश्य से अवलोकन किया तथा सफाई और श्रमदान की अलग अलग दल बनाकर स्थान चिन्हित किये ,तालाब परिसर में पनपी बाबुल झाड़ियो को कटाने ,आगोर की सफाई ,घाटो की सफाई के साथ भविष्य में पौधरोपण की योजना पर चर्चा की गयी ,अभियान में नगर परिषद ,जिला प्रशासन सहित कई संगठन भाग लेंगे ,श्रमदान अभियान को ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ता जुट गए ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,दिग्विजय सिंह चली , स्वरुप सिंह भाटी ,ने तालाब का अवलोकन कर संसाधन की आवश्यकता की सूचि बनाई।
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार सतरह जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सोन तालाब में श्रमदान और सफाई अभियान को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने मंगलवार प्रातः सोन तालाब का अवलोकन कर सफाई और श्रमदान की कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सोन तालाब में सफाई अभियान से पूर्व पूर्ण योजना के साथ युवाओ के श्रमदान में हिस्सा लेने के उद्देश्य से अवलोकन किया तथा सफाई और श्रमदान की अलग अलग दल बनाकर स्थान चिन्हित किये ,तालाब परिसर में पनपी बाबुल झाड़ियो को कटाने ,आगोर की सफाई ,घाटो की सफाई के साथ भविष्य में पौधरोपण की योजना पर चर्चा की गयी ,अभियान में नगर परिषद ,जिला प्रशासन सहित कई संगठन भाग लेंगे ,श्रमदान अभियान को ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ता जुट गए ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,दिग्विजय सिंह चली , स्वरुप सिंह भाटी ,ने तालाब का अवलोकन कर संसाधन की आवश्यकता की सूचि बनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें