जालोर मुख्यमंत्राी राजे ने जयपुर में काॅपी टेबल बुक का किया विमोचन
जालोर 12 जनवरी - राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जयपुर में जालोर महोत्सव से सम्बन्धित विभिन्न रंगीन छाया चित्रों की काॅंपी टेबल बुक ‘‘विटनेस द मैजिक आॅफ जालोर‘‘ का विमोचन किया तथा जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के दिशा निर्देश में प्रकाशित पुस्तिका का अवलोकन करते हुए इसकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की तथा जिले के पर्यटन विकास को बढावा देने की दिशा में इसे सार्थक कदम बताया।
राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्राी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में जालोर महोत्सव 2015 के दौरान विभिन्न गतिविधियों से सम्बन्धित काॅपी टेबल बुक ‘‘विटनेस द मैजिक आॅफ जालोर‘‘ शीर्षक से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया। श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 89 पृष्ठों की रंगीन काॅपी टेबल बुक का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि जालोर जिले की कला संस्कृति, बैजोड शिल्प कला, जिले के प्राचीन एवं वर्तमान मंदिरों, जिले के ऐतिहासिक व धार्मिक प्रमुख स्थलों, जिले की ग्रामीण संस्कृति व लोक रंग तथा जिले के जन जीवन सहित जालोर महोत्सव की यादगार उपलब्धियों पर आधारित यह बुक न केवल जालोर जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी वही इससे अन्य जिले भी प्रेरणा ले सकेगें । उन्होनें काॅपी टेबल बुक की मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे जालोर जिले के पर्यटन स्थलों को भी बढावा मिलेगा जिससे देशी व विदेशी पयर्टक जिले में बढेगें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य मंत्राी श्रीमती राजे को बताया कि इस काॅपी टेबल बुक में जालोर महोत्सव-2015 के दौरान बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शौ, जसनाथ सम्प्रदाय द्वारा अग्नि नृत्य, जिले के प्रमुख गैर नृत्य व लूर नृत्य, भव्य शौभा यात्रा, हेलीकोप्टर यात्रा, युवाओं के लिए कैरियर गाईडेन्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फोर जालोर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, स्वच्छ जालोर- हरित जालोर पर आधारित साईकिल रैली, विलेज सफारी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद की प्रतियोगिता तथा साचैर की ऐतिहासिक घुडदौड आदि के रंगीन छाया चित्रों का सवावेश किया गया है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जालोर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सुन्धा माता मंदिर, सेवाडा का पुरातात्विक शिव मंदिर, जालोर जिले का ऐतिहासिक किला व तोपखाना सहित विभिन्न स्मारकों एवं रेतीले धोरों आदि के आकर्षक छाया चित्रा मय जानकारी के शामिल किए गए है। विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्राी कार्यालय के सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तन्मय कुमार तथा जालोर महोत्सव समिति के समन्वयक मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थें।
----