मंगलवार, 12 जनवरी 2016

बाड़मेर वेडिंग जोन मंे लगेंगे ठेले, मुख्य सड़कांे से हटेंगे अतिक्रमण



बाड़मेर वेडिंग जोन मंे लगेंगे ठेले, मुख्य सड़कांे से हटेंगे अतिक्रमण
बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर शहर मंे ठेले खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे इस आशय के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए।

यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बाड़मेर जिले मंे परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहरी यायायात व्यवस्था मंे सुधार लाने के लिए उपस्थित सदस्यांे से सुझाव लेने के साथ उनकी क्रियान्विति के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्हांेने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़क मार्ग पर मुख्य सड़क से संपर्क सड़क के जुड़ाव स्थल से पहले रिफ्लेक्टर एवं अन्य सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि शहर मंे यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले तथा मुख्य सड़कांे पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारांे एवं अन्य लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे स्टेशन रोड़ पर गांधी चैक से लक्ष्मी सिनेमा एवं राजकीय चिकित्सालय तक सड़क के दोनांे तरफ सफेद पटटी कराई जाए, ताकि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने मंे आसानी हो। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने के अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे से सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजनांे मंे भी सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि इस दौरान आयोजित होने वाले आयोजनांे मंे शहर के गणमान्य नागरिकांे के साथ जन प्रतिनिधियांे को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। इस दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहर मंे बेहतरीन यातायात व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड एवं पुलिस कोतवाली के सामने गांधी चैक मंे पार्किग स्थल मय माल बनाने की कार्य योजना बनाई गई है। उन्हांेने आवारा जानवरांे को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पशुआंे के लिए काजी हाउस का कार्य कुछ दिनांे मंे पूरा हो जाएगा। उन्हांेने शहर मंे सड़क मार्ग के प्रवेश स्थलांे पर यातायात व्यवस्था के लिए बोर्ड वगैरह लगाने का सुझाव दिया। बैठक की शुरूआत मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने पूर्व बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना संबंधित ब्यौरा पेश किया। उन्हांेने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करवाने एवं ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ कार्रवाई के लिए निरंतर अभियान जारी है। उन्हांेने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान चैहटन रोड़ पर फायरिंग रेंज के पास खाली पड़ी जमीन पर प्राइवेट बसांे का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने इस जमीन को एक सप्ताह के भीतर समतल करवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजनांे के दौरान वाहन चालकांे की आंखांे की जांच के लिए उनकी ओर मोबाइल हैल्थ वेन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी सुझाव दिया। इस दौरान लायंस क्लब मालानी के कैलाश कोटडि़या ने कहा कि शहर मंे सब्जी के ठेलांे को सुव्यवस्थित किया जाए। बैठक मंे पुरूषोतम खत्री, डा.बी.डी.तातेड, यशोवर्धन शर्मा, ममता मंगल समेत विभिन्न सदस्यांे ने यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। इस दौरान थार सुरक्षा समिति के सदस्यांे के साथ जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, परिवहन विभाग के रमेश चावड़ा समेत विभिन्न विभागांे के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ठेकेदारांे को पाबंद करने के निर्देशः बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान कई बार ठेकेदार सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना नहीं करते है। पिछले दिनांे कवास के समीप सड़क पर पत्थर डालने के साथ हादसे मंे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्हांेने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क डावर्जन संबंधित बोर्ड लगाए जाए। ऐसी लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारांे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि वीरेन्द्रसिंह को समस्त सड़क मार्गाें पर सूचना बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए।

बालोतरा मंे शुरू होगी प्रभावी ट्रेफिक व्यवस्थाः बालोतरा कस्बे मंे प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख नई टेªफिक व्यवस्था की शुरूआत की है। इसके तहत टेªेफिक इंचार्ज के रूप मंे इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह इंदा को लगाया गया है। एसपी ने बताया कि बालोतरा मंे यातायात शाखा के लिए कुछ अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराए जाएंगे।

नियमांे के उल्लंघन पर कार्रवाईः यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि यातायात नियमांे का उल्लंघन करने पर वर्ष 2015 के दौरान 11 हजार 51 चालान काटे गए। इसमंे 2000 ओवरलोडेड वाहन भी शामिल है। इसी तरह पुलिस यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि हेलमेट नहीं पहनने एवं अन्य नियमांे का उल्लंघन करने पर 15 हजार चालान काटे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें