अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके
काबुल। पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केन्द्र फेयजाबाद शहर से 62 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व था और इसकी गहराई भूतल से 242.9 किमी नीचे थी।
विभाग ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप की थरथराहट राजधानी काबुल समेत पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी महसूस की गई।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये विनाशकारी भूकंप में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें