मंगलवार, 12 जनवरी 2016

जालोर मुख्यमंत्राी राजे ने जयपुर में काॅपी टेबल बुक का किया विमोचन




जालोर मुख्यमंत्राी राजे ने जयपुर में काॅपी टेबल बुक का किया विमोचन
जालोर 12 जनवरी - राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जयपुर में जालोर महोत्सव से सम्बन्धित विभिन्न रंगीन छाया चित्रों की काॅंपी टेबल बुक ‘‘विटनेस द मैजिक आॅफ जालोर‘‘ का विमोचन किया तथा जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के दिशा निर्देश में प्रकाशित पुस्तिका का अवलोकन करते हुए इसकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की तथा जिले के पर्यटन विकास को बढावा देने की दिशा में इसे सार्थक कदम बताया।   

राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्राी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में जालोर महोत्सव 2015 के दौरान विभिन्न गतिविधियों से सम्बन्धित काॅपी टेबल बुक ‘‘विटनेस द मैजिक आॅफ जालोर‘‘ शीर्षक से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया। श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 89 पृष्ठों की रंगीन काॅपी टेबल बुक का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि जालोर जिले की कला संस्कृति, बैजोड शिल्प कला, जिले के प्राचीन एवं वर्तमान मंदिरों, जिले के ऐतिहासिक व धार्मिक प्रमुख स्थलों, जिले की ग्रामीण संस्कृति व लोक रंग तथा जिले के जन जीवन सहित जालोर महोत्सव की यादगार उपलब्धियों पर आधारित यह बुक न केवल जालोर जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी वही इससे अन्य जिले भी प्रेरणा ले सकेगें । उन्होनें काॅपी टेबल बुक की मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे जालोर जिले के पर्यटन स्थलों को भी बढावा मिलेगा जिससे देशी व विदेशी पयर्टक जिले में बढेगें।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य मंत्राी श्रीमती राजे को बताया कि इस काॅपी टेबल बुक में जालोर महोत्सव-2015 के दौरान बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शौ, जसनाथ सम्प्रदाय द्वारा अग्नि नृत्य, जिले के प्रमुख गैर नृत्य व लूर नृत्य, भव्य शौभा यात्रा, हेलीकोप्टर यात्रा, युवाओं के लिए कैरियर गाईडेन्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फोर जालोर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, स्वच्छ जालोर- हरित जालोर पर आधारित साईकिल रैली, विलेज सफारी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद की प्रतियोगिता तथा साचैर की ऐतिहासिक घुडदौड आदि के रंगीन छाया चित्रों का सवावेश किया गया है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जालोर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सुन्धा माता मंदिर, सेवाडा का पुरातात्विक शिव मंदिर, जालोर जिले का ऐतिहासिक किला व तोपखाना सहित विभिन्न स्मारकों एवं रेतीले धोरों आदि के आकर्षक छाया चित्रा मय जानकारी के शामिल किए गए है। विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्राी कार्यालय के सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तन्मय कुमार तथा जालोर महोत्सव समिति के समन्वयक मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थें।

----

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भुतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों के कल्याण के लिए भ्रमण (षिविर) बुधवार 13 जनवरी को पूनमनगर में

  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भुतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों  के कल्याण के लिए भ्रमण (षिविर) बुधवार 13 जनवरी को पूनमनगर में


      जैसलमेर 12 जनवरी/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भ्रमण ग्राम पंचायत पूनमनगर व आस- पास के गांवों के सभी पूर्व सैनिकों /विधवाओं/आश्रितों को सुचित किया जाता है कि कर्नल भोजराज सिंह राठौड जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर इन क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों कीसमस्याओं का समाधान पूनमनगर मे सुबह 10 बजे समाधन करने के लिए व आवष्यक योजनाओ व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए उपस्थित रहेगे।
       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध मे सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों को पहचान पत्र, यथा दस्तावेज - पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छाया प्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छाया प्रति, राषन कार्ड की फोटो काॅपी तथा बैंक पास- बुक की फोटो काॅपी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत पहचान पत्र की फोटो प्रति अनिवार्य रुप से अपने साथ में लानी होगी।

जैसलमेर खबरों की कचहरी ,जैसलमेर जिले की आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की कचहरी ,जैसलमेर जिले की आज की खबरे 
निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए विषेष अभियान 31 जनवरी तक बढाया गया

19 जनवरी को आईटीआई में षिविर आयोजित होगा


जैसलमेर 12 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल के निर्देषानुसार निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए विषेष अभियान 31 जनवरी 2016 तक बढाया गया है। इस अभियान में इस जिले में ष्षहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प लगाकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन किया जाकर उन्हे हिताधिकारी बनाया जायेगा। आगामी 19 जनवरी 2016 मंगलवार को आईटीआई परिसर गांधी काॅलोनी जैसलमेर मे पात्र श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोई भी कमठे पर कार्य किया हो या नरेगा पर जाॅब कार्य किया हो जिसने 90 दिन से अधिक कार्य किया है जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच मे है वे श्रमिक पात्र है। श्रमिक अपने साथ मतदाता परिचय पत्र, राषन कार्ड, आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक पास बुक डायरी व अपनी तीन नवीनतम रंगीन फोटो साथ लेकर निर्धारित स्थल पर प्रातः 10 बजे आईटीआई पहंुचकर हिताधिकारी बनें। चारण ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी/ग्राम सेवको से आग्रह किया है कि वे अपने ग्रामीण क्षेत्रों मे सघन प्रचार प्रसार कर षिविर आयोजित कर पात्र श्रमिको का पंजीयन करे व पंजीयन किये गये श्रमिको की संख्या श्रम विभाग जैसलमेर में उपलब्ध करावें।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी
जैसलमेर 12 जनवरी/नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्र सभा कक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन के साथ ही युवा सप्ताह का आगाज किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी ने कहा कि नषामुक्ति के क्षेत्र में युवाओं को समाज में अपने जीवन में जागरूक होकर सराहनीय एवं साहसिक कार्य करने की आवष्यकता जताई।

उन्होंने बताया कि युवा वर्ग कल के देष का भविष्य है, इसलिए उन्हें नषे जैसी बुराईयों से हमेषा दूर रहना चाहिये। उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव की ओर अधिक बढ़ावा देने के मेलजोल को बनाए रखने पर विषेष बल दिया। राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक कालूराम ने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मानव एक धर्म है, सबसे जरूरी है वे अपने जीवन में कत्र्तव्य निष्ठा रखते हुए ऊर्जावान बनें और समाज हित के कार्यों को पुरजोर गति प्रदान करें। इस अवसर पर युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से जुड़कर कार्य करने की अपील की। इसी के साथ युवा मंडल कबीरबस्ती में आधुनिक भारत में युवा वर्ग की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


15 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित
जैसलमेर 12 जनवरी/सीमा क्षेत्र विकास योजना की वार्षिक कार्य योजना 2016-17 के अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 15 जनवरी षुक्रवार को अपरान्ह 4ः00 बजे कलेक्ट्रट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित होने वाली गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकार जिला परिषद नारायण सिंह ने दी।

---000---

जैसलमेर पुलिस की पहल पर भामाशाह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर भेट किये गये



जैसलमेर पुलिस की पहल पर भामाशाह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर भेट किये गये
जैसलमेर बढती ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आज दिनांक 12.01.2016 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह द्वारा भामाशाह अशोक तंवर पूर्व सभापति नगर परिषद जैसलमेर, लियाकत अली पूर्व संरपंच बीदा एवं प्रवीण व्यास समाजसेवी से सम्पर्क कर पुलिस लाईन में स्थित विधालय में पढ रहे बच्चों में से आर्थिक रूप से कमजोर 78 बच्चों को गर्म स्वेटर भेट किये गये। पुलिस की इस प्रयास को विधायल के प्रधानाध्यापक एवं पदस्थापित अध्यापको ंद्वारा सराहा गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी इसी प्रकार होनहार बच्चों को भी पुरूष्कृत करने की बात कही। इसके साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अध्यापकों से अपील की गई कि आप पुलिस लाईन एवं पुलिस लाईन काॅलोनी में सम्पर्क कर अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल आने की प्रेरित करे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल में दी जा रही पोषाहार के बारे में भी जानकारी लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक को अच्छे साथ पोष्टिक आहार देने की बात कही तथा स्वच्छ भारता अधियान के तहत स्कूल को भी स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की बात कही। स्वेटर वितरण के दौरान स्कुल के प्रधानाध्यपक जेठूसिंह एवं स्कूल में पदस्थापित अध्यापकगण उपस्थित रहे।

’’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’’

बाड़मेर वेडिंग जोन मंे लगेंगे ठेले, मुख्य सड़कांे से हटेंगे अतिक्रमण



बाड़मेर वेडिंग जोन मंे लगेंगे ठेले, मुख्य सड़कांे से हटेंगे अतिक्रमण
बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर शहर मंे ठेले खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे इस आशय के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए।

यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बाड़मेर जिले मंे परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहरी यायायात व्यवस्था मंे सुधार लाने के लिए उपस्थित सदस्यांे से सुझाव लेने के साथ उनकी क्रियान्विति के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्हांेने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़क मार्ग पर मुख्य सड़क से संपर्क सड़क के जुड़ाव स्थल से पहले रिफ्लेक्टर एवं अन्य सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि शहर मंे यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले तथा मुख्य सड़कांे पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारांे एवं अन्य लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे स्टेशन रोड़ पर गांधी चैक से लक्ष्मी सिनेमा एवं राजकीय चिकित्सालय तक सड़क के दोनांे तरफ सफेद पटटी कराई जाए, ताकि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने मंे आसानी हो। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने के अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे से सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजनांे मंे भी सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि इस दौरान आयोजित होने वाले आयोजनांे मंे शहर के गणमान्य नागरिकांे के साथ जन प्रतिनिधियांे को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। इस दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहर मंे बेहतरीन यातायात व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड एवं पुलिस कोतवाली के सामने गांधी चैक मंे पार्किग स्थल मय माल बनाने की कार्य योजना बनाई गई है। उन्हांेने आवारा जानवरांे को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पशुआंे के लिए काजी हाउस का कार्य कुछ दिनांे मंे पूरा हो जाएगा। उन्हांेने शहर मंे सड़क मार्ग के प्रवेश स्थलांे पर यातायात व्यवस्था के लिए बोर्ड वगैरह लगाने का सुझाव दिया। बैठक की शुरूआत मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने पूर्व बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना संबंधित ब्यौरा पेश किया। उन्हांेने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करवाने एवं ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ कार्रवाई के लिए निरंतर अभियान जारी है। उन्हांेने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान चैहटन रोड़ पर फायरिंग रेंज के पास खाली पड़ी जमीन पर प्राइवेट बसांे का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने इस जमीन को एक सप्ताह के भीतर समतल करवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजनांे के दौरान वाहन चालकांे की आंखांे की जांच के लिए उनकी ओर मोबाइल हैल्थ वेन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी सुझाव दिया। इस दौरान लायंस क्लब मालानी के कैलाश कोटडि़या ने कहा कि शहर मंे सब्जी के ठेलांे को सुव्यवस्थित किया जाए। बैठक मंे पुरूषोतम खत्री, डा.बी.डी.तातेड, यशोवर्धन शर्मा, ममता मंगल समेत विभिन्न सदस्यांे ने यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। इस दौरान थार सुरक्षा समिति के सदस्यांे के साथ जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, परिवहन विभाग के रमेश चावड़ा समेत विभिन्न विभागांे के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ठेकेदारांे को पाबंद करने के निर्देशः बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान कई बार ठेकेदार सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना नहीं करते है। पिछले दिनांे कवास के समीप सड़क पर पत्थर डालने के साथ हादसे मंे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्हांेने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क डावर्जन संबंधित बोर्ड लगाए जाए। ऐसी लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारांे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि वीरेन्द्रसिंह को समस्त सड़क मार्गाें पर सूचना बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए।

बालोतरा मंे शुरू होगी प्रभावी ट्रेफिक व्यवस्थाः बालोतरा कस्बे मंे प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख नई टेªफिक व्यवस्था की शुरूआत की है। इसके तहत टेªेफिक इंचार्ज के रूप मंे इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह इंदा को लगाया गया है। एसपी ने बताया कि बालोतरा मंे यातायात शाखा के लिए कुछ अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराए जाएंगे।

नियमांे के उल्लंघन पर कार्रवाईः यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि यातायात नियमांे का उल्लंघन करने पर वर्ष 2015 के दौरान 11 हजार 51 चालान काटे गए। इसमंे 2000 ओवरलोडेड वाहन भी शामिल है। इसी तरह पुलिस यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि हेलमेट नहीं पहनने एवं अन्य नियमांे का उल्लंघन करने पर 15 हजार चालान काटे गए।

बीकानेर शराब के नशे में झगड़े के दौरान दोस्त की हत्या

शराब के नशे में झगड़े के दौरान दोस्त की हत्या


बीकानेर छतरगढ़ के चक 1 केब्ल्यूएस में मंगलवार को दो दोस्तों के बीच शराब पीने के बाद हुए झगड़े में एक की मृत्यु हो गई।

घटना के बाद हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया।

चक 1 केब्ल्यूएस में मंगलवार को बलवंत सिंह का शव बरामद हुआ।

इसकी उसके ही साथी छिन्द्र सिंह ने सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी।

मामले की जांच छतरगढ़ के थानाधिकारी हंस राज लूणा कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

श्रीगंगानगर/चंडीगढ़।एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई, BSF का एक और जवान गिरफ्तार



श्रीगंगानगर/चंडीगढ़।एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई, BSF का एक और जवान गिरफ्तार


पंजाब पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बीएसएफ में रायसिंहनगर क्षेत्र में तैनात जवान अनिल कुमार की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को बीएसएफ के ही एक और जवान को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी फाजिल्का-श्रीगंगानगर के बीच किसी स्थान से करनी बताई गई है।

पकड़ा गए जवान पर फाजिल्का क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनाती के दौरान दो बार सीमा पार से हेरोइन की तस्करी कराने में तस्करों की मदद करने का आरोप है। कुछ समय पहले बीएसएफ की खुफिया विंग की रिपोर्ट पर इस जवान को पंजाब से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हटाकर राजस्थान में बाड़मेर क्षेत्र में भेज दिया गया था।

मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी बीएसएफ का हवलदार प्रेम सिंह मूलरूप से पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ और हथियार तस्कर गुरजंट सिंह उर्फ भोलू की निशान देही पर प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुरजंट सिंह की निशानदेही पर शनिवार को बीएसएफ के श्रीगंगानगर सेक्टर में रायसिंहनगर तैनात बटालियन के जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार आरोपी हवलदार ने साल 2014 में फाजिल्का तैनाती के दौरान हेरोइन की दो खेपों को सीमा पार से भारत पहुंचाने में गुरजंट सिंह गैंग की मदद की। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारी की जा सकती है। आरोपी हवलदार प्रेम सिंह को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है।

गूगल मेप से बताता था रास्ता

एसएसपी के अनुसार आरोपी हवलदार अपने ही गांव के नशा कारोबारी हरचंद सिंह के माध्यम से गुरजंट सिंह के संपर्क में आया। इसके बाद आरोपी को पचास हजार रुपए, दो सिम और एक मोबाइल मुहैया कराया गया। बाद में आरोपी ने सीमा पार से तस्करी के लिए तस्करों को वाट्सएप और गूगल मैप के माध्यम से रास्ता बताकर मदद की।

कई राज्यों में रहा तैनात

खुफिया सूत्रों के अनुसार आरोपी हवलदार दसवीं पास करने के बाद बीएसएफ में भर्ती हुआ। वह गोवा घाटी, आसाम, मणिपुर, कश्मीर, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तैनात रह चुका है। 2014 से आरोपी फाजिल्का बॉर्डर पर तैनात था। इस दौरान बीएसएफ की खुफिया विंग को उस पर संदेह हुआ। एेसे में हवलदार को पंजाब बॉर्डर से हटाकर राजस्थान में बाड़मेर भेज दिया गया।

राजस्थान से लेना देना नहीं

बीएसएफ के आईजी जोधपुर रवि गांधी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए प्रेम सिंह का राजस्थान बॉर्डर से कोई लेना-देना नहीं है। तस्करी में लिप्तता पंजाब में तैनाती के दौरान रहा और उसकी मूल पोस्टिंग पंजाब में ही है।

संगरिया भाई ने की भाई की निर्मम हत्या

संगरिया भाई ने की भाई की निर्मम हत्या

संगरिया. क्षेत्र के गांव फतेहपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार भी कर लिया। एएसआई सीताराम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड आठ में कृष्णलाल वाल्मीकि (30) पुत्र बलराम घर में अपनी करीब दस वर्षीय पुत्री प्रियंका के साथ रहता था। सोमवार रात उसके साथ उसका छोटा भाई अशोक (28) भी चारपाई पर सोया था। मंगलवार सुबह करीब चार बजे अशोक ने कृष्णलाल पर छुरी से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए तथा बाद में गंडासी से वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी।

कृष्णलाल के घर के पास ही उसके दो अन्य भाइयों के भी घर हैं। सुबह पास रह रहे दो भाई उसे मेहनत-मजदूरी के लिए बुलाने आए तो अशोक ने दरवाजा नहीं खोला। उसका कहना था कि पुलिस के आने पर ही वह दरवाजा खोलेगा। उसने प्रियंका की गर्दन पर छुरी रखकर कहा कि यदि किसी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह प्रियंका की हत्या कर देगा। इस पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। अशोक को मौके पर पुलिस ने गिर?तार कर लिया।

मृतक के ताऊ के बेटे रामप्रताप उर्फ पप्पू ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि भतीजी प्रियंका, भाई अशोक व कृष्ण सोमवार शाम को कमरे में सोये थे। सुबह सात बजे जगाने गया तो आवाज लगाने पर कृष्ण नहीं बोला व अशोक ने कहा कि मैंने तो कृष्ण को मार दिया। दरवाजा खोला तो कृष्ण चारपाई पर मृत पड़ा था। पूछने पर भतीजी ने बताया कि चाचा ने मंगलवार करीब चार बजे उसके पिता को गंडासी व छुरी से वार करके मार दिया। पुलिस ने बाद दोपहर राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

शराब के नशे में की हत्या

थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां ने बताया कि मृतक कृष्णलाल की पत्नी दस साल पहले उसे छोड़कर चली गई। तब से वह प्रियंका और अपने छोटे भाई अशोक के साथ घर के एक कमरे में रहता था। उसके दूसरे दो भाई दूसरी तरफ रहते हैं। मेहनत मजदूरी करने वाले भाईयों के सिर पर मां-बाप का साया नहीं है। बताया गया कि अशोक रात को शराब के नशे में था और नशे में ही उसने बिना सोचे-विचारे अपने भाई का कत्ल कर दिया।

बाड़मेर संदेहास्पद महिला हिरासत में



बाड़मेर संदेहास्पद महिला हिरासत में


स्थानीय पुलिस रविवार शाम एक महिला को संदेह होने पर पुलिस थाने लेकर आई। हालांकि महिला मूकबधिर होने के कारण कोई भी जानकारी देने में असमर्थ है।

देर शाम तक पुलिस उसके बारे में जानकारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक अनजान महिला सुभाष चौक के पास बैठी है।

उसके पास दो-तीन बड़ेे भरे हुए बैग हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे पुलिस थाने लेकर आई। महिला के तीनों थैलों की तलाशी लेने पर उनमें कपड़े भरे मिले। महिला मूकबधिर होने के कारण कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।