श्रीगंगानगर/चंडीगढ़।एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई, BSF का एक और जवान गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बीएसएफ में रायसिंहनगर क्षेत्र में तैनात जवान अनिल कुमार की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को बीएसएफ के ही एक और जवान को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी फाजिल्का-श्रीगंगानगर के बीच किसी स्थान से करनी बताई गई है।
पकड़ा गए जवान पर फाजिल्का क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनाती के दौरान दो बार सीमा पार से हेरोइन की तस्करी कराने में तस्करों की मदद करने का आरोप है। कुछ समय पहले बीएसएफ की खुफिया विंग की रिपोर्ट पर इस जवान को पंजाब से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हटाकर राजस्थान में बाड़मेर क्षेत्र में भेज दिया गया था।
मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी बीएसएफ का हवलदार प्रेम सिंह मूलरूप से पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ और हथियार तस्कर गुरजंट सिंह उर्फ भोलू की निशान देही पर प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुरजंट सिंह की निशानदेही पर शनिवार को बीएसएफ के श्रीगंगानगर सेक्टर में रायसिंहनगर तैनात बटालियन के जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार आरोपी हवलदार ने साल 2014 में फाजिल्का तैनाती के दौरान हेरोइन की दो खेपों को सीमा पार से भारत पहुंचाने में गुरजंट सिंह गैंग की मदद की। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारी की जा सकती है। आरोपी हवलदार प्रेम सिंह को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है।
गूगल मेप से बताता था रास्ता
एसएसपी के अनुसार आरोपी हवलदार अपने ही गांव के नशा कारोबारी हरचंद सिंह के माध्यम से गुरजंट सिंह के संपर्क में आया। इसके बाद आरोपी को पचास हजार रुपए, दो सिम और एक मोबाइल मुहैया कराया गया। बाद में आरोपी ने सीमा पार से तस्करी के लिए तस्करों को वाट्सएप और गूगल मैप के माध्यम से रास्ता बताकर मदद की।
कई राज्यों में रहा तैनात
खुफिया सूत्रों के अनुसार आरोपी हवलदार दसवीं पास करने के बाद बीएसएफ में भर्ती हुआ। वह गोवा घाटी, आसाम, मणिपुर, कश्मीर, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तैनात रह चुका है। 2014 से आरोपी फाजिल्का बॉर्डर पर तैनात था। इस दौरान बीएसएफ की खुफिया विंग को उस पर संदेह हुआ। एेसे में हवलदार को पंजाब बॉर्डर से हटाकर राजस्थान में बाड़मेर भेज दिया गया।
राजस्थान से लेना देना नहीं
बीएसएफ के आईजी जोधपुर रवि गांधी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए प्रेम सिंह का राजस्थान बॉर्डर से कोई लेना-देना नहीं है। तस्करी में लिप्तता पंजाब में तैनाती के दौरान रहा और उसकी मूल पोस्टिंग पंजाब में ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें