मंगलवार, 12 जनवरी 2016

जैसलमेर पुलिस की पहल पर भामाशाह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर भेट किये गये



जैसलमेर पुलिस की पहल पर भामाशाह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर भेट किये गये
जैसलमेर बढती ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आज दिनांक 12.01.2016 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह द्वारा भामाशाह अशोक तंवर पूर्व सभापति नगर परिषद जैसलमेर, लियाकत अली पूर्व संरपंच बीदा एवं प्रवीण व्यास समाजसेवी से सम्पर्क कर पुलिस लाईन में स्थित विधालय में पढ रहे बच्चों में से आर्थिक रूप से कमजोर 78 बच्चों को गर्म स्वेटर भेट किये गये। पुलिस की इस प्रयास को विधायल के प्रधानाध्यापक एवं पदस्थापित अध्यापको ंद्वारा सराहा गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी इसी प्रकार होनहार बच्चों को भी पुरूष्कृत करने की बात कही। इसके साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अध्यापकों से अपील की गई कि आप पुलिस लाईन एवं पुलिस लाईन काॅलोनी में सम्पर्क कर अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल आने की प्रेरित करे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल में दी जा रही पोषाहार के बारे में भी जानकारी लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक को अच्छे साथ पोष्टिक आहार देने की बात कही तथा स्वच्छ भारता अधियान के तहत स्कूल को भी स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की बात कही। स्वेटर वितरण के दौरान स्कुल के प्रधानाध्यपक जेठूसिंह एवं स्कूल में पदस्थापित अध्यापकगण उपस्थित रहे।

’’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें