मंगलवार, 12 जनवरी 2016

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भुतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों के कल्याण के लिए भ्रमण (षिविर) बुधवार 13 जनवरी को पूनमनगर में

  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भुतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों  के कल्याण के लिए भ्रमण (षिविर) बुधवार 13 जनवरी को पूनमनगर में


      जैसलमेर 12 जनवरी/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भ्रमण ग्राम पंचायत पूनमनगर व आस- पास के गांवों के सभी पूर्व सैनिकों /विधवाओं/आश्रितों को सुचित किया जाता है कि कर्नल भोजराज सिंह राठौड जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर इन क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों कीसमस्याओं का समाधान पूनमनगर मे सुबह 10 बजे समाधन करने के लिए व आवष्यक योजनाओ व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए उपस्थित रहेगे।
       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध मे सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों को पहचान पत्र, यथा दस्तावेज - पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छाया प्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छाया प्रति, राषन कार्ड की फोटो काॅपी तथा बैंक पास- बुक की फोटो काॅपी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत पहचान पत्र की फोटो प्रति अनिवार्य रुप से अपने साथ में लानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें